टूर्नामेंट में भारत सहित 20 टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 06 Could 2024 01:26:02 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 06 Could 2024 01:26:02 PM (IST)
HighLights
- वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है पुरुष विश्व कप टी-20
- 1 जून से शुरुआत और 29 जून को होगा फाइनल
- वेस्टइंडीज में मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
एजेंसी, त्रिनिदाद (T20 World Cup terror risk): टी-20 विश्व कप क्रिकेट का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होने जा रहा है। ताजा खबर यह है कि वेस्टइंडीज में विश्व कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी मिली है। धमकी कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने दी है।
त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने भी धमकी मिलने की पुष्टि की है। साथ ही पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा भी दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोउली ने जोर देकर कहा है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत सहित 20 टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
राउली ने स्पष्ट रूप से किसी संगठन का नाम नहीं लिया, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ने अपने चैनल के माध्यम से धमकी दी है।
t20 world cup 2024 schedule india: टी-20 विश्व कप में भारत के मैच
- 5 जून 2024: भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- 9 जून 2024: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- 12 जून 2024: यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
- 15 जून 2024: भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
- 26 जून 2024: सेमी फाइनल 1, गुयाना
- 27 जून 2024: सेमी फाइनल 2, त्रिनिदाद
- 29 जून 2024: फाइनल, बारबाडोस