Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 11:49 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 11:50 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, इंदौर। आजकल फर्जी बैंकिंग ऐप्स और ट्रेंडिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे फर्जी ऐप्स के कारण यूजर को साइबर फ्रॉड का सामना न करना पड़े, इसलिए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। ऐसे Pretend Apps Listing की लिस्ट गृह मंत्रालय की ओर से संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता हैंडल साइबर दोस्त ने दी है।
सरकार ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को Union Financial institution के फर्जी ऐप को लेकर सावधान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, Union-Rewards.apk नाम का यह ऐप फर्जी है और यह यूनियन बैंक की ऑफिशियल ऐप की कॉपी करता है। इस फर्जी ऐप में यूजर को रिवॉर्ड देने का दावा किया जाता है।
देश में कई फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए भी लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने iPhone यूजर को फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है। ग्रुप-एस ऐप (Group-S App) एक फेक ऐप है, जो फर्जी ट्रेडिंग के जरिए धोखाधड़ी करता है।
ये सभी मोबाइल ऐप्स भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के तहत पंजीकृत नहीं है। ऐसे ऐप के जरिए जो यूजर्स निवेश करते हुए यदि किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। सेबी की ओर से निवेशकों को यह सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल या ऐप के जरिये मिलने वाले मैसेज पर भरोसा न करें।