यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके साथ ही नंबर प्लेट पर स्लोगन और आड़े तिरछे नंबर लिखे होने पर कार्रवाई की गई है।
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 15 Apr 2024 01:01 AM (IST)
Up to date Date: Mon, 15 Apr 2024 01:01 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूमने वालों पर कार्रवाई की है। इस दौरान एक युवक 13 लाख की बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूम रहा था। यातायात पुलिस की टीम बाइक को जब्त कर थाने ले आई। यहां पर वाहन से साइलेंसर निकलवाया गया। साथ ही वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके साथ ही नंबर प्लेट पर स्लोगन और आड़े तिरछे नंबर लिखे होने पर कार्रवाई की गई है। डीएसपी ने बताया कि रविवार को एएसआइ डीडी सिंह और आरक्षक यासीन हुसैन ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूम रहा था। पुलिस की टीम वाहन को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने 13 लाख की बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूमने वाले युवक को समझाइश दी। साथ ही वाहन से साइलेंसर निकलवाया गया। युवक के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। इसके अलावा 10 और बाइक पर कार्रवाई की गई है। साथ ही आड़े तिरछे नंबर लिखे होने पर कार्रवाई की है।