एंड्रॉयड फोन पर नए मालवेयर का खतरा, बिना OTP हैक हो जाएगा बैंक अकाउंट, पैसा उड़ा लेंगे हैकर्स

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो एक नए मालवेयर से अलर्ट रहने की जरूरत है. सिक्योरिटी रिसर्चर का कहना है कि इस मालवेयर की मदद से हैकर्स आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच बनाकर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा. यह मालवेयर इतना खतरनाक है कि बिना किसी OTP के हैकर्स आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते हैं. इसका नाम Albiriox है और फर्जी ऐप्स के जरिए इसे स्प्रेड किया जा रहा है. 

कैसे चला इसका पता?

एंड्रॉयड बैंकिंग मालवेयर पर नजर रखने वाली कंपनी Cleafy ने इस मालवेयर का पता लगाया है. कंपनी ने कई मामलों में एक जैसा पैटर्न नोट किया था. अटैकर्स व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसी ऐप्स के जरिए मलेशिलय APK फाइल्स लोगों के पास भेजते हैं. लोगों को किसी डिस्काउंट या किसी दूसरे ऑफर का लालच देकर इन फाइल्स को इंस्टॉल करवाया जाता है. फाइल इंस्टॉल होते ही हैकर्स इसकी मदद से अननोन ऐप्स इंस्टॉल करने की परमिशन ऑन कर लेते हैं. इसके बाद मालवेयर वाली ऐप को यूजर के फोन में इंस्टॉल कर देते हैं. 

बैंकिंग ऐप्स को निशाना बनाता है यह मालवेयर

एक बार फोन में एक्टिवेट होने के बाद यह मालवेयर बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, फिनटेक और क्रिप्टो ऐप्स को निशाना बनाता है. यह मालवेयर पासवर्ड चोरी नहीं करता बल्कि सीधा ही ऐप्स के जरिए ट्रांजेक्शन को अंजाम देता है. यह सारी प्रोसेस बैकग्राउंड में चलती रहती है और यूजर के पास न कोई नोटिफिकेशन आता है और हैकर्स को पैसे उड़ाने के लिए किसी OTP की भी जरूरत नहीं पड़ती.

ऐसे मालवेयर से कैसे बचें?

  • एंड्रॉयड यूजर्स को हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करनी चाहिए. अनजान या संदिग्ध लोगों से आए लिंक पर क्लिक कर कभी भी कोई भी ऐप डाउनलोड न करें.
  • फोन की सेटिंग में इंस्टॉल अननोन ऐप्स को डिसेबल ही रखें. 
  • अगर आपके फोन में कोई ऐसी ऐप दिख रही है, जो आपने इंस्टॉल नहीं की तो इसे तुरंत डिलीट कर दें.
  • फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट अवेलेबल होने पर इसे तुरंत इंस्टॉल कर लें.

ये भी पढ़ें-

आ गया Apple iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा है 28,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

[ad_2]

CBSE में नॉन टीचिंग पदों के लिए निकली वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिल रही नौकरी

[ad_1]


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 2 दिसंबर 2025 को नॉन टीचिंग पदों पर एक बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. बोर्ड ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के कुल 124 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि कुछ पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि कई पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार मौका है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर तय की गई है.

कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?

सीबीएसई के इस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा एग्जामिनेशन के तहत जारी पदों में असिस्टेंट सेक्रेटरी के आठ पद, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर के 27 पद, अकाउंट्स ऑफिसर के दो पदसुपरिटेंडेंट के 27 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के नौ पद, जूनियर अकाउंटेंट के 16 पद और जूनियर असिस्टेंट के 35 पद शामिल है.

भर्ती के लिए क्या योग्यता होना जरूरी?

सीबीएसई ने पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग रखी है. कुछ पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं कई पदों पर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंक जरूरी है. इसके अलावा अकाउंट और फाइनेंस से जुड़े दो पदों के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, CA, ICWA और MBA मांगी गई है. हिंदी वाले पदों के लिए हिंदी में मास्टर जरूरी है, इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के लिए इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तक की गई है. पदों के आधार पर अधिकतम उम्र 27 से 35 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

सीबीएसई की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें टियर वन परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी और टियर 2 परीक्षा भी एमसीक्यू आधारित होगी. जबकि कुछ पदों पर इंटरव्यू और कई पदों पर सिर्फ लिखित परीक्षा से ही चयन होगा.

कैसे करें आवेदन?

  • सीबीएसई की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन खोलें.
  • अब Junior Assistant and Superintendent 2025 ओपन करें.
  • यह लिंक ओपन करने के बाद रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें.
  • अब सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें-रूस में ड्राइवरी करके हर महीने कमाए 10000 रूबल, जानें भारत में कितनी हो जाएगी यह रकम?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

भूषण कुमार संग तलाक के रूमर्स पर दिव्या खोसला ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

[ad_1]


दिव्या खोसला कुमार अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस साल की शुरुआत में, दिव्या तब सुर्खियों में आईं जब रूमर्स फैल गए थे कि वह और उनके पति, निर्माता भूषण कुमार तलाक लेने वाले हैं. अब इन अफवाहों के कई महीनों बाद, दिव्या ने चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है’
रेडिट पर “आस्क मी एनीथिंग” करते हुए दिव्या ने कहा, “बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है.” जब एक सोशल मीडिया यूज़र ने पूछा, “बॉलीवुड में इतनी ज़हरीली चीज़ों, एक ख़ास तरह दिखने के दबाव और ऐसी ही कई चीज़ों के बीच आप अपना मेंटल हेल्थ कैसे बनाए रखती हैं? आप मुझे हमेशा बहुत पॉजिटिव और बच्चों जैसी मासूम लगती हैं,” तो दिव्या ने जवाब दिया, “मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं, और आपको लगता है कि आपको इनमें से अपना रास्ता निकालना ही होगा.”

दिव्या ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि सबसे ज़रूरी बात है खुद के प्रति सच्चे रहना. मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी, होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है, और सबसे ज़रूरी बात यह है कि जब आप ऊपर पहुंचें तो आपके पास अपने कर्मों का एक अच्छा भंडार होना चाहिए.”

 


तलाक रूमर्स पर क्या बोलीं दिव्या खोसला
जब एक यूज़र ने दिव्या से पूछा कि क्या उनका टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से तलाक हो गया है, तो उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा, “नहीं, लेकिन मीडिया सचमुच यही चाहता है.”

दिव्या खोसला वर्क फ्रंट
दिव्या खोसला को हाल ही में उन्हें उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म “एक चतुर नार” में नील नितिन मुकेश के साथ देखा गया था. नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के अलावा, इस फिल्म में छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, ज़ाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेली दारूवाला, रोज़ सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने मैरी गो राउंड स्टूडियोज़ के तहत किया है और टी-सीरीज़ इसे वितरित कर रही है. “एक चतुर नार” 12 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

 



[ad_2]

Guru Gochar 2025: आज मिथुन में गुरु का प्रवेश, इन राशियों पर होगा बड़ा असर! जानें उपाय और प्रभा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Guru Gochar in Mithun Rashi: देवगुरु बृहस्पति 05 दिसंबर को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बृहस्पति देव मिथुन राशि में 01 जून, 2026 तक रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 02 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे. गुरु के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि, गुरु ग्रह इस समय वक्री है और वक्री रहते हुए 5 दिसंबर 2025 को शाम 5:22 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को धन, सुख-समृद्धि, विवाह, बुद्धि और विस्तार का कारक ग्रह माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य से जानिए गुरु गोचर का महत्व

05 दिसंबर 2025 को देवगुरु बृहस्पति बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करेंगे. बुध को तटस्थ और गुरु को शुभ ग्रह माना जाता है. गुरु के मिथुन राशि में गोचर करने से इसका सभी 12 राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ता है. वर्तमान समय में गुरु अतिचारी गति में कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह की अतिचारी गति को शुभ नहीं माना गया है, लेकिन कभी- कभी अतिचारी गति कुछ राशि वालों के लिए बेहद उत्तम मानी जाती है. इस बार गुरु की अतिचारी कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत सारे शुभ समाचार लेकर आने वाली है. 

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह ज्ञान, आध्यात्मिकता, धन और सौभाग्य का कारक माना जाता है. जब बृहस्पति वक्री होकर बुध की मिथुन राशि में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव बुद्धि, निर्णय क्षमता और संवाद कौशल पर विशेष रूप से पड़ता है.

यह समय नई रणनीति बनाने, कौशल विकसित करने और पुराने प्रयासों को फिर गति देने का होता है. हालांकि वक्री अवस्था में ग्रह व्यक्ति को सोच-समझकर कदम उठाने की चेतावनी भी देते हैं. ऐसे में जल्दबाजी से बचकर आगे बढ़ना लाभकारी रहेगा. आपको बता दें कि गुरु साल 2025 में दो बार गोचर करेंगे, दरअसल देवगुरु बृहस्पति के अतिचारी होने के कारण साल में दो बार राशि बदलेंगे.

अतिचारी का मतलब गुरु अपनी सामान्य गति से तेज चलने के कारण दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. गुरु 12 नवंबर को वक्री हो गएं.

असर

भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि व्यापार में तेजी आएगी. देश में कई जगह ज्यादा बारिश होगी. प्राकृतिक घटनाएं होगी. भूकंप आने की संभावना है. तूफान, बाढ़, भूस्खलन, पहाड़ टूटने, सड़के और पुल भी टूटने की घटनाएं हो सकती हैं. बस और रेलवे यातायात से जुड़ी बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है.

बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है. शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे. सामुद्रिक तूफान और जहाज-यान दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. खदानों में दुर्घटना और भूकंपन से जन-धन हानि होने की आशंका बन रही है. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

आय में इजाफा होगा. राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. दुनियाभर के कई देशों में सत्ता पक्ष के खिलाफ जनाक्रोश तीव्र हो सकता है. लोगों का धैर्य टूटने लगेगा, और सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन, जन आंदोलन और राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है.

कुछ राष्ट्रों में यह आंदोलन इतने उग्र रूप ले सकते हैं कि वहां सत्ता परिवर्तन, तख्तापलट, या सेना द्वारा सत्ता ग्रहण जैसी स्थितियां बन सकती हैं. शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे. हवाई जहाज़, ट्रेनों, और जहाजों में तकनीकी खराबी या मानवीय भूलों के कारण गंभीर घटनाएं होंगी.

इसके अलावा, आगजनी, विस्फोट, गैस लीक, और फैक्ट्रियों में हादसे बढ़ सकते हैं. रक्षा उपकरणों और बिजली संयंत्रों में भी छोटी लापरवाहियां भारी तबाही का कारण बन सकती हैं. 

उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें. साथ ही भगवान विष्णु को संभव हो तो पीले रंग के फल का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांटें.

देवगुरु को प्रसन्न करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू  आदि किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें और केले के वृक्ष पर जल चढ़ाएं. जिन जातकों को रोग, शत्रु, आदि से परेशानी के साथ-साथ अपने कामकाज में अचानक से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, वे नियमित रुप से राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

देवगुरु बृहस्पति का यह उपाय परम कल्याणकारी सिद्ध होगा. प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की आराधना के बाद हल्दी और चंदन का तिलक करें.  हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें. प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

लाल मसूर की दाल शाम 7:00 बजे के बाद हनुमान मंदिर में चढ़ाएं. हनुमान जी को पान का भोग और दो बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. ईश्वर की आराधना संपूर्ण दोषों को नष्ट एवं दूर करती है. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती पाठ करना चाहिए. माता दुर्गा, भगवान शिव और हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए. 

आईए भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है गुरु के मिथुन राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर कैसा असर दिखेगा

मेष राशि
गुरु इस राशि के तीसरे भाव में रहेगा, इसका सीधा असर भाई-बहनों और साहस पर होगा. आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. यात्राओं की अधिकता रहेगी.

वृषभ राशि
इस राशि के दूसरे भाव गुरु रहेगा, धन और वाणी पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति आपके लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगी. धन संचय के प्रयास सफल होंगे और पारिवारिक मामलों में आपकी वाणी प्रभावशाली होगी. हालांकि, वक्री होने से कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं.

मिथुन राशि
गुरु इसी राशि में रहेगा. ये ग्रह व्यक्तित्व, स्वास्थ्य और निर्णय क्षमता को प्रभावित करेगा. इन लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और ज्ञान में विस्तार होगा. विवाह और साझेदारी के मामलों में सफलता मिलेगी. वक्री स्थिति के कारण स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है, खान-पान का ध्यान रखें.

कर्क राशि
गुरु इस राशि से निकलकर बारहवें भाव में यानी मिथुन में चला जाएगा. गुरु धन संबंधी मामलों पर असर डालेगा, खासकर व्ययों पर. ये समय विदेशी कामों पर खर्च करवा सकता है. आध्यात्मिक उन्नति हो सकती है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि
गुरु आपके ग्यारहवें भाव में रहेगा. ये ग्रह आय और लाभ को प्रभावित करेगा. ये स्थिति आर्थिक लाभ दे सकती है. आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी और भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध में मजबूती आएगी.

कन्या राशि
गुरु इस राशि के दसवें भाव में है. ये ग्रह कर्म और करियर पर सीधा असर डालेगा. ये समय आपके करियर और व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी और पदोन्नति की संभावना है. वक्री गुरु के कारण काम का दबाव भी हो सकता है.

तुला राशि
ये ग्रह तुला राशि के नवम भाव में रहेगा. गुरु भाग्य, धर्म और उच्च शिक्षा के क्षेत्र पर असर डालेगा. समय भाग्य का पूरा साथ दिलाएगा और धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. उच्च शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए सफलता का समय है.

वृश्चिक राशि
गुरु इस राशि के आठवें भाव में रहेगा. गुरु के कारण अचानक लाभ मिलने के योग बनेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले हल हो सकते हैं. आपकी रुचि गूढ़ विज्ञान, ज्योतिष या शोध में बढ़ेगी. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी.

धनु राशि
इस राशि के लिए गुरु सातवें भाव में रहेगा. गुरु वैवाहिक जीवन और साझेदारी के कामों पर असर डालेगा. वैवाहिक जीवन और व्यावसायिक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण समय है. अविवाहितों लोगों के विवाह के योग बनेंगे. पार्टनरशिप वाले व्यापार में वृद्धि होगी. वक्री होने के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

मकर राशि
गुरु इस राशि के छठे भाव में रहेगा. गुरु रोग, शत्रु और ऋण संबंधी कामों पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति शत्रुओं पर विजय दिलाने में सहायक होगी. कार्यस्थल पर सुधार होगा. ऋण से मुक्ति मिल सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

कुंभ राशि
गुरु इस राशि के पांचवें भाव में रहेगा और संतान, प्रेम और शिक्षा पर सीधा असर डालेगा. ये स्थिति संतान संबंधी कामों में लाभ देगी. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है. प्रेम संबंध में मजबूती आएगी. रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. निवेश में सावधानी बरतनी होगी.

मीन राशि
गुरु इस राशि के चौथे भाव में रहेगा. गुरु माता, भवन और वाहन से संबंधित कामों सीधा असर डालेगा. ये स्थिति भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगी. नया घर या वाहन खरीदने का योग बन सकता है. माता का स्वास्थ्य बेहतर होगा और उनसे संबंध मजबूत होंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

वाइपर के डंडे को बंदूक समझ बैठा शख्स, आते-आते बचा हार्ट अटैक, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

[ad_1]


सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो मिनटों में वायरल हो जाता है. कभी कोई मजेदार हरकत लोगों का ध्यान खींच लेती है, तो कभी किसी की अनजानी गलती इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी भी आ जाती है और उस शख्स पर तरस भी,

वीडियो इतना मजेदार है कि जिसे भी यह दिखाया जा रहा है, वह देखकर या तो हंस-हंसकर पेट पकड़ ले रहा है या फिर माथा पकड़ ले रहा है. यह वीडियो X पर @Fun_Viral_Vids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अपलोड होते ही लोगों ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी. 

वीडियो में आखिर हुआ क्या?

वीडियो की शुरुआत एक शोरूम जैसे जगह से होती है, जहां एक आदमी खड़ा होकर कुछ खरीदने में लगा होता है. तभी पीछे खड़ा एक कर्मचारी फर्श साफ करने के लिए वाइपर चला रहा होता है. साफ-सफाई तो ठीक चल रही थी, लेकिन अचानक उस कर्मचारी के जूते का फीता खुल जाता है. फीता बांधने के लिए वह अपना वाइपर सीधा ठीक उसी आदमी के सहारे  खड़ा कर देता है और यहां से मजेदार ट्विस्ट शुरू होता है. 

जिस व्यक्ति के पास वाइपर टिकाया गया था, उसने वाइपर के डंडे को देखकर उसे बंदूक समझ लिया. डरा हुआ आदमी तुरंत दोनों हाथ ऊपर उठा लेता है, जैसे कोई उसे लूटने वाला हो और जैसे ही कर्मचारी वाइपर उठाकर अपना काम फिर से शुरू करता है. उस आदमी को एहसास होता है कि यह तो बंदूक नहीं, बल्कि साधारण सा वाइपर था. घबराहट में वह एकदम अपने सीने पर हाथ रख लेता है, जैसे दिल का दौरा आते-आते बच गया हो. इस सीन को देखकर देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आना नेचुरल है. 

लोगों के मजेदार रिएक्शन और कमेंट्स 

वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की लाइन लग गई. कुछ यूजर्स ने लिखा भाई साहब को तो सच में लगा कि आज गया काम से, किसी ने मजाक में कहा इसे कहते हैं ज्यादा फिल्में देखना, एक यूजर ने लिखा कर्मचारी भी सोच रहा होगा कि मैंने कब बंदूक उठा ली. लोगों को यह वीडियो इतना मजेदार लगा कि हर कोई इसे शेयर करके दूसरों को भी हंसा रहा है. 

यह भी पढ़ें एक नंबर का चुड़ैल आदमी है यह… कुत्ते से साथ करने लगा प्रैंक तो भड़के यूजर्स, वायरल वीडियो देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा


स्मृति–पालाश की शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार बोलीं पलक मुच्छल, कर दिया बड़ा खुलासा

[ad_1]


वर्ल्ड कप विनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. 23 नवंबर को होने वाली उनकी शादी अचानक टाल दी गई, जिससे फैंस भी काफी हैरान रह गए. अब इस पूरे मामले पर पहली बार पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने खुलकर बात की है.

पलक मुच्छल ने बताई सच्चाई

फिल्मफेयर से बातचीत में पलक मुच्छल ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उनसे पूछा गया कि परिवार जो झेल रहा है, उसमें पॉजिटिव रहना कितना मुश्किल होता है? पलक ने इसपर कहा, “हमारा परिवार बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जैसे आपने कहा, हम बस यही मानते हैं कि इस समय पॉजिटिविटी बनाए रखना सबसे जरूरी है. हम मजबूत रहने और पॉजिटिविटी फैलाने की ही कोशिश कर रहे हैं.”

शादी क्यों टली? क्या हुआ था 23 नवंबर को

22–23 नवंबर के बीच दोनों परिवारों पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत शादी वाले दिन ही अचानक बिगड़ गई और उन्हें सांगली के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके कुछ देर बाद ही पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया. अब दोनों की तबीयत बेहतर है और दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  यही दो बड़ी घटनाएं शादी टलने की वजह बनीं.  दोनो परिवार फिलहाल नई तारीख तय करने की स्थिति में नहीं हैं. 

स्मृति द्वारा पोस्ट डिलीट करने पर बढ़ी चर्चाएं

शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए. हालांकि उनकी पलाश के साथ कुछ सामान्य तस्वीरें अब भी मौजूद हैं. इसके साथ ही स्मृति और पलाश दोनों ने अपनी इंस्टा बायो में इविल आई इमोजी जोड़ लिया, जिसके बाद अफवाहों का दौर और तेज हो गया.

पलाश की पहली झलक और वायरल तस्वीर

इस बीच पलाश को कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे काफी शांत नजर आए. इसके बाद उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे मास्क लगाकर वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमाानंद महाराज से मिलते दिखे. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर और भी सवाल खड़े कर दिए कि आखिर दोनों परिवार किस दौर से गुजर रहे हैं.

नई शादी की तारीख?

हालांकि अभी तक दोनों परिवार की तरफ से शादी कब होगी, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

[ad_2]

सस्ता होगा लोन, कम होगी EMI; RBI ने रेपो रेट में की 25 अंकों की फिर कटौती

[ad_1]


RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने रेपो रेट को  25 bps घटाकर 5.25 परसेंट करने का फैसला किया है. गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. रिजर्व बैंक के इसी ऐलान के साथ अब रेपो रेट 5.5 परसेंट से घटकर 5.25 परसेंट पर आ गया है.

रेपो रेट कम होने से लोन सस्ता होगा, जिससे EMI पर खर्च में कमी आएगी और बचत को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले 1 अक्टूबर को MPC की बैठक हुई थी, जिसमें रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 5.5 परसेंट पर स्थिर रखा था.

गोल्डीलॉक्स जोन में होगी इकोनॉमी की एंट्री

पिछले दो महीने के पॉलिसी रिव्यू का ऐलान करते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, ”अक्टूबर 2025 की पॉलिसी के बाद से इकोनॉमी में महंगाई को काफी हम होते देखा गया है. मौजूदा ग्रोथ इन्फ्लेशन डायनामिक्स एक दुर्लभ गोल्डीलॉक्स पीरियड दिखाते हैं, ग्रोथ मजबूत बनी हुई है.”

किसे कहते हैं गोल्डीलॉक्स?

बता दें कि अर्थशास्त्रियों की भाषा में गोल्डीलॉक्स उस दौर को कहा जाता है, जब महंगाई काबू में रहे और लगातार विकास होते रहने का भी क्रम बना रहे. यह शब्द बच्चों की कहानी ‘गोल्डीलॉक्स एंड द थ्री बेयर्स’ से लिया गया है. इसमें गोल्डीलॉक्स तीन कटोरे में परोसे गए दलिया को आजमाती हैं, जिसमें एक बहुत गर्म, एक बिल्कुल ठंडा और एक न बहुत ठंडा और न ज्यादा गर्म होता है. गोल्डीलॉक्स तीसरे कटोरे वाले दलिया को खा जाती है.

भारत की इकोनॉमी का भी हाल अभी कुछ ऐसा ही है. एक स्थिर आर्थिक विकास का क्रम बना हुआ है, जिसने मंदी को रोक रखा है और लेकिन इतना भी तेज नहीं कि महंगाई बढ़ जाए. यानी कि विकास की रफ्तार बैलेंस्ड और स्थिर है.

इस साल कितना कम हुआ रेपो रेट?

RBI इस साल फरवरी से लेकर जून के बीच रेपो रेट में कुल 100 bps की कटौती कर चुका है. यानी कि सीधे 6.5 परसेंट से इसे 5.5 परसेंट पर लाया गया है. फिर अगस्त और अक्टूबर में हुई बैठकों में पॉलिसी में दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. 

क्या होता है रेपो रेट? 

रेपो रेट उस रेट को कहते हैं, जिसमें रिजर्व बैंक दूसरे बैंकों को लोन देता है. ऐसे में अगर रेपो रेट बढ़ता है, तो बैंकों के लिए रिजर्व बैंक से मिलने वाला लोन महंगा हो जाता है. अब अगर बैंकों को रिजर्व बैंक से महंगा लोन मिलेगा, तो लोगों को भी मिलने वाले लोन महंगे हो जाएंगे. इसका ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगे हो जाते हैं. रिजर्व बैंक रेपो रेट तब बढ़ाता है, जब महंगाई को काबू में लाने और बैंकों की लिक्विडिटी बढ़ाने की जरूरत पड़ती है.  

 

ये भी पढ़ें:

नए बजट से पहले बड़ा सवाल, क्या खत्म होने जा रहा है Old Tax Regime? जानें एक्सपर्ट्स की राय

[ad_2]

दो प्लेन, एक राष्ट्रपति… दुनिया देखती रह गई, पुतिन की सीक्रेट फ्लाइट का भेद दिल्ली पहुंचकर खुला

[ad_1]


Putin India Visit: गुरुवार का दिन ग्लोबल एविएशन वॉचर्स और विमान ट्रैकिंग विशेषज्ञों के लिए बेहद रोमांचक रहा. सभी की नजर आसमान में एक ही चीज पर थी औए वो था रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रेसिडेंशियल एयरक्राफ्ट ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’. दो बिल्कुल एक जैसे रूसी विमान भारत की ओर बढ़ रहे थे और उन्होंने ऐसा खेल खेला कि पूरी दुनिया रोमांचित रही. कभी एक विमान का ट्रांसपॉन्डर ऑन होता, जिससे उसका सटीक स्थान दिखाई देता, तो दूसरा विमान गायब हो जाता. थोड़ी देर बाद दोनों विमानों की स्थिति बदल जाती, जिससे इस लुका-छिपी का खेल और भी रहस्यमयी बन गया.

करीब साढ़े छह घंटे तक चलने वाले इस खेल ने हजारों लोगों को विमान ट्रैक करते रहने पर मजबूर कर दिया. देर शाम, राष्ट्रपति पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. यहां उनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद फ्लाइट ट्रैकिंग साइट Flightradar24 ने इसे दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रैक की गई फ्लाइट घोषित किया.

रहस्यमयी खेल का कारण
पुतिन दुनिया के सबसे सुरक्षित नेताओं में से एक हैं और उनकी विदेश यात्राएं हमेशा मल्टी-लेयर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत होती हैं. इसका एक अहम हिस्सा डिकॉय एयरक्राफ्ट स्ट्रैटेजी है. इसका मकसद पुतिन को दुनिया की नजर से छिपाना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी कीमत पर उनके विमान की पहचान न हो. गुरुवार को भी यही रणनीति अपनाई गई. पुतिन का खास प्रेसिडेंशियल एयरक्राफ्ट IL-96-300PU, जिसे दुनिया ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ के नाम से जानती है, ने अपने क्लोन एयरक्राफ्ट के साथ हवा में सस्पेंस पैदा किया.

ऑन-ऑफ ट्रांसपॉन्डर ने बढ़ाया रोमांच
फ्लाइंग क्रेमलिन ने करीब साढ़े छह घंटे तक आसमान में रहस्य बनाए रखा. इस दौरान दोनों विमानों के ट्रांसपॉन्डर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. कभी एक विमान का ट्रांसपॉन्डर बंद, तो कभी दूसरे का. कभी दोनों विमान एक साथ दिखाई देते. दोनों विमान सिक्योर, एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सिस्टम, स्पेशल एंटी-मिसाइल टेक्नोलॉजी, एक्सटेंडेड रेंज, हाई-लेवल इलेक्ट्रॉनिक प्रोटेक्शन और सीक्रेट कमांड सेंटर से लैस थे. इन विमानों की गतिविधियों ने पूरी दुनिया में कौतूहल और रोमांच पैदा किया.

दिल्ली में लैंडिंग के बाद खत्म हुआ रहस्य
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. रेड कारपेट पर विमान के खड़े होते ही साफ हो गया कि पुतिन किस विमान में हैं. थोड़ी देर इंतजार के बाद विमान के दरवाजे खुले और राष्ट्रपति पुतिन बाहर आए, जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

[ad_2]

2050 तक खत्म हो जाएगी इंसानों की जरूरत? AI के हैरान करने वाले जवाब ने बढ़ाई दुनिया की बेचैनी

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

AI by 2050: पिछले कुछ महीनों में एक सवाल तेजी से चर्चा में है क्या 2050 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की जरूरत खत्म कर देगी? हाल ही में एक उन्नत AI सिस्टम से पूछे गए इसी सवाल का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को गहरी सोच में डाल दिया. AI ने कहा कि भविष्य में कई काम इंसानों के बिना भी संभव हो जाएंगे. इस बयान ने टेक दुनिया से लेकर आम यूजर्स तक सभी को हैरान और चिंतित कर दिया.

AI की बढ़ती क्षमता ने बढ़ाई चिंता

पिछले कुछ वर्षों में AI की क्षमताएं जिस तेजी से बढ़ी हैं, उसने दुनिया को तकनीकी रूप से आगे तो बढ़ाया है लेकिन इसके साथ ही डर भी बढ़ रहा है कि कहीं मशीनें इंसानों को पूरी तरह पछाड़ न दें. AI अब खुद से सीखने, फैसले लेने और कई मामलों में जटिल कार्य करने में सक्षम हो चुका है.

हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रक्षा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में AI का प्रयोग इंसानी हस्तक्षेप को लगातार कम कर रहा है. इसी कारण यह सवाल बार–बार उठता है कि आने वाले दशकों में इंसानों की भूमिका क्या रह जाएगी?

AI का चौंकाने वाला जवाब

वायरल बयान में AI ने यह माना कि तकनीक इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है कि 2050 तक कई काम बिना इंसानों के भी किए जा सकेंगे. यह सुनकर लोगों में डर फैल गया कि क्या मशीनें इंसानी नौकरियों, निर्णय लेने और क्रिएटिविटी को पूरी तरह बदल देंगी?

हालांकि AI ने यह भी जोड़ा कि पूरी तरह इंसानों को हटाना न तो संभव है और न ही सुरक्षित. मशीनें डेटा और पैटर्न के आधार पर काम करती हैं, लेकिन भावनाएं, नैतिकता, संवेदनशीलता और मानवीय दिमाग की अनूठी क्षमता किसी भी आर्टिफिशियल सिस्टम में नहीं बनाई जा सकती.

एक्सपर्ट्स की क्या है राय

टेक विशेषज्ञों का मानना है कि AI इंसानों के लिए खतरा नहीं बल्कि एक टूल है जो काम को आसान और तेज़ बनाता है. भविष्य में इंसानों का रोल खत्म नहीं होगा, बल्कि उनकी जिम्मेदारियाँ बदलेंगी. AI दोहराए जाने वाले और तकनीकी कार्य संभालेगा जबकि इंसान रणनीति, रचनात्मकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता से जुड़े कामों पर फोकस करेंगे. यानी इंसान और मशीन साथ मिलकर काम करेंगे, न कि एक-दूसरे की जगह.

यह भी पढ़ें:

Google ने बजा दी खतरे की घंटी! ये ऐप्स डाउनलोड किए तो मिनटों में साफ हो जाएगा बैंक अकाउंट, अभी तुरंत ऑन करें ये सेटिंग

[ad_2]

रेड फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, ब्लैंक एंड व्हाइट गाउन में लगीं खूबसूरत

[ad_1]

रेड फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा, ब्लैंक एंड व्हाइट गाउन में लगीं खूबसूरत, फैंस बोले- ‘दुनिया की खूबसूत क्वीन’

[ad_2]