इंटरनेशनल क्रिकेट की 5 महिला क्रिकेटर जिन्होंने महिला से ही रचाई शादी, लिस्ट में एक नई जोड़ी हु

[ad_1]


आज के दौर में समलैंगिक विवाह कोई नई बात नहीं है. इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने समलैंगिक विवाह की है. वे सभी अपने जीवन में काफी खुश हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन ने मिशेल नेटिवल से अपनी सगाई की घोषणा की. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि इस जोड़ी से पहले ऐसा कौन कर चुके हैं.  हम आपको ऐसे ही 5 महिला क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने समलैंगिक विवाह किया है. 

इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर जिन्होंने एक महिला से ही की शादी

1. एलेक्स ब्लैकवेल और लिंडसे आस्क्यू की शादी 

ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल और इंग्लैंड की लिंडसे आस्क्यू ने एक-दूसरे को आठ साल तक डेट करने के बाद साल 2015 में इंग्लैंड में शादी रचाई थी. ब्लैकवेल ने साल 2013 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वे लेस्बियन हैं. ब्लैकवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए 252 इंटरनेशनल मैच खेलीं जबकि आस्क्यू इंग्लैंड के लिए सिर्फ 14 इंटरनेशनल मैच खेल पाईं.

2. एमी सैटर्थवेट और ली ताहूहु का रिलेशन 

न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट और ली ताहूहु ने साल 2017 में शादी की. सैटर्थवेट एक बेहतरीन बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जबकि ताहूहु एक दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं. इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ग्रेस मैरी सैटर्थवेट है. जिसका जन्म 13 जनवरी 2020 को हुआ था.

3. डेन वैन नीकर्क ने मैरिजैन कप्प से की शादी 

दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क और स्टार ऑलराउंडर मैरिजैन कप्प ने साल 2018 में शादी की. वैन नीकर्क दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने लगभग 200 इंटरनेशनल मैच खेली हैं. वहीं, कप्प दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं.

4. मेगन शुट्ट की जेस होलिओक से शादी 

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट ने साल 2019 में जेस होलिओक से शादी की. शुट्ट ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. दूसरी ओर, होलिओक क्रिकेटर नहीं हैं, वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक फैसिलिटी मैनेजर के तौर पर काम करती थीं. इस जोड़े को अगस्त 2021 में एक बेटी हुई, जिसका नाम रायली लुईस शुट्ट है.

5. नेट साइवर ब्रंट और कैथरीन ब्रंट ने की शादी 

इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट और कैथरीन ब्रंट ने अक्टूबर 2019 में सगाई करने के बाद 29 मई 2022 को शादी की. दोनों इंग्लैंड टीम का एक अहम हिस्सा रही हैं और 2017 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के पीछे की मुख्य खिलाड़ी भी रही हैं. सितंबर 2024 में, ये घोषणा की गई थी कि कैथरीन गर्भवती हैं, जिसके बाद, उन्होंने मार्च 2025 में अपने बेटे को जन्म दिया.

[ad_2]

‘अब तुम्हें देश छोड़ना होगा’, ट्रंप ने मादुरो को दी धमकी; US और वेनेजुएला के बीच छिड़ेगी जंग?

[ad_1]


वेनेजुएला के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोड़ने की धमकी दी है. ट्रंप ने रविवार (30 नवंबर 2025) को स्वीकार किया था कि उन्होंने मादुरो से फोन पर बात की थी, हालांकि तब दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई ये पता नहीं चल पाया था.

ट्रंप ने मादुरो को दी देश छोड़कर भागने की धमकी

मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने फोन पर निकोलस मादुरो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप खुद को और अपने परिजनों को बचाना चाहते हैं तो तुरंत देश (वेनेजुएला) छोड़ना होगा. ट्रंप ने मादुरो, उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और उनके बेटे को सुरक्षित देश से बाहर निकलने का ऑफर दिया. इसके लिए शर्त रखी गई उन्हें तुरंत देश छोड़ना होगा. हालांकि वेनेजुएला ने इन शर्तों को मानने से इनकार किया, जिसके बाद वार्ता विफल हो गई.

ट्रंप ने वेनेजुएला का एयरस्पेस को बंद किया

वेनेजुएला के रास्ते यूएस में ड्रग्स की सप्लाई पर अमेरिका का सख्त अपनाए हुए हैं. हाल ही में ट्रंप ने वेनेजुएला में एयरस्पेस बंद करने की घोषणा कर दी, जिसे मादुरो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह किसी स्वतंत्र राष्ट्र की संप्रभुता के प्रति सीधी धमकी है.  ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा था, “सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग डीलर और ह्यूमन ट्रैफिकर्स से निवेदन है कि वेनेज़ुएला के ऊपर और आसपास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार करें.”

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच छिड़ेगी जंग?

एयरस्पेस बंद करने के ऐलान के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि क्या अमेरिका वेनेजुएला पर हमला करने की तैयारी कर रहा है? फिलहाल इन कयासों पर अमेरिका की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है. अमेरिका लगातार आरोप लगाता रहा है कि वेनेजुएला के रास्ते से यूएस में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. इसी वजह से कैरेबियन सागर में अमेरिका ने बीते कुछ हफ्तों में हमले तेज कर दिए हैं. अमेरिका ने यहां 20 से ज्यादा जहाजों पर हमला किया और 80 से ज्यादा लोग मारे गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार (27 नवंबर 2025) को थैंक्सगिविंग डे पर सैनिकों को संदेश दिया, “हम उन्हें जमीन से रोकना शुरू करेंगे. जमीन पर कार्रवाई आसान है और बहुत जल्द शुरू होने वाली है.” इस इलाके में भारी संख्या में एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड फोर्ड के अमेरिकी नेवी जहाजों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 15,000 मिलिट्री के लोग तैनात हैं.

[ad_2]

इग्नू में अगले सेमेस्टर में एडमिशन जारी रखने के लिए प्रक्रिया शुरू, जानें कब है लास्ट डेट?

[ad_1]


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन  यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है अगर आप पहले से इग्नू के किसी ओपन या ऑनलाइन कोर्स में पढ़ रहे हैं, तो अगले सेमेस्टर या अगले साल की पढ़ाई जारी रखने के लिए आपको री-रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है यह प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 रखी गई है.

किन छात्रों को कराना होगा री-रजिस्ट्रेशन?

जो भी छात्र अपने कोर्स का अगला हिस्सा जारी रखना चाहते हैं, उन्हें री-रजिस्ट्रेशन करना होगा इस दौरान छात्र चाहें तो अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं, नए विषय चुन सकते हैं और फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं इग्नू ने सलाह दी है कि छात्र कोर्स सोच-समझकर चुनें, क्योंकि बाद में बदलाव करने पर उनको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है .

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2026: एनटीए ने आज से खोली JEE करेक्शन विंडो, इन ऑप्शन में कर सकते बदलाव

फीस जमा करते समय ध्यान रखें 

छात्र फीस जमा करते समय ध्यान रखें कि फीस ऑनलाइन के माध्यम से ही ध्यानपूर्वक जमा करें फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से होगा पेमेंट में देरी होने पर छात्र को कुछ समय इंतजार करना होगा और यदि अमाउंट दो बार डेबिट हो गया है तो  इंतजार करें अमाउंट कुछ समय में छात्र के अकाउंट में अपने आप बापस आ जायेगा .

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रक ड्राइवर को कितना वेतन मिलता है, इस नौकरी के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

ऐसे करें दोबारा रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले ignou.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर दिख रहे “Re-Registration” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब मेन्यू से “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” चुनें.
  • पूरी जानकारी पढ़ें और “Proceed for Re-Registration” पर क्लिक करें.
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • अपना यूज़रनेम व पासवर्ड डालें और कैप्चा भरें.
  • लॉगिन करने के बाद अपनी पसंद के विषय चुनें.
  • फीस ऑनलाइन भरें और फॉर्म सबमिट करें.
  • आखिर में आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड कर लें या प्रिंट कर लें.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 7 दिसम्बर तक बढ़ी आवेदन की तारीख; जानें कैसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Vrishchik Rashi 2026: वृश्चिक राशिफल साल 2026, जनवरी से दिसंबर तक हर महीने का जानें हाल

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Vrishchik Rashi 2026: वृश्चिक राशि के लिए 2026 परिवर्तन, प्रगति, निर्णय-शक्ति और आत्मविश्वास का वर्ष है. वर्ष की शुरुआत से ही मंगल आपकी राशि में रहा है, जिससे ऊर्जा, साहस और नए प्रयासों की शुरुआत होती है. वर्ष के मध्य तक करियर, धन और प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि दिखती है, और वर्ष के अंतिम महीनों में स्थिरता, सफलता और पारिवारिक संतोष मिलता है. यह वर्ष आपको भीतर से मजबूत बनाता है, जहां भी अस्पष्टता थी, वहाँ स्पष्टता आती है; जहां संघर्ष था, वहां विजय का मार्ग खुलता है. ग्रह गोचर इस पूरे वर्ष आपको साहसी, रणनीतिक और परिणाम-मुखी बनाते हैं. संबंधों, धन, नौकरी, कारोबार और व्यक्तिगत विकास, हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बस धैर्य और संयम बनाए रखना होगा.

जनवरी 2026

जनवरी 2026 ऊर्जा, साहस और नई शुरुआत का महीना है. मंगल आपकी ही राशि में अत्यंत प्रभावी स्थिति में रहकर आपको तेज़ निर्णय, इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता देता है. लंबे समय से अटके कार्य तेज़ी से पूर्ण होंगे. सूर्य का मकर में प्रवेश संचार, नेतृत्व और रणनीति को प्रबल करता है, जिससे यात्रा, प्रस्तुति, लेखन, मीडिया और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती है. बुध के मार्गी होने से भ्रम दूर होगा और पैसों से जुड़े रुके मामले सुलझेंगे. रिश्तों में पारदर्शिता महत्वपूर्ण रहेगी और स्वास्थ्य में गर्मी व रक्तचाप का ध्यान रखना होगा.

फ़रवरी 2026

फरवरी 2026 घर-परिवार, संपत्ति और आंतरिक स्थिरता का समय है. सूर्य के कुंभ में आने से निजी जीवन, माता, घर, वाहन और भूमि से जुड़े कार्य सक्रिय होंगे और पुराने पारिवारिक तनाव कम होंगे. शुक्र मकर में स्थित होकर आपके व्यवहार में संतुलन और संवाद में मधुरता लाता है, जिससे संबंध सुधरेंगे. करियर में योजनाएँ व्यवस्थित होंगी और लोगों का समर्थन मिलेगा. धन के क्षेत्र में बचत बढ़ेगी और स्वास्थ्य में मानसिक शांति प्राप्त होगी. यह महीना धीमी पर स्थिर प्रगति का है.

मार्च 2026

मार्च रचनात्मकता, प्रेम, शिक्षा और आर्थिक मजबूती का महीना है. सूर्य के मीन में प्रवेश से आपकी प्रतिभा, सोच, कला और बुद्धि श्रेष्ठ स्तर पर काम करेगी. छात्र, कलाकार, खिलाड़ी और शोधकर्ता विशेष लाभ पाएंगे. मंगल धन भाव में प्रबल होकर रुका धन, नए आय स्रोत और आर्थिक लाभ प्रदान करेगा, पर खर्च भी बढ़ेंगे. बुध के मार्गी होने से साझेदारी, समझौते और निर्णय बेहतर होंगे. प्रेम संबंध में गहराई आएगी. स्वास्थ्य में पाचन और नींद पर ध्यान देना होगा.

अप्रैल 2026

अप्रैल प्रतियोगिता, संघर्ष और जीत का महीना है. सूर्य मेष में अत्यंत शक्तिशाली स्थिति में होकर शत्रु पर विजय, मुकदमे में सफलता और करियर में तेज़ उन्नति देता है. यह समय कड़ी मेहनत के साथ स्थायी परिणामों का है. शुक्र मीन में उच्च का होकर भाग्य को अत्यंत बल देता है—वरिष्ठों का समर्थन, शुभ यात्रा और विशेष अवसर मिलते हैं. प्रेम संबंध दिव्य और आत्मीय रूप लेते हैं. धन और ऋण मामलों में सुधार होगा.

मई 2026

मई 2026 साझेदारी, विवाह, समझौता और पेशेवर रिश्तों का महीना है. सूर्य वृषभ में आकर विवाह, सगाई, पार्टनरशिप और कानूनी मामलों में निर्णायक समय बनाता है. पुराने मतभेद समाप्त हो सकते हैं. बुध मार्गी होने से संवाद स्पष्ट और निर्णय मजबूत होंगे. शुक्र मेष में छठे भाव में आकर शत्रु, आलोचक और प्रतिस्पर्धियों को शांत करता है, जिससे करियर में सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति स्थिर होगी और रिश्तों में मधुरता आएगी.

जून 2026

जून परिवर्तन और आत्मिक शक्ति का महीना है. सूर्य के आठवें भाव में आने से जीवन में कोई बड़ा बदलाव—नौकरी परिवर्तन, निवेश, स्थान परिवर्तन या पुरानी समस्या का अंत—हो सकता है. मनोविज्ञान, शोध, गूढ़ विद्या और वित्त क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ है. मंगल मार्गी होकर धन में वृद्धि, बकाया प्राप्ति और परिवार में प्रसन्नता देता है. बुध भाग्य में जाकर शिक्षा, यात्रा, आध्यात्मिकता और गुरु से लाभ देता है. रिश्ते गहरे होंगे पर तनाव और रक्तचाप नियंत्रित रखें.

जुलाई 2026

जुलाई भाग्य, यात्रा, शिक्षा और रिश्तों का महीना है. सूर्य नवम भाव में जाकर भाग्य को अत्यधिक मजबूत बनाता है—रुके कार्य पूरे होंगे, विदेश यात्रा या उच्च अध्ययन का अवसर मिल सकता है. शुक्र वृषभ में सातवें भाव में विवाह योग, प्रेम संबंध की स्थिरता और साझेदारी की सफलता देता है. बुध दसवें भाव में करियर में उन्नति, प्रमोशन और नए अवसर प्रदान करता है. धन बढ़ेगा और स्वास्थ्य में हल्की पेट-पीठ तकलीफ ध्यान माँगेगी.

अगस्त 2026

अगस्त उपलब्धि, अधिकार और सम्मान का समय है. सूर्य सिंह में दसवें भाव में राजयोग बनाता है, जिससे करियर में प्रमोशन, प्रतिष्ठा, नेतृत्व शक्ति और प्रसिद्धि प्राप्त होगी. बुध का साथ मिलकर योजनाओं में तीव्र प्रगति और स्पष्ट सफलता लाता है. मंगल धन भाव में आर्थिक वृद्धि का संकेत देता है, जबकि शुक्र कर्क में पारिवारिक सुख बढ़ाता है. अहंकार नियंत्रित रखें, अन्यथा रिश्तों में हल्की खटास आ सकती है.

सितंबर 2026

सितंबर तुला राशि पर लिखा गया था—इसे वृश्चिक में रूपांतरित करते हुए: सितंबर 2026 मानसिक स्पष्टता, निर्णय क्षमता और नेतृत्व बढ़ाने वाला महीना है. सूर्य कन्या में आने से करियर योजनाओं में प्रैक्टिकल सोच बढ़ेगी. मंगल सिंह में आकर प्रोफेशन में शक्ति, पहचान और प्रभाव देगा. बुध मार्गी होकर अटके कार्यों को गति देता है. संबंधों में वाणी संयम रखें. सरकारी कार्य, टीम मैनेजमेंट और सामाजिक पहचान मजबूत होगी. विवाह योग्य लोगों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं.

अक्टूबर 2026

अक्टूबर संबंधों, साझेदारी और करियर संतुलन का महीना है. सूर्य तुला में नीच का होते हुए मानसिक तनाव और निर्णय में अस्थिरता ला सकता है, इसलिए जल्दबाजी न करें. शुक्र का उच्च का होना आपकी ऊर्जा, व्यक्तित्व, आकर्षण और प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, प्रेम संबंध और सामाजिक सम्मान दोनों बेहतर होंगे. व्यापार में नए निवेश लाभ देंगे, बशर्ते सोचे-समझे हों. विद्यार्थियों के लिए शोध, कला और प्रतियोगी परीक्षा में फायदा है.

नवंबर 2026

नवंबर स्थिरता और प्रगति का समय है, क्योंकि बृहस्पति मार्गी होते ही रुके कार्यों में तेजी आती है. धन आगमन, नौकरी में सुधार, और विदेश संबंधी मामलों में सफलता के योग बनते हैं. पारिवारिक वातावरण शांत और सहयोगपूर्ण रहेगा. आध्यात्मिकता, ध्यान, मौन और योग की ओर रुचि बढ़ेगी और मानसिक शांति प्राप्त होगी. यात्राएँ लाभकारी होंगी और पुराने तनाव समाप्त होंगे.

दिसंबर 2026

दिसंबर 2026 आपके पूरे वर्ष की मेहनत का फल देने वाला महीना है. शनि के मार्गी होने से सरकारी, न्यायिक, संपत्ति और करियर संबंधी मामलों में सफलता का मजबूत योग है. मंगल कन्या में आकर निर्णय क्षमता, व्यावहारिकता और कार्य गति बढ़ाता है. वर्ष का अंत सम्मान, धन, स्थिरता और पारिवारिक प्रसन्नता के साथ होगा. अविवाहित लोगों के लिए उपयुक्त साथी मिलने का योग भी बनता है. यह महीना धैर्य और कठोर परिश्रम के उज्ज्वल परिणाम लाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

पत्नी गिन्नी के सामने को-एक्टर संग रोमांस करते वक्त नर्वस हो गए थे कपिल शर्मा, बोले- मेरे हाथ क

[ad_1]


कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कपिल 4 लड़कियों संग रोमांस करते दिखे हैं. अब कपिल ने बताया कि पत्नी गिन्नी के सामने को-एक्टर संग रोमांस करने पर वो नर्वस हो जाते हैं.

हाल ही में किस किस को प्यार करूं 2 की कास्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट किया. इस दौरान भारती ने पूछा कि क्या गिन्नी आपको स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखल जलती हैं. तो इस पर गिन्नी ने कहा- बर्दाश्त नहीं होता है. बहुत जलन होती है.

फिर कपिल ने बताया कि सेट पर एक बार वो रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे वरिना के साथ. तो उस दिन गिन्नी को सेट पर आना था. इस वजह से वो बहुत नर्वस हो गए थे. 


पत्नी के सामने नर्वस हो गए थे कपिल शर्मा

कपिल ने कहा, ‘पूरी फिल्म में हम कॉमेडी शूट कर रहे थे. लेकिन उस दिन हमें रोमांटिक सीन शूट करना था वरिना के साथ भोपाल में. गिन्नी सेट पर आई थीं. डायरेक्टर ने कहा कि हीरोइन की आंखों में देखो और अपने हाथ हीरोइन के बालों में फेरो. और उसी वक्त आपकी पत्नी मॉनिटर में देख रही थी. मुश्किल होता है. हाथ कांप रहे थे मेरे. जब भी मैं शूट खत्न करके गिन्नी के पास जाता था तो गर्मी को लकर शिकायत करता था.  वो मुझसे कहती कि तुम क्यों चिंता कर रहे हो. तुम एंजॉय कर रहे हो.’ 

बता दें कि गिन्नी और कपिल कॉलेज के दिनों में मिले थे. यहीं से उनके बीच में प्यार की शुरुआत हुई थी. उन्होंने 2017 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इसके बाद 2018 में शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटी और एक बेटा है.



[ad_2]

सपनों का घर खरीदने से पहले करें ये चेकलिस्ट पूरी, वरना हो सकता है पछतावा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Property Buying Tips: कई लोगों को सपना होता हैं कि, वे अपने जिंदगी में एक घर खरीद पाएं. आज घर की बढ़ती कीमतों से लोग अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर एक घर खरीद पा रहे हैं. बहुत से लोग तो घर खरीदने के लिए लोन का सहारा लेते हैं.

हालांकि, घर खरीदने की खुशी और उत्साह में लोगों से अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती हैं. जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर, आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, आपको इन गलतियों से बचना चाहिए. ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो. साथ ही आपको घर खरीदते वक्त एक बेस्ट डील मिल सके….. 

1. अपने बजट के अनुसार लोन का चयन करें

घर खरीदने के लिए लोन लेते वक्त अपनी आर्थिक स्थिति और इनकम का सही आंकलन करें. इसके अनुसार ही लोन राशि और ईएमआई का चुनाव करना चाहिए. इन बातों पर ध्यान न देने के कारण आपको आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ सकता है.

लोन राशि कितने सालों में चुकाना हैं, इसका बहुत सोच-समझ कर फैसला करना चाहिए. यह आपकी इनकम पर निर्धारित हैं कि, आप लोन अवधि कितने समय के लिए रखते हैं. 

2. अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर घर का करें चुनाव

 महंगे और आलिशान घर खरीदने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति की सही जानकारी लेनी चाहिए. अगर आप भविष्य में इनकी राशि के भुगतान करने में असमर्थ हैं तो, ऐसे घर का चुनाव करने से बचना चाहिए.

3. सही प्रॉपटी का चुनाव करें

आपके घर से अस्पताल, स्कूल, बाजार जैसी मूलभूत सुविधाएं कितनी दूरी पर हैं, इसका पता लगाएं. सही लोकेशन के आधार पर भी प्रॉपटी की वैल्यू तय होती है.

4. इमरजेंसी फंड बनाएं

घर खरीदने से पहले कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए. जिसमें आपकी मासिक खर्च, होम लोन की ईएमआई शामिल होनी चाहिए. ताकि अगर भविष्य में किसी तरह की परेशानी होती है तो, आप इमरजेंसी फंड के सहारे अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें. 

5. दूसरी प्रॉपर्टी से करें तुलना

घर खरीदने से पहले, वहां के आस-पास के दूसरी प्रॉपर्टी से तुलना करनी चाहिए. इससे आपको घर की कीमत को लेकर स्पष्ट जानकारी मिलती है और आप सही फैसला ले पाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Home Loan: घर खरीदने का प्लान? जानें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन

[ad_2]

Vivo से लेकर OnePlus तक! दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, फटाफट चेक करें ल

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Upcoming Smartphones: साल 2025 का आखिरी महीना शुरू होते ही स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. दिसंबर पूरे महीने टेक कंपनियां अपने नए फोन और टैबलेट पेश करेंगी जिससे यूज़र्स के पास कई नए विकल्प मौजूद होंगे. इस लाइनअप में Vivo X300 सीरीज़, OnePlus 15R, Oppo A6x और Redmi 15C जैसे चर्चित नाम पहले ही सुर्खियों में आ चुके हैं.

Vivo X300 Series

Vivo अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज़ को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे दो मॉडल X300 और X300 Pro के साथ पेश करेगी. दोनों स्मार्टफोन्स में 200MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा, Dimensity 9500 चिपसेट और 90W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

कीमत की बात करें तो X300 के लिए शुरुआती कीमत लगभग 54,999 रुपये रुपये से 59,999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं X300 Pro की शुरुआत करीब 75,999 रुपये से होकर 1,09,999 रुपये तक जा सकती है.

Redmi 15C 5G

भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला Redmi 15C 5G बजट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आएगा. इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6.9 इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. कैमरा सेटअप में 50MP AI डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा शामिल होगा. इसकी शुरुआती कीमत करीब 12,000 रुपये रहने की संभावना है.

Realme P4x Series

Realme ने घोषणा की है कि वह 4 दिसंबर को अपने नए Realme P4x 5G को लॉन्च करेगी. इस फोन में Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया जाएगा जो बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh की विशाल बैटरी है जो लंबे समय तक बैकअप चाहने वाले यूज़र्स को खूब पसंद आएगी.

OnePlus 15R

OnePlus अपने नए मॉडल 15R को 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा. यह चीन में पेश किए गए OnePlus Ace 6T का ग्लोबल वेरिएंट होगा और OnePlus 13R का अपग्रेडेड वर्ज़न भी माना जा रहा है.

फोन में 8000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा.

Oppo A6x

Oppo दिसंबर में अपना Oppo A6x पेश कर सकती है, हालांकि इसके लॉन्च की सटीक तारीख अभी कंपनी ने स्पष्ट नहीं की है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा और इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम हो सकती है. कम बजट में लंबे बैटरी बैकअप और अच्छे परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए यह फोन एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp का कमाल! अब बिना सुने किसी भी Voice Message को ऐसे पढ़ सकेंगे, ट्रिक जानकर दंग रह जाएंगे

[ad_2]

पाकिस्तान से दूर-दूर रह रहे PM शहबाज शरीफ, आसिम मुनीर बने बड़ी वजह, एक्सपर्ट के दावे ने चौंकाया

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

पाकिस्तान ने संविधान में 27वां संशोधन करके रक्षाबलों के प्रमुख (CDF) का एक नया पद बनाया है, जिस पर पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्ति होनी है. इस पद पर नियुक्ति के बाद आसिम मुनीर संभवतः पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ताकतवर सेना प्रमुख बन जाएंगे, लेकिन मुनीर के CDF के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है. इससे एक नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है.

इस विवाद के एक छोर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर हैं तो दूसरे छोर पर देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं, जो इस वक्त विदेश की यात्रा पर हैं. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ जानबूझकर इस मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं और दूसरे देशों की यात्रा कर रहे हैं, ताकि CDF की नियुक्ति की लिए अधिसूचना जारी होने के समय वे मौजूद न हों.

अधिसूचना जारी नहीं करना चाहते शरीफ- देवाशेर

लेखक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) के सदस्य तिलक देवाशेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “पीएम शहबाज शरीफ पहले बहरीन की यात्रा पर रवाना हो गए और वहां से वे आगे लंदन पहुंच गए, इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह सीडीएफ नियुक्ति की अधिसूचना जारी करने से बचने के लिए जानबूझकर दूर रह रहे हैं. इससे यह साफ होता है कि वे आसिम मुनीर को सेना प्रमुख और रक्षाबलों के प्रमुख (सीडीएफ) के तौर पर पांच सालों के लिए नियुक्ति करने वाली अधिसूचना जारी नहीं करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “शरीफ को लगता है कि CDF की नियुक्ति की अधिसूचना को नजरअंदाज करके या उस पर साइन न करके वह इसके नतीजों से बच सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा.”

पाकिस्तान के पास इस वक्त नहीं है सेना प्रमुख- देवाशेर

देवाशेर ने कहा, “पाकिस्तान इस वक्त बेहद खराब हालत में हैं, क्योंकि इस वक्त पाकिस्तान के पास सेना प्रमुख नहीं है और यहां तक की न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी भी नेतृत्वविहीन है, क्योंकि आसिम मुनीर का सेना प्रमुख के तौर पर तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है और CDF पद पर 29 नवंबर, 2025 से पहले होने वाली उनकी नियुक्ति के लिए अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है.”

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के खराब स्वास्थ्य पर PM मोदी ने जताई चिंता, कहा- हम हर संभव मदद…

[ad_2]

रात के अंधेरे में तैरते मगरमच्छ पर नाव से शख्स ने लगा दी छलांग, इसके बाद जो हुआ….

[ad_1]


रात का अंधेरा, ऊपर आसमान में घना सन्नाटा और नीचे बहती तेज धारा वाली नदी. एक टिमटिमाती लालटेन की रोशनी में नाव पर बैठे कुछ लड़के जिंदगी का रोमांच तलाशते हुए आगे बढ़ रहे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह रात एक ऐसी दहशत भरी घटना दिखा देगी जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. शांत दिखने वाला पानी अचानक हलचल करने लगा और कुछ ही दूरी पर एक मगरमच्छ सतह पर उभर आया. नाव में बैठे लड़कों के दिल की धड़कनें तेज हो गईं. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरे इंटरनेट को हैरान कर दिया.

रात को नाव के पास तैरकर आया मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक देर रात नाव पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में माहौल पूरी तरह शांत होता है और सिर्फ पानी की आवाज सुनाई देती है. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद पानी में एक भारी हरकत देखने को मिलती है जिसके बाद युवक एक-दूसरे को सचेत करने लगते हैं. अचानक रोशनी की झलक में पता चलता है कि पानी में एक बड़ा मगरमच्छ उनकी नाव के बिल्कुल करीब तैर रहा है.

मगरमच्छ हमला करता उससे पहले लड़के ने कर दिया हमला

वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाव पर मौजूद लड़कों में एक युवक अचानक खड़ा हो जाता है और बिना कुछ सोचे सीधे पानी में छलांग लगा देता है. यह नजारा देखते ही नाव पर मौजूद बाकी लड़के घबरा जाते हैं और उसे वापस आने के लिए चिल्लाते हैं. लेकिन युवक उस दैत्याकार मगरमच्छ की ओर तैरना शुरू कर देता है. आसपास घुप्प अंधेरा था और सिर्फ मोबाइल की लाइट से पानी चमक रहा था.

पूंछ पकड़ी और नाव में खींच लाया जिंदा दरिंदा

अगले ही सीन में युवक मगरमच्छ की पूंछ पकड़ लेता है. पानी में तेज हड़कंप मच जाता है क्योंकि मगरमच्छ खुद को छुड़ाने के लिए जोरदार छटपटाने लगता है. लेकिन युवक किसी तरह संतुलन बनाकर उसे काबू में रखने की कोशिश करता है. वीडियो में लड़कों की डरी हुई आवाजें भी सुनाई देती हैं जो लगातार चिल्ला रहे हैं कि वह बाहर आ जाए. कुछ सेकंड तक संघर्ष चलने के बाद युवक किसी तरह मगरमच्छ को किनारे मोड़ता है और धीरे-धीरे नाव की तरफ तैरता हुआ आता है. नाव के पास पहुंचते ही लड़के मिलकर मगरमच्छ को खींचकर नाव पर चढ़ा लेते हैं.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को Oswaldo PansabolaTeam नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…किस तरह के लोग हैं भाई, इन्हें डर भी नहीं लगता क्या. एक और यूजर ने लिखा….पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लेते भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दुनिया का सबसे खतरनाक जीव इंसान है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

विराट कोहली के शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने क्या किया, तस्वीरें वायरल

[ad_1]


IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे में विराट कोहली ने जो पारी खेली, उसने सिर्फ टीम इंडिया को जीत नहीं दिलाई बल्कि क्रिकेट फैंस के दिल भी जीत लिए. रांची में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 135 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का किंग कहा जाता है. उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का एक जेस्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ड्रेसिंग रूम में गंभीर का रिएक्शन वायरल

कोहली जैसे ही 43वें ओवर में आउट होकर ड्रेसिंग रूम लौटे, हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें दरवाजे पर ही रिसीव किया. दोनों ने पहले हाथ मिलाया गया, फिर गंभीर ने कोहली को गले लगाकर शानदार पारी की बधाई दी. इस दौरान ली गई तस्वीरें कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 

कोहली की पारी, क्लासिक और रिकॉर्डतोड़

विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले. यह पारी कई मायनों में खास थी. यह उनके करियर का 52वां वनडे शतक था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (51 टेस्ट शतक) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया. यह कोहली की 83वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी रही.

भारत की जीत में कोहली की भूमिका

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का विशाल स्कोर बनाया। कोहली ने शुरुआत में संभलकर और बाद में आक्रामक खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि उनकी पारी 43वें ओवर में रायन रिकेल्टन के बेहतरीन कैच से खत्म हो गई, लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे.

रांची बना कोहली का फेवरेट वेन्यू

JSCA स्टेडियम में कोहली का रिकॉर्ड किसी सपने से कम नहीं है. यहां उन्होंने अब तक 6 पारियों में 519 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका 173 रनों का औसत और 110 के स्ट्राइक रेट से यह स्पष्ट है कि यह मैदान उनके लिए ‘रन मशीन मोड’ ऑन कर देता है. 



[ad_2]