IIT रुड़की में प्लेसमेंट सीजन का धमाकेदार आगाज, पहले ही दिन इतने इंटरनेशनल ऑफर

[ad_1]


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की से इस साल प्लेसमेंट की शुरुआत बेहद शानदार रही है. पहले ही दिन स्टूडेंट्स को कुल आठ इंटरनेशनल ऑफर मिले, जबकि 428 घरेलू ऑफर भी मिले. इससे कैंपस में खुशी और उत्साह का माहौल है. संस्थान का कहना है कि इस साल अब तक जितने ऑफर रिकॉर्ड किए गए हैं, वे पिछले साल की तुलना में अधिक हैं.

सोमवार सुबह जैसे ही कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई, स्टूडेंट्स में गजब का जोश नजर आया. हर कोई अपनी तैयारी को परखने और बेहतरीन कंपनियों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित था. प्री-प्लेसमेंट टॉक्स से लेकर इंटरव्यू राउंड तक, पूरा कैंपस दिनभर नई उम्मीदों और उपलब्धियों से भरा दिखा.

पहले दिन कैंपस में पहुंचीं बड़ी कंपनियां

आईआईटी रुड़की में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले ही दिन कई नामी-गिरामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभा तलाशने पहुंचीं. इनमें अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, अरकाना, बजाज ऑटो, BEL, BPCL, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स, D.E. Shaw, Databricks, Eternal (Zomato), Flipkart, Google, Harness, HPCL, Mastercard, Meesho, Microsoft, NK Securities Research, Oracle, SLB Engineering and Software, Texas Instruments जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल थीं.

इन कंपनियों ने कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सेमीकंडक्टर, डाटा साइंस और नई उभरती टेक्नोलॉजी वाले छात्रों का इंटरव्यू लिया. कई छात्रों को ऑन-द-स्पॉट प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी मिले.

विदेशी ऑफर्स ने बढ़ाई चमक

कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन आठ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिलना इस साल की शुरुआत को और खास बनाता है. ऐसे ऑफर आमतौर पर करोड़ों में पैकेज देने वाली ग्लोबल टेक कंपनियों की ओर से आते हैं. इससे संस्थान के स्टूडेंट्स का मनोबल तो बढ़ा ही है, साथ ही IIT रुड़की की इंडस्ट्री में प्रतिष्ठा भी और मजबूत हुई है.

देश में भी बढ़ा भारतीय कंपनियों का भरोसा

इस बार घरेलू ऑफर्स की संख्या 428 तक पहुंचना बताता है कि देश की बड़ी टेक और कोर इंजीनियरिंग कंपनियों का भरोसा IIT रुड़की के छात्रों पर लगातार बढ़ रहा है. कई भारतीय कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक पैकेज और करियर ग्रोथ वाले पद ऑफर किए.

कई छात्रों के लिए यह पहला बड़ा इंटरव्यू अनुभव था, लेकिन उनकी तैयारी और मेहनत ने कंपनियों को प्रभावित किया. इंटरव्यू पैनल ने भी कहा कि छात्रों में टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग, कम्युनिकेशन और इनोवेशन की समझ काफी मजबूत है.

15 दिसंबर तक चलेगी प्लेसमेंट प्रक्रिया

IIT रुड़की का प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक चलेगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऑफर्स की संख्या में और तेजी देखने को मिलेगी. अलग-अलग बैच, विभाग और डोमेन के छात्रों के इंटरव्यू अगले कुछ दिनों में होंगे.

उद्योग की बदलती जरूरतों पर फोकस

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • डेटा एनालिटिक्स
  • सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी
  • सस्टेनेबिलिटी
  • कोर इंजीनियरिंग

यह भी पढ़ें – JEE Mains 2026: एनटीए ने आज से खोली JEE करेक्शन विंडो, इन ऑप्शन में कर सकते बदलाव

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

ऑस्ट्रेलिया का खूंखार बल्लेबाज दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड ने भी प्लेइंग इलेवन में कर दि

[ad_1]


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जाएगा. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है, क्योंकि चोट के कारण उस्मान ख्वाजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ख्वाजा को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट आई थी. अभी तक कंगारू टीम ने ख्वाजा का रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने गाबा टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जिसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है.

उस्मान ख्वाजा पर्थ टेस्ट में एक पारी में खेलते हुए सिर्फ 2 रन बना पाए थे. वो जब मंगलवार को अभ्यास करने पहुंचे, तो उन्हें कमर में दर्द से जूझते देखा गया. यही साफ संकेत था कि ख्वाजा अभी चोट से उबर नहीं पाए हैं. जोश इंग्लिश या ब्यू वेबस्टर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

जोश इंग्लिश दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं, जो पिछले सप्ताह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक लगाकर आ रहे हैं. इंग्लिश ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे ट्रेविस हेड वापस मिडिल ऑर्डर में लौट सकते हैं. ख्वाजा की चोट के कारण ट्रेविस हेड ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग की थी.

इंग्लैंड ने किया एक बदलाव

पहला टेस्ट 8 विकेट से हारकर आ रही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. चोटिल मार्कवुड बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स अंतिम-11 में आए हैं. जैक्स ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. पहले ही मैच में उन्होंने 6-विकेट हॉल लेकर सनसनी मचा दी थी.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें:

8 छक्के, 13 चौके और वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक शतक गया बेकार; पृथ्वी शॉ ने तूफानी बैटिंग से जिताया

[ad_2]

किन तरीकों से रख सकते हैं अपने दिल को सुरक्षित? आप भी जान लें ये बेहद काम के टिप्स

[ad_1]


Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 12वीं की मार्कशीट हो रही वायरल, नंबर देख यूजर्स ले रहे मजे

[ad_1]


सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 12वीं की मार्कशीट काफी वायरल हो रही है और इंटरनेट यूजर्स अब शाहरुख से ज्यादा उनके मार्क्स की चर्चा कर रहे हैं. मार्कशीट दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की है जिसमें शाहरुख खान को 12वीं कक्षा में मिले नंबर साफ साफ दिखाई दे रहे हैं. अक्सर अपने रोमांस और कूल पर्सनालिटी को लेकर चर्चा में रहने वाले शाहरुख खान इस बार मार्कशीट की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

शाहरुख खान की 12th की मार्कशीट हो रही वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़े जोरों से वायरल हो रही है जिसे हर कोई जमकर शेयर कर रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की इंटर वाली मार्कशीट की. जहां शाहरुख खान की पसंद-नापसंद, रहने के तौर तरीके और भी काफी सारी चीजों पर उनके फैंस की नजरें रहती हैं तो वहीं इस बार उनके फैंस को शाहरुख की इंटर मार्कशीट को लेकर भी काफी उत्साह है. ऐसे में उन्हें 12वीं में मिले नंबर्स अब इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस का विषय बन गए हैं. इंटरनेट पर चर्चा इस बात को लेकर बंट गई है कि शाहरुख को उनके टैलेंट के दम पर जज किया जाए या फिर पढ़ाई के. हालांकि शाहरुख जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के भी छात्र रहे हैं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 12वीं की मार्कशीट हो रही वायरल, नंबर देख यूजर्स ले रहे मजे

किस विषय में कितने मिले नंबर

आपको बता दें कि शाहरुख खान को गणित में 100 में से 75 नंबर मिले तो वहीं फिजिक्स में शाहरुख को 100 में से 78 अंक मिले थे. अगर बात करें इंग्लिश की तो शाहरुख को 100 में से 57 अंक मिले हैं जैसा कि वायरल मार्कशीट में दिखाया गया है. शाहरुख खान की बाकी जानकारी भी मार्कशीट में दिख रही है जिसमें उनके पिता का नाम, शाहरुख की डेट ऑफ बर्थ और कॉलेज का नाम दिया हुआ है. हालांकि एबीपी इस मार्कशीट की पुष्टि नहीं करता है.

यूजर्स के बीच अंकों को लेकर शुरू हुई बहस

मार्कशीट सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई लोगों के बीच तुरंत चर्चाएं शुरू हो गईं. इंटरनेट यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा…शाहरुख भाई एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी कमाल के रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा…इतनी अच्छी इंग्लिश बोलने वाले किंग खान अंग्रेजी विषय में थोड़ा पीछे रह गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…नंबर्स मायने नहीं रखते, आपका टैलेंट काम आता है.

ऐप्पल नहीं मानेगी आईफोन में संचार साथी ऐप देने का फैसला, सरकार को बताएगी अपनी चिंताएं- रिपोर्ट

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

हाल ही में भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया था कि वे अपने सभी नए स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप को इंस्टॉल करके ही बेचें. साथ ही पुराने फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे पुश करने के आदेश दिए गए थे. अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऐप्पल इस फैसले का विरोध करेगी और उसने अपनी चिंताएं सरकार को बता दी हैं. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?

सरकार ने कंपनियों को दिया आदेश

केंद्र सरकार ने ऐप्पल और सैमसंग समेत सभी स्मार्टफोन कंपनियों को यह आदेश दिया था कि उनके नए फोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल होनी चाहिए. जो फोन पहले बेचे जा चुके हैं, उनमें सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे इंस्टॉल किया जाना चाहिए और इसके लिए कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया. इस नोटिस के लीक होने के बाद सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, विपक्षी पार्टियों और कई एक्सपर्ट्स ने इस फैसले का विरोध किया है.

ऐप्पल नहीं मानेगी यह फैसला- रिपोर्ट

रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप्पल यह फैसला नहीं मानेगी. वह सरकार को बता देगी कि वह दुनियाभर में कहीं भी इस तरह के फैसले का पालन नहीं करती क्योंकि इससे कंपनी के iOS इकोसिस्टम की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा पैदा होता है. सूत्रों का कहना है कि ऐप्पल इसे लेकर न तो कोर्ट जाएगी और न पब्लिक स्टैंड लेगी, लेकिन वह सरकार को बता देगी कि सुरक्षा कारणों के चलते इस आदेश को नहीं माना जा सकता. बता दें कि ऐप्पल की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. रिपोर्ट में दूसरी कंपनियों को लेकर कहा गया है कि सैमसंग और बाकी ब्रांड्स अभी इस फैसले को रिव्यू कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

Year Ender 2025: इस साल लॉन्च हुए 15,000 से कम कीमत वाले ये शानदार फोन, देखें फीचर्स और कीमत

[ad_2]

56 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं जिमी शेरगिल, फिर भी वसूल करते हैं करोड़ों

[ad_1]


बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल 3 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे. हिंदी और पंजाबी फिल्‍मों के इस बेहतरीन एक्‍टर का जन्म 03 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. हालांकि, बाद में वे पंजाब चले गए. चलिए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें.

जिमी ने अपने 29 साल के फिल्मी करियर में 67 फिल्मों में काम किया है. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी 56 फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. उनकी केवल 11 फिल्में ही ऐसी रही है जिसे दर्शकों ने पसंद किया. मगर यहां भी एक दुर्भाग्य है कि इन 11 सफल फिल्मों में जिमी बतौर एक सपोर्टिव एक्टर के रूप में काम किया था. बतौर लीड एक्टर उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं.

जिमी की टोटल हिट फिल्में
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जैसा की आप सभी जानते हैं कि जिमी ने अपने करियर की शुरुआत गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ से शुरू किया था. यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन फिल्म में उन्होंने बेहद शानदार काम किया था. उनकी एक्टिंग को हर किसी ने काफी पसंद किया था. जिमी शेरगिल ने फिल्‍म में एक कॉलेज के लड़के की भूमिका निभाई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. बता दें कि इस फिल्म के लिए जिमी को 20 हजार रुपये फीस मिली थी.


ब्लॉकबस्टर साबित हुई 3 फिल्में
फिल्म माचिस के बाद जिमी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें में काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की बंपर सफलता के जिमी रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा,माई नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर, स्पेशल 26,तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्में दीं. वहीं उनकी मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मोहब्बतें के अलावा फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई और तनु वेड्स मनु उनकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


56 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं जिमी शेरगिल, लेकिन कमाई में बड़े-बड़े धुरंधर को छोड़ते हैं पीछे

जिमी की फ्लॉफ फिल्में
ये ज़िंदगी का सफर, दिल विल प्यार व्यार,हासिल, अग्निपंख, चरस, हम तुम, सिलसिले, एकलव्य, दस कहानियां,रकीब, अजनबी, बैचलर पार्टी,छोड़ोंयार,राजधानी एक्सप्रेस, बुलेट राजा, झूठा कहीं का, जजमेंटल है क्या और P से प्यार F से फरार जैसी 57 फ्लॉप फिल्में देकर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए.

जिमी की नेटवर्थ और कमाई
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिमी ने लगातार फ्लॉप फिल्में दी, मगर उनका स्टारडम कभी कम नहीं हुआ. आज भी जिमी बॉलीवुड डायरेक्टरों से काफी मोटी फीस वसूल करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 हजार फीस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जिमी अब एक फिल्म के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं. वहीं उनकी नेट वर्थ 76.14 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जिमी राजकुमार राव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन और एक्टर गुलशन देवैया से ज्यादा फीस लेते हैं. आपको बता दें कि जिमी पंजाबी फिल्मोंं के सुपरस्टार कहे जाते हैं. फैंस इनकी पंजाबी फिल्में काफी पसंद करते हैं. यही कारण है की इनकी फीस बाकि इन एक्टर्स से कहीं ज्यादा है. 



[ad_2]

IAS की बीवी होने के फायदे या नुकसान? आईएएस की पत्नी ने खोले होश उड़ाने वाले राज, घबरा गए यूजर्स

[ad_1]


सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है, लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा में है, उसने सच में लोगों का ध्यान खींच लिया है. आमतौर पर जब भी कोई सुनता है कि कोई महिला किसी IAS अधिकारी की पत्नी है, तो लोगों की पहली प्रतिक्रिया होती है वाह कितनी लग्जरी लाइफ होगी, लेकिन क्या सच में IAS अधिकारी की पत्नी की जिंदगी उतनी ही चमकदार होती है, जितनी बाहर से दिखती है. 

इंटरनेट पर इन दिनों @hello_chandrikaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना relatable और honest लगा कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.इस वीडियो में एक IAS अधिकारी की पत्नी अपने असली एक्सपीरियंस शेयर करती हैं, इसमें वह वो बातें बताती है, जिनके बारे में लोग सोचते तो हैं, लेकिन खुलकर पूछते नहीं है. 

IAS ऑफिसर की पत्नी ने क्या बताया?

वीडियो में चंद्रिका बताती हैं कि अक्सर लोग उनसे बहुत एक्साइटेड होकर कहते हैं कि IAS की बीवी होना मतलब पूरी जिंदगी मजे ही मजे. वह हंसते हुए कहती हैं कि हां, फायदे तो बहुत हैं. अकेले खाना खाने का फायदा, अकेले टाइम बिताने का फायदा और हर दिन इंतजार करने का फायदा कि जनाब कब घर आएंगे. उनका कहना है कि IAS अफसर इतने बिजी होते हैं कि पत्नी को ही बार-बार लोगों को समझाना पड़ता है कि सर नहीं आ सकते. सर ड्यूटी पर हैं. वह आगे कहती हैं कि लोग अक्सर उनसे कहते हैं मैम, आप तो बहुत lucky है. सर हमेशा आपके साथ रहते होंगे. 

इस पर IAS की पत्नी मजाकिया अंदाज में जवाब देती हैं मैं उनके साथ रहती हूं, लेकिन सर का दिल और दिमाग हमेशा फोन और ड्यूटी में रहते हैं. कभी-कभी तो लगता है कि उनका असली घर ऑफिस ही है, और हमारा घर बस एक विजिटिंग प्लेस है. उनकी बातों से साफ झलकता है कि IAS अधिकारी की पत्नी होना जितना शानदार लगता है, उतना ही चुनौती भरा भी है. लगातार व्यस्त शेड्यूल, परिवार के लिए कम समय, और हर समय फोन पर रहने की मजबूरी. इन सबको लेकर पत्नी को बहुत एडजस्टमेंट करनी पड़ती है. 


यूजर्स के मजेदार और हैरान करने वाले रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कमेंट्स की लाइन लग गई. किसी ने लिखा मैम ने तो पूरी असलियत खोल दी. कोई बोला हम तो समझते थे IAS की फैमिली सिर्फ मौज करती है. कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए लिखा ये तो सुनकर मैं IAS बनने का प्लान ही बदल दूं. इस वीडियो ने लोगों को दिखा दिया कि चमक-दमक के पीछे भी एक असल जिंदगी होती है, जिसमें संघर्ष, इंतजार और इमोशन भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: पिता नही सुपरहीरो! किडनी दान कर 21 साल की इन्फ्लुएंसर बेटी को बचाया, बचपन से थी दिक्कत


क्या सच में ट्रंप भारत पर टैरिफ को घटाकर कर देंगे 20 परसेंट? ब्रोकरेज ने कर दी भविष्यवाणी

[ad_1]


India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर 6 दौर की वार्ता हो चुकी है और अब इसे इसके मंजिल तक पहुंचने की उम्मीदें जग रही हैं. दिग्गज जापानी ब्रोकिंग फर्म नोमुरा ने इस बीच कहा है कि US-इंडिया ट्रेड डील के नतीजे को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. दोनों देशों से पॉजिटिव सिंग्नल मिल रहे हैं, बावजूद इसके डील पर साइन होना अभी बाकी है.

नोमुरा को है इस बात की उम्मीद

हालांकि, ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि डील जल्द ही साइन हो जाएगी और टैरिफ भी शायद घटकर 20 परसेंट के करीब आ जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में भारत पर टैरिफ को दोगुना बढ़ाकर 50 परसेंट कर दिया.इसमें से 25 परसेंट टैरिफ रूस से तेल की खरीद को लेकर पेनाल्टी के तौर पर लगाई गई है.

देश की जीडीपी को लेकर लगाया ये अनुमान 

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने भारत की इकोनॉमी को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. नोमुरा ने कहा, सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 परसेंट रही, जो जून तिमाही में 7.8 परसेंट थी. यानी कि भारतीय इकोनॉमी का परफॉर्मेंस पहले से बेहतर रहा है. ब्रोकरेज ने FY26 के GDP ग्रोथ के अनुमान को पहले के 7.0 परसेंट से बढ़ाकर 7.5 परसेंट कर दिया है.

रेपो रेट पर भी कर दी बात 

साथ ही नोमुरा ने 5 दिसंबर को RBI की MPC मीटिंग होने से पहले रेपो रेट घटने को लेकर भी उम्मीद जताई है. नोमुरा का कहना है, भले ही जीडीपी ग्रोथ के मजबूत आंकड़े को देखते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की उम्मीद पर सवाल उठ रहे हो, लेकिन हम रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने के अपने पहले लगाए गए अनुमान पर बने रहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

8वें वेतन आयोग से पहले DA-DR मर्जर पर बड़ा अपडेट, सरकार ने दे दिया बड़ा बयान; जानें पूरा मामला 

[ad_2]

टैरिफ घटाकर 20 प्रतिशत करेंगे ट्रंप… अमेरिका और भारत में होने वाली है डील, इस फर्म का दावा

[ad_1]


विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट दिया है. फर्म ने अनुमान लगाया है कि भारत पर लागू अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ संशोधित होकर सिर्फ 20 प्रतिशत किया जा सकता है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर छह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि दोनों देशों के बीच पॉजिटिव डील होने वाली है.

नोमुरा ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते का नतीजा अभी भी अनिश्चित बना हुआ है. फर्म का कहना है कि दोनों देशों की तरफ से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद समझौते पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. हालांकि, फर्म ने भरोसा जताया है कि जल्दी ही भारत और अमेरिका के बीच डील हो जाएगी और भारत पर लगा अमेरिकी टैरिफ 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत के आसपास तय किया जाएगा. विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा है कि शेयर बाजार को उम्मीद है कि साल के अंत तक दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हो जाएगी. 

नोमुरा ने भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर अपने अनुमान में भी बदलाव किया है. उसने वित्त वर्ष 2026 के लिए ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है, लेकिन दिसंबर के लिए 25 बेसिस पॉइंट्स कटौती को बरकरार रखा है. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने बताया है कि जुलाई से सितंबर में भारत ने 8.2 प्रतिशत के जीडीपी ग्रोथ रेट के साथ वृद्धि की है. 

अमेरिका ने भारतीय एक्सपोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जनवरी में सत्ता संभालने के बाद पहले चीन और फिर भारत पर डोनाल्ड ट्रंप ने हेवी टैरिफ लगाए थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, आईएमएफ जैसी बड़ी संस्थाओं ने कहा था कि अमेरिकी टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएंगे. फर्म का अनुमान था कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर रहेगी. अब भारत का ये ग्रोथ रेट देखकर पूरी दुनिया हैरान है.

[ad_2]

रोहित शर्मा बेस्ट सिक्स हिटर या शाहिद अफरीदी? रिकॉर्ड टूटते ही भिड़े सोशल मीडिया यूजर्स, किए ये

[ad_1]


क्रिकेट की दुनिया में जब भी लंबी हिट्स, ताबड़तोड़ छक्कों और धमाकेदार बल्लेबाजी की बात होती है, तब दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं. जो भारत के हिटमैन रोहित शर्मा और पाकिस्तान के बूम-बूम शाहिद अफरीदी हैं.  सालों से fans के बीच यह बहस चलती रही है कि असली सिक्सर किंग कौन है, अफरीदी के लंबे-लंबे छक्के दुनिया भूल नहीं सकती, वहीं रोहित शर्मा की टाइमिंग, क्लीन हिटिंग और मैदान के बाहर तक गेंद भेजने की कला का जवाब भी किसी के पास नहीं है.

हालांकि, रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले ने इस बहस को पहले से कहीं ज्यादा गर्म कर दिया. जैसे ही रोहित शर्मा ने अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, सोशल मीडिया पर तूफान आ गया किसी ने रोहित को क्रिकेट का असली सिक्स किंग बताया, तो किसी ने कहा कि अफरीदी का खेलने का अंदाज ही अलग था. अब दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी बातों पर अड़ गए. 

रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड

रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने वह कर दिखाया, जिसका इंतजार उनके फैंस सालों से कर रहे थे. उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के वनडे में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत थी और रोहित ने बिल्कुल वैसा ही किया, 20वें ओवर में मार्को जानसेन की गेंद पर लगाया गया उनका तीसरा छक्का इतिहास बन गया. इसी छक्के के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा के वनडे छक्के 352 हैं. वहीं शाहिद अफरीदी के वनडे छक्के 351 हैं. अफरीदी ने यह 398 मैचों में किया था, जबकि रोहित ने 277 मैचों में ही यह मुकाम पा लिया यही बात फैंस के बीच बहस का बड़ा कारण बनी. 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल, कौन है असली Sixer King?

जैसे ही यह रिकॉर्ड टूटा, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फैंस भिड़ गए. कुछ फैंस ने कहा रोहित शर्मा बेस्ट सिक्स हिटर, टाइमिंग का बादशाह. वहीं पाकिस्तानी फैंस बोले अफरीदी जैसा पावर हिटर कोई नहीं हुआ. कई लोगों ने कहा कि रोहित ने कम मैचों में यह रिकॉर्ड बनाकर खुद को आगे साबित किया तो कुछ ने अफरीदी की स्ट्राइक रेट और मैच फिनिश करने की क्षमता की तारीफ की, बहस इतनी तेज हुई कि पूरा सोशल मीडिया रोहित VS अफरीदी से भर गया. 

यह भी पढ़ें: Video: रात के अंधेरे में तैरते मगरमच्छ पर नाव से शख्स ने लगा दी छलांग, इसके बाद जो हुआ देख दहल जाएगा कलेजा