स्मृति मंधाना संग शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार स्पॉट हुए पलाश मुच्छल, एयरपोर्ट पर इस हाल

[ad_1]


क्रिकेटर समृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल सुर्खियों में हैं. दोनों की 23 नंवबर को शादी होने वाली थी. शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी शुरू हो गई थी. उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत के वीडियोज काफी वायरल थे. लेकिन फिर अचानक से उनकी शादी पोस्टपोन होने की खबरें आईं. 

दरअसल, स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई थी. इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में ए़डमिट करवाना पड़ा था. स्मृति के पिता के हॉस्पिटल में होने की वजह से उन्होंने अपनी शादी को पोस्टपोन कर दिया था. इसके बाद पलाश की तबीयत भी खराब होने की खबरें आई थीं. अब शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश को पहली बार देखा गया.

पलाश मुच्छल हुए स्पॉट

पलाश मुच्छल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी थी. साथ ही हाथ में किताब और फोन पकड़ा हुआ था. पलाश की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.


पलाश पर लगे स्मृति को धोखा देने के आरोप

बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई किं पलाश ने स्मृति को चीट किया था. पलाश की एक लड़की के साथ चैट भी वायरल हुई थी. हालांकि, पलाश और स्मृति ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. पलाश की कजिन ने पलाश का सपोर्ट किया था. पलाश की मां ने उनकी शादी को लेकर अपडेट दिया था.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पलाश की मां अमिता ने बताया कि जब स्मृति के पिता की तबीयत खराब हुई तो पलाश ही पहले शख्स थे जिन्होंने कहा था कि वो शादी पोस्टपोन करेंगे. वो स्मृति के पिता के बहुत करीब है. वो स्मृति से भी ज्यादा पलाश से करीब हैं. उन्होंने कहा था कि स्मृति और पलाश की शादी जल्द होगी.  



[ad_2]

Kal Ka Rashifal 2 December 2025: मंगलवार को जानें किस राशि के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन और किसे

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Kal Ka Rashifal: 2 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा. करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में किस राशि को मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, आइए जानते हैं कल का राशिफल-

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. काम व पारिवारिक रिश्तों के बीच समंजस्य बनाए रखेंगे. किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे. व्यवसाय कर रहे लोग व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. माता-पिता का सानिध्य मिलने से विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे.

  • भाग्यशाली अंक: 3
  • भाग्यशाली रंग: लाल
  • उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर और तेल चढ़ाएँ.

वृष राशि

दिन की शुरुआत शांत मन से होगी. धन वृद्धि के योग हैं. दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग करेंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, तली-भुनी चीजों से बचें. कुछ कामों में रुकावट आएगी पर शाम तक पूरा हो जाएगा. फिजूल की बातों से दूर रहें. महिलाएँ आज ऑनलाइन कोई रेसिपी सीख सकती हैं.

  • भाग्यशाली अंक: 6
  • भाग्यशाली रंग: सफेद
  • उपाय: माँ लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएँ.

मिथुन राशि

आज व्यस्तता भरा दिन रहेगा. छात्रों को काम टालना नहीं चाहिए. नए विषयों में रुचि बढ़ेगी. मित्रों की सहायता से आय के नए साधन बनेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. किसी रिश्तेदार के घर दावत का आनंद लेंगे.

  • भाग्यशाली अंक: 5
  • भाग्यशाली रंग: हरा
  • उपाय: गाय को हरी घास खिलाएँ.

कर्क राशि

आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. परिवार का महत्व महसूस होगा. किसी महत्वपूर्ण जगह से बुलावा मिल सकता है. जीवनसाथी के सहयोग से कोई योजना सफल होगी. जरूरत का पैसा किसी करीबी से मिल जाएगा. शाम दोस्तों के साथ बिताएंगे, पर सेहत का ध्यान रखें.

  • भाग्यशाली अंक: 2
  • भाग्यशाली रंग: क्रीम
  • उपाय: शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.

सिंह राशि

दिनचर्या अच्छी रहेगी. आपके अंदर पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहेगी. भौतिक सुख-सुविधाएँ बढ़ेंगी. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों की आय बढ़ेगी. आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे. इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा.

  • भाग्यशाली अंक: 1
  • भाग्यशाली रंग: सुनहरा
  • उपाय: सूर्य देव को जल अर्पित करें.

कन्या राशि

दिन बदलाव से भरा रहेगा. पैतृक व्यवसाय में बदलाव के लिए पिता से चर्चा करेंगे. पड़ोस में भजन-कीर्तन में शामिल होंगे. वाणी में मधुरता बनी रहेगी. राजनीति में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में दबाव और घर में अनबन के कारण तनाव संभव है.

  • भाग्यशाली अंक: 7
  • भाग्यशाली रंग: हरा
  • उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि

दिन फेवरेबल रहेगा. माता-पिता से मन की बातें साझा करेंगे. घर से दूर पढ़ रहे छात्र परिवार से मिल सकते हैं. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. दूरसंचार से शुभ सूचना मिल सकती है. धन स्थिति सुधरेगी.

  • भाग्यशाली अंक: 9
  • भाग्यशाली रंग: गुलाबी
  • उपाय: देवी दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें.

वृश्चिक राशि

दिन अनुकूल रहेगा. मौसम परिवर्तन से स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है. समाज सेवा से जुड़े लोगों का प्रभाव बढ़ेगा. वाणी पर संयम रखें. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. परिवार में प्रेम बढ़ेगा. लेखन क्षेत्र वालों को शुभ समाचार मिलेगा.

  • भाग्यशाली अंक: 4
  • भाग्यशाली रंग: मरून
  • उपाय: मंगलवार को बजरंग बली को चोला चढ़ाएँ.

धनु राशि

दिन शानदार रहेगा. नौकरी वालों की इनकम बढ़ेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े काम पूरे होंगे. संबंधियों से तालमेल बनेगा. असहाय की सहायता करने का अवसर मिलेगा. थीम पार्क घूमने की योजना बन सकती है. सिलाई का काम करने वालों को लाभ होगा.

  • भाग्यशाली अंक: 8
  • भाग्यशाली रंग: पीला
  • उपाय: भगवान विष्णु को पीली वस्तुएँ अर्पित करें.

मकर राशि

दिन ठीक-ठाक रहेगा. नेगेटिव सोच उदासी का कारण बन सकती है. परिवार में खुशी का माहौल लाने के लिए खुद को सकारात्मक बनाएं. बच्चे उम्मीद पर खरे नहीं उतर सकते लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करें. रुका हुआ धन मिलेगा. वाहन सुख प्राप्त होगा.

  • भाग्यशाली अंक: 10
  • भाग्यशाली रंग: नीला
  • उपाय: काली गाय को रोटी खिलाएँ.

कुंभ राशि

दिन सामान्य रहेगा. किसी मामले में अपनी समझ का उपयोग करना होगा. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. शुभ समाचार मिलने की संभावना है. धन खर्च पर नियंत्रण रखें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.

  • भाग्यशाली अंक: 11
  • भाग्यशाली रंग: बैंगनी
  • उपाय: शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें.

मीन राशि

आज मन में नई उमंग और उत्साह रहेगा. हर काम दिल से करेंगे. नया अनुभव मिलेगा. मानसिक परेशानी दूर होगी. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. मित्र से सहयोग मिलेगा. विवाद से बचें. रिश्तेदारों के आने से घर में खुशियाँ बढ़ेंगी.

  • भाग्यशाली अंक: 7
  • भाग्यशाली रंग: आसमानी
  • उपाय: विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

UPPSC का बड़ा तोहफा! साढ़े चार गुना बढ़े पद; अब 920 सीटों पर होगी भर्ती

[ad_1]


यूपी लोक सेवा आयोग से इस बार ऐसी खबर आई है जिसने लाखों अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. यूपी पीसीएस 2025 भर्ती में पदों की संख्या अचानक इतनी बढ़ गई है कि अब प्रतियोगियों के लिए मौका पहले की तुलना में कई गुना अधिक हो गया है. शुरुआत में जहां इस भर्ती में केवल 200 पद प्रस्तावित थे, वहीं अब संख्या बढ़कर 920 पद तक पहुंच गई है. यानी पदों में साढ़े चार गुना से भी अधिक बढ़ोतरी हुई है.

यह बढ़ोतरी तब हुई है, जब पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अभी आया भी नहीं है. आयोग ने जैसे ही विभिन्न विभागों से अधियाचन (रिक्त पदों का विवरण) प्राप्त किया, तुरंत पदों की संख्या को अपडेट कर दिया. विभागों की ओर से भेजे गए नए अधियाचनों ने पूरे चयन प्रक्रिया का माहौल ही बदल दिया है.

अभ्यर्थियों के लिए क्यों है यह बड़ी खबर?

पद बढ़ने का सीधा फायदा लाखों अभ्यर्थियों को मिलने वाला है. पदों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ चयन की संभावनाएं मजबूत होती हैं, बल्कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

इस हफ्ते आ सकता है प्रीलिम्स रिजल्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी लोक सेवा आयोग इस हफ्ते ही पीसीएस 2025 प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर सकता है. ऐसे में अभ्यर्थी लगातार अपनी नजर आयोग की वेबसाइट पर बनाए हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारियों में भी तेजी आ जाएगी.

परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों ने लिया था हिस्सा

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर को किया गया था. इस परीक्षा के लिए 6,26,287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 42.50% अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. यानी लगभग आधे परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे.

कम उपस्थिति का एक बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि अक्सर प्रीलिम्स परीक्षा में प्रतियोगियों की संख्या अधिक होती है, लेकिन कई लोग तैयारी कमजोर होने या परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण शामिल नहीं हो पाते. मगर अब जब पदों की संख्या में इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई है, तो परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का चयन का मौका और भी मजबूत हो गया है.

क्यों बढ़ाए गए पद?

विभिन्न सरकारी विभागों में इस बार बड़ी संख्या में रिक्तियां सामने आई हैं. आयोग के पास जैसे-जैसे अधियाचन आते गए, पदों की संख्या बढ़ती चली गई. कई उम्मीदवारों के लिए यह इसलिए भी राहत की खबर है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में भर्ती की संख्या सीमित होने से प्रतियोगिता ज्यादा कड़ी हो गई थी. इस बार अचानक पदों का लगभग पाँच गुना होना अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर बन गया है.

आगे क्या?

अब अभ्यर्थियों की निगाहें सिर्फ प्रीलिम्स रिजल्ट पर टिकी हैं . अगर यह इस सप्ताह जारी हो जाता है, तो मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने का समय भी सीमित रह जाएगा. आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा की तारीखों पर भी फैसला ले सकता है.

यह भी पढ़ें – NDA में गूंजी बेटी की सफलता की गूंज, यूपी की सिद्धि बनी पहली महिला राष्ट्रपति कांस्य पदक विजेता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

सोना हुआ महंगा या सस्ता? जानें आज दिल्ली से पटना तक सोना खरीदने के लिए कितना करना होगा खर्च

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में सोमवार, 1 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार को 1,29,999 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,29,504 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. 

1 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,30,794 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 1000 रुपए की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,30,794 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था. 

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार) 

दिल्ली में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,630 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,750 रुपए 
18 कैरेट – 98,010 रुपए

मुंबई में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए 
18 कैरेट – 97,860 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,31,670 रुपए 
22 कैरेट – 1,12,700 रुपए 
18 कैरेट – 1,00,650 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए 
18 कैरेट – 97,860 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,530 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,650 रुपए 
18 कैरेट – 97,910 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,630 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,750 रुपए 
18 कैरेट – 98,010 रुपए

पटना में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,530 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,650 रुपए 
18 कैरेट – 97,910 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम  (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,30,480 रुपए 
22 कैरेट – 1,19,600 रुपए 
18 कैरेट – 97,860 रुपए

भारत में शादियों का सीजन चल रहा हैं. ऐसे में लोग जमकर सोना और चांदी की खरीदारी करते हैं. शादी-विवाह के सीजन में सोने की मांग भी अक्सर बढ़ जाती है. सोना न केवल एक निवेश विकल्प है, बल्कि यह सांस्कृतिक रूप से भी भारतीयों से जुड़ा हुआ हैं.

किसी भी शुभ अवसर पर सोना खरीदना का प्रचलन है. भारतीयों का ऐसा मानना हैं कि, सोना खरीदना शुभ संकेत ले कर आता हैं. हालांकि, सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया हैं. लगातार तेज हो रही कीमतों से सोना आम लोगों की पहुंच से दूर हो रही हैं. 

यह भी पढ़ें: नवंबर में FPI की जबरदस्त बिकवाली, बाजार से निकाले 3,765 करोड़ रुपये, जानें वजह

[ad_2]

फोन खरीदते समय ये एक चीज चेक करना भूल गए तो हो जाएगी जेल! जानिए क्या है KYM जिससे बढ़ सकती है आपकी मुसीबत

[ad_1]

Explained: ब्रीफकेस में यूरिन वापस जाएगा, खाने से पहले लैब में जांच होगी, पुतिन की सुरक्षा अलग क्यों, कैसे भारत दौरा खास है?

Explained: ब्रीफकेस में यूरिन वापस जाएगा, खाने से पहले लैब में जांच होगी, पुतिन की सुरक्षा अलग क्यों, कैसे भारतीय दौरा खास है?

[ad_2]

‘तुरंत देश से बाहर निकालो, बाइडेन प्रशासन ने…’, ट्रंप ने अमेरिका की सुरक्षा लेकर कही ये बात

[ad_1]


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व के जो बाइडेन प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि देश को बर्बाद करने वाली नीतियों और कथित धांधली वाले चुनाव को अमेरिकियों को कभी नहीं भूलना चाहिए. ट्रंप ने एक्स पर लिखा, “हमें अपने देश से बुरे लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालना होगा. बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन और धांधली वाले चुनाव ने अमेरिका के साथ जो किया, उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. MAKE AMERICA GREAT AGAIN!”

ट्रंप लंबे समय से 2020 के चुनाव को रिग्ड बताते रहे हैं और बाइडेन प्रशासन को अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा और सीमा नीति को लेकर लगातार कटघरे में खड़ा करते रहते हैं. उनके ताजा बयान को एक बड़े राजनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने फिर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वे आव्रजन और ‘लॉ एंड ऑर्डर’ को अपनी प्रमुख राजनीतिक थीम बनाए रखेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ये बड़ा दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार को अपने नए बयान में बड़ा दावा करते हुए कहा कि जो भी सरकारी दस्तावेज जो बाइडेन ने ऑटोपेन मशीन से साइन किए थे, वे सभी अब अमान्य कर दिए गए हैं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन के लगभग 92% आदेश इसी मशीन के जरिए साइन कराए गए थे.  ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखते हुए ट्रंप ने कहा, “स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सभी तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट किए जाते हैं. इनका कोई कानूनी प्रभाव नहीं बचेगा. ऑटोपेन तभी मान्य है जब राष्ट्रपति खुद इसकी अनुमति दें.”

ट्रंप की इमिग्रेशन पर एक और सख्त घोषणा

इसी दिन ट्रंप ने इमिग्रेशन पर एक और सख्त घोषणा की. उन्होंने कहा कि ‘थर्ड वर्ल्ड’ के देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक दिया जाएगा, ताकि बाइडेन प्रशासन के दौरान आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को वापस भेजा जा सके.

“थर्ड वर्ल्ड देशों से इमिग्रेशन अब स्थायी रूप से बंद”

ट्रंप ने लिखा, “मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक रहा हूं. इससे अमेरिकी सिस्टम को रीसेट करने, बाइडेन काल में ऑटोपेन के नाम पर हुई गैर-कानूनी एंट्री को खत्म करने और उन लोगों को हटाने में मदद मिलेगी जो अमेरिका का सम्मान नहीं करते.”

ये भी पढ़ें-

F-15 से भी घातक! आसमान में छिपकर रडार गाइडेड मिसाइल से हमला, तुर्किए का ये खतरनाक ‘घोस्ट जेट’ बना दुश्मनों के लिए काल

[ad_2]

जब रवीना टंडन के हाथ में इस एक्टर ने कर दी थी उल्टी, सेट पर ऐसी हो गई थी हालत

[ad_1]


एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ वो एड में भी काम करती हैं. एक एड में उन्होंने एक्टर आफताब शिवदसानी के साथ काम किया था. उस वक्त आफताब सिर्फ 10 साल के थे. 

जी टीवी टॉक शो जीना इसी का नाम है में रवीना ने आफताब के साथ काम के एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि आफताब ने उनके हाथ पर उल्टी कर दी थी. उन्होंने बताया कि सेट पूरी तरह व्हाइट था और मेकर्स नहीं चाहते थे कि वो किसी भी तरह से गंदा हो.


जब आफताब ने की उल्टी
रवीना ने बताया था, ‘एक चॉकलेट का एड था. उसमें एक मॉडल बच्चा था, उसका नाम है आफताब शिवदसानी, जो अभी हीरो बन गए हैं. वो एड कर रहा था और उसमें चॉकलेट खानी थी. आफताब इतने रीटेक कर चुका था कि उसको उल्टी आ रही थी. और ये था कि सेट अगर खराब हो गया था तो ये हमें सूली से लटका देंगे. तो जैसे ही आफताब उल्टी करने लगा तो प्रहलाद चिल्लाने लगा कि इसे सेट पर उल्टी मत करने दो. सेट पर एक ड्रॉप नहीं गिरना चाहिए. तो मैंने तुरंत अपना हाथ उसके आगे कर दिया और आंखें बंद कर दी. तो आफताब ने मेरे हाथ पर उल्टी कर दी. मैं वो लेकर भाग रही हूं इसे फेंककर हाथ धोऊं और ये प्रहलाद बगल में खड़ा होकर हंस रहा है.’

रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1991 में एक्टिंग की शुरुआत की थी. तब से वो फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म इन गलियों में देखा गया था. इस फिल्म में वो सपना जोशी के रोल में थीं. उन्होंने घुड़चढ़ी, पटना शुक्ला, वन फ्राइडे नाइट, केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में देखा गया. अब वो सूर्या 46 में नजर आएंगी. फिल्म तमिल में है और फिल्म की शूटिंग चल रही है. 

वहीं आफताब को फिल्म मस्ती 4 में देखा गया था.



[ad_2]

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, तीन हीरो जिन्होंने रांची में पलट दिया पूरा मैच

[ad_1]


IND vs SA ODI Series: टेस्ट सीरीज की हार के बाद भारतीय टीम पर वनडे में दबाव साफ नजर आ रहा था. हालांकि रांची में जैसे ही पहला वनडे शुरू हुआ, परफॉर्मेंस ने बता दिया कि टीम इंडिया इस सीरीज को हल्के में नहीं ले रही. 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने और फिर साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराने के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत में तीन खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से मुकाबले का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया. जानिए उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में,
 
विराट कोहली 

लंबे समय बाद वनडे टीम में लौटे विराट कोहली ने वही किया जिसकी फैंस को उम्मीद थी. शुरुआत में सावधानी, बीच में क्लासिक कवर ड्राइव्स और आखिर में बड़े शॉट्स. विराट की 135 रन की पारी भारतीय बल्लेबाजी का आधार बनी. 120 गेंदों की इस पारी में 11 चौके और 7 शानदार छक्के शामिल थे. 

कोहली ने न सिर्फ अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया, बल्कि इंटरनेशनल करियर का 82वां सेंचुरी भी अपने नाम की. उनकी इस पारी ने भारत को मजबूत स्कोर दिलाया और आखिर तक यह बढ़त मैच का महत्वपूर्ण फैक्टर साबित हुई. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी उनके नाम रहा.

हर्षित राणा

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में वो किया जिसकी भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी, दो बड़े विकेट. पहली गेंद पर रेयान रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने मेहमान टीम पर दबाव डाल दिया. तीसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक भी बिना खाता खोले आउट हुए.  

यही नहीं, उन्होंने बाद में डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी पवेलियन भेज दिया. राणा के 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट भारत की जीत की सबसे बड़ी नींव थे. शुरुआती झटकों ने साउथ अफ्रीका को शुरुआत से बैकफुट पर ला दिया.

कुलदीप यादव

जब मैच बीच ओवर्स में थोड़ा खिंचता दिखा, तब कुलदीप यादव ने अपनी जादुई फिरकी से साउथ अफ्रीका की पारी उधेड़ दी. उन्होंने 10 ओवर में 68 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. कुलदीप ने मैथ्यू ब्रेट्जके, टोनी डी जोरजी, मार्को जैनसन और प्रेनलन सुब्रायन को आउट कर लगातार अंतराल पर झटके दिए. उनकी गेंदबाजी ने मिडिल ओर्डर को पूरी तरह तोड़ दिया और साउथ अफ्रीका की रनगति धीमी कर दी. 

[ad_2]

Incognito मोड सब नहीं छुपाता! जानें कौन-सी चीजें रह जाती हैं पीछे और मिनटों में कैसे उड़ाएं पूर

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Incognito Mode: अक्सर लोग मान लेते हैं कि ब्राउज़र का Incognito या प्राइवेट मोड इस्तेमाल करते ही उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पूरी तरह गायब हो जाती है. लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है. Incognito मोड आपको कुछ हद तक प्राइवेसी देता है पर यह आपके डिजिटल निशानों को पूरी तरह मिटा नहीं पाता. अगर आप सोचते हैं कि इस मोड में की गई हर ब्राउज़िंग हमेशा के लिए गायब हो जाती है तो अब सच जानने का समय आ गया है.

Incognito मोड आखिर करता क्या है?

Incognito मोड आपके ब्राउज़र को यह बताता है कि वह आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़, साइट डेटा या फॉर्म में डाली गई जानकारी को सेव न करे. मतलब आपके फोन या लैपटॉप पर कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता. लेकिन याद रखिए यह सुविधा सिर्फ डिवाइस तक सीमित है. इंटरनेट पर आपकी एक्टिविटी कई जगहों पर दिखाई दे सकती है.

Incognito मोड क्या-क्या नहीं छुपाता?

बहुत लोग जानते ही नहीं कि Incognito मोड आपकी पहचान को पूरी तरह invisible नहीं बनाता. यह मोड आपकी हिस्ट्री तो सेव नहीं करता, लेकिन ये चीजें बची रह जाती हैं: ISP को सब दिखता है: आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (जैसे Jio, Airtel, BSNL) आपकी ब्राउजिंग देख सकता है.

ऑफिस/स्कूल के WiFi एडमिन: अगर आप किसी ऑफिस या स्कूल के नेटवर्क से जुड़े हैं तो एडमिन आपके विज़िट किए गए साइट्स को ट्रैक कर सकता है.

वेबसाइट्स को आपका IP दिखता है: वेबसाइट्स आपका लोकेशन-आधारित IP Address देख सकती हैं.

डाउनलोड किए फाइल से सब पता चलता है: कोई भी डाउनलोड की गई फाइल या बुकमार्क Incognito मोड में भी आपके डिवाइस में सेव रहता है. Incognito मोड केवल ब्राउज़र की लोकल हिस्ट्री छुपाता है इंटरनेट पर आपकी उपस्थिति नहीं.

मिनटों में कैसे हटाएं अपनी पूरी ब्राउज़िंग हिस्ट्री?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी ब्राउज़िंग के सारे निशान मिट जाएं तो केवल Incognito मोड पर भरोसा न करें. ऐसे साफ कर सकते हैं सभी ट्रेस.

ब्राउज़र हिस्ट्री और कैश क्लियर करें: सेटिंग्स में जाकर Browsing Data, Cache और Cookies डिलीट कर दें.

DNS Cache फ्लश करें: मोबाइल या PC में DNS cache साफ करने से कई ऑनलाइन ट्रेस भी हट जाते हैं.

VPN का इस्तेमाल करें: VPN आपके IP Address को छुपा देता है, जिससे वेबसाइट्स और ISP आपकी असली लोकेशन नहीं देख पाते.

सीक्रेट मोड + VPN = ज्यादा सुरक्षा: दोनों को साथ में इस्तेमाल करने से आपकी प्राइवेसी कई गुना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें:

सरकार का WhatsApp पर कड़ा आदेश! अब बिना एक्टिव सिम के नहीं चला सकेंगे ऐप, जानिए क्या है नियम

[ad_2]

रील बनाते-बनाते सड़क पर लेट गई लड़की, पीछे ऑटो-बाइकों की लगी भीड़, भड़क उठे यूजर्स

[ad_1]


सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों रीलें बनती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान, परेशान और गुस्से से भर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है, जिसमें एक लड़की स्कूल ड्रेस पहने बीच सड़क पर उतरकर रील बनाती नजर आती है. ट्रैफिक से भरी सड़क पर वह न सिर्फ कैमरे के सामने डांस करती है, बल्कि कई बार जमीन पर लेटकर, घुटनों के बल बैठकर और सड़क के बीचोंबीच पोज देती है. लेकिन उसे शायद मालूम नहीं कि सड़क के बीचों बीच रील बनाने का ये जुनून किसी दिन जान ले लेगा.

सड़के के बीचों बीच ट्रैफिक रोककर रील बनाने लगी स्कूली छात्रा

वायरल वीडियो की शुरुआत में लड़की सड़क के बीचोंबीच अचानक बैठ जाती है और कैमरे की ओर देखकर फिल्मी अंदाज में स्लो-मोशन वाला पोज देती है. कुछ ही पल बाद वह दोनों हाथों के बल झुककर जमीन पर घूमने जैसी एक्टिंग करने लगती है. दूसरी ओर, पीछे खड़े बाइक सवार और ऑटोरिक्शा चालक असमंजस में दिखते हैं. वीडियो के दूसरे हिस्से में लड़की कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए कदमों को मटकाते हुए रील का “क्लाइमेक्स शॉट” देती है. इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह अटक चुका होता है और सड़क पर मिनटों तक जाम लगता रहता है.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स ने बताया लोगों के लिए खतरनाक

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोगों का कहना है कि रील बनाने का यह तरीका न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी. सड़क जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का स्टंट किसी हादसे को दावत दे सकता है. इस वीडियो ने एक बार फिर उस ट्रेंड की ओर इशारा किया है जिसमें युवा वायरल होने के चक्कर में ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों को पूरी तरह अनदेखा कर देते हैं. वीडियो को @ArunKoslii नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल