ब्लैक लहंगे में निसा देवगन का किलर लुक, काजोल की बेटी को देख फैंस बोले- ‘बिल्कुल मां पर गई है’

[ad_1]

ब्लैक लहंगे में निसा देवगन का किलर लुक, काजोल की बेटी को देख फैंस बोले- ‘बिल्कुल मां पर गई है’

[ad_2]

‘यही फोटोग्राफर तो चाहिए’ दूल्हा दुल्हन की एंट्री खराब कर रहे बच्चों का कैमरामैन ने बिगाड़ा खेल

[ad_1]


शादियों का माहौल है. शादी में दूल्हा-दुल्हन के घर वालों की टेंशन ये होती है कि कहीं खाना न खराब हो जाए और वहीं दूल्हा दुल्हन की टेंशन ये होती है कि उनकी एंट्री ना खराब हो जाए. खाने के लिए तो हलवाई बैठा है लेकिन अब एंट्री के लिए ऐसा फोटोग्राफर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हर दुल्हन और हर दूल्हे की तमन्ना है. जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक फोटोग्राफर अपने ग्रुप के साथ शादी में आए उन शैतान बच्चों का खेल बिगाड़ता दिख रहा है जो फ्रेम में घुसकर दूल्हा दुल्हन की एंट्री बिगाड़ देते हैं.

शादी में एंट्री खराब करने आए बच्चों का फोटोग्राफर ने बिगाड़ा खेल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में आए शैतान बच्चे वहां के फोटोग्राफर के हाथ लग गए हैं. स्टेज हो या फिर दूल्हा दुल्हन का फ्रंट, ये फोटोग्राफर बच्चों को कभी एक हाथ से उठाकर साइड कर रहा है तो कभी गोद में उठाकर किनारे बैठा रहा है. इतना ही नहीं, जब स्टेज पर मेहमानों के तस्वीर लेने की बारी आई तो एक कैमरामैन स्टेज पर भी बच्चों को भगाने के लिए खड़ा हो गया.


स्टेज और फ्रेम से गोद में उठा बाहर निकाला

वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी बच्ची को फोटोग्राफ स्टेज से वापस नीचे भेज रहा है ताकि फ्रेम में आकर बच्ची तस्वीरें ना खराब कर दे. वहीं स्टेज के बीच में आ चुके बच्चों को एक फोटोग्राफर हाथ से किसी सामान की तरह उठाकर नीच रख रहा है. पूरा इंटरनेट अब इसी बात को लेकर चर्चा कर रहा है कि ये फोटोग्राफर आखिर मिलेगा कहां. कुछ भी हो, ऐसा फोटोग्राफर मिलना हर किसी की तमन्ना का हिस्सा होता है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को shreeweddingdiary नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस वीडियो को देखकर मेरी सारी भड़ास निकल गई. एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई इनकी मां बुरा मान जाएगी तो मुसीबत हो जाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बेचारे बच्चे कितने मासूम हैं, इन्हें स्टेज से उतार ही दो.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


Vastu Shastra: व्यापार में आ सकती है रुकावट! दुकान के सामने न रखें ये 3 चीजें

[ad_1]

वास्तु शास्त्र के नियम सिर्फ घर के लिए ही नहीं, बल्कि दुकान शो-रूम और ऑफिस के लिए अहम माने जाते हैं. मान्यता है कि दुकान बनवाते समय वास्तु का सही नियम व्यापार में तरक्की, धन लाभ और ग्राहकों की लगातार आवक बनी रहती है. आइए जानते हैं दुकान से जुड़े अहम वस्तु नियम.

वास्तु शास्त्र के नियम सिर्फ घर के लिए ही नहीं, बल्कि दुकान शो-रूम और ऑफिस के लिए अहम माने जाते हैं. मान्यता है कि दुकान बनवाते समय वास्तु का सही नियम व्यापार में तरक्की, धन लाभ और ग्राहकों की लगातार आवक बनी रहती है. आइए जानते हैं दुकान से जुड़े अहम वस्तु नियम.

कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी कारोबार आगे नहीं बढ़ता है. ऐसे में हो सकता है कि आपकी दुकान की दिशा, व्यवस्था या सजावट में मौजूद छोटे-छोटे वस्तु दोष ही आपकी तरक्की को रोक रहे हों. वस्तु के अनुसार दुकान के सामने कुछ वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है.

कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी कारोबार आगे नहीं बढ़ता है. ऐसे में हो सकता है कि आपकी दुकान की दिशा, व्यवस्था या सजावट में मौजूद छोटे-छोटे वस्तु दोष ही आपकी तरक्की को रोक रहे हों. वस्तु के अनुसार दुकान के सामने कुछ वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान के ठीक सामने सीढ़ियां या कोई बड़ा पेड़ होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि इससे दुकान में आने वाली ऊर्जा का प्रवाह रुकता है और ग्राहकों का ध्यान भी भटकता है. साथ ही इससे ग्राहकों की अवाक पर असर पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान के ठीक सामने सीढ़ियां या कोई बड़ा पेड़ होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि इससे दुकान में आने वाली ऊर्जा का प्रवाह रुकता है और ग्राहकों का ध्यान भी भटकता है. साथ ही इससे ग्राहकों की अवाक पर असर पड़ सकता है.

वास्तु के हिसाब से अगर आपके दुकान के सामने टेलीफोन या बिजली का खंभा है तो ये भी शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि इसके सामने होने से दुकान की प्रगति में बाधा आती है.

वास्तु के हिसाब से अगर आपके दुकान के सामने टेलीफोन या बिजली का खंभा है तो ये भी शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि इसके सामने होने से दुकान की प्रगति में बाधा आती है.

अगर आपकी दुकान है तो कोशिश कीजिए कि दुकान के आस-पास गंदगी ना हो, बल्कि आप अपने दुकान के आस-पास साफ-सफाई जरूर रखें. क्योंकि गंदगी या बदबू नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ती हैं और ग्राहकों पर गलत प्रभाव डालती है.

अगर आपकी दुकान है तो कोशिश कीजिए कि दुकान के आस-पास गंदगी ना हो, बल्कि आप अपने दुकान के आस-पास साफ-सफाई जरूर रखें. क्योंकि गंदगी या बदबू नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ती हैं और ग्राहकों पर गलत प्रभाव डालती है.

दुकान का सीधा संबंध ग्राहकों के आने-जाने से ही है. जब ग्राहक आएंगे तभी दुकान भी चलेगी. ऐसे में ग्राहकों के आने-जाने यानी एंट्री की दिशा काफी मायने रखती है. ऐसे में कोशिश करें कि ग्राहक पूर्व या उत्तर दिशा से प्रवेश करें. वहीं दुकान की सबसे खास और पवित्र स्थान पूजा स्थल को मानी जाती है, जहां भगवान की मूर्ति या तस्वीर ईशान कोण में रखी जाती है. इससे न सिर्फ दुकान में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ता है बल्कि व्यवसाय में सफलता भी प्राप्त होती है.

दुकान का सीधा संबंध ग्राहकों के आने-जाने से ही है. जब ग्राहक आएंगे तभी दुकान भी चलेगी. ऐसे में ग्राहकों के आने-जाने यानी एंट्री की दिशा काफी मायने रखती है. ऐसे में कोशिश करें कि ग्राहक पूर्व या उत्तर दिशा से प्रवेश करें. वहीं दुकान की सबसे खास और पवित्र स्थान पूजा स्थल को मानी जाती है, जहां भगवान की मूर्ति या तस्वीर ईशान कोण में रखी जाती है. इससे न सिर्फ दुकान में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ता है बल्कि व्यवसाय में सफलता भी प्राप्त होती है.

Published at : 01 Dec 2025 07:31 PM (IST)

वास्तु शास्त्र फोटो गैलरी

[ad_2]

ATF Price Hike: हवाई सफर फिर हुआ महंगा | दिसंबर में Aviation Fuel के दाम बढ़े | Paisa Live

[ad_1]

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर—Aviation Turbine Fuel (ATF) यानी विमान ईंधन दिसंबर से एक बार फिर महंगा हो गया है। Oil Marketing Companies (IOC, BPCL और HPCL) ने लगातार तीसरे महीने ATF prices बढ़ाए हैं, जिससे Airlines की Operating Cost और ज्यादा बढ़ गई है। नए शहरवार रेट इस प्रकार हैं: Delhi में ATF ₹99,676.77 per kilolitre, Kolkata में ₹1,02,371.02 per kilolitre, Mumbai में ₹93,281.04 per kilolitre, और Chennai में सबसे ज्यादा ₹1,03,301.80 per kilolitre। इस महीने ATF की कीमतों में औसतन ₹5,113.75 per kilolitre की बढ़ोतरी हुई है, जो एयरलाइंस के बजट पर बड़ा असर डाल सकती है। चूंकि Airlines के खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा Fuel Cost होती है, इसलिए इस बढ़ोतरी का असर आने वाले समय में हवाई टिकटों की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। इस वीडियो में जानें—ATF क्यों महंगा हुआ, Airlines पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, और Airfare पर आगे क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।

[ad_2]

विदाई हो रही है या जंग? दुल्हन का रो रोकर हुआ बुरा हाल, जबरन उठाकर ले गए ससुराल वाले

[ad_1]


सोशल मीडिया पर बिदाई का वो भावुक पल इस बार पूरा ड्रामा-शो बन गया जब दुल्हन ने ससुराल जाने से ऐसा ऐतराज जताया कि पूरा घर सिर पकड़कर रह गया. रोना-धोना, समझाइश, मनुहार, सब बेअसर! हालात ऐसे बने कि परिजन दुल्हन को संभालते-संभालते खुद हिल गए और मोहल्ले वाले मोबाइल निकालकर लाइव अपडेट देने लगे. सोशल मीडिया पर ये नजारा आग की तरह फैल रहा है और लोग अपने-अपने हिसाब से मीम बनाने में जुट गए हैं.

विदाई समारोह बना जंग का मैदान

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह के बाद दुल्हन की विदाई का सीन दिखाया गया है. वीडियो में दुल्हन को कई लोगों ने गोद में उठाया हुआ है और वो रोते हुए उछल उछलकर भाग रही है, जिद उसकी केवल एक है और वो ये कि उसे घर वालों को छोड़कर ससुराल नहीं जाना है. दुल्हन की चीख पुकार ऐसी है कि घर वाले हैरान रह गए और बेचारे ससुराल वालों का क्या ही हाल हुआ होगा वो वीडियो देखकर समझ आपको आ ही जाएगा.


घर वालों और ससुराल वालों के दुल्हन ले जाने में छूटे पसीने

वीडियो में घर वाले और ससुराल वाले दुल्हन को जबरन कंधे और गोद में उठाकर ले जा रहे हैं लेकिन अकेली दुल्हन उन सभी लोगों की ताकत पर भारी पड़ रही है. दुल्हन रो रही है बिलख रही है लेकिन घर वालों को फिलहाल एक ही टारगेट दिखाई दे रहा है और वो ये कि लड़की को बस कैसे भी गाड़ी में बैठाकर ससुराल रवाना करना है. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स की नहीं रुकी हंसी

वीडियो को negi___4115 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये तो स्कूली बच्चे की तरह रो रही है. एक और यूजर ने लिखा…जब मैं पहली बार स्कूल गया तो मेरा भी यही हाल हुआ था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…घर वाले परेशान होंगे इसलिए जबरन भेज रहे हैं ससुराल.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


आईपैड पर काम करते-करते कैसे बन गया आईफोन? जानिए इससे जुड़ी अनसुनी बातें

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

ऐप्पल के आईफोन की आज दुनियाभर में डिमांड है. हर साल करोड़ों की संख्या में नए और पुराने आईफोन खरीदे-बेचे जाते हैं. सितंबर में जब ऐप्पल आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करती है तो पूरे टेक जगत की इस पर नजर होती है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज के बीच इसका तगड़ा क्रेज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन की शुरुआत एक आईपैड प्रोजेक्ट पर काम करते हुए हुई थी. आज हम आपको आईफोन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं. 

कैसे हुई आईफोन की शुरुआत?

बताया जाता है कि आईफोन पर विचार-विमर्श शुरू करने से पहले ऐप्पल एक स्मार्ट टैबलेट के कॉन्सेप्ट पर काम कर रही थी. 2010 में स्टीव जॉब्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी में एक ऐसी टैबलेट बनाने पर काम चल रहा था, जिसमें वर्चुअल कीबोर्ड मिलने वाला था. इसी दौरान इंजीनियरों ने एक डिवाइस बनाया, जिसमें मल्टी-टच फंक्शन थे. उसी समय जॉब्स ने सोचा कि इस टेक्नोलॉजी को फोन में देने की जरूरत है. फिर आईफोन बना और उसके बाद जो हुआ, वह पूरी दुनिया के सामने है.

ऐप्पल के पास नहीं था आईफोन नाम का पेटेंट

ऐप्पल ने आईफोन डेवलप कर लिया, लेकिन इस नाम का पेटेंट उसके पास नहीं था. दरअसल, आईफोन की शुरुआत से पहले ही सिस्को ने आईफोन नाम को पेटेंट करवा लिया था. जब ऐप्पल ने इसे यूज किया तो दोनों कंपनियों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ. बाद में आपसी समझौते से इस विवाद को सुलझा लिया गया. सिस्को ने VOIP फोन के लिए आईफोन नाम को पेटेंट करवाया था.

आईफोन ने बदल दी पूरी तस्वीर

ऐप्पल ने 2007 में जब आईफोन को लॉन्च किया तो इसी सिर्फ फोन के तौर पर नहीं देखा गया. इसने पूरी स्मार्टफोन मार्केट की तस्वीर बदल दी. उस साल टाइम मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर आईफोन की फोटो छापी और इन्वेंशन ऑफ द ईयर बताया.

ये भी पढ़ें- 

ब्लैक फ्राइडे के दौरान लोगों ने की जमकर शॉपिंग, एआई टूल्स से उठाया बेस्ट डील का फायदा, देखें आंकड़े

[ad_2]

पुतिन के टॉयलेट में लगा है इतना सोना, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें… कितना आलीशान है ‘फ्लाइंग क्र

[ad_1]


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4 और 5 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिए गए हैं. वहीं रूस की सुरक्षा एजेंसी की टीम भी भारत पहुंच चुकी है. किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष के आगमन पर स्पेशल सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. हालांकि पुतिन की सुरक्षा थोड़ी अलग है क्योंकि खाने-पीने की चीजों के साथ अपना एक पोर्टेबल टॉयलेट भी साथ लेकर चलते हैं.

पुतिन के टॉयलेट शीट पर चढ़ा है सोने की परत

व्लादिमीर पुतिन 390 मिलियन पाउंड मूल्य के लक्जरी ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ जेट से किसी देश का दौरा करते हैं. इसमें सोने की परत चढ़ा हुआ टॉयलेट शीट भी है. यह हर तरह के हवाई और जमीनी खतरे को झेलने के लिए तैयार रहता है. सफर के दौरान इस विमान के चारों ओर रूसी फाइटर जेट्स का घेरा रहता है ताकि किसी भी खतरे का मुकाबला किया जा सके.

पुतिन के प्राइवेट जेट में और क्या-क्या?

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान का इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है. इसमें लेदर फर्नीचर और वॉलनट वीनर्स है. सोने से जड़ी नक्काशी बनी हुई है. इसमें प्राइवेट ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा लाउंज, रेस्ट रूम ,मिनी जिम, डाइनिंग हॉल, बार, शॉवर्स और मेडिकल रूम मौजूद है.

पुतिन ने उच्च पद पर रहते हुए अन्य सभी रूसी नेताओं की तुलना में अधिक हवाई यात्राएं की हैं. उनके इस जेट को वोरोनिश एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन एसोसिएशन ने बनाया है. इसकी अधिकतम स्पीड 900 किमी प्रति घंटा है. फ्यूल कैपेसिटी 1.5 लाख लीटर है, जिस वजह से ये 13,500 किमी की नॉनस्टॉप उड़ान भर सकता है.

पुतिन की सुरक्षा में अदृश्य सेना की तैनाती

द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन जहां भी जाते हैं वहां उनके जाने से पहले एक अदृश्य सेना तैनात कर दी जाती है. वह आम लोगों की तरह स्थानीय माहौल में घुलमिल कर मौजूद रहता है. रूसी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार साल 2022 में जापान के पीएम प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद पुतिन की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : ‘8.2 प्रतिशत की ग्रोथ रेट पर भारत को बधाई, पाकिस्तान को किस बात की बधाई दूं, आतंकवाद…’, इंडिया की जीडीपी देखकर बोले PAK एक्सपर्ट

[ad_2]

किस देश के लड़कों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं रशियन लड़कियां? वायरल हुआ यह वीडियो

[ad_1]


आजकल सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गई है जहां कभी भी, कुछ भी वायरल हो जाता है और कई बार लोग खुद ही अपने मजाक का कारण बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्लॉगर रूस की सड़कों पर घूमते हुए रशियन लड़कियों से एक सवाल पूछ लेता है. वहीं पाकिस्तानी व्लॉगर का सवाल तो आसान होता है लेकिन रशियन लड़कियों का जवाब इतना धमाकेदार होता है कि सोशल मीडिया भी हंसी मजाक से भर जाता है और व्लॉगर का चेहरा देखने लायक हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी पाकिस्तानी व्लॉगर के मजे लेने लगते हैं.

पाकिस्तानी व्लॉगर ने रशियन लड़कियों से क्या पूछा कि बन गया मजाक

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @AyushBandhe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी व्लॉगर रूस की सड़कों पर घूमते हुए रशियन लड़कियों से पूछता है कि आपको किस देश के लड़के सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. पाकिस्तानी व्लॉगर लड़कियों को भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का ऑप्शन देता है. वहीं पाकिस्तानी व्लॉगर का यह सवाल सुनकर रशियन लड़कियां बिना किसी झिझक के भारतीय लड़के कह देती है. जैसे ही रशियन लड़कियों का यह जवाब आता है पाकिस्तानी व्लॉगर की मुस्कान गायब हो जाती है और चेहरे का रंग उड़ जाता है. पाकिस्तानी व्लॉगर का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है. जिसके बाद लोग भी उसके मजे लेने लगते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स पाकिस्तानी व्लॉगर के मजे लेने लगे. एक यूजर ने यह वीडियो देखकर कमेंट किया कि पाकिस्तानी व्लॉगर की गजब बेज्जती हो गई. वहीं एक और यूजर लिखता है कि बेचारे की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई. एक और यूजर कमेंट करता है कि रूस की लड़कियों को भी पता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास खुद खाने के लिए आटा तक नहीं है. वहीं एक यूजर कमेंट करता है कि भाई ने सवाल तो पूछ लिया लेकिन जवाब के लिए तैयार नहीं था. एक यूजर लिखता है कि सवाल खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान और बांग्लादेश दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे थे. एक और यूजर कमेंट करता है कि व्लॉगर ने खूद ही क्विज सेट किया और फिर टेस्ट में फेल हो गया. वहीं लास्ट में एक यूजर ने तो इसे रशियन लड़कियों के सामने पाकिस्तानियों के इंटरनेशनल बेइज्जती बता दी.

ये भी पढ़ें- Video: पैरों से पूड़ी का आटा गूंथते दिखे हलवाई, वीडियो देख कभी नहीं खाएंगे शादी में खाना- यूजर्स परेशान


एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर-1 का एडमिट कार्ड जल्द ही होगा जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

[ad_1]


कर्मचारी चयन आयोग  जल्द ही जूनियर इंजीनियर  पेपर-1 के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा हॉल टिकट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध रहेगा जिसके लिए उम्मीदवार को लगातार अधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी .

कब होगी परीक्षा ?  

SSC की ओर से दिए गए शेड्यूल के मुताबिक जेई पेपर-1 की परीक्षा 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक देशभर के सेंटरों पर कंप्यूटर आधारित मोड में करवाई जाएगी परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों ही इंजीनियरिंग कैटेगरी के लिए आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें – JEE Mains 2026: एनटीए ने आज से खोली JEE करेक्शन विंडो, इन ऑप्शन में कर सकते बदलाव

परीक्षा पैटर्न

SSC JE Paper-1 पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT होगी पेपर में कुल तीन सेक्शन शामिल होंगे

  •  जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंगसवाल
  • जनरल अवेयरनेस
  •  जनरल इंजीनियरिंग (Civil / Electrical / Mechanical)विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे पेपर की अवधि 2 घंटे तय की गई है और कुल 200 अंक होंगे .

कितने पदों पर होगी भर्ती?

SSC ने JE भर्ती 2025 के लिए कुल 1340 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – Territorial Army Recruitment 2025: टेरिटोरियल आर्मी में सोल्जर बनने का मौका,लास्ट डेट से पहले करें आवेदन; जानें कैसे

कैसे करें डाउनलोड 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, गेंदबाजी के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या; BCCI ने दिया क्लीयरेंस

[ad_1]


हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में इंटेंसिव रिहैब पूरा कर लिया है, उन्हें टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ये एक अच्छी खबर है, वह इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. हार्दिक एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में चोटिल हुए थे.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में एक इंटेंसिव रिहैब ब्लॉक पूरा कर लिया है और उन्हें टी20आई में गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है. पांड्या ने 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में अपना रिटर्न टू प्ले (RTP) प्रोटोकॉल पूरा कर लिया. अब उन्हें टी20 में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट फिर से शुरू करने के लिए फिट घोषित किया गया है.

एशिया कप में चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या

हार्दिक सितंबर में एशिया कप के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगने के बाद से बाहर हैं. इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हुए. बीसीसीआई ने पहले ही संकेत दे दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उन्हें सिर्फ टी20 इंटरनेशनल के लिए मैनेज किया जाएगा.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी करेंगे, ताकि उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को टेस्ट किया जा सके. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए पंजाब के खिलाफ 2 दिसंबर और गुजरात के खिलाफ 4 दिसंबर को मैच खेल सकते हैं. इसमें इस बात पर फोकस किया जाएगा कि लगातार 2 मैचों में उनका शरीर गेंदबाजी पर कैसा रिस्पॉन्स देता है.

नेशनल सिलेक्शन कमिटी के सदस्य प्रज्ञान ओझा को घरेलू दौरे में हार्दिक पांड्या के प्रोग्रेस पर नजर बनाए रखने और टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को फीडबैक देने का काम सौंपा गया है. इससे साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैनेजमेंट उन्हें महत्वपूर्ण प्लेयर के तौर पर देख रहा है, जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

[ad_2]