दीपिका पादुकोण की 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट विवाद पर माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट

[ad_1]


लेजेंडरी एक्टर्स माधुरी दीक्षित इन दिनों मिसेज देशपांडे को लेकर चर्चा चर्चाओं में हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. इसी बीच माधुरी दीक्षित का एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हुआ जहां वो 8 घंटे वाले वर्किंग शिफ्ट को लेकर बात करती नजर आईं.

‘मैं वर्कहॉलिक हूं, 12 घंटे से ज्यादा काम करती हूं… ‘
एएनआई को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने कहा- ‘जब हम मिसेज देशपांडे शूट कर रहे थे हम ने हर रोज 12 घंटे से भी ज्यादा काम किया है. मैं वर्कहॉलिक हूं और मेरे लिए बिल्कुल ठीक है. लेकिन अगर कोई महिला अपने वर्किंग शिफ्ट को लेकर अपनी आवाज उठा रही हैं वो उनका पर्सपेक्टिव है.’



क्या है दीपिका पादुकोण 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट वाला विवाद? 

बीते कई महीनों में बॉलीवुड में वर्किंग शिफ्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण से हुई जब उन्होंने 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट को लेकर बात की. इसके बाद उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से हाथ धोना पड़ा. सीएनबीसी टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये मुद्दा उठाया और बताया कि बॉलीवुड काफी डिसऑर्गनाइज्ड है. 

संदीप रेड्डी वांगा संग हुई थी तकरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच तगड़ा विवाद हुआ था. फीस और वर्किंग शिफ्ट को लेकर काफी दिनों तक ये विवाद चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ में मेन लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने वाली थीं. लेकिन बाद में बताया गया कि लिमिटेड वर्किंग शिफ्ट और 40 करोड़ रुपए के फीस के डिमांड के वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया.

हालांकि दीपिका पादुकोण ने फिल्ममेकर पर ये आरोप लगाया था कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ये कहकर नकारा कि उनके पास बजट नहीं है और वो मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस पे कर सकते हैं.

‘मिसेज देशपांडे’ के बारे में
माधुरी दीक्षित की थ्रिलर सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी. इसे फ्रेंच थ्रिलर ‘ला मांटे’ का ऑफिशियल री मेक बताया गया है. ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित का रोल बिल्कुल अलग होगा और ट्रेलर देख कर ये साफ पता चल रहा है कि सीरीज में उनका ग्रे शेड किरदार होगा.



[ad_2]

ब्लैक फ्राइडे के दौरान लोगों ने की जमकर शॉपिंग, एआई टूल्स से उठाया बेस्ट डील का फायदा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

इस बार ब्लैक फ्राइडे के दौरान अमेरिका में लोगों ने एआई शॉपिंग टूल्स का जमकर इस्तेमाल किया है. भीड़भाड़ के बीच स्टोर्स पर जाने की बजाय इस बार लोगों ने घर बैठकर प्राइस कंपेरिजन किया और जमकर डिस्काउंट का फायदा उठाया है. एडोबी एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार अमेरिका में लोगों ने ब्लैक फ्राइडे पर 11.8 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 9.1 प्रतिशत ज्यादा है. यह तब है, जब अमेरिका में बेरोजगारी दर चार सालों की उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और लोगों के पास खर्च करने के लिए कम पैसा है. 

एआई टूल्स ने किया कमाल

एडोबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार अमेरिकी रिटेल वेबसाइट्स पर एआई के कारण आने वाले ट्रैफिक में 805 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि अभी तक वॉलमार्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के एआई शॉपिंग टूल्स लॉन्च भी नहीं हुए हैं. इनके आने के बाद इस ट्रेंड में और मजबूती आने की उम्मीद है. ईमार्केटर नामक फर्म में एनालिस्ट सुजी डेविडकैनियन कहा कि अब लोग अपनी जरूरत के सामान को जल्दी पाने के लिए एआई टूल्स का यूज कर रहे हैं. गिफ्ट देना काफी तनाव भरा काम हो सकता है, लेकिन एआई मॉडल ने इस प्रोसेस को आसान और तेज बना दिया है. 

एआई टूल्स के कारण दुनियाभर में खूब हुई बिक्री

अमेरिका की तरह बाकी देशों में शॉपिंग के लिए एआई का खूब इस्तेमाल हुआ है. लोगों ने डिस्काउंट पाने के लिए एआई टूल्स को खूब यूज किया है. सेल्सफोर्स की एक रिपोर्ट के मुताकि, इस साल एआई और एआई एजेंट्स ने ऑनलाइन सेल्स में 14.2 बिलियन डॉलर की शॉपिंग पर असर डाला है. इनमें से अधिकतर अकेले अमेरिका से आया है. इस बार अमेरिकियों ने भले ही पिछले साल की तुलना में अधिक खर्च किया है, लेकिन महंगाई के कारण वो कम सामान खरीद पाए हैं. पिछले साल उन्होंने इस साल की तुलना में कम कीमत पर ज्यादा सामान खरीदा था. 

ये भी पढ़ें-

TECH EXPLAINED: सिम बाइंडिंग क्या है और इससे यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा? आसान भाषा में जानिए सब कुछ

[ad_2]

Laddu Gopal: सर्दियों में लड्डू गोपाल कि किस तरह करें सेवा, कौन से भोग से होंगे प्रसन्न? जानें

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Laddu Gopal: हिंदी पंचांग का नौवां महीना मार्गशीर्ष माह की शुरुआत हो चुकी है. जिस वजह से हर जगह सर्दियां दस्तक दे रही हैं. ठंडी हवाओं के बहते ही हर घर में लड्डू गोपाल की सेवा में बदलाव आना शुरू हो गया है. धार्मिक ग्रंथों में इस महीने में पूजा-पाठ का विशेष महत्व बताया है.

वहीं इस महीने में लड्डू गोपाल कि पूजा का भी खास महत्व है. मगर भक्तों का यह सवाल रहता है कि वे ठंड में लड्डू गोपाल को कैसे स्नान कराएं, क्या भोग लगाएं जिससे वे प्रसन्न हो जाएं. तो आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की सेवा और उन्हें भोग कैसे लगाया जाए. 

ठंड के समय में इन चीजों का लगाएं भोग

सर्दियों के मौसम में लड्डू गोपाल का स्नान आम दिनों की तरह नहीं होता. इस मौसम में उन्हें ठंडे जल की जगह गुनगुने जल से स्नान कराएं. जिससे उनके बाल स्वरूप को ठंड ना लगे. वहीं जब उन्हें भोग लगाया जाए, तो भोग में केसर और हल्दी वाला गर्म दूध, पंजीरी, साग, मूंग दाल हलवा और तिल-गुड़ के लड्डू जैसी चीजों का भोग लगाएं.

इन चीजों का भोग लगाने से बाल गोपाल को गर्माहट मिलती है और वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद भी देते हैं. मगर भोग लगाते वक्त तुलसी के पत्ते को शामिल करना ना भूलें.

भोग के वक्त इस मंत्र का जाप करें

“त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर”

इस मंत्र का भाव यह है कि, हे गोविन्द मेरे पास जो भी है, वह सब आपका ही है. मैं जो कुछ भी आपको अर्पित कर रहा हूँ, उसे कृपा करके स्वीकार करें और मुझ पर कृपा दृष्टि बनाए रखें. इस मंत्र का उच्चारण श्रद्धा, प्रेम और समर्पण की भावना से किया जाए तो लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं.

सर्दियों में इन ऊनी कपड़ों का करें उपयोग 

सर्दियों के दिनों में भक्त लड्डू गोपाल की सेवा कुछ वैसे ही करते हैं जैसे कोई अपने छोटे बच्चे की देखभाल करता है. मुलायम ऊनी कपड़े पहनाना, गरम शॉल ओढ़ाना, नन्हें मोजे पहनना, आरामदायक आसन पर बैठाना और हल्की धूप या दीपक की गर्माहट में उनकी सेवा करना.

यह सब उनके प्रति प्रेम और लगाव का दर्शाता है. भक्त मानते हैं कि जितनी सच्ची भावना से गोपाल जी की सेवा की जाती है, उतना ही घर में शांति, सुकून और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

इस तरह करें लड्डू गोपाल का स्नान

  • ठंडे जल की बजाए गुनगुने जल का इस्तेमाल करें.
  • स्नान वाले जल में 2 या 3 बूंदे गुलाब की मिलाए. 
  • ज्यादा जल का इस्तेमाल की जगह, अभिषेक जैसा स्नान करें.
  • स्नान के बाद किसी साफ और शुद्ध कपड़े से उन्हें धीरे-धीरे पोंछना.
  • दीपक की गरमाहट या सौम्य धूर में 1 से 2 मिनट बैठाएं.   

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Neochem Bio Solutions Ltd IPO Full Review | Price Band, GMP, Lot Size, Financials & Listing |

[ad_1]

इस वीडियो में हम Neochem Bio Solutions Ltd. IPO का पूरा और विस्तृत विश्लेषण कर रहे हैं। यह IPO कुल ₹44.97 करोड़ का है, जिसमें ₹0.46 करोड़ का Fresh Issue शामिल है। यह इश्यू 2 दिसंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड ₹93 से ₹98 प्रति शेयर है और एक लॉट में 1,200 शेयर शामिल हैं। Retail निवेशकों के लिए Minimum Investment ₹2,35,200 है, जबकि HNI/bNII निवेशकों के लिए Minimum Investment ₹3,52,800 तय किया गया है। IPO के Lead Manager Vivro Financial Services Pvt. Ltd., Registrar MUFG Intime India Pvt. Ltd., और Market Maker Rikhav Securities Ltd हैं। QIB के लिए 50%, Retail Investors के लिए 35% और NII के लिए 15% शेयर रिज़र्व किए गए हैं। कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई थी और यह specialty performance chemicals के निर्माण में काम करती है, जिनका उपयोग textile & garment washing, home & personal care (HPC), institutional & industrial cleaning, water treatment, paints & coatings, paper & pulp, construction, rubber और dyes & pigments जैसी कई industries में होता है। Financials की बात करें तो Revenue 2023 में ₹48.79 करोड़ से बढ़कर 2025 में ₹86.15 करोड़ हो गया है। वहीं Profit After Tax 2024 के ₹1.80 करोड़ से 2025 में बढ़कर ₹7.75 करोड़ हो गया, यानी 330% की तेज वृद्धि। कंपनी की Revenue Growth 39% और PAT Growth 330% रही है। GMP इस समय लगभग ₹9 चल रहा है। कंपनी के शेयर 9 दिसंबर 2025 को लिस्ट होंगे। वीडियो में हम IPO के सभी पहलुओं—Price Band, Financial Performance, Business Model, GMP Update, Risks और Listing Expectations—का पूरा Breakdown करेंगे। जो भी निवेशक इस IPO पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए यह वीडियो बेहद उपयोगी है। इसे अंत तक जरूर देखें।

[ad_2]

पीले कपड़े नहीं थे तो हल्दी में ब्लिंकिट की ड्रेस पहन पहुंचा शख्स, उसके बाद जो हुआ…वीडियो वाय

[ad_1]


शादी ब्याह हो और उसमें प्री-वेडिंग फंक्शन न हो ऐसा कैसे हो सकता है. परिवार के साथ किया जाने वाला सबसे खास प्री-वेडिंग होता है हल्दी फंक्शन जिसे हर कोई धूम धाम से निभाता है. ऐसे में हल्दी फंक्शन का ड्रेस कोड भी होता है जिसके तहत सभी मेहमानों को पीले रंग के कपड़े पहनकर आना होता है. लेकिन किसी के पास पीले कपड़े न हों तो? इसी का एक सस्ता जुगाड़ वायरल वीडियो में दिखाया गया है जहां एक शख्स पीले कपड़े न होने की स्थिति में ब्लिंकिट की ड्रेस पहनकर हल्दी फंक्शन में पहुंच गया. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

हल्दी फंक्शन में ब्लिंकिट की ड्रेस पहन पहुंचा शख्स

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हल्दी फंक्शन की तैयारी की गई है और इसी के तहत काफी मेहमान वहां जमा हुए हैं. जैसा कि दस्तूर होता है कि हर मेहमान को हल्दी फंक्शन में पीले रंग के कपड़े पहनकर आना होता है. लेकिन एक भाई साहब के पास शायद पीले कपड़ों की शॉर्टेज थी तो ये भाई फंक्शन में ब्लिंकिट की ड्रेस पहनकर पहुंच गए. जी हां, आपने सही पढ़ा. ब्लिंकिट की ड्रेस में जैसे ही शख्स ने हल्दी फंक्शन में एंट्री मारी सभी मेहमान बस देखते रह गए.


देखते रहे मेहमान, मजे लेता रहा शख्स

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा कि उसने ब्लिंकिट की ड्रेस पहनी है. वो तो बस अपने ही अंदाज में लोगों से मिल रहा है, ढोल नगाड़े वालों संग मस्ती कर रहा है और अपने कजिन के साथ तस्वीरें ले रहा है. बाकी के फंक्शन को भी शख्स इसी ड्रेस में पूरा करता है और लोग हैरत भरी नजर से उसे देखते रह जाते हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

खुद ब्लिंकिट ने वीडियो पर दिया रिएक्शन

वीडियो को vasudevahimank नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं खुद ब्लिंकिट ने भी कमेंट करते हुए लिखा…भाई हीरो लग रहे हो एक दम. एक और यूजर ने लिखा…भाई 2050 में जी रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बड़े खतरनाक लोग हैं भाई.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


UPPSC से जुड़ी बड़ी खबर: PCS Pre 2025 का रिजल्ट जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों को मिली सफलता

[ad_1]


PCS Preliminary Exam 2025 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए कुल 920 पदों पर भर्ती होनी है. अब प्रीलिम्स में शामिल सभी उम्मीदवारों में से 11,727 स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

11,727 को मिली सफलता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की भर्ती में कुल 920 पदों को भरना है, जिसके लिए 11,727 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.

12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी परीक्षा

पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से लगभग आधे उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंच पाए. आयोग के आंकड़ों के अनुसार 48.5 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की. प्रथम प्रश्न पत्र में 2,67,340 और द्वितीय प्रश्न पत्र में 2,65,270 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

अब आगे क्या

इस भर्ती में दो श्रेणियों के पद शामिल हैं. इनमें 106 पद एसीएफ/आरएफओ के लिए रखे गए हैं, जबकि 814 पद पीसीएस संवर्ग के हैं. चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गई, जिसके सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर-1 का एडमिट कार्ड जल्द ही होगा जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

ऐसे चेक करें रिजल्ट

परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परिणाम घोषित होने की आधिकारिक जानकारी भी दी है. आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम, तिथि और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जल्द ही अलग से जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 7 दिसम्बर तक बढ़ी आवेदन की तारीख; जानें कैसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

बाइक से जा रहे कपल को रोडवेज ने मारी जोरदार टक्कर, बीच चौराहे मचा कोहराम- डरा देगा वीडियो

[ad_1]


सोशल मीडिया पर हरियाणा रोडवेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाइक से जा रहे एक दंपत्ति को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. मामला पंजाब के जालंधर का बताया जा रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर इंटरनेट की जनता भी काफी परेशान हो गई है. बस और बाइक की भिड़ंत होने के बाद चौराहे पर कोहराम मच गया जिसे देखने के लिए हर किसी के पैर वहीं थम गए. ये दर्दनाक हादसा इस बात की गवाही चीख चीखकर दे रहा है कि रफ्तार कितनी खतरनाक हो सकती है.

चौराहे पर रोडवेज ने मारी बाइक को टक्कर

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चौराहे का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है. शुरुआत में सबकुछ शांत नजर आ रहा है और लोग अपने अपने काम पर जा रहे हैं. तभी फ्रेम में एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस आती दिखाई देती है, जैसे ही बस सड़क पर बने चौराहे पर आती है वैसे ही दूसरी ओर से एक कपल भी बाइक पर बैठकर चौराहा क्रॉस कर रहा होता है, लेकिन इसके बाद का जो नजारा है उसे देखने के लिए कलेजा चाहिए.


रफ्तार से हुआ दर्दनाक हादसा

दरअसल, बस और बाइक एक साथ चौराहे पर रफ्तार में पहुंचते हैं और बस ड्राइवर के ब्रेक लगाने के बाद भी बाइक और बस की टक्कर हो जाती है, इसके बाद पूरा रास्ता जाम हो जाता है और लोग मदद करने के लिए रुक जाते हैं. बस से भी सवारियां उतरती है और बस को पीछे लिया जाता है ताकि घायल दंपत्ति को देखा जाए कि उनकी हालत कैसी है. इसके बाद वीडियो कट हो जाता है. वीडियो को देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स बोले, सावधानी से पार करें चौराहा

वीडियो को mannieaulakh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वीडियो में गलती मोटरसाइकिल वाले की लग रही है. एक और यूजर ने लिखा…रफ्तार हमेशा कहर बनकर टूटती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…चौराहे पर हमेशा रुककर दाएं बाएं देखें फिर क्रॉस करें.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की गला घोंटकर हत्या, Ex-बॉयफ्रेंड ने लाश को सूटकेस में भर जंगल में दफनाय

[ad_1]


ऑस्ट्रियाई इंफ्लुएंसर स्टेफनी पीपर (31 साल) की हत्या करने के बाद उनकी लाश को सूटकेस में भरकर स्लोवेनिया के जंगल में जमीन के अंदर दफना दिया गया. उनके एक्स बॉयफ्रेंड पैट्रिक एम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए, वारदात को अंजाम देने की पूरी कहानी बयां की है. 

ऑस्ट्रिया की ग्राज शहर में रहने वाली स्टेफनी की 23 नवंबर को मौत हुई थी. उसी दिन वह एक जरूरी काम से बाहर जाने वाली थी. जब वह तय समय पर नहीं पहुंची तो उनके दोस्त ने पुलिस में इसकी खबर कर दी. इसके अलावा 24 सितंबर को उनकी मां ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मेरी बेटी स्टेफनी पी. कल (23 नवंबर) सुबह से गायब हैं. उसके बाएं हाथ पर अपनी मां के नाम पर टैटू बना हुआ है. 

एक हफ्ते की जांच में हुआ खुलासा

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, जब 23 नवंबर की शाम को पुलिस जांच के लिए स्टेफनी के अपार्टमेंट में पहुंची तो वहां सिर्फ उनके एक्स बॉयफ्रेंड पैट्रिक और उनका कुत्ता ही मौजूद था. उस दौरान पैट्रिक ने पुलिस को बताया कि वह पीपर के कुत्ते की देखभाल के लिए यहां रुका हुआ था. पुलिस को घर के दरवाजे की फ्रेम पर खून के निशान भी मिले थे. हालांकि, पैट्रिक पर किसी तरह का शक पुलिस को नहीं हुआ था.  

सुबह Ex बॉयफ्रेंड से हुई थी बहस

गवाहों ने जांच में सहयोग किया, जिससे पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. पुलिस को पता लगा कि सुबह करीब 8 बजे, अपार्टमेंट से बहस की आवाज आई. उस आदमी को अपार्टमेंट से किसी तरह का कालीन लेकर बाहर निकलते देखा गया था. यह जानकारी NYT ने ऑस्ट्रिया की मीडिया एजेंसी क्रोनन जितुंग की रिपोर्ट के हवाले से जुटाई है.  

सबूत मिटाने की कोशिश में था हत्यारा

इस पूरे मामले में गिरफ्तारी तब हुई, जब एक दिन बाद आरोपी को स्लोवेनियाई स्पीलफेल्ड बॉर्डर के पास एक कार कसीनो के पास जलती हुई मिली. पुलिस का दावा है कि वह सबूत छिपाने की कोशिश में लगा हुआ था. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लिया और उसे ऑस्ट्रेयिन अधिकारियों को सौंप दिया गया. 

कई राउंड की पूछताछ और कबूल लिया जुर्म

ऑस्ट्रियिन पुलिस ने इस मामले में कई राउंड पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. 31 साल के पैट्रिक ने बताया, उसने पीपर का गला घोंट दिया. उसकी बॉडी को एक सूटकेस में रखा और स्लोवेनियाई जंगल में एक जंगली इलाके में दफना दिया. इस मामले में आरोपी के भाई और सौतेले पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, वह निर्दोष थे, उनका इस हत्या में कोई हाथ नहीं पाया गया, जिसके बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इंफ्लुएंसर की बॉडी को बरामद किया. अब माना जा रहा है कि आरोपी को इस केस में 20 साल की सजा या उम्रकैद हो सकती है.  

[ad_2]

क्या होती है Vibe Coding जिसके सुंदर पिचाई भी हैं फैन, जानिए पूरी जानकारी

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

What is Vibe Coding: टेक दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड सामने आता है लेकिन हाल ही में जिस कॉन्सेप्ट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, वह है Vibe Coding. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी इसकी खुलकर तारीफ की है जिसके बाद यह शब्द अचानक सुर्खियों में आ गया. पर आखिर Vibe Coding है क्या, और क्यों इसे भविष्य की कोडिंग स्टाइल माना जा रहा है? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Vibe Coding का मतलब क्या है?

Vibe Coding असल में कोडिंग का वह तरीका है जिसमें डेवलपर अपने रफ्तार, मूड और क्रिएटिविटी के हिसाब से कोड लिखता है. यह पारंपरिक सख्त और फॉर्मल कोडिंग स्टाइल से हटकर एक रिलैक्स्ड, फ्लो-बेस्ड और फील-ड्रिवन एप्रोच है. इसका फोकस सिर्फ सही कोड लिखने पर नहीं, बल्कि पूरे डेवलपमेंट प्रोसेस को मजेदार और क्रिएटिव बनाने पर होता है. Vibe Coding आपके दिमाग, आपकी ऊर्जा और आपके फोकस को एक तालमेल में जोड़कर कोड लिखने की कला है यानी कोडिंग सिर्फ काम नहीं बल्कि एक वाइब बन जाती है.

सुंदर पिचाई क्यों हैं इसके फैन?

सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू में कहा कि “डेवलपर्स तभी अपना बेस्ट दे पाते हैं जब वे कोडिंग में खो जाते हैं” और यही Vibe Coding का मूल है. वे मानते हैं कि जब डेवलपर का वाइब सेट होता है जैसे सही म्यूजिक, सही माहौल और सही टूल्स तब उनकी क्रिएटिविटी कई गुना बढ़ जाती है. यही वजह है कि दुनिया के बड़े टेक लीडर्स Vibe Coding को डेवलपमेंट कल्चर का अगला बड़ा बदलाव मानते हैं.

कैसे की जाती है Vibe Coding?

Vibe Coding किसी तय नियम या भाषा पर आधारित नहीं है, बल्कि यह माहौल, फोकस और फ्लो पर आधारित है. डेवलपर्स अक्सर अपने लिए ऐसा सेटअप बनाते हैं जिसमें वे सबसे ज्यादा प्रोडक्शन-कैपेसिटी महसूस करते हैं. जैसे बैकग्राउंड में पसंदीदा म्यूजिक चलाना, कम रोशनी या RGB लाइटिंग, एर्गोनोमिक सेटअप, AI टूल्स का स्मार्ट इस्तेमाल, लगातार कोड लिखने के लिए फ्लो मोड. इस स्टाइल में कोड को फील करके लिखा जाता है जिससे डेवलपर का काम तेज और क्रिएटिव दोनों हो जाता है.

Vibe Coding क्यों हो रहा है लोकप्रिय?

Vibe Coding डेवलपर्स को ज़रूरत के मुताबिक फ्रीडम देता है. यह स्ट्रेस कम करता है, क्रिएटिविटी बढ़ाता है और प्रोजेक्ट्स को और स्मूद तरीके से पूरा करवाने में मदद करता है. आज जब AI भी डेवलपमेंट का बड़ा हिस्सा बन चुका है Vibe Coding उस गैप को भरता है जहां इंसानी क्रिएटिविटी और मशीन की दक्षता एक साथ मिलती है.

यह भी पढ़ें:

आपके आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा है? एक क्लिक में ऐसे पता चलेगा सच

[ad_2]

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आया चौंकाने वाला वीडियो, कोहली ने किया गंभीर को इग्नोर?

[ad_1]


विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो रांची में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे के बाद का है. दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने हेड कोच को इग्नोर किया. इस वीडियो के आने से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है, क्या कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया?

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल के दौरान तीखी बहस भी हुई थी, तब दोनों अलग अलग टीम के लिए खेल रहे थे. हालांकि जब से गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है, उनके कोहली के साथ रिश्ते अच्छे ही नजर आए हैं. लेकिन दोनों के बीच ‘तनाव’ की चर्चा रविवार को हुए एक इंसिडेंट के बाद तेज हो गई.

विराट कोहली ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर?

रांची वनडे के बाद का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं. वह जैसे ही सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हैं, अपनी जेब से मोबाइल निकालकर चलाने लगते हैं. गेट के अंदर गौतम गंभीर खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन कोहली उन्हें देखते नहीं. जब वह अंदर घुसते हैं तो गंभीर कोहली को एक बार देखते भी हैं, लेकिन कोहली सीधे चले जा रहे हैं.

कोहली और गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों के गौतम गंभीर से संबंध सहज नहीं हैं. दोनों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट पर फोकस बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट कोई गारंटी नहीं दे रहा है कि दोनों वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहेंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पहले वनडे की तैयारियों के दौरान रांची में कोहली और गंभीर के बीच नेट सेशन पर कोई बात नहीं हुई.

दावों में कितनी सच्चाई

रांची में विराट कोहली जब 135 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे, तब गौतम गंभीर ने उन्हें साइड-हग दिया था. इसका भी एक स्क्रीनशॉट मैच के बाद वायरल हुआ था. इससे साफ है कि गंभीर और कोहली के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा खराब नहीं हैं, और एक छोटे क्लिप से कोई भी अंदाजा लगाना गलत होगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार, 3 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया उस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.



[ad_2]