SIM Binding क्या है? WhatsApp–Telegram यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, जानें पूरी कहानी

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

SIM Binding: सरकार ने एक नया नियम लागू करने की तैयारी कर ली है जिसके बाद भारत में कई बड़े मैसेजिंग और सोशल कम्युनिकेशन ऐप्स का इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा. इसमें WhatsApp, Telegram, Signal, Snapchat, ShareChat, JioChat, Arattai और Josh जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं. यदि आप भी इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आने वाले महीनों में आपके अनुभव में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

सरकार ने आखिर कहा क्या है?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने इन ऐप्स को निर्देश दिया है कि अगले 90 दिनों के भीतर वे अपनी सर्विस इस तरह तैयार करें कि ऐप तभी चले जब फोन में वही SIM मौजूद हो जिससे अकाउंट वेरिफाई किया गया था. जैसे ही वह SIM निकाली जाएगी, ऐप ऑटोमैटिक बंद हो जाना चाहिए. इसी प्रक्रिया को SIM Binding कहा जाता है.

अभी तक आप WhatsApp या Telegram पर एक बार OTP से लॉगिन करते हैं और उसके बाद SIM बदलने पर भी ऐप चलता रहता है चाहे SIM हट चुकी हो या फोन Wi-Fi पर चल रहा हो. सरकार का कहना है कि यही सुविधा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रही है.

सरकार को SIM Binding क्यों जरूरी लग रही है?

सरकार का दावा है कि कई साइबर अपराधी—खासतौर पर भारत के बाहर बैठे ठग इंडियन मोबाइल नंबरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वे पुराने, निष्क्रिय या फर्जी नंबरों से अकाउंट बनाते हैं और बिना SIM के ऐप चलते रहने का फायदा उठाकर लोकेशन छुपाते हैं. SIM फिजिकली फोन में न होने के कारण उनकी ट्रैकिंग मुश्किल हो जाती है. अगर ऐप SIM हटते ही बंद हो जाएगा तो सरकार का मानना है कि धोखेबाज़ों के पास मौजूद यह बड़ा loophole बंद हो जाएगा.

टेलिकॉम कंपनियों ने भी इस कदम का समर्थन किया है. उनका कहना है कि आज ऐप्स केवल इंस्टॉल के समय SIM वेरिफाई करते हैं उसके बाद SIM हटे या बंद हो जाए ऐप फिर भी काम करता रहता है. यही वजह है कि स्पैमर्स और फ्रॉडस्टर्स नंबरों का आसानी से दुरुपयोग कर पाते हैं.

ऐप्स को क्या बदलाव करने होंगे?

सरकार ने दो मुख्य शर्तें रखी हैं.

SIM की लगातार मौजूदगी

ऐप को समय-समय पर यह जांचना होगा कि वही SIM फोन में लगी है या नहीं. जैसे ही SIM बदलेगी या हटेगी, ऐप तुरंत रुक जाना चाहिए.

वेब एक्सेस पर रोक:

WhatsApp Web जैसे फीचर्स पर हर 6 घंटे में ऑटो-लॉगआउट जरूरी होगा. दोबारा लॉगिन तभी होगा जब आप फोन से QR कोड स्कैन करेंगे. इससे यूज़र और डिवाइस की पहचान सुनिश्चित होगी. ऐप्स को 120 दिनों के भीतर सरकार को रिपोर्ट करनी होगी कि उन्होंने सभी निर्देश लागू कर दिए हैं.

आम यूजर्स पर इसका क्या असर होगा?

ज्यादातर लोगों की रोज़मर्रा की चैटिंग पर इसका बड़ा असर नहीं पड़ेगा. बस ऐप्स SIM चेक अधिक बार करेंगे और शायद कभी-कभी दोबारा लॉगिन करवाएं. लेकिन जिन यूजर्स का ऐप किसी सेकेंडरी डिवाइस पर चलता है या जो SIM एक फोन में रखकर ऐप दूसरे में इस्तेमाल करते हैं उन्हें परेशानी हो सकती है.

क्या इससे ऑनलाइन फ्रॉड रुक जाएगा?

इस पर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है. कई साइबर विशेषज्ञ कहते हैं कि ठग अक्सर फर्जी दस्तावेज़ों से SIM खरीदते हैं, कुछ दिनों तक धोखाधड़ी कर SIM फेंक देते हैं ऐसे में SIM Binding भी उन्हें पूरी तरह रोक नहीं पाएगी. कुछ लोगों का कहना है कि भारत पहले से AI और वीडियो-KYC जैसी सख्त वेरिफिकेशन तकनीकें इस्तेमाल करता है, फिर भी फ्रॉड बढ़ रहा है तो समस्या शायद कहीं और है.

यह भी पढ़ें:

आपके आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा है? एक क्लिक में ऐसे पता चलेगा सच

[ad_2]

दूसरे वनडे में 3 बदलाव के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम, इस हिंदू क्रिकेटर को मिलेगा मौका?

[ad_1]


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को रांची में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में कुल 681 रन बने. दोनों ही टीमों ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. अब बुधवार, 3 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. यहां जानें दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

3 बदलाव कर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव कर सकती है. 

टेंबा बावुमा की हो सकती है वापसी

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए रियान रिकल्टन और एडन मार्करम ने पारी का आगाज किया था. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीन नंबर पर खेले थे, लेकिन रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में नियमित कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी हो सकती है. ऐसी स्थिति में डिकॉक और मार्करम ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं बावुमा नंबर-3 पर बैटिंग कर सकते हैं. 

इस हिंदू क्रिकेटर को अंतिम ग्यारह में मिल सकती है जगह 

दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे सफल स्पिनरों में से एक केशव महाराज पहले वनडे में नहीं खेले थे. रांची में प्रेनेलन सुब्रायन एकमात्र स्पिनर थे, जिन्होंने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 73 रन दिए थे. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में प्रेनेलन सुब्रायन की जगह केशव महाराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 

ओटनील बार्टमैन की जगह लुंगी नगिदी 

रांची में खेले गए पहले वनडे में ओटनील बार्टमैन काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन लुटाए थे. रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में उनकी जगह अनुभवी फास्ट बॉलर लुंगी नगिदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

दूसरे वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- एडन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी नगिदी.

[ad_2]

शाहिद कपूर ने बताया इंडस्ट्री में लंबा टिकने का फार्मूला, लुक्स को लेकर कही ये बात

[ad_1]


एक्टर शाहिद कपूर ने 15वें इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) समारोह में शिकायत करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने मनपसंद गानों और एक्टिंग को लेकर भी कई राज खोले .

इवेंट में मौजूद लोगों ने जब शाहिद कपूर से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि उनका अब तक का सबसे पसंदीदा गाना फिल्म ‘हैदर’ का ‘बिस्मिल्लाह’ है. उन्होंने कहा कि ये गाना फिल्म की खुबसूरती से जुड़ा है, और इसे परफॉर्म करना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा.

डांसिंग सॉन्गस की लिस्ट की शेयर
डांसिंग सॉन्गस की बात पर शाहिद ने अपनी लिस्ट भी साझा की. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मौजा ही मौजा’, ‘नगाड़ा’, ‘ढटिंग नाच’, ‘साड़ी के फॉल सा’ और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ जैसे गााने बेहद पसंद हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि काफी समय से उन्होंने डांस नहीं किया है, जिस पर उन्होंने बताया कि उनके कोरियोग्राफर दोस्त चुटकी लेते है. शाहिद भी हंसते हुए कहते हैं- ‘तुम्हें आता है तो तुम कर लो’!उन्होंने यह भी कहा कि हर किरदार में डांस की गुंजाइश नहीं होती. ‘अगर किरदार डॉक्टर का है तो वह डांस क्यों करेगा’? हालांकि असल में कई डॉक्टर बहुत अच्छा डांस करते हैं.

लुक्स नहीं, मेहनत टिकती है
अपने लुक्स के लिए खूब पसंद किए जाने वाले शाहिद ने माना कि दिखावट से आप कुछ समय तक चल सकते हैं, लेकिन लंबी पारी के लिए अभिनय ही सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा- ‘लुक्स, चार्म और स्टाइल शुरूआत में ठीक हैं, लेकिन आगे बढ़ना है तो अपने काम पर ईमानदारी से मेहनत करो. किरदार में डूबने से ही सच्ची संतुष्टि मिलती है.’ अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि वे संवेदनशील व्यक्ति हैं और हर बात को गहराई से सोचते हैं. उन्होंने बताया- ‘असल जिंदगी में हम अक्सर अपनी भावनाएं छुपाते हैं, लेकिन अभिनय मेरे लिए वो रास्ता है जहां मैं अपने अंदर की सारी भावनाओं को खुलकर बहने देता हूं.’

शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर भी काफी चर्चा में है. ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन 2026 पर थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भी नजर आएंगे.

[ad_2]

‘कुछ छिपाया जा रहा है, जिसे…’, इमरान की मौत की अटकलों पर बोले बेटे, शहबाज-मुनीर को किया टारगे

[ad_1]


पाकिस्तान के  आदियाला जेल में बंद इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे कासिम खान ने बड़ा दावा किया है. कासिम खान ने दावा किया कि पिछले तीन हफ्तों से उनके पिता के जीवित होने का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उनके परिवार को इमरान खान ने मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. 

इमरान खान के बेटे ने शहबाज-मुनीर को किया टारगेट

कासिम खान ने आरोप लगाया कि कुछ ऐसा छिपाया जा रहा है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है. उनका कहना है कि इमरान खान के निजी डॉक्टर को भी एक साल से जांच की अनुमति नहीं मिली है. हालांकि एक जेल अधिकारी का दावा है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कासिम ने कहा कि उनके परिवार का अभी तक इमरान खान के साथ कोई सीधी संपर्क नहीं हुआ है.

‘मेरे पिता को डेथ सेल में रखा गया’

उन्होंने कहा, “मेरे पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जीवित हैं कि नहीं इस बारे में हमें कुछ भी नहीं पता है. ये हमारे लिए साइकोलॉजिकल टॉर्चर है.” कासिम के अनुसार उनके पिता को डेथ सेल में रखा गया है. इमरान खान के परिवार का कहना है कि संवाद की कमी से यह आशंका बढ़ गई है कि उन्हें (इमरान खान) जनता की नजरों से दूर करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है.

‘पाकिस्तान में मानवाधिकार आपातकाल की स्थिति’

कासिम और उनके बड़े भाई सुलेमान ईसा खान अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ लंदन में रहते हैं. कासिम ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को आखिरी बार नवंबर 2022 में देखा था. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद नहीं है. यह एक मानवाधिकार आपातकाल है. दबाव हर तरफ से आना चाहिए. हमें उनसे ताकत मिलती है, लेकिन हमें यह भी जानना होगा कि वह सुरक्षित हैं.”

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच शाहबाज सरकार खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में गवर्नर रूल लगाने की तैयारी में है, जिससे PTI को बड़ा झटका लग सकता है. केपीके के सीएम सोहैल अफरीदी ने केंद्र को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो गवर्नर रूल लागू करके दिखाए. उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार के पतन का कारण बन सकता है.

[ad_2]

मीशो लिमिटेड IPO की पूरी जानकारी | प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज़, फाइनेंशियल और लिस्टिंग की तारीख | Paisa Live

[ad_1]

इस वीडियो में हम Meesho Ltd IPO का पूरा detail में विश्लेषण करेंगे। IPO का आकार ₹5,421.20 करोड़ है जिसमें 38.29 करोड़ का Fresh Issue और 10.55 करोड़ का Offer For Sale शामिल है। यह IPO 3 दिसंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 135 शेयर होंगे। Retail निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,985 है जबकि HNI/bNII निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹10,03,995 रखा गया है। Kotak Mahindra Capital Co. Ltd. इस IPO का Book Running Lead Manager है और Kfin Technologies Ltd. Registrar है। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह भारत का एक बड़ा e-commerce marketplace platform है, जो affordable products के लिए जाना जाता है। वीडियो में revenue, profit after tax, reservation details, GMP और listing date (10 दिसंबर 2025) तक की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप Meesho IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसे अंत तक जरूर देखें।

[ad_2]

TECH EXPLAINED: सिम बाइंडिंग क्या है और इससे यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा? आसान भाषा में जानिए सब

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

दूरसंचार विभाग (DoT) ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर नया कदम उठाते हुए मैसेजिंग ऐप्स को सिम बाइंडिंग लागू करने को कहा है. इसका असर, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट, शेयरचैट और जियोचैट जैसी ऐप्स पर पड़ेगा. सिम बाइंडिंग लागू होने के बाद यूजर्स बिना एक्टिव सिम के इन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को यूज नहीं कर पाएगा. सरकार ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को टेलीकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर यूजर एन्टिटी (TIUE) की कैटेगरी में रखा है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए 90 दिन दिए गए हैं कि उनकी ऐप्स हमेशा यूजर एक्टिव और उसी सिम से जुड़ी रही, जिससे उन्होंने रजिस्टर किया था. सिम बाइंडिंग को लेकर यूजर्स की कुछ चिंताएं भी हैं. आज हम टेक एक्सप्लेनर में आपको बताने जा रहे हैं कि सिम बाइंडिंग क्या है और इससे यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा.

सिम बाइंडिंग क्या है?

आसान भाषा में समझें तो सिम बाइंडिंग का मतलब है कि मैसेजिंग ऐप्स को केवल उसी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें वही सिम है, जिससे उस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन किया गया था. अगर उस डिवाइस से वह सिम हटा ली जाती है, इनएक्टिव हो जाती है या उसमें दूसरी सिम डाल ली जाती है तो ऐप अपने आप यूजर को लॉग आउट कर देगी. सिम बाइंडिंग के फायदों की बात करें तो इससे कुछ मामलों में फ्रॉड को रोका जा सकता है और ट्रांजेक्शन को सिक्योर बनाया जा सकता है. इसके अलावा अगर किसी यूजर के क्रेडेंशियल लीक हो जाएं तो भी उसका लॉग-इन प्रोटेक्टेड रहता है. 

अब यह नियम क्यों लाया जा रहा है?

दूरसंचार विभाग ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटिस में आया है कि मोबाइल नंबरों से अपने कस्टमर्स की पहचान करने वाली ऐप्स डिवाइस में बिना सिम के भी अपनी सर्विस यूज करने दे रही हैं. इससे टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी को खतरा है और इसे देश के बाहर से साइबर फ्रॉड करने के लिए मिसयूज किया जा रहा है. अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को 90 दिनों का समय दिया गया है और इस समयसीमा के भीतर उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी सर्विस लगातार उसी सिम के साथ लिंक रहे, जिससे उसे रजिस्टर किया गया था. अगर किसी डिवाइस में रजिस्ट्रेशन वाली सिम नहीं है तो वह सर्विस अपने डिसेबल हो जाएगी. इसके अलावा एसोसिएटेड वेब सर्विसेस भी 6 घंटे की भीतर अपने आप लॉग आउट हो जाएगी. यानी अगर आप अपने फोन से लिंक कर व्हाट्सऐप वेब आदि का यूज कर रहे हैं तो 6 घंटे के बाद आप अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएंगे. दोबारा यूज करने के लिए आपको फिर से लॉगिन करना पड़ेगा. 

ग्राहकों पर इसका क्या असर पड़ेगा?

इस फैसले से उन कस्टमर्स पर ज्यादा असर पड़ेगा, जो विदेश यात्राएं करते हैं और अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग सिम कार्ड यूज करते हैं. अभी तक अगर कोई विदेश में नई सिम लेकर यूज करता है तो व्हाट्सऐप आदि ऐप्स पर दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती और उसका पुराना अकाउंट चलता रहता है. अब ऐसा नहीं होगा. अब अगर वह अपने मोबाइल में नई सिम डालेगा तो उसका पुराना अकाउंट अपने आप लॉग-आउट हो जाएगा. 

इसके अलावा इस फैसले से वो यूजर भी प्रभावित होंगे, जो इन ऐप्स के वेब इंटरफेस जैसे वेब व्हाट्सऐप आदि यूज करते हैं. नया नियम लागू होने के बाद हर 6 घंटे में यूजर अपने आप लॉगआउट हो जाएगा. इससे उसे बार-बार लॉगिन करना पड़ेगा और काम भी प्रभावित होगा. कई मामलों में लोग एक बार लॉगिन करने के बाद मोबाइल अपने पास नहीं रखते. ऐसे लोगों के लिए नए नियम झुंझलाहट पैदा करने वाला साबित हो सकता है. 

भारत में कई घरों में एक ही सिम कार्ड से रजिस्ट्रेशन वाले कई डिवाइस चलते हैं. आमतौर पर बच्चे अपने पैरेंट्स के नंबरों से रजिस्ट्रेशन के बाद व्हाट्सऐप और दूसरी ऐप्स यूज करते रहते हैं. ऐसे में नए नियम उन्हें भी प्रभावित करेंगे. 

क्या यह नियम साइबर अपराध रोक पाएगा?

सरकार का कहना है कि साइबर अपराध के मामलों पर रोक लगाने के लिए इस नियम को लागू किया जा रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स इसे लेकर एकमत नहीं है. उनका मानना है कि इससे कुछ स्कैम्स पर रोक लग सकती है, लेकिन फ्रॉड को एकदम नहीं रोका जा सकता. जानकारों का कहना है कि साइबर अपराधी फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर सिम कार्ड खरीदते हैं और फिर साइबर अपराधों को अंजाम देते हैं. ऐसे में यह तरीका नाकाफी होगा. इसी तरह उनका यह भी कहना है कि विदेशों में बैठे फ्रॉडस्टर सिम क्लोनिंग (सिम कार्ड की फर्जी कॉपी बनाना) की मदद से लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. ऐसे मामलों में सिम बाइंडिंग क्लोन और असली सिम का फर्क नहीं पकड़ पाएगी. साथ ही कई स्कैम्स विदेशों में बैठे लोग करते हैं और वहां पर भारतीय कानून लागू नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें-

साइबर फ्रॉड होने पर मोबाइल यूजर की भी बढ़ सकती है मुश्किल, यह काम किया तो अब खैर नहीं

[ad_2]

महाराष्ट्र पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 7 दिसम्बर तक बढ़ी आवेदन की तारीख; जानें कैसे करें आवेदन

[ad_1]

महाराष्ट्र पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 7 दिसम्बर तक बढ़ी आवेदन की तारीख; जानें कैसे करें आवेदन

[ad_2]

Tarot Prediction 2 December 2025: जानें मंगलवार का टैरो कार्ड से अपनी किस्मत और भाग्यांक

[ad_1]

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि, आज आप अपने बेहतरीन काम के द्वारा कार्य क्षेत्र में अपनी विशेष छवि बनाने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी भाषा आधिकारिक होगी.

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि, आज आप अपने बेहतरीन काम के द्वारा कार्य क्षेत्र में अपनी विशेष छवि बनाने में कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी भाषा आधिकारिक होगी.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के जातकों को आज अपने कार्यस्थल पर अपने कर्मचारियों के साथ शब्दों के चयन में एहतियात बरतना चाहिए. पहले से नाराज कर्मचारी आपकी राह में रोड़ा अटका सकते हैं. अपनी वाणी के प्रभाव के द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बनाने का उपयुक्त समय है.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के जातकों को आज अपने कार्यस्थल पर अपने कर्मचारियों के साथ शब्दों के चयन में एहतियात बरतना चाहिए. पहले से नाराज कर्मचारी आपकी राह में रोड़ा अटका सकते हैं. अपनी वाणी के प्रभाव के द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध बनाने का उपयुक्त समय है.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों आज बेहतरीन खोज करने में कामयाब रहेंगे. अपने बारे में बहुत ज्यादा बातचीत करने से बचेंगे. धन संबंधित मामलों में दिन बहुत अनुकूल है. पुराने पैसे को निकालने के लिए दूसरों पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. साथ ही आज आपके कई काम सफलतापूर्वक पूरे होने वाले हैं.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों आज बेहतरीन खोज करने में कामयाब रहेंगे. अपने बारे में बहुत ज्यादा बातचीत करने से बचेंगे. धन संबंधित मामलों में दिन बहुत अनुकूल है. पुराने पैसे को निकालने के लिए दूसरों पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. साथ ही आज आपके कई काम सफलतापूर्वक पूरे होने वाले हैं.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के पार्टनरशिप से संबंधित कार्य तरक्की प्राप्त करेंगे. परिवार वा काम में संतुलन बनाने में सफल रहेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेते समय अच्छे और बुरे दोनों पक्ष का विश्लेषण करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के पार्टनरशिप से संबंधित कार्य तरक्की प्राप्त करेंगे. परिवार वा काम में संतुलन बनाने में सफल रहेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेते समय अच्छे और बुरे दोनों पक्ष का विश्लेषण करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातकों के पुराने विवाद आज दोबारा उभरने की संभावना हैं. बहुत प्रयासों के बाद अपनी दिनचर्या को नियमित करने में कामयाब हो पाएंगे. नई नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातकों के पुराने विवाद आज दोबारा उभरने की संभावना हैं. बहुत प्रयासों के बाद अपनी दिनचर्या को नियमित करने में कामयाब हो पाएंगे. नई नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातकों को बिजनेस प्रपोजल आसानी से प्राप्त नहीं हो पाएंहे. आज आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. उच्च अधिकारी इससे सहमत नहीं होंगे. खर्च करते समय ध्यान रखें, बेवजह का लोन लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातकों को बिजनेस प्रपोजल आसानी से प्राप्त नहीं हो पाएंहे. आज आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. उच्च अधिकारी इससे सहमत नहीं होंगे. खर्च करते समय ध्यान रखें, बेवजह का लोन लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशि के जातक अगर रिस्क लेकर कोई काम करना चाहते हैं, तो उन्हें लागत और उससे होने वाली कमाई का अच्छी तरह से विश्लेषण करने के बाद ही कदम उठाना चाहिए. आज आपके सुख में वृद्धि भी होगी.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, तुला राशि के जातक अगर रिस्क लेकर कोई काम करना चाहते हैं, तो उन्हें लागत और उससे होने वाली कमाई का अच्छी तरह से विश्लेषण करने के बाद ही कदम उठाना चाहिए. आज आपके सुख में वृद्धि भी होगी.

वृश्चिक टैरो राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि दिन सूचनाओं को स्थानांतरित करते समय सतर्क रहना चाहिए. अब की सूचना के गलत मतलब निकाले जा सकते हैं. यात्रा का योग बनता है. अपनी अलंकृत भाषा से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे. सेल्समैन के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. आपकी मेहनत धन प्राप्ति करवायेगी.

वृश्चिक टैरो राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि दिन सूचनाओं को स्थानांतरित करते समय सतर्क रहना चाहिए. अब की सूचना के गलत मतलब निकाले जा सकते हैं. यात्रा का योग बनता है. अपनी अलंकृत भाषा से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे. सेल्समैन के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. आपकी मेहनत धन प्राप्ति करवायेगी.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, धनु राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में व्यवहार आज काफी प्रैक्टिकल रहेगा. अपने पुराने संसाधनों के विश्लेषण करने का भी यह उपयुक्त समय है. डेथ असेट्स पर काम करके उन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे. धन प्राप्ति से संबंधित विचार सारे दिन मन में चलते रहेंगे.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, धनु राशि के जातकों का कार्यक्षेत्र में व्यवहार आज काफी प्रैक्टिकल रहेगा. अपने पुराने संसाधनों के विश्लेषण करने का भी यह उपयुक्त समय है. डेथ असेट्स पर काम करके उन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे. धन प्राप्ति से संबंधित विचार सारे दिन मन में चलते रहेंगे.

मकर टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मकर राशि के जातक अपने आसपास के सभी लोगों के महत्व को समझते हुए अपने सहयोगियों का साथ मिलजुल कर अपने कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे.विरोधी आपको भड़काने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर सकते हैं.

मकर टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मकर राशि के जातक अपने आसपास के सभी लोगों के महत्व को समझते हुए अपने सहयोगियों का साथ मिलजुल कर अपने कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे.विरोधी आपको भड़काने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर सकते हैं.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज ऑफिस का माहौल सुखदायक तथा सुरक्षित बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा उच्चाधिकारियों की प्रशंसा पाने में कामयाब रहेंगे. आज आपके लिए विदेश से आय की संभावना बनती है.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज ऑफिस का माहौल सुखदायक तथा सुरक्षित बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा उच्चाधिकारियों की प्रशंसा पाने में कामयाब रहेंगे. आज आपके लिए विदेश से आय की संभावना बनती है.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मीन राशि के जातकों का ध्यान आज कामकाज से संबंधित जरूरी जानकारी जुटाने की तरफ रहेगा. तार्किक क्षमता की बदौलत धन प्राप्ति की संभावनाएं अच्छी बन जाती हैI उच्च पद प्राप्ति हो सकती है.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मीन राशि के जातकों का ध्यान आज कामकाज से संबंधित जरूरी जानकारी जुटाने की तरफ रहेगा. तार्किक क्षमता की बदौलत धन प्राप्ति की संभावनाएं अच्छी बन जाती हैI उच्च पद प्राप्ति हो सकती है.

Published at : 01 Dec 2025 11:24 PM (IST)

राशिफल फोटो गैलरी

[ad_2]

कोहली के शतक पर रोहित शर्मा ने क्या बोला था? अर्शदीप सिंह ने वीडियो बनाकर कर दिया खुलासा

[ad_1]


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी की, रोहित 57 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने अपना 52वां ओडीआई शतक पूरा किया, जिसके सेलिब्रेशन में रोहित ने स्टैंड से कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो कुछ मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब अर्शदीप सिंह ने उस वीडियो को लेकर एक खुलासा किया.

रोहित शर्मा के वीडियो से साफ था कि उन्होंने क्या कहा, हालांकि ये भी पता चल रहा था कि उन्होंने जो भी कुछ कहा वो किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि शतक के सेलिब्रेशन में जोश में कहा. हालांकि फिर भी सोशल मीडिया पर कई लोग ये पूछ रहे थे कि रोहित ने वो किससे या किसके लिए कहा?

रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अर्शदीप ने बताया

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने फनी वीडियो के लिए भी जाने जाते हैं, वह अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ रील्स आदि बनाते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “कल से बहुत मैसेज आ रहे हैं कि रोहित भाई ने विराट कोहली की सेंचुरी पर क्या बोला? मैं बताता हूं, उन्होंने बोला कि नीली परी, लाल परी कमरे में बंद है, मुझे नादिया पसंद है.”

दरअसल ये वायरल रील पर एक फनी वीडियो था, जो अर्शदीप ने बनाया और शेयर किया. वैसे रोहित के वीडियो से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने जो भी कहा वो किसी से नहीं कहा बल्कि शतक के सेलिब्रेशन में कहा.

विराट कोहली ने रचा था इतिहास

कोहली का ये 52वां वनडे शतक था. वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.



[ad_2]

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के खराब स्वास्थ्य पर PM मोदी ने जताई चिंता, कहा- हम हर संभव

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 नवंबर) को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. पीएम मोदी की यह टिप्पणी खालिदा जिया की पार्टी के नेताओं के उस कथित बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि वो बेहद अस्वस्थ हैं और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को वेंटिलेशन पर रखा गया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बेगम खालिदा ज़िया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.”

बीएनपी ने क्या बताया?

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष खालिदा जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें सीने में संक्रमण हो गया था, जिससे उनके हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे. चार दिन बाद खालिदा जिया को कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया.

एक स्थानीय समाचार पोर्टल ने बीएनपी उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान के हवाले से बताया कि जिया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है. उन्होंने ढाका में एवरकेयर अस्पताल के बाहर मीडिया से कहा, “उनकी हालत बहुत गंभीर है. पूरे देश से प्रार्थना करने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता.”

‘जिया की हालत गंभीर’ 
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी पुष्टि की, कि जिया की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं. टीबीएसन्यूज डॉट नेट ने आलमगीर के हवाले से कहा, “वह बेहद अस्वस्थ हैं. पूरा देश उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञ उनके इलाज में लगे हुए हैं. वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें

दुबई से हैदराबाद आ रहे प्लेन में महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़, एअर इंडिया ने लिया ये एक्शन

[ad_2]