YouTube क्रिएटर्स की कमाई होगी डबल, इस नए AI फीचर से काम हो जाएगा आसान, जानिए पूरी जानकारी

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

YouTube AI Feature: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा AI अपडेट पेश किया है जो पुराने और कम क्वालिटी वाले वीडियो को खुद-ब-खुद हाई रिज़ॉल्यूशन (HD या 4K) में बदल देगा. इस फीचर का नाम है Super Resolution और यह YouTube के अब तक के सबसे एडवांस्ड AI फीचर्स में से एक माना जा रहा है.

क्या है YouTube का नया Super Resolution फीचर?

YouTube के अनुसार, Super Resolution एक ऐसी AI अपस्केलिंग तकनीक है जो 1080p से कम क्वालिटी वाले वीडियो को बेहतर बनाती है. यानी अगर किसी वीडियो को पहले SD (Standard Definition) में अपलोड किया गया था तो अब यह AI की मदद से HD या 4K क्वालिटी में देखा जा सकेगा.

इस अपडेट के बाद जब कोई वीडियो एन्हांस किया जाएगा तो उसकी सेटिंग्स में Super Resolution टैग दिखाई देगा जिससे यूज़र चाहें तो AI वर्ज़न और ओरिजिनल वीडियो के बीच स्विच कर सकेंगे.

क्रिएटर्स को रहेगा पूरा कंट्रोल

YouTube ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फीचर के बावजूद क्रिएटर्स के पास अपने कंटेंट पर पूरा अधिकार रहेगा. प्लेटफॉर्म न तो उनके पुराने वीडियो को बदलेगा और न ही उन्हें री-अपलोड करने की ज़रूरत पड़ेगी. साथ ही, क्रिएटर्स अगर चाहें तो इस AI अपस्केलिंग को डिसेबल या ऑप्ट-आउट भी कर सकते हैं.

YouTube का कहना है, “हम शुरुआत में 1080p से नीचे के वीडियो को HD में अपस्केल कर रहे हैं और आने वाले समय में 4K तक का सपोर्ट जोड़ा जाएगा. क्रिएटर्स के लिए ओरिजिनल वीडियो और रिज़ॉल्यूशन दोनों सुरक्षित रहेंगे.”

AI से बदलेगा पुराना कंटेंट देखने का अनुभव

YouTube का यह कदम उन पुराने वीडियो के लिए वरदान साबित हो सकता है जिनकी क्वालिटी खराब या धुंधली है. अब दर्शक ऐसे कंटेंट को भी ज़्यादा शार्प, क्लियर और बेहतर विजुअल्स में देख सकेंगे, बिना किसी एक्स्ट्रा एडिटिंग या री-अपलोड के. इसके साथ ही YouTube ने Smart TV होमपेज प्रीव्यू, चैनल-आधारित सर्च सुधार और QR कोड शॉपिंग फीचर जैसे कई और अपडेट्स की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:

अब MacBook खरीदना होगा आसान! Apple की बजट फ्रेंडली लैपटॉप लाने की तैयारी, जानें पूरा प्लान

[ad_2]

धोनी की फेवरेट कंपनी लाने जा रही है IPO, जानें कब से मिलेगा आपको भी पैसा लगाने का मौका?

[ad_1]


Finbud Financial IPO: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए लेंसकार्ट (Lenskart) के बाद एक और आईपीओ खुलने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी पैसा लगा है. यहां फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज (Finbud Financial Services IPO) की बात की जा रही है, जो फिजिटल लोन देती है. यानी कि यह डिजिटल और फिजिकल दोनों ही तरीके से अपने ग्राहकों की लोन देने की सुविधा मुहैया कराती है.

कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ? 

फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसके लिए 10 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे. हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए 4 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा. फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का साइज 71.6 करोड़ रुपये है. इसके लिए प्राइस बैंड 140-142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आपको बता दें कि धोनी के अलावा शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का भी कंपनी में दांव लगा है. 

किस काम में होगा पैसों का इस्तेमाल? 

यह आईपीओ पूरी तरह से 50.48 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. यानी कि कंपनी के मौजूदा निवेशक अपना हिस्सा नहीं बेच रहे हैं. ऐसे में सारा पैसा कंपनी को जाएगा, जिसका इस्तेमाल इसके ग्रोथ के लिए किया जाएगा. आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमान कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, बकाए कर्ज को चुकाने, बिजनेस डेवलप करने, मार्केटिंग में करेगी. इसके अलावा, कुछ पैसो का निवेश सब्सिडियरी कंपनी एलटीसीवी क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड में किया जाएगा.

कब लिस्ट होंगे शेयर? 

Finance Buddha के को-फाउंडर पराग अग्रवाल ने इस पर बात करते हुए कहा, ”पब्लिक मार्केट में एंट्री लेते हुए हमारा फोकस अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ाने, गर्वनेंस को मजबूत करने और अपने कस्टमर्स, पार्टनर्स और इंवेस्टर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएट करने पर है.”

बेंगलुरू बेस्ड फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना 2012 में विवेक भाटिया, पार्थ पांडे और पराग अग्रवाल ने की थी. यह फाइनेंस बुद्धा की पेरेंट कंपनी है. फाइनेंशियल फ्रंट पर बात करें, तो FY25 में कंपनी का टोटल इनकम 223 करोड़ रुपये रहा और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 8.5 करोड़ रुपये दर्ज किया. कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगे. शेयर की लिस्टिंग 13 नवंबर को होने की उम्मीद है. SKI Capital Services आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Skyline Financial Services आईपीओ का रजिस्ट्रार है.

 

 

 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

घाटा 1000 करोड़ के पार, फिर भी शेयर खरीदने की मची होड़; 4 परसेंट तक उछला स्टॉक

[ad_2]

सोहा अली खान को हर अक्टूबर के महीने में पिता से मिलते थे 50 रुपये, वजह जान चौंक जाएंगे

[ad_1]


 एक्ट्रेस-ऑथर सोहा अली खान ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट “ऑल अबाउट हर” में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. वहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि हर अक्टूबर के महीने में उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी उन्हें 50 रुपये देते थे. सोहा ने इसकी हैरान कर देने वाली वजह भी बताई.

हर अक्टूबर के महीने में पिता से सोहा को क्यों मिलते थे 50 रुपये?
सोहा अली खान ने कहा, “जब मैं 12 साल की थी, तब मेरे पिता ने मुझे जन्मदिन के गिफ्ट में 500 रुपये दिए थे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने मुझे एक ऑप्शन दिया था, मैं इसे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकती थी या मैं 500 रुपये वापस कर सकती थी और बदले में वह मुझे हर अक्टूबर में 50 रुपये देते.” अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने दूसरा ऑप्शन इसलिए चुना क्योंकि “मुझे लगा कि वह चाहते थे कि मैं ऐसा करूं, और उन्होंने अपना वादा निभाया. इसलिए हर साल, बिना किसी चूक के, मुझे अक्टूबर में उनसे 50 रुपये मिलते थे. और वह छोटी सी रकम, बचत का एक सबक लगती थी, और यह कि कैसे एक छोटी, लगातार आदत, समय के साथ बढ़ती जाती है और महत्वपूर्ण बन जाती है.”

 


फाइनेंशियल डिस्प्लिन बन गया लाइफ का हिस्सा
उन्होंने आगे कहा, “और इस एक्सरसाइज ने मुझे सेविंग की अहमियत, फ्यूचर के लिए प्लानिंग बनाने का महत्व सिखाया और मुझे लगता है कि मैं उस सोच को अपने साथ लेकर चलने में सक्षम रही हूं, चाहे वह अपने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल करना हो. या मेरे बिल समय पर चुकाए जाएं, या मैं कैसे टॉप पर रहना चाहती हूं, अपने फाइनेंसेस को ट्रैक करते रहना हो, फाइनेंशियल डिस्प्लिन आज मेरी पहचान का एक हिस्सा बन गया है.”

सोहा अली खान वर्क फ्रंट
सोहा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 46 साल की एक्ट्रेस आखिरी बार हॉरर ड्रामा “छोरी 2” में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उन्होंने दासी मां का इम्प्रेसिव किरदार निभाया था. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 की थ्रिलर “छोरी” का सीक्वल है. नुसरत भरुचा स्टारर, इस सीक्वल में गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल सहित कई अन्य कलाकार भी थे. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होगी।

 



[ad_2]

सऊदी अरब में 27 साल के भारतीय युवक की मौत, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लगी थी गोली

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

झारखंड के गिरिडीह जिले के रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की सऊदी अरब में पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में जान चली गई. डुमरी प्रखंड के दुधपनिया गांव का निवासी विजय कुमार महतो पिछले 9 महीनों से सऊदी में एक निजी कंपनी में टावर लाइन फिटर का काम कर रहा था.

अधिकारियों के अनुसार, महतो की 16 अक्टूबर को जेद्दा में मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उनके परिवार ने शुरू में माना था कि घायल होने के बाद विजय महतो बच गया था. 

गोलीबारी में हो गई विजय कुमार महतो की मौत

प्रवासी श्रमिकों के मुद्दों पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने कहा, ‘उन्होंने (विजय कुमार महतो) ने अपनी पत्नी बसंती देवी को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह गोलीबारी में फंस गए हैं और उन्हें चोट लगी है.’ अली ने आगे बताया, ‘देवी ने अपने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी, लेकिन उन्हें लगा कि उसका इलाज चल रहा है. 24 अक्टूबर को ही उसकी कंपनी ने परिवार को बताया कि गोलीबारी में उसकी मौत हो गई है.’

सिकंदर ने बताया कि जेद्दा पुलिस और अवैध शराब व्यापार से जुड़े एक जबरन वसूली गिरोह के बीच गोलीबारी हुई. झारखंड श्रम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे महतो के शव को स्वदेश लाने के लिए सऊदी अरब में भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

सऊदी अरब से गिरिडीह शव लाने की कोशिश
प्रवासी नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम लीडर शिखा लाकड़ा ने पुष्टि की कि विभाग को घटना की सूचना मिली है और गिरिडीह शव वापस भेजने का औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुआ है. लाकड़ा ने पीटीआई को बताया, ‘हमने तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क किया और जेद्दा पुलिस अधिकारियों से संपर्क करके औपचारिकताएं पूरी करने और शव को उसके पैतृक स्थान वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.’

अली ने कहा कि उन्होंने राज्य श्रम विभाग और गिरिडीह जिला प्रशासन को महतो के परिवार की सहायता करने और सऊदी अधिकारियों से मुआवजा मांगने के लिए सचेत कर दिया है. 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश-पाकिस्तान की दोस्ती पर सेना अलर्ट! नौसेना की तैयारी तेज, फरवरी 2026 में क्या होने वाला है?

[ad_2]

नवंबर में कितनी होंगी स्कूलों की छुट्टियां, किन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल और कहां लगेंगी क्लासेस?

[ad_1]

दशहरा, दीपावली और करवाचौथ जैसे त्योहारों के चलते अक्टूबर में बच्चों को काफी छुट्टियां मिलीं. लेकिन क्या आपको पता है नवंबर के महीने में कितनी छुट्टी होने वाली है, आइए जानते हैं.

दशहरा, दीपावली और करवाचौथ जैसे त्योहारों के चलते अक्टूबर में बच्चों को काफी छुट्टियां मिलीं. लेकिन क्या आपको पता है नवंबर के महीने में कितनी छुट्टी होने वाली है, आइए जानते हैं.

नवंबर 2025 में गुरु नानक जयंती, बाल दिवस, कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर आने वाले हैं. हालांकि अक्टूबर की तुलना में इस महीने स्कूलों की छुट्टियां कुछ कम होंगी, पर त्योहारों और रविवारों के कारण छात्रों को लगभग 8 दिन का अवकाश मिल सकता है.

नवंबर 2025 में गुरु नानक जयंती, बाल दिवस, कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर आने वाले हैं. हालांकि अक्टूबर की तुलना में इस महीने स्कूलों की छुट्टियां कुछ कम होंगी, पर त्योहारों और रविवारों के कारण छात्रों को लगभग 8 दिन का अवकाश मिल सकता है.

सबसे पहले 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. यह दिन सिख समुदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में पूरे देश में श्रद्धा से मनाया जाता है. इस दिन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना है.

सबसे पहले 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. यह दिन सिख समुदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में पूरे देश में श्रद्धा से मनाया जाता है. इस दिन उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना है.

24 नवंबर (सोमवार) को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा. यह दिन सिख धर्म के नौवें गुरु की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इस दिन स्कूल बंद रहेंगे, जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत के ज्यादातर स्कूल खुले रह सकते हैं.

24 नवंबर (सोमवार) को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा. यह दिन सिख धर्म के नौवें गुरु की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इस दिन स्कूल बंद रहेंगे, जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत के ज्यादातर स्कूल खुले रह सकते हैं.

नवंबर के महीने में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी विशेष महत्व रखता है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है और देश के कई हिस्सों में मेलों और धार्मिक आयोजनों के चलते कुछ स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया जा सकता है.

नवंबर के महीने में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी विशेष महत्व रखता है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है और देश के कई हिस्सों में मेलों और धार्मिक आयोजनों के चलते कुछ स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया जा सकता है.

इसके अलावा नवंबर में आने वाले रविवारों से भी छात्रों को आराम मिलेगा. इस बार नवंबर में कुल पांच रविवार (2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर) पड़ रहे हैं. यानी हर हफ्ते एक दिन तो छुट्टी तय है. कुछ स्कूलों में शनिवार को भी आधे दिन या महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है, जिससे छात्रों को थोड़ा और ब्रेक मिल जाता है.

इसके अलावा नवंबर में आने वाले रविवारों से भी छात्रों को आराम मिलेगा. इस बार नवंबर में कुल पांच रविवार (2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर) पड़ रहे हैं. यानी हर हफ्ते एक दिन तो छुट्टी तय है. कुछ स्कूलों में शनिवार को भी आधे दिन या महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है, जिससे छात्रों को थोड़ा और ब्रेक मिल जाता है.

Published at : 01 Nov 2025 08:00 AM (IST)

[ad_2]

सचिन-रोहित सब पीछे, विराट कोहली के ये हैं ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना नामुमकिन

[ad_1]


Virat Kohli Record: जब क्रिकेट की बात होती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले ज़ुबान पर आता है. रन मशीन, चेज मास्टर, या फिर रिकॉर्ड ब्रेकर, उन्हें जो भी कहें, कम है. साल 2012 से 2019 तक उन्होंने विश्व क्रिकेट पर ऐसा राज किया कि हर गेंदबाज को उनके सामने घुटने टेंकने पड़े. हर फॉर्मेट उन्होंने शानदार खेल दिखाया, लेकिन वनडे में तो वह किसी तूफ़ान से कम नही हैं.

विराट सिर्फ रन नहीं बनाते थे, बल्कि उन्हें गति, निरंतरता और बेहतरीन शॉट सेलेक्शन के साथ बनाते थे. यही वजह है कि आज उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है. आइए जानते हैं कोहली के वो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जो शायद आने वाली पीढ़ियां भी नही तोड़ पाएंगी.

सबसे ज्यादा वनडे शतक 

कोहली ने 50 से ज्यादा वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया था. वनडे में अब तक वो 51 शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा 33 शतकों के साथ नंबर तीन पर है, लेकिन उनके करीब पहुंचना नामुमकिन हैं. यह रिकॉर्ड आने वाले दशकों तक सुरक्षित दिखता है.

सबसे तेज 10,000 वनडे रन

विराट के नाम सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सिर्फ 205 पारियों में 10,000 रन पूरे किए हैं. सचिन से 54 पारियां कम! यह बताता है कि उनका फिटनेस, फॉर्म और निरंतरता का स्तर कितना अलग है.

सबसे तेज 11,000 और 12,000 वनडे रन

कोहली ने 11,000 रन 222 पारियों में और 12,000 रन 242 पारियों में पूरे किए. जहां सचिन को इसमें 300 पारियां लगीं, वही कोहली ने इसे ‘बच्चों का खेल’ बना दिया. उनका ये रिकॉर्ड शायद ही अब कोई तोड़ पाए.

सबसे तेज 13,000 वनडे रन

इसके बाद कोहनी ने रनगति को थमने नही दिया. उन्होंने 267 पारियों में 13,000 रन पूरे कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह रिकॉर्ड सचिन ने 321 पारियों में बनाया था.

सबसे तेज 8,000 और 9,000 वनडे रन

एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड भी कोहली ने चंद महीनों में तोड़ दिए. उन्होंने 9,000 रन डिविलियर्स से 11 पारियां पहले और 8,000 रन 7 पारियां पहले पूरे किए.

सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन

यह कोहली की संपूर्णता का प्रतीक है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन सिर्फ 594 पारियों में पूरे किए हैं. जबकि सचिन जैसे दिग्गज   को इसके लिए 623 पारियां लगी थी.

ये विराट कोहली के ऐसे माइलस्टोन हैं, जिन्हें किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नही होगा. 

[ad_2]

क्या फोन में इंस्टॉल ऐप है सेफ? ये है चेक करने का तरीका

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Smartphone App: आज के डिजिटल दौर में हर किसी के स्मार्टफोन में सैकड़ों ऐप्स इंस्टॉल रहते हैं गेम्स, सोशल मीडिया, बैंकिंग, शॉपिंग और यहां तक कि हेल्थ ट्रैकिंग के लिए भी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सभी ऐप्स सुरक्षित हैं या नहीं? कई बार हम बिना जांचे-परखे किसी भी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं जो हमारे डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है. तो चलिए जानते हैं कि फोन में मौजूद ऐप्स की सेफ्टी कैसे जांची जा सकती है.

अनजान ऐप्स से रहें सावधान

अक्सर हम किसी वेबसाइट या लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो Google Play Store या Apple App Store पर मौजूद नहीं होते. ऐसे ऐप्स में वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं जो आपके फोन से पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं. इसलिए सबसे जरूरी है कि आप हमेशा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही ऐप्स डाउनलोड करें. अगर किसी ऐप का सोर्स अज्ञात है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.

ऐप परमिशन जरूर चेक करें

फोन इंस्टॉल करते समय ऐप्स कई तरह की परमिशन मांगते हैं जैसे कैमरा, माइक्रोफोन, कॉन्टैक्ट्स या लोकेशन की एक्सेस. लेकिन हर ऐप को ये सब जरूरी नहीं होता. उदाहरण के लिए, एक कैलकुलेटर ऐप को आपकी लोकेशन या कैमरा की जरूरत क्यों होगी? इसलिए, अगर कोई ऐप बिना वजह ज्यादा परमिशन मांग रहा है तो वह संदिग्ध हो सकता है.

कैसे जांचें

  • एंड्रॉयड यूज़र्स सेटिंग्स में जाकर Apps > Permissions में जाकर हर ऐप की एक्सेस चेक कर सकते हैं.
  • iPhone यूज़र्स Settings > Privacy में जाकर ऐप एक्सेस को कंट्रोल कर सकते हैं.

Google Play Protect से करें स्कैन

अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं तो आपके फोन में पहले से Google Play Protect फीचर मौजूद होता है जो बैकग्राउंड में ऐप्स को स्कैन करता रहता है.

जांचने का तरीका

  • Google Play Store खोलें.
  • ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • “Play Protect” पर जाएं और “Scan” पर क्लिक करें.
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन में कोई ऐप हानिकारक है या नहीं.

ऐप रिव्यू और डाउनलोड्स देखें

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और डाउनलोड काउंट जरूर देखें. अगर किसी ऐप के रिव्यू में बार-बार “adware”, “malware” या “data theft” जैसे शब्द आए हैं, तो उसे इंस्टॉल करने से बचें. साथ ही, ज्यादा डाउनलोड वाले ऐप्स आमतौर पर भरोसेमंद होते हैं.

फोन के व्यवहार पर रखें नजर

अगर आपका फोन अचानक स्लो हो गया है, बैटरी जल्दी खत्म होने लगी है या बिना कारण डेटा ज्यादा खर्च हो रहा है तो समझ लें कि किसी ऐप में गड़बड़ हो सकती है. ऐसे में फोन के App usage या Battery usage सेक्शन में जाकर देखें कि कौन-सा ऐप असामान्य रूप से रिसोर्स इस्तेमाल कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp पर आने वाला है Facebook जैसा नया फीचर! अब प्रोफाइल पर लगा सकेंगे शानदार कवर फोटो, जानिए कैसे

[ad_2]

क्रैश के बाद संकट से जूझते एयर इंडिया को अब मदद की दरकार, इतने करोड़ की मांगी हेल्प

[ad_1]


एयर इंडिया एक बार फिर बड़े संकट के दौर से गुजर रही है. इस साल जून में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 240 यात्रियों की मौत के बाद एयरलाइन की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. इसी वजह से कंपनी ने अपने मालिकों टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मांगी है, ताकि वह दोबारा पटरी पर लौट सके.

जून में हुए इस विमान हादसे के बाद सरकार और एविएशन रेगुलेटरों ने एयर इंडिया के सभी ऑपरेशंस की सुरक्षा जांच (Safety Audit) को और सख्त कर दिया. हादसे के बाद यात्रियों के भरोसे में कमी आई है और इससे कंपनी के राजस्व और साख, दोनों पर असर पड़ा है.

क्यों मांगी गई फंडिंग

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया को मिले फंड्स का इस्तेमाल मुख्य रूप से इन क्षेत्रों में किया जाएगा — सुरक्षा और मेंटेनेंस सिस्टम्स को बेहतर बनाने में, इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने में, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और केबिन क्रू के स्किल डेवलपमेंट पर, और ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी को मॉडर्न बनाने में, कंपनी चाहती है कि इन निवेशों के ज़रिए उसकी सुरक्षा मानक और सेवाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से मजबूत हों.

एयर इंडिया में टाटा संस की हिस्सेदारी 74.9% है, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1% है. सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि वह टाटा ग्रुप के साथ मिलकर एयर इंडिया के आधुनिकीकरण और बदलाव की प्रक्रिया को सपोर्ट कर रही है. हालांकि, दोनों कंपनियों की तरफ से अब तक किसी आधिकारिक फंडिंग की पुष्टि नहीं की गई है.

आधुनिकीकरण के प्रयास जारी

टाटा समूह ने 2022 में जब एयर इंडिया को अधिग्रहित किया, तब से ही वह कंपनी के फ्लीट, टेक्नोलॉजी और सर्विस क्वालिटी को सुधारने की दिशा में लगातार निवेश कर रहा है. हालांकि, अहमदाबाद हादसे ने एयर इंडिया की ब्रांड इमेज और सुरक्षा भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है. यही वजह है कि कंपनी अब अपनी पूरी रणनीति को “सुरक्षा और विश्वसनीयता” के इर्द-गिर्द दोबारा तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें: बैंकिंग रूल्स से आधार तक… 1 नवंबर से होने जा रहे 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

[ad_2]

टैरिफ के बीच US और भारत के बीच बड़ी डिफेंस डील, टेंशन में PAK, चीन के उड़ जाएंगे होश!

[ad_1]


भारत और अमेरिका ने आने वाले 10 साल के लिए डिफेंस फ्रेमवर्क तैयार किया है. यह समझौता कुआलालंपुर में हुई आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच हुआ. यह समझौता वर्ष 2015 में हुए पुराने रक्षा करार का विस्तार है. इसका मुख्य उद्देश्य है दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाना, सैन्य समन्वय को मजबूत बनाना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखना.

डिफेंस फ्रेमवर्क के जरिए भारत और अमेरिका ने यह तय किया है कि वे आने वाले दशक में रक्षा, अंतरिक्ष, समुद्री सुरक्षा, साइबर और औद्योगिक क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे. इसका मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल बनाना और तकनीकी विकास में सहयोग बढ़ाना है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को एक नया दिशा देगा. इसके जरिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी, ताकि किसी एक देश का प्रभुत्व स्थापित न हो सके.

नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी साझेदारी-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस समझौते को भारत-अमेरिका संबंधों में एक नए युग की शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करेगा और आने वाले दस साल रक्षा क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि रक्षा सहयोग भारत-अमेरिका संबंधों का सबसे मजबूत स्तंभ रहेगा और यह दोनों देशों की सुरक्षा और स्थिरता की गारंटी बनेगा.

भारत हमारा भरोसेमंद साथी-अमेरिका

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि भारत और अमेरिका की यह साझेदारी आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बेहद अहम साबित होगी. उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर तकनीक, सूचना और रक्षा उत्पादन में नए मानक स्थापित करेंगे. हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका एक ऐसा हिंद-प्रशांत देखना चाहता है जो स्वतंत्र, खुला और सभी के लिए समान अवसर वाला हो. इस दिशा में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है.

हिंद-प्रशांत पर साझा नजरिया

भारत और अमेरिका दोनों ने यह स्पष्ट किया कि वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र को किसी भी तरह के दबाव या सैन्य वर्चस्व से मुक्त रखना आवश्यक है. अमेरिका ने भी कहा कि वह भारत के साथ मिलकर इस क्षेत्र को सुरक्षित और स्थिर बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग करेगा.

चीन पर सख्त संदेश

कुआलालंपुर में अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की और स्पष्ट कहा कि अमेरिका किसी संघर्ष की इच्छा नहीं रखता, लेकिन अपने हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा. यह बयान यह संकेत देता है कि अमेरिका अब भी हिंद-प्रशांत में अपनी सामरिक भूमिका को सक्रिय रखना चाहता है और भारत उसके लिए एक अहम साझेदार है.

बढ़ता रक्षा व्यापार और तकनीकी सहयोग

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार अब 25 अरब डॉलर से अधिक पहुंच चुका है. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण सौदे हुए हैं, जिनमें MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन और GE-F404 इंजन की खरीद प्रमुख हैं. इन परियोजनाओं से न केवल भारत की सैन्य क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मेक इन इंडिया पहल के तहत रक्षा उत्पादन को भी बल मिलेगा. अमेरिका की कई बड़ी कंपनियां अब भारत में संयुक्त उत्पादन के लिए तैयार हैं, जिससे रोजगार और तकनीकी विकास को बढ़ावा मिलेगा.

मतभेदों के बावजूद मजबूत साझेदारी

व्यापारिक नीतियों को लेकर हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच कुछ मतभेद सामने आए हैं, फिर भी दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग लगातार मजबूत बना हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी इतनी गहरी है कि कोई भी व्यापारिक तनाव या भू-राजनीतिक चुनौती इसे कमजोर नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी को भारतीय मूल के CEO ने लगाया चूना, 50 करोड़ डॉलर के फ्रॉड का आरोप



[ad_2]

बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है ‘एक दीवाने की दीवानियत’, 11वें दिन इस फिल्म को दी मात

[ad_1]


हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. ‘थामा’ से क्लैश के बावजूद इस फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया है.यहां तक कि इस इंटेंस रोमांटिक ड्रामा ने अपने बजट से डबल पैसा कमा लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को सिनेमाघरों ममें रिलीज हुए अब पूरे 11 दिन हो चुके हैं. इस दौरान इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि भर-भरकर नोट भी छपे हैं. दिलचस्प बात ये है कि आयुष्मान खुराना की बड़े बजट की फिल्म के आगे ‘एक दीवाने की दीवानियत’ डंके की चोट पर कमाई कर रही है. अपनी लागत वसूल कर चुकी ये फिल्म अब मुनाफा कमाकर मेकर्स की तिजोरियां भरने में लगी हुई है.

  • इन सबके बीच कलेक्शन की बात करें तो मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म ने 9 करोड़ से खाता खोला था और अपने 10 दिनों के एक्स्टेंडेड पहले हफ्ते में इसने 55.15 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दूसरे शुक्रवार यानी 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इसकी 11 दिनों की कुल कमाई अब 57.65 करोड़ रुपये हो गई.
  • शुक्रवार, 31 अक्टूबर, 2025 को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 12.63 प्रतिशत रही थी.

एक दीवाने की दीवानियत’ ने मेट्रो इन दिनों को दी मात
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के 11वें दिन भी ठीक कमाई की और इसने 57.65 करोड़ के कलेकशन के साथ साल 2025 की एक और रोमांटिक ड्रामा मेट्रो इन दिनों के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 56.3 करोड़ रुपये ( कोईमोई के आंकड़े) को मात दे दी है. अब इसके निशाने पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (67,83 करोड़ रुपये) और बागी 4 (67.07 करोड़ रुपये है). उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इन दिनों फिल्मों को पटखनी दे देगी.

दूसरे वीकेंड पर कर सकती है कमाल
बता दें कि इस वीकेंड पर सिनेमाघरों में कोई बड़ी नई रिलीज नहीं होने के कारण, शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में भारी उछाल आने की उम्मीद है. हालांकि अब थामा के अलावा इसका मुकाबला एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ से भी  है, जिसके बॉक्स ऑफिस पर छा जाने की संभावना है. इसके अलावा, शाहरुख खान की सात फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई हैं, लेकिन केवल सीमित स्क्रीन्स पर. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.

 

 

[ad_2]