न भारत और न चीन, फिर किसके पास है सबसे ज्यादा ‘सोना’, देखें दुनिया के टॉप देशों की लिस्ट

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

सोना (GOLD) शुरुआत से ही संपन्नता का प्रतीक माना जाता रहा है. आमतौर पर भी ज्यादा सोना हमेशा से अमीरों के पास ही रहा है.  हालांकि, गहनों की चमक-दमक से ज्यादा सोना दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ भी माना जाता है. डिजिटल करेंसी के इस दौर में भी सोना सुरक्षा, स्थिरता और धन के प्रतीक के लिहाज से आज भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बना हुआ है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि दुनिया के किस मुल्क के पास से सबसे ज्यादा सोना है. 

दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किसके पास
ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के पास सितंबर 2025 तक 8133 टन सोना है. दरअसल, अमेरिका लंबे समय से सोने का सबसे बड़ा भंडार रखने वाला देश है और साल 2000 से लगभग अमेरिका का सोना स्थिर है. इसी कारण इस लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है. यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जर्मनी के पास 3,350 टन सोना है, जो साल 2000 में 3,468 टन था. इस लिहाज से जर्मनी दुनिया में सबसे ज्यादा सोना रखने वाला दूसरा देश है. 

रूस के पास कितना सोना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इटली. सितंबर 2025 तक इस यूरोपीय देश के पास 2452 टन सोना है. भारत के खास दोस्त फ्रांस के पास मौजूदा वक्त में 2,437 टन सोना है. इस तरह दुनिया में फ्रांस सोना रखने के मामले में चौथे नंबर पर है. भारत के सबसे अच्छे मित्र देश रूस के पास 2330 टन सोना है. रूस पांचवें नंबर पर है. ये आंकड़े सितंबर 2025 के हैं. 

भारत के पास जापान से ज्यादा सोना
भारत के पड़ोसी चीन के पास 2,304 टन सोना है. इससे पहले चीन के पास 2299 टन सोना था. मतलब साफ है कि चीन धीरे-धीरे सोने का भंडार बढ़ा रहा है. सबसे ज्यादा सोना रखने वाले देशों की लिस्ट में चीन छठे नंबर पर है. यूरोप के छोटे से देश स्विट्जरलैंड के पास मौजूदा समय में 1,040 टन सोना है. वहीं, भारत की बात करें तो मौजूदा वक्त में 880 टन सोना है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. भारत दुनिया का आठवां देश है, जिसके पास इतना सोना है. भारत के दोस्त जापान के पास 846 टन सोना है और ये इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें

श्रीलंका के बाद अब दक्षिण भारत में दित्वा बरपा सकता है कहर, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

[ad_2]

घर में अंडे रखकर छुट्टी मनाने गया था परिवार, निकल आए चूजे; यूजर्स बोले – अब चिकन बनाना पड़ेगा

[ad_1]


आज के समय में सोशल मीडिया ऐसी जगह बन गया है, जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. कभी कोई मजेदार वीडियो ट्रेंड कर जाता है, तो कभी किसी का अनोखा आइडिया लोगों का ध्यान खींच लेता है.खास बात ये है कि यहां हर दिन कोई ना कोई नया चमत्कार देखने को मिल ही जाता है. इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में भी जमकर मजाक कर रहे हैं.

यह वीडियो एक्स पर @RanjanSinghh_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो शेयर होते ही लोगों ने लाइक, शेयर और कमेंट्स की लाइन लगा दी . कई लोग इसे कुदरत का कमाल बता रहे हैं, तो कई मजे लेते हुए अलग-अलग तरह के जोक्स लिख रहे हैं. 

वीडियो में आखिर है क्या?

वीडियो में दिखाया गया है कि एक परिवार छुट्टियों पर बाहर चला गया था. जाने से पहले उन्होंने किचन में अंडों की एक बड़ी ट्रे रख दी थी. वे लगभग दो महीने बाद घर वापस लौटे. लेकिन जैसे ही घर में कदम रखा, जो नजारा सामने था, उसे देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. 

किचन में रखी पूरी ट्रे के हर अंडे से छोटे-छोटे चूजे निकल आए थे. कुछ चूजे उसी ट्रे में बैठे थे और बाकी घर के कोनों में, किचन में और सामान के बीच छिपे हुए मिल रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे घर में अचानक मिनी पोल्ट्री फार्म तैयार हो गया हो. परिवार भी हैरान और परेशान कि ये हुआ कैसे. 

लोगों के मजेदार कमेंट्स

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों के कमेंट्स पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल हो गया. किसी ने इसे नेचर का करिश्मा बताया, किसी ने कहा कि यह तो फ्री में पोल्ट्री फार्म बन गया. सबसे ज्यादा वायरल एक कमेंट हुआ, जो कि था कि अब तो चिकन बनाना पड़ेगा, कई यूजर्स ने मजाक में लिखा छुट्टियों पर गए थे, और घर लौटे तो सरप्राइज गिफ्ट मिल गया. तो किसी ने कहा ये तो अंडे नहीं, टाइम बम निकले. एक यूजर ने लिखा दो महीने में घर का माहौल चूजा-फ्रेंडली हो गया. वहीं एक यूजर ने लिखा अब तो चूजों की परवरिश भी करनी पड़ेगी. वीडियो इतना मजेदार है कि हर कोई अपनी सोच के हिसाब से अलग-अलग मजेदार बातें लिख रहा है. 

यह भी पढ़ें वजन घटाने की चुनौती ने ले ली जान, 10 हजार कैलोरी खाने के बाद अचानक रुकी दिल की धड़कन- मौत से पहले का वीडियो वायरल


फैंस ने गौतम गंभीर को भला-बुरा कहा, मैदान में चलना मुश्किल कर दिया; वीडियो वायरल

[ad_1]


गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता है. मगर लाल गेंद की क्रिकेट में टीम इंडिया फिसड्डी टीमों में से एक बनती जा रही है. गंभीर ने जुलाई 2024 में हेड कोच पद संभाला था, जिसके बाद भारतीय टीम 9 घरेलू टेस्ट मैचों में केवल चार जीत दर्ज कर सकी है. सोशल मीडिया पर तो गंभीर को ट्रोल किया ही जा रहा है, लेकिन अब लोग सामने से भी गंभीर की आलोचना करने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गौतम गंभीर को दूर खड़े होकर भला-बुरा कहता दिख रहा है. इस व्यक्ति ने भारतीय टीम के आंकड़े बताते हुए कहा कि गौतम गंभीर को कोचिंग छोड़ देनी चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो में इस फैन ने कहा, “3-0 घर में, अफ्रीका के साथ 1-0, कोचिंग छोड़ दो. दक्षिण अफ्रीका के साथ घर में नहीं जीत सकते, 2027 का वर्ल्ड कप भूल जाओ.” गंभीर को कोच पद से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

लगातार खराब प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया

भारतीय टीम खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है. पिछले साल गौतम गंभीर के हेड कोच रहते न्यूजीलैंड, भारत आकर टीम इंडिया को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करके चली गई थी. अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारतीय टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है.

कोलकाता टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज 124 रनों का लक्ष्य चेज नहीं कर पाए थे. वहीं गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रनों से हार झेलनी पड़ी. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की रनों की सबसे बड़ी हार है. इस लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के WTC 2027 का फाइनल खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है.

यह भी पढ़ें:

‘रातोंरात कुछ नहीं बदलता, मेरे पास जवाब नहीं’, केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कहा ऐसा? पढ़ें मुख्य बातें

[ad_2]

तेजू भैया ने फार्महाउस पर बनाया लिट्टी चोखा, ठेठ देसी अंदाज में लिया जायका- वीडियो वायरल

[ad_1]


चुनाव हारने के बाद राजनेता आमतौर पर कुछ समय के लिए सार्वजनिक मंचों से दूर रहते हैं, लेकिन लालू यादव के बेटे ने बिल्कुल उल्टा रास्ता अपनाया है. सोशल मीडिया पर उनका नया अंदाज लोगों को खूब चौंका रहा है. एक तरफ राजनीति से ब्रेक, दूसरी तरफ पूरी तरह एक व्लॉगर की तरह एक्टिव लाइफ. यही वजह है कि उनके नए वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं और लोग इस अनपेक्षित बदलाव पर तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

चुनाव हारने के बाद व्लॉगर बने तेज प्रताप

चुनाव हारने के बाद लालू यादव के बेटे इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग ही अंदाज में छाए हुए हैं. राजनीतिक मंचों की जगह अब उनका कैमरा, माइक और गांव की मिट्टी वाला सेटअप दिखाई दे रहा है. हाल ही में उन्होंने एक दूध फैक्ट्री का रिव्यू वीडियो डालकर हलचल मचाई थी और अब उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फार्महाउस पर खुद लिट्टी-चोखा बनाते नजर आ रहे हैं.


देसी अंदाज में पकाई लिट्टी फिर खाते हुए शेयर किया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बिल्कुल देसी अंदाज में जमीन पर बैठे हुए हैं. सामने चूल्हे जैसी व्यवस्था की गई है और गोबर के उपलों को जलाकर उसमें लिट्टी सेकी जा रही है. कैमरा ऑन होते ही वो बड़े मजे में बताते हैं कि असली बिहारी स्वाद ऐसे ही निकलता है. वह तैयार लिट्टी को अंगारों से निकालकर तोड़ते हैं और गर्मा-गर्म खाते दिखाई देते हैं. यह पूरा वीडियो इतनी सहजता और देसी माहौल में शूट किया गया है कि दर्शक देखते ही देखते इसे शेयर करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि “चुनाव हारकर भी ये बंदा दिल जीत रहा है.” किसी ने कहा, “राजनीति छोड़कर पूरा टाइम यूट्यूब करो, मजा आ रहा है.” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि चुनाव हारने के बाद कंटेंट क्रिएशन में आना एक नई रणनीति हो सकती है. लेकिन वीडियो की वायरलिटी बताती है कि दर्शकों को उनका देसी अंदाज काफी पसंद आ रहा है.  वीडियो को ty_vlog_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


IPO का मेगा वीक अगला हफ्ता, 11 कंपनियों के इश्यू खुलेंगे; लिस्ट में मोस्ट अवेटेड Meesho भी

[ad_1]


Upcoming IPOs: देश के प्राइमरी मार्केट में अलगे हफ्ते काफी हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होंगे. ऐसे में आईपीओ के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बाजार में अगले हफ्ते कई मौके मिलेंगे. इस दौरान कई बड़ी और छोटी कंपनियां अपना किस्मत आजमाएंगी. तीन मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू और स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) ऑफरिंग की एक लंबी लिस्ट है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं:-

मेनबोर्ड सेगमेंट

अगले हफ्ते तीन बड़ी कंपनियां- मीशो (Meesho), एक्वस ( Aequs) और विद्या वायर्स (Vidya Wires) फोकस में रहेंगी क्योंकि बुधवार, 3 दिसंबर को इनका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसके लिए शुक्रवार, 5 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी, जिससे पूरे हफ्ते ट्रेडिंग का माहौल बना रहेगा. 

Meesho IPO

ग्लोबल इन्वेस्टर्स के सपोर्ट वाला मीशो (Meesho IPO) अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी का मकसद नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 5,421.2 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे. इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. 8 दिसंबर को होने वाले शेयर अलॉटमेंट प्रोसेस के बाद मीशो के शेयर 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की उम्मीद है.

Aequs IPO

एक्वस भी 3 दिसंबर को अपना पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है. यह एक डायवर्सिफाइड कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है, जो फ्रेश इश्यू और OFS के मिक्स से 921.81 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. एक्वस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 118-124 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी को उम्मीद है कि 8 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा और इसका मार्केट डेब्यू 10 दिसंबर को होगा.

Vidya Wires

वाइंडिंग और कंडक्टिविटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Vidya Wires अपना 300 करोड़ रुपये का IPO 3 दिसंबर को खोलेगी. इसने 48-52 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रेंज तय किया है, जिसका अलॉटमेंट 8 दिसंबर को और लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने की उम्मीद है. दूसरे इश्यू की तरह विद्या वायर्स नए शेयर्स और OFS के मिक्स के जरिए पैसे जुटा रही है.

SME सेगमेंट में भी हलचल

मेनबोर्ड की तरह SME सेगमेंट भी अगले हफ्ते एक्टिव रहेगा. सोमवार, 1 दिसंबर से कई इश्यू मार्केट में आएंगे. इस दौरान एस्ट्रोन मल्टीग्रेन, इनविक्टा डायग्नोस्टिक, स्पेब एडहेसिव, क्लियर सिक्योर्ड सर्विस और रैवेलकेयर के आईपीओ खुलेंगे. मंगलवार, 2 दिसंबर को हेलोजी हॉलिडेज और नियोकेम बायो सॉल्यूशंस का आईपीओ लॉन्च होगा. इसके बाद 4 दिसंबर को लग्जरी टाइम का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए IPO के साथ आने वाले हफ्ते कई कंपनियां भी शेयर मार्केट में लिस्ट होंगी. SSMD एग्रोटेक इंडिया की 2 दिसंबर, मदर न्यूट्री फूड्स और केके सिल्क मिल्स की 3 दिसंबर को लिस्टिंग होगी. जबकि एक्साटो टेक्नोलॉजीज, लॉजिकियल सॉल्यूशंस और पर्पल वेव इंफोकॉम के शेयर 5 दिसंबर को लिस्ट होंगे. ये सभी कंपनियां BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी.

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयरों की धमाकेदार उछाल! लिस्टिंग पर मिल सकता है निवेशकों को बड़ा रिटर्न

[ad_2]

Cyber Monday क्या है? जानिए कैसे पड़ा इसका नाम और ऑनलाइन खरीदारी से क्या है इसका लिंक

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

What is Cyber Monday: थैंक्सगिविंग वीकेंड के बाद आने वाला पहला सोमवार Cyber Monday कहलाता है. इसे खास तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था ताकि लोग ब्लैक फ्राइडे की दुकानों वाली भीड़ के बजाय इंटरनेट पर भी शानदार डील्स का फायदा उठा सकें. शुरुआत में यह दिन सिर्फ टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की भारी छूट के लिए मशहूर था लेकिन समय के साथ इसमें फैशन, फर्नीचर, होम अप्लायंसेज़ और अन्य कैटेगरीज भी शामिल हो गईं.

इस साल कितना बड़ा होगा Cyber Monday?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल का Cyber Monday (27 नवंबर) अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग डे साबित हुआ है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक्स पर करीब 30% तक और फर्नीचर पर लगभग 19% तक डिस्काउंट देखने को मिला है. Adobe Analytics के मुताबिक, ग्राहक इस Cyber Monday पर करीब 12 अरब डॉलर तक खर्च चुके हैं जो पिछले साल की तुलना में लगभग 5.4% ज्यादा है.

Cyber Monday नाम कैसे पड़ा?

Brittanica के मुताबिक, Cyber Monday शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 2005 में नेशनल रिटेल फेडरेशन (NRF) ने किया था. उस समय ऑफिस की इंटरनेट स्पीड घर के मुकाबले कहीं तेज होती थी, इसलिए लोग छुट्टियों के बाद काम पर लौटते ही ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते थे. इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इसे एक खास शॉपिंग डे के रूप में प्रमोट किया गया.

दुनियाभर में फैल चुका है Cyber Monday का क्रेज

हालांकि इसकी शुरुआत अमेरिका में हुई लेकिन अब यह ऑनलाइन शॉपिंग फेस्ट दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय हो चुका है. कनाडा, ब्रिटेन, जापान और कई अन्य देशों में ई-कॉमर्स कंपनियां इस दिन सेल आयोजित करती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो सकें.

Black Friday और Cyber Monday में क्या फर्क है?

Black Friday, थैंक्सगिविंग के तुरंत अगले दिन होने वाली मेगा सेल है, जिसमें दुकानें और मॉल भारी छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त शॉपिंग दिनों में से एक माना जाता है. दूसरी ओर, Cyber Monday को पूरी तरह ऑनलाइन खरीदारी के लिए समर्पित किया गया है.

NRF की वाइस प्रेसिडेंट कैथरीन कलन के अनुसार, जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ी, Amazon जैसी कंपनियां थैंक्सगिविंग वीकेंड की सेल को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक भी ले जाना चाहती थीं. इसी वजह से सोमवार को ऑनलाइन-विशेष डील्स का दिन बनाया गया ताकि यह Black Friday से अलग पहचान बना सके.

यह भी पढ़ें:

ChatGPT पर बड़ा खतरा? OpenAI ने जारी की Emergency चेतावनी, जानिए यूजर्स के लिए क्या है इसका मतलब

[ad_2]

Love Rashifal: 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक, इन राशियों के लिए प्यार में क्या होगा खास? जानें उपाय!

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Weekly Love Rashifal 30 November to 6 December 2025: प्यार के सितारे इस सप्ताह कुछ खास करवट लेते दिखेंगे. 01 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 के बीच ग्रहों का संयोजन रिश्तों में नई ऊर्जा, पुराने मतभेदों को सुलझाने के अवसर और सिंगल लोगों के लिए रोमांटिक शुरुआत का संकेत दे रहा है.

शुक्र और चंद्रमा की स्थिति भावनाओं को गहरा करती है, वहीं मंगल का प्रभाव रिश्तों में पैशन बढ़ाता है. कुल मिलाकर यह सप्ताह प्रेम जीवन को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है- जहां कुछ लोगों के रिश्ते मजबूत होंगे, वहीं कुछ को धैर्य और समझदारी दिखाने की जरूरत पड़ेगी.

आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से इस हफ्ते सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा लव लाइफ का हाल और कौन-सा उपाय आपके रिश्तों को बेहतर बनाएगा.

मेष राशि (Aries)

इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में गर्मजोशी और समझ दोनों का मेल दिखाई देगा. पार्टनर आपके प्रति काफी सपोर्टिव रहेंगे और पुराने किसी मुद्दे का समाधान भी संभव है. रिलेशनशिप में नए प्लान बनेंगे- शायद कोई आउटिंग या एक लंबी बातचीत जो रिश्ते को और गहरा करेगी.

सिंगल लोगों को किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाक़ात की संभावना है. जो लोग दूर रहते हैं, उनके रिश्ते में संचार बढ़ेगा और दूरी कम महसूस होगी. अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें, इससे प्यार और मजबूत होगा.

उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें, रिश्तों में मजबूती आएगी.

वृषभ राशि (Taurus)

प्यार के मामलों में यह सप्ताह रोमांटिक और भावनात्मक रूप से संतुलित रहेगा. जीवनसाथी या प्रियजन के साथ समय बिताने की इच्छा पूरी होगी. किसी पुराने मनमुटाव का अंत हो सकता है और रिलेशन में एक नई शुरुआत महसूस होगी.

यदि आप सिंगल हैं, तो किसी पुराने परिचित के साथ जुड़ाव बढ़ सकता है. पार्टनर के मूड में उतार-चढ़ाव आ सकता है, इसलिए आपको धैर्य से पेश आना होगा. बातचीत के दौरान मीठी बातें रिश्ते को और खूबसूरत बनाएंगी.

उपाय: शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई दान करें, प्रेम संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा.

मिथुन राशि (Gemini)

यह सप्ताह आपके लिए भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है. कभी प्यार की गहराई महसूस होगी, तो कभी छोटी-सी बात पर नाराज़गी बढ़ सकती है. इस दौरान आपको बेवजह के शक या गलतफहमी से बचना चाहिए. पार्टनर से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है.

सिंगल जातकों के लिए यह वीक कनेक्शन बनाने का है- सोशल मीडिया पर किसी से जुड़ाव गहरा हो सकता है. रिश्तों में ईमानदारी और साफ़ बातचीत आपकी ताकत बनेगी.

उपाय: बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें, रिश्तों में शांति रहेगी.

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार से भरा और काफी रोमांटिक रहेगा. पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेंगे और साथ का अहसास देंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके बीच प्यार और भरोसा और मजबूत होगा. किसी स्पेशल मोमेंट की प्लानिंग भी हो सकती है.

सिंगल लोगों को ऑफिस या वर्कप्लेस पर कोई पसंद आ सकता है. परिवार की किसी बात से मूड खराब हो सकता है, लेकिन पार्टनर आपको भावनात्मक सहारा देंगे.

उपाय: चांद को कच्चा दूध अर्पित करें, रिश्तों में मिठास बढ़ेगी.

सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को लेकर काफी परिपक्व सोच अपनाएंगे. पार्टनर आपको मोटिवेट करेंगे और आपके कामों में साथ देंगे. कपल्स के बीच पुराना कोई सपना पूरा होने जैसा संकेत है. यदि आप सिंगल हैं तो किसी नए व्यक्ति के साथ केमिस्ट्री विकसित हो सकती है, खासकर सोशल गैदरिंग में. हालांकि आपको इस दौरान ईगो छोड़कर रिश्ते को प्राथमिकता देनी चाहिए, वरना बातें बिगड़ सकती हैं.

उपाय: रविवार को लाल पुष्प अर्पित करें, लव लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी आएगी.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा भावुक रहेगा. आप पार्टनर के प्रति ज्यादा संवेदनशील महसूस कर सकते हैं. छोटे-मोटे मतभेद बढ़ सकते हैं, इसलिए शब्दों का चयन सावधानी से करें. सिंगल लोगों के लिए पुरानी दोस्ती प्यार में बदल सकती है.

विवाहित लोगों को साथी से उपहार या कोई खास सरप्राइज मिल सकता है. इस सप्ताह रिश्ते के प्रति आपकी समर्पण भावना पार्टनर को बेहद प्रभावित करेगी.

उपाय: शनिवार को तेल का दीपक जलाएं, गलतफहमियां दूर होंगी.

तुला राशि (Libra)

यह सप्ताह प्रेम जीवन में संतुलन और मधुरता लेकर आएगा. आप अपने पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा कर सकते हैं. रिलेशनशिप में कमिटमेंट बढ़ने का समय है. सिंगल लोगों को क्रश की तरफ से सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा, जिससे प्रेम भरे पलों में वृद्धि होगी. रोमांटिक डेट या किसी खास जगह पर घूमने की प्लानिंग भी सफल हो सकती है.

उपाय: शुक्रवार को कपूर जलाएं, रिश्तों में आकर्षण बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों का प्रेम जीवन इस सप्ताह गहराई से भरा रहेगा. पार्टनर के साथ जुड़ाव पहले से अधिक मजबूत होगा. यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो यह सप्ताह सुलह का है. रिश्ते में पैशन और रोमांस बढ़ेगा. सिंगल लोग किसी रहस्यमय या प्रभावशाली व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं. अपनी भावनाओं को छुपाने के बजाय खुलकर व्यक्त करना उचित रहेगा.

उपाय: मंगलवार को लाल फल दान करें, प्रेम में सकारात्मकता आएगी.

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह उत्साह और रोमांच से भरा रहेगा. पार्टनर आपके साथ अधिक समय बिताना चाहेंगे. आप दोनों मिलकर किसी यात्रा या आउटिंग की प्लानिंग कर सकते हैं. सिंगल लोगों को अचानक किसी व्यक्ति की ओर आकर्षण हो सकता है. रिश्तों में स्पष्टता बनाए रखना बेहद जरूरी रहेगा. किसी छोटी बात पर गुस्सा न करें, वरना पार्टनर की भावनाएं आहत हो सकती हैं.

उपाय: पीले कपड़े पहनें या गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह रिश्तों में स्थिरता लाएगा. पार्टनर आपकी जिम्मेदारियों की सराहना करेंगे और आपके साथ अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे. यदि आप किसी बात को लंबे समय से कहना चाहते थे, तो इस सप्ताह वह बात आसानी से कही जा सकती है. सिंगल लोगों को किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अच्छा रिश्ता मिलने का योग है. रिश्ते में सुरक्षा और विश्वास बढ़ेगा.

उपाय: शनिवार को काले तिल बहते पानी में प्रवाहित करें.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेमपूर्ण रहेगा. रिश्ते में भावनाओं का आदान-प्रदान बढ़ेगा, लेकिन आपको लापरवाही से बचना होगा. पार्टनर आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे, इसलिए वादे सोच-समझकर करें. सिंगल लोगों को किसी इंटेलिजेंट या क्रिएटिव व्यक्ति से आकर्षण हो सकता है. रिश्ते में विश्वास और स्पेस दोनों की जरूरत रहेगी.

उपाय: नीले या काले रंग के कपड़े कम पहनें; शनिवार को सरसों का तेल दान करें.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद रोमांटिक और सौम्य रहेगा. पार्टनर का पूरा प्यार और सपोर्ट मिलेगा. जो लोग नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. यदि रिश्ते में कोई कंफ्यूजन था तो वह दूर होगा. सिंगल व्यक्तियों को किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो उनके दिल के बहुत करीब आएगा. भावनाओं की अभिव्यक्ति रिश्ते को और मजबूत करेगी.

उपाय: गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें, प्रेम जीवन में सुख मिलेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

‘ये विराट है मदद चाहिए, मेडे…मेडे’, यूक्रेन ने रूसी तेल टैंकर पर किया ड्रोन अटैक, काला सागर..

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

रूस-यूक्रेन युद्ध साढ़े तीन साल से भी अधिक समय से जारी है. इसी बीच काला सागर में शनिवार (29 नवंबर) को यूक्रेन के मानवरहित ड्रोन ने रूस के तेल टैंकर विराट को अपना निशाना बनाया. ये वही जहाज है जिस पर शुक्रवार को भी विस्फोट हुए थे. सीएनएन ने यूक्रेन की सुरक्षा सेवाओं (एसबीयू) के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रूस के तथाकथित छाया बेड़े को ड्रोन ने निशाना बनाया. यूक्रेन ने औपचारिक रूप से इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है.

विराट और एक अन्य टैंकर ‘कैरो’ के क्रू मेंबर ने एक खुली रेडियो संकट कॉल जारी कर ड्रोन हमले की सूचना दी थी. कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग में एक क्रू मेंबर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यह विराट है मदद चाहिए! ड्रोन हमला मेडे!” यूक्रेन का दावा है कि ये जहाज भले ही अफ्रीकी देशों में रजिस्टर थे लेकिन ये रूस की शैडो-फ्लीट का हिस्सा थे. इन पर अमेरिका और यूरोप ने प्रतिबंध लगा रखा है. रूस-यूक्रेन जंग रोकने की ट्रंप की कोशिशों को एक बार फिर झटका लग सकता है, क्योंकि जंग के दौरान पहली बार किसी सिविलियन जहाज पर हमला हुआ है.

तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने क्या कहा
एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विराट जिसके बारे में पहले कहा गया था कि उस पर काला सागर तट से लगभग 35 समुद्री मील दूर मानवरहित समुद्री वाहनों ने हमला किया था, आज सुबह मानवरहित समुद्री वाहनों द्वारा उस पर फिर से हमला किया गया.

तुर्किये के परिवहन मंत्री अब्दुल कादिर उरालोलू ने बताया कि जांचकर्ता बाहरी हमले के संकेतों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी हमले का मतलब है कि जहाज पर किसी बारूदी सुरंग, रॉकेट या शायद किसी ड्रोन से हमला हुआ है. ये पहली चीजें हैं जो दिमाग में आती हैं. हालांकि मामूली क्षति के बावजूद विराट स्थिर है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है.

दक्षिणी काला सागर में हुआ हमला 
एक ओपन सोर्स इंटेलिजेंस मॉनिटर द्वारा संचालित एक्स हैंडल OSINTdefender ने तुर्किये के परिवहन मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूसी छाया बेड़े से जुड़े गाम्बिया के झंडे वाले टैंकर M/T VIRAT पर दक्षिणी काला सागर में सतही जहाजों ने फिर से हमला किया. शुक्रवार के शुरुआती हमले के बाद बीस चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि जहाज अब तुर्की के तट पर जल रहा है और डूब रहा है.

सीएनएन ने एक यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि इस हमले में एसबीयू-नौसेना के समन्वित अभियान में सी बेबी समुद्री ड्रोन शामिल थे. रूस ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्र के अनुसार दोनों जहाजों को भारी नुकसान पहुंचा है और वे प्रभावी रूप से निष्क्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें

A320 बेड़े के 80% विमानों का सॉफ्टवेयर हुआ अपग्रेड, कई उड़ानें हुई कैंसिल, जानें पूरा अपडेट



[ad_2]

MP में नौकरी पाने का शानदार मौका, 80 हजार मिलेगी सैलरी; ये कर सकते हैं अप्लाई

[ad_1]

यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, इसलिए प्रदेशभर के तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 90 पदों में से 53 पद मैकेनिकल विभाग और 37 पद इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए रखे गए हैं.

यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, इसलिए प्रदेशभर के तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 90 पदों में से 53 पद मैकेनिकल विभाग और 37 पद इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए रखे गए हैं.

मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, एससी के लिए 9, एसटी के लिए 11, ओबीसी के लिए 14 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद तय किए गए हैं. वहीं इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग को 10, एससी को 6, एसटी को 7, ओबीसी को 10 और ईडब्ल्यूएस को 4 पद मिले हैं. दोनों ट्रेड मिलाकर सामान्य वर्ग के लिए 24, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 18, ओबीसी के लिए 24 और ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद बनते हैं, जिससे कुल संख्या 90 पूरी होती है.

मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, एससी के लिए 9, एसटी के लिए 11, ओबीसी के लिए 14 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद तय किए गए हैं. वहीं इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग को 10, एससी को 6, एसटी को 7, ओबीसी को 10 और ईडब्ल्यूएस को 4 पद मिले हैं. दोनों ट्रेड मिलाकर सामान्य वर्ग के लिए 24, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 18, ओबीसी के लिए 24 और ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद बनते हैं, जिससे कुल संख्या 90 पूरी होती है.

योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन जैसे ट्रेड में नियमित आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. आईटीआई में भी न्यूनतम अंकों की शर्त रखी गई है जिसमें सामान्य वर्ग और एमपी ओबीसी को 65% अंक चाहिए, जबकि एमपीपीजीसीएल कर्मचारियों के लिए यह सीमा 60% है. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% तय किए गए हैं.

योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन जैसे ट्रेड में नियमित आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. आईटीआई में भी न्यूनतम अंकों की शर्त रखी गई है जिसमें सामान्य वर्ग और एमपी ओबीसी को 65% अंक चाहिए, जबकि एमपीपीजीसीएल कर्मचारियों के लिए यह सीमा 60% है. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% तय किए गए हैं.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपये और एमपी निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है. यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपये और एमपी निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है. यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा.

परीक्षा के पैटर्न पर नजर डालें तो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें 75 सवाल संबंधित ट्रेड यानी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल से और 25 सवाल सामान्य ज्ञान तथा सामान्य योग्यता से होंगे. पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इसमें नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी जिससे सभी उम्मीदवारों के लिए इसे समझना आसान रहे.

परीक्षा के पैटर्न पर नजर डालें तो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें 75 सवाल संबंधित ट्रेड यानी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल से और 25 सवाल सामान्य ज्ञान तथा सामान्य योग्यता से होंगे. पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इसमें नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी जिससे सभी उम्मीदवारों के लिए इसे समझना आसान रहे.

CBT में मिले अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी और उसी से चयन तय होगा.  वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से 80,500 रुपये (लेवल-6) तक का वेतन मिलेगा.

CBT में मिले अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी और उसी से चयन तय होगा. वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 25,300 रुपये से 80,500 रुपये (लेवल-6) तक का वेतन मिलेगा.

Published at : 30 Nov 2025 10:02 AM (IST)

नौकरी फोटो गैलरी

[ad_2]

विवेक अग्निहोत्री ने देश को बताया हर तरह के प्रदूषण का हब, लोगों को बोले ‘उबलते पानी का मेढक’

[ad_1]


‘द दिल्ली फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर चिंता जताई है.

लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने देश को हर तरह के प्रदूषण का हब बताते हुए देशवासियों को धीरे धीरे उबलते पानी का मेंढक करार दिया.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया ये पोस्ट

विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “भारत वायु, साउंड और आई… हर तरह के प्रदूषण का हब बन गया है. प्रदूषण अब भारत का वॉलपेपर बन चुका है. हम इसे रोज देखते हैं, लेकिन अनदेखा करते हैं. हम अब इसके साथ जीने लगे हैं.”

उन्होंने मशहूर मेंढक वाले उदाहरण का सहारा लिया. विवेक ने लिखा, “ठंडे पानी में डाला गया मेंढक जब पानी धीरे-धीरे गर्म होता है, तो तुरंत प्रतिक्रिया नहीं करता. जब पानी पूरी तरह से गर्म हो जाता है, तब तक मेंढ़क इतना कमजोर हो चुका होता है कि कूद भी नहीं पाता. हम भी ठीक वही मेंढक हैं. हमने कूदना नहीं चुना, हमने एडजस्ट करना सीख लिया है. धीमी जहरबंदी को सहना अचानक बदलाव से आसान लगता है.”


विवेक रंजन अग्निहोत्री का इशारा किस तरफ ?

विवेक रंजन अग्निहोत्री का इशारा साफ है, चाहे दिल्ली की जहरीली हवा हो, सोशल मीडिया पर फैलने वाली नफरत और अश्लीलता हो, या लगातार बढ़ता शोर प्रदूषण हो, हम सब धीरे-धीरे इन सबके आदी होते जा रहे हैं. सिर्फ आंकड़े और रिपोर्टें हमारी इस लापरवाही को नहीं जगा सकतीं. हम इन समस्याओं को दूर करने के बजाय इनसे एडजस्ट करने में लगे हैं.

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार को एक्यूआई 338 दर्ज किया है. एयर क्वालिटी और मौसम एजेंसियों के अनुसार आगामी सप्ताह में प्रदूषण के हालात में कोई खास सुधार होने की उम्मीद नहीं है.



[ad_2]