TECH EXPLAINED: क्या होता है Dark Web? जानिए क्यों होता है ये खतरनाक और इसे चलाने पर कितने साल

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Dark Web: इंटरनेट आपने कई बार इस्तेमाल किया होगा गूगल पर सर्च करना, सोशल मीडिया चलाना, यूट्यूब देखना या ऑनलाइन शॉपिंग करना. लेकिन यह सब इंटरनेट का वही हिस्सा है जिसे Surface Web कहा जाता है. इसके नीचे एक ऐसी दुनिया मौजूद है जहां आम यूजर्स की पहुंच नहीं होती. यह दुनिया है Dark Web एक ऐसा इंटरनेट जो रहस्यों, अपराधों और खतरों से भरा होता है. कई लोग गलतफहमी में यह सोच लेते हैं कि Dark Web सिर्फ एक निजी इंटरनेट है जबकि सच इससे कहीं ज्यादा गंभीर है. आइए इस बड़ी और बेहद खतरनाक डिजिटल दुनिया को विस्तार से समझें.

Dark Web क्या होता है?

Dark Web इंटरनेट का वह हिस्सा है जिसे आम ब्राउज़र जैसे Chrome, Firefox या Safari से खोला नहीं जा सकता. इसे एक्सेस करने के लिए खास तरह के ब्राउजर जैसे Tor Browser, I2P या Freenet का इस्तेमाल होता है. इस हिस्से पर मौजूद वेबसाइट्स “.onion” जैसे अनोखे डोमेन का इस्तेमाल करती हैं जो साधारण इंटरनेट से पूरी तरह अलग होता है.

Dark Web की सबसे बड़ी खासियत और खतरा यह है कि यहां पहचान (identity) छुपी रहती है. जो लोग Dark Web पर काम करते हैं चाहे अच्छे हों या बुरे, वे गुमनाम रह सकते हैं. इसी वजह से यहां अवैध गतिविधियों का जन्म हुआ.

Surface Web, Deep Web और Dark Web में क्या अंतर है?

इंटरनेट को आमतौर पर तीन हिस्सों में बांटा जाता है:

Surface Web

यह इंटरनेट का वह हिस्सा है जिसे हम रोज देखते और इस्तेमाल करते हैं. इसमें Google, YouTube, Facebook, Instagram, न्यूज वेबसाइट्स, ई-कॉमर्स साइट्स, ये सभी सर्च इंजनों पर दिखाई देते हैं.

Deep Web

यह इंटरनेट का वह भाग है जिसे सर्च इंजन नहीं दिखा सकते क्योंकि यह पासवर्ड या लॉगिन के पीछे छिपा होता है. जैसे बैंक अकाउंट, ईमेल, मेडिकल रिकॉर्ड, प्राइवेट डेटाबेस. Deep Web पूरी तरह सुरक्षित और कानूनी है.

Dark Web

यह Deep Web का एक छोटा हिस्सा है, लेकिन सबसे खतरनाक. यहां ऐसा कंटेंट और गतिविधियां होती हैं जिनकी कानूनी अनुमति नहीं है. यह Tor जैसे ब्राउज़र से ही खुलता है. इसका इस्तेमाल अपराधी गुमनाम रहने के लिए करते हैं.

Dark Web इतना खतरनाक क्यों होता है?

Dark Web को जोखिम भरा मानने के कई कारण हैं. यह वह जगह है जहां कानून के खिलाफ चलने वाली कई गतिविधियां होती हैं. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

अवैध ड्रग्स और हथियारों की खरीद–फरोख्त

Dark Web पर कई “ब्लैक मार्केट” स्टोर मौजूद होते हैं, जहां ड्रग्स, हथियार, नकली करेंसी और खतरनाक केमिकल्स तक बेचे जाते हैं.

चोरी का डेटा बिकता है

यहां क्रेडिट कार्ड जानकारी, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार–पैन जैसी पहचान, हैक किया हुआ डेटा और लॉगिन क्रेडेंशियल्स तक बेचे जाते हैं.

हैकर्स का अड्डा

Dark Web हायर करने वाले हैकर्स की जगह बन चुका है जहां वे वेबसाइट हैक करने, सर्वर क्रैश करने, डेटा चोरी करने, रैंसमवेयर फैलाने जैसे कामों के लिए ऑर्डर लेते हैं.

साइबर क्राइम नेटवर्क

Dark Web पर कई ऐसे ग्रुप होते हैं जहां साइबर अपराधी एक दूसरे से संपर्क बनाते हैं और योजनाएं बनाते हैं.

अवैध पोर्नोग्राफी और मानव तस्करी

यह Dark Web की सबसे खतरनाक और घिनौनी गतिविधियों में से एक है. यहाँ बच्चों से संबंधित अवैध सामग्री और मानव तस्करी से जुड़े रैकेट भी पाए जाते हैं.

हिटमैन सर्विसेज

कुछ साइट्स पर अपराधी पैसे लेकर किसी को नुकसान पहुंचाने या हत्या तक करने की पेशकश करते हैं. इन सभी कारणों की वजह से Dark Web को दुनिया का सबसे खतरनाक इंटरनेट ज़ोन माना जाता है.

Dark Web चलाना क्या गैरकानूनी है?

केवल Dark Web पर जाने भर से अपराध नहीं होता. कई देशों में इसे एक्सेस करना पूरी तरह अपराध नहीं माना जाता क्योंकि यह कुछ हद तक प्राइवेसी के लिए भी उपयोगी हो सकता है. लेकिन भारत में मामला अलग है. भारत में साइबर कानून बहुत स्पष्ट हैं यदि कोई व्यक्ति ऐसे कंटेंट को एक्सेस करता है जो अवैध है या किसी प्रतिबंधित वेबसाइट पर जाता है तो यह IT Act के तहत अपराध माना जाएगा. इसका मतलब है कि Dark Web पर जाना उतना समस्या नहीं है लेकिन वहां मौजूद अवैध वेबसाइट खोलना बड़ा अपराध है और वहां से कुछ खरीदना–बेचना सबसे बड़ा अपराध.

Dark Web इस्तेमाल करने पर कितनी सजा हो सकती है?

भारत की IT Act 2000 और कई IPC सेक्शनों के तहत Dark Web पर अवैध गतिविधि में शामिल पाए जाने पर बहुत कड़ी सजा हो सकती है.

अवैध कंटेंट देखने–डाउनलोड करने पर 3 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना.

चोरी का डेटा खरीदने–बेचने पर 7 साल तक की जेल और भारी जुर्माना.

साइबर क्राइम में शामिल होने पर अपराध के प्रकार के अनुसार 10 साल या उससे ज्यादा जेल हो सकती है.

मादक पदार्थ या हथियार खरीदने पर Narcotics Act और Arms Act के तहत आजीवन कारावास तक की सजा संभव है.

बाल पोर्नोग्राफी से जुड़े अपराधों पर POCSO एक्ट के तहत 5–20 साल तक की जेल. Dark Web पर सिर्फ गलत लिंक खोलने पर भी कार्रवाई हो सकती है अगर वह लिंक अवैध सामग्री से जुड़ा हो.

Dark Web कैसे फँसा सकता है आपको?

बहुत से लोग जिज्ञासा में Dark Web पर जाते हैं लेकिन यह छोटी सी गलती बड़ा खतरा बन सकती है. ब्राउज़र में गलती से गलत साइट खुल सकती है. आपके सिस्टम में मालवेयर घुस सकता है. हैकर्स आपके फोन/लैपटॉप का कंट्रोल ले सकते हैं. आपका IP ट्रैक कर कानून आपके दरवाजे तक पहुंच सकता है. Dark Web पर आपको लगता है आप गुमनाम हैं लेकिन जैसे ही आप अवैध साइट खोलते हैं, लॉग्स और ब्राउज़िंग ट्रैक होने लगती है.

यह भी पढ़ें:

मोबाइल नंबर वैलिडेशन नहीं करवाया तो फंस जाओगे! बैंक में अचानक रुक सकती है आपकी सर्विस, जानें क्या है नया नियम

[ad_2]

4 घंटे की शादी में 37.40 लाख का बिल… शख्स ने उठाए फर्जी शान-ओ-शौकत पर सवाल; वीडियो वायरल

[ad_1]


आज के समय में शादियों का रंग-ढंग काफी बदल गया है. पहले जहां लोग घर के आंगन में परिवार और रिश्तेदारों के बीच सादगी से शादी कर लेते थे, वहीं आज करोड़ों खर्च करके कुछ ही घंटों का भव्य आयोजन करना आम बात हो गई है. चाहे महंगे होटल हों, लाइटिंग हो, सजावट हो या फिर खाना. अब शादी सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि एक इवेंट बन गई है. इसी दिखावे की संस्कृति पर इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो देखने वाले न सिर्फ हैरान हो रहे हैं बल्कि कई लोगों की आंखें भी नम हो रही हैं. 

यह वीडियो X पर @sarviind नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था और देखते ही देखते इसे हजारों लोग लाइक, शेयर और कमेंट कर चुके हैं. किसी ने इसे सच्चाई का आईना बताया, तो कुछ लोगों ने अपनी खुद की शादी के एक्सपीरियंस भी शेयर किए. लेकिन आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जो लोगों का दिल छू रहा है. 

वीडियो में आखिर है क्या?

वीडियो में एक शख्स शादी में होने वाले दिखावे पर बड़ी सादगी और समझदारी से बात करते हुए दिखाई देता है.  वह कहता है 4 घंटे के इवेंट का बिल 37.40 लाख, एक प्लेट का खर्च 3040 रुपये, यह शादी कितने घंटे और कितने साल चलेगी. शादी तो सिर्फ 4 घंटे की शानो-शौकत नहीं होनी चाहिए. शादी तो हर दिन का इवेंट होना चाहिए. यह पैसा अपनी बेटी को दे दो. इससे क्या फर्क पड़ता है कि शादी में कौन आया और कौन नहीं. उसके ये शब्द सीधे दिल पर लगते हैं. वह दिखावे वाली शादियों की जगह घर की बेटी के फ्यूचर को सुरक्षित करने की बात करता है. 

लोगों के कमेंट्स 

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट्स की लाइन लगा दी. किसी ने इसे कड़वी लेकिन सच बात कहा, तो किसी ने लिखा कि शादी पर दिखावे के नाम पर बेवजह खर्च करना असल में एक सामाजिक दबाव है. कई लोग यह भी लिखते दिखे कि उन्होंने भी अपनी शादी में खर्च कम रखकर पैसे को सही जगह निवेश किया. कुछ मजेदार कमेंट्स भी आए. जैसे भाई 37 लाख में तो मैं पूरी सोसाइटी को खिला दूं, तो एक ने कहा शादी नहीं, यह तो 4 घंटे का फाइनेंशियल डिजास्टर है. वहीं किसी ने लिखा इतने में तो नई कार–घर सब आ जाए. लोगों ने साफ-साफ कहा कि यह वीडियो आंखें खोलने जैसा है और हर माता-पिता को इसे जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Video: तेजू भैया ने फार्महाउस पर बनाया लिट्टी चोखा, ठेठ देसी अंदाज में लिया जायका- वीडियो वायरल


रांची में शतक जड़ विराट कोहली ने तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, दमदार सेंचुरी देख गंभीर ने बजाई तालियां

[ad_1]


विराट कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. जब वह आउट हुए तो पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर तालियां बजाई. विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने सराहना की. हेड कोच गौतम गंभीर ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई और जब वह आए तो उन्हें गले भी लगाया. जानिए इस पारी में कोहली ने कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

1. इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं. किसी भी फॉर्मेट (टी20, टेस्ट और वनडे) इससे ज्यादा शतक किसी के नाम नहीं थे, लेकिन अब विराट कोहली आगे आ गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 52 शतक पूरे कर लिए हैं.

2. एक भारतीय वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली अब एक भारतीय वेन्यू पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट ने 5 पारियों में 3 शतक लगाए हैं. विराट विशाखापट्टनम और पुणे में भी 3-3 शतक लगा चुके हैं.

3. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रांची में कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठा वनडे शतक था.

4. घर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली ने 135 रनों की इस पारी में सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वह भारत में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 58 बार ऐसा किया. कोहली ने 59 बार घर पर वनडे में 59 बार 50 प्लस स्कोर किया है.

5. नंबर 3 पर सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय छक्के

विराट कोहली नंबर-3 पोजीशन पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 540 पारी में 217 छक्के लगाए थे. विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर खेली 327 पारियों में 218 छक्के लगा दिए हैं.



[ad_2]

Run4OurSoldiers: देश की सेना को अहमदाबाद का सलाम, अडानी ग्रुप ने मैराथन का किया आयोजन

[ad_1]


Adani Ahmedabad Marathon: गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार, 30 नवंबर 2025 को अडानी अहमदाबाद मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 24,000 से अधिक की संख्या में लोगों ने भाग लिया. मैराथन का थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के आधार पर #Run4OurSoldiers रखा गया. भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मैराथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनमें गजब का उत्साह दिखा. 

कार्यक्रम में कई बड़े हस्ती हुए शामिल

इस इवेंट को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर प्रणव अडानी, एयर मार्शल नागेश कपूर, मेजर जनरल गौरव बग्गा, फिटनेस एंबेसडर और एक्टर-प्रेजेंटर मंदिरा बेदी, ओलंपिक मेडलिस्ट और पद्म श्री अवार्डी गगन नारंग, एक्टर-प्रोड्यूसर और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट प्रीति झंगियानी और मशहूर डिजाइनर आकिब वानी के साथ-साथ अडानी ग्रुप की स्पोर्ट्स ब्रांच अडानी स्पोर्ट्सलाइन के सीनियर लीडर्स ने हरी झंडी दिखाई.

इस मौके पर इंडिया की क्रिकेटर और गुजरात जायंट्स की नई साइनी यस्तिका भाटिया भी मौजूद थीं. इनके अलावा, 4,000 से ज्यादा सेना के जवानों और पुलिस अधिकारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया, जिससे मैराथन का देश की सेवा करने वालों के लिए सम्मान और एकजुटता का संदेश और मजबूत हुआ.

रनर्स को मिले कई कैटेगरीज में इनाम

रनर्स ने फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 km और 5 km कैटेगरी में हिस्सा लिया. इस दौरान अहमदाबाद के कुछ सबसे मशहूर लैंडमार्क कवर किए गए, जिनमें गांधी आश्रम, अटल ब्रिज और एलिस ब्रिज शामिल रहे. ऑफिशियल मैराथन जर्सी—जिसे अवॉर्ड-विनिंग क्रिएटर आकिब वानी ने डिजाइन किया था—में इवेंट की भावना और सैनिकों को श्रद्धांजलि दिखाई गई. फुल मैराथन, हाफ मैराथन और 10 km कैटेगरी में 40 लाख से ज्यादा के प्राइज पूल के साथ विजेताओं को कई कॉम्पिटिटिव और एज-ग्रुप डिवीजन में इनाम दिया गया.

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) से मान्यता प्राप्त और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) ग्लोबल मैराथन इवेंट लिस्ट में लिस्टेड अडानी अहमदाबाद मैराथन भारत के सबसे सम्मानित डिस्टेंस-रनिंग इवेंट्स में से एक बन गया है. अडानी स्पोर्ट्सलाइन भारत में बड़े पैमाने पर स्पोर्टिंग कल्चर को बनाने और एक ऐसा प्लेटफॉर्म क्रिएट करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो.

2024 में 20000 से ज्यादा हुए थे शामिल

यह मैराथन अडानी ग्रुप की एक पहल है, जो भारत की सेना के बहादुर जवानों के प्रति एकजुटता दिखाती है. मैराथन ने नवंबर 2017 में अपनी शुरुआत की और नवंबर 2021 में अपना पांचवां लैप पूरा किया. आज रेस के पहले दो एडिशन में लगभग 20,000 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया, तीसरे और चौथे एडिशन में 17,000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए.

2024 में 20,000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स #Run4OurSoldiers इवेंट में शामिल हुए थे. #Run4OurSoldiers कैंपेन की खासियत यह है कि यह पार्टिसिपेंट्स को हमारे देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का एक खास मौका देता है. पिछले साल 3,000 से ज्यादा डिफेंस पर्सनल ने इस रन में हिस्सा लिया था. इससे हुई कमाई का एक बड़ा हिस्सा आर्म्ड फोर्सेज की भलाई के लिए जाता है.

 

ये भी पढ़ें:

जॉब पर रखे जाएंगे 15000 लोग, छंटनी के बाद अब टाटा ग्रुप ने दी गुड न्यूज; जानें किस कंपनी में होगी हायरिंग? 



[ad_2]

पाई-पाई को मोहताज हुआ पाकिस्तान! IMF ने लगाई जमकर फटकार, जानें वजह

[ad_1]


पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान के स्पेशल इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन काउंसिल (SIFC) की कार्यप्रणाली, पारदर्शिता और संरचना पर गंभीर सवाल उठाए हैं. यह काउंसिल सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की अगुवाई में बनाई गई थी, ताकि देश में विदेशी निवेश लाया जा सके, लेकिन IMF के मुताबिक यह अब तक अपने लक्ष्य पूरे नहीं कर पाई है.

IMF की नाराजगी
IMF ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि SIFC की सालाना रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, जिसमें साफ तौर पर बताया जाए कि उसने कितने निवेश लाए और किन प्रोजेक्ट्स पर काम हुआ. IMF का कहना है कि यह संस्था बिना किसी संवैधानिक दर्जे के काम कर रही है और अपने फैसलों की जिम्मेदारी लेने में सक्षम नहीं है.

विदेशी निवेश पर फेल SIFC
तीन साल बीत जाने के बाद भी SIFC कोई बड़ा विदेशी निवेश लाने में नाकाम रही है. कई विदेशी कंपनियां पाकिस्तान से अपना कारोबार समेट चुकी हैं, जिनमें फाइजर,  प्रोक्टर एंड गैंबल, शेल, टेलेनर, करीम, सनोफी-एवेनटिस, और एली लिली जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

 सेना की बढ़ती दखलंदाजी पर चिंता
SIFC में सेना की भूमिका काफी प्रमुख है. इसे लेकर IMF और आर्थिक विश्लेषकों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि अगर गलत आर्थिक फैसले हुए तो कोई भी संस्था उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी.

पाकिस्तान की आर्थिक हालत
इमरान खान सरकार के जाने के बाद से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है. देश में महंगाई बढ़ रही है, विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है और रुपया लगातार कमजोर हो रहा है.

खुद SIFC के अधिकारी ने मानी कमियां
काउंसिल के नेशनल कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अहमद ने भी माना है कि भारी टैक्स और सुपर टैक्स जैसी नीतियां आर्थिक विकास को रोक रही हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने आर्थिक मॉडल और निवेश नीतियों में सुधार करना होगा.

अब आगे क्या?
SIFC विदेशी निवेश लाने के लिए बनाई गई थी ताकि फैसलों में तेजी और पारदर्शिता आए, लेकिन अब IMF की नाराजगी के बाद पाकिस्तान सरकार पर दबाव है कि वह इस संस्था में बड़े सुधार करे या इसे पूरी तरह से बदल दे.

[ad_2]

बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन का आखिरी मौका, आवेदन की आज लास्ट डेट

[ad_1]


सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज बहुत ही जरूरी दिन है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका है. अगर आप लंबे समय से किसी नेशनलाइज्ड बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है. बैंक ने कुल 115 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और आवेदन प्रक्रिया अब लगभग खत्म होने को है. कई उम्मीदवार अभी भी आवेदन भरने की सोच रहे हैं, लेकिन अंतिम तारीख आज होने के कारण देर करना नुकसानदायक हो सकता है. आज ही ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म पूरा कर लें ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके. 

क्या है आज की जरूरी जानकारी?

इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है. आज के बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे तुरंत आवेदन कर दें.  इस भर्ती अभियान के तहत कुल 115 ऑफिसर पद भरे जाएंगे, जो कई विभागों के लिए हैं. 

कैसे करें आवेदन? 

अगर आप पहली बार आवेदन भर रहे हैं या फॉर्म भरने को लेकर कंफ्यूज हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें – 

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाएं. 

2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए Career / Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.

3. यहां आपको Officer Posts Recruitment 2025 से जुड़ा आवेदन लिंक मिलेगा. लिंक पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करें. 

4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके अपना पूरा आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें.

5. सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करें. 

6. फॉर्म सबमिट करें और फ्यूचर के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें.

किस तरह होगी भर्ती?

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. बैंक आवेदकों की संख्या के आधार पर यह तय करेगा कि परीक्षाएं दोनों चरणों में होंगी या केवल इंटरव्यू लिया जाएगा.इसके एग्जाम पैटर्न, कुल 125 नंबर की परीक्षा होगी, जिसका समय 100 मिनट रहेगा. यह दो भागों में होगी. जिसमें पहला English Language  25 Marks यह क्वालिफाइंग नेचर का टेस्ट है और मेरिट लिस्ट बनाते समय इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे और दूसरा Professional Knowledge  100 Marks, यह भर्ती की मुख्य परीक्षा है और इसमें पोस्ट से जुड़ी प्रोफेशनल जानकारी से सवाल पूछे जाएंगे. General और EWS उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. अन्य कैटेगरी को नियमानुसार छूट मिलेगी. 

एप्लीकेशन फीस

SC/ST/PWD के लिए एप्लीकेशन फीस 175 है और जनरल और दूसरी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 850  है. फीस का भुगतान आप Debit Card, Credit Card, Internet Banking, UPI आदि से कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर,तकनीकी पदों पर दो लाख रुपये तक वेतन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

शुभम को बचाने के लिए फैसल ने लगा दी जान की बाजी, डूबते शख्स का हाथ थामे रहा नाविक- वीडियो वायरल

[ad_1]


सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. एक कार तालाब में डूब रही थी और सबके सामने एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना ड्राइवर को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया. यह नज़ारा इतना रोमांचक और भावुक था कि देखने वाले भी सांस रोके खड़े रह गए. और जैसे ही ड्राइवर को बचाया गया. भीड़ ने राहत की सांस ली और उस युवक को हीरो घोषित कर दिया.

पानी में डूबने लगा शुभम तो फरिश्ता बनकर पहुंचा फैसल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार तालाब में धीरे-धीरे डूबती दिखाई देती है. चारों तरफ मौजूद लोग घबराए हुए आवाज लगा रहे हैं कि कोई मदद करे, वरना अंदर फंसा ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाएगा. उसी दौरान एक पुरानी और जर्जर-सी नाव पर बैठा युवक अचानक आगे आता है. जिसका नाम फैसल है. वीडियो में दिखता है कि फैसल बिना एक पल गंवाए चप्पू चलाता है और नाव को कार की ओर तेजी से मोड़ देता है. तालाब का पानी कार के आधे हिस्से को निगल चुका था और ड्राइवर अंदर बुरी तरह फंस गया था. देखने वालों को एक पल ऐसा भी लगा कि शायद अब बहुत देर हो चुकी है. लेकिन फैसल रुकता नहीं है. वह कार की खिड़की के पास पहुंचकर पूरे दम से ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश करता है.

कार में भरने लगा पानी, नाविक ने यूं बचा ली जान

ड्राइवर की पहचान शुभम तिवारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुभम अपनी एसयूवी लेकर जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर एक बच्चा आ गया. उसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटते हुए सीधा तालाब में जा गिरी. कुछ ही सेकंड में पानी अंदर भरने लगा और शुभम बाहर निकलने में असमर्थ हो गए. यह दृश्य तालाब के किनारे मौजूद फैसल ने देखा तो वह हक्का-बक्का रह गया. लेकिन उसने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह पानी के दबाव, डूबती कार के वजन और लगातार घटते समय तीनों से एक साथ जूझ रहा था. कई बार ऐसा लगता है कि वह हार मान लेगा, लेकिन वह कोशिश नहीं छोड़ता.

फिल्मी अंदाज में बाहर आए दोनों

कुछ सेकंड की यह जद्दोजहद किसी फिल्म के क्लाइमैक्स जैसी लगती है. और आखिरकार कार पूरी तरह डूबने से ठीक एक पल पहले फैसल शुभम को जोर लगाकर बाहर खींच लेता है. दोनों पानी से बाहर आते ही लोगों की भीड़ खुशी से चिल्लाने लगती है. उस पल हर किसी की आंखों में बस राहत और गर्व था. घटना उत्तरप्रदेश के पीलीभीत शहर की बताई जा रही है. सुबह का वक्त था और इलाके में सामान्य सी शांति थी. लेकिन इस कार हादसे और फैसल की बहादुरी ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हालांकि बचाने वाले के नाम की पुष्टि एबीपी नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भारत का असली रंग यही तो है. एक और यूजर ने लिखा…आज अगर फैसल नहीं होता तो शुभम की जान जा सकती थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..यनफरत फैलाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ये वीडियो.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


स्वरा भास्कर के ससुर को हुआ ब्रेन हेमरेज, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

[ad_1]


बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त काफी मुश्किल में हैं. दरअसल एक्ट्रेस के पति फहाद अहमद के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया कि उनके सुसर अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है. 

स्वरा ने फैंस से की ये खास अपील

स्वरा भास्कर ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया, ‘फहाद के पिता और मेरे ससुर को देर रात ब्रेन हेमरेज हो गया था. आज सुबह उनका ऑपरेशन हुआ है. फिलहाल में अपने परिवार के पास है और कुछ दिनों तक अवेलेबल नहीं रहेंगे. प्लीज अंकल को अपनी दुआओं में रखना.’


स्वरा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज मेरे ससुर के लिए प्रार्थना कीजिए…’ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी कैप्शन में बनाई. एक्ट्रेस की ये पोस्ट देख फैंस चिंता में पड़ गए हैं और एक्ट्रेस के ससुर के ठीक होने की दुआ मांगने लगे हैं.   

इस टीवी शो में नजर आए थे स्वरा-फहाद

बता दें कि बेटी को जन्म देने के बाद स्वरा भास्कर ने टीवी के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी की थी. एक्ट्रेस ने रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लिया था. शो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति फहाद अहमद भी नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इनके अलावा शो में टीवी की कुछ और रियल लाइफ जोड़ी भी नजर आई थी. अब शो खत्म हो चुका है. इसकी ट्रॉफी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीती है. वहीं गुरमीत चौधरी और देबिना दूसरे नंबर पर रहे.

ये भी पढ़ें – 

दो चोटियां…चेहरे पर स्माइल, डीपनेक शॉर्ट ड्रेस पहनकर पूल किनारे मोनालिसा ने दिखाया स्वैग, तस्वीरें वायरल

 

 



[ad_2]

Google पर कभी मत सर्च करना ये 4 चीजें! एक गलती में घर पहुंच जाएगी पुलिस, दूसरे सर्च पर तो बेल म

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Google Search: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी जितनी आसान बनाई है, उतना ही बड़ा जोखिम भी खड़ा कर दिया है. खासकर Google जैसे सर्च इंजन, जहां हम बिना सोचे-समझे कुछ भी सर्च कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ शब्द, कुछ सवाल या कुछ टॉपिक्स ऐसे हैं जिन्हें सर्च करना आपके लिए बड़ा मुसीबत का कारण बन सकता है? कई मामलों में पुलिस आपके लोकेशन ट्रैक कर सकती है और कुछ मामलों में तो बेल मिलना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. आइए जानें कौन-सी हैं वे खतरनाक सर्चेज जिन्हें करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए.

क्यों खतरनाक है Google पर कुछ चीजें सर्च करना?

Google पर आपके हर सर्च की एक डिजिटल ट्रेल बनती है. ये डेटा सिर्फ तकनीकी रूप से ही नहीं, बल्कि कानूनी रूप से भी ट्रैक किया जा सकता है. जब कोई व्यक्ति ऐसे विषय सर्च करता है जो कानून के खिलाफ हैं तो गूगल उन गतिविधियों को संदिग्ध मानकर लॉ-एन्फोर्समेंट एजेंसियों से साझा कर सकता है. कई देशों में यह प्रक्रिया बेहद सख्त है और भारत भी अब साइबर क्राइम को लेकर काफी सख्त हो चुका है.

अवैध हथियार या विस्फोटक बनाने के तरीके

यदि आप गन, बम या किसी भी तरह का विस्फोटक बनाने की जानकारी सर्च करते हैं तो इसे संभावित आतंकी गतिविधि माना जाता है. ऐसे सर्चेज़ तुरंत रेड अलर्ट में आते हैं और पुलिस आपकी डिजिटल लोकेशन ट्रैक कर सकती है. यह IPC और UAPA जैसे कड़े कानूनों के तहत आता है.

डार्क वेब, ड्रग्स और अवैध चीज़ों की खरीद

डार्क वेब एक्सेस कैसे करें, “ड्रग्स कहां मिलती हैं” जैसी सर्चेज बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं. ऐसी क्वेरीज़ मिलते ही साइबर सेल सक्रिय हो जाता है. कई मामलों में आरोपी को बेल तक नहीं मिलती.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी या किसी भी नाबालिग से जुड़ा अवैध कंटेंट

यह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सख्त अपराध है. ऐसे कंटेंट सर्च करना, डाउनलोड करना या शेयर करना सब गैर-कानूनी है. यह POSCO जैसे कड़े कानूनों के तहत आता है और इसमें गिरफ्तारी लगभग तय होती है.

किसी की प्राइवेट जानकारी हैक करने या ट्रैक करने के तरीके

किसी का WhatsApp हैक कैसे करें”, “गर्लफ्रेंड की लोकेशन कैसे ट्रैक करें” जैसे सर्च अपराध की श्रेणी में आते हैं. यह IT Act 66C/66D के अंतर्गत आता है और इसमें भी पुलिस एक्शन तुरंत हो सकता है.

कैसे बचें ऐसी मुसीबतों से?

इंटरनेट का इस्तेमाल हमेशा जिम्मेदारी से करें. कोई भी ऐसा टॉपिक सर्च न करें जो अवैध, हिंसक, संवेदनशील या किसी की प्राइवेसी को तोड़ता हो. याद रखें एक गलत सर्च आपकी पूरी डिजिटल जिंदगी बरबाद कर सकता है. Google आपकी सुविधा के लिए है लेकिन गलत सर्च आपको सीधे कानून की गिरफ्त तक ले जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

जियो ने अपने यूजर्स को किया अलर्ट, इस तरह के मैसेज पर न करें भरोसा, हो सकता है बड़ा कांड

[ad_2]

ट्रेन से टकराकर एक झटके में खून का लोथड़ा बन गई गाय, वीडियो देख हराम हो जाएगी नींद

[ad_1]


ट्रेन को अक्सर गाड़ियों का बादशाह कहा जाता है. अगर कोई तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सुबह सुबह ट्रैक पर घांस चरती गाय के साथ. जो घांस चरते हुए अपनी मौत से अनजान थी, ट्रैक पर सामने से आ रही ट्रेन से वो जब टकराई तो उसका अस्तित्व मानों दुनिया से ऐसे मिटा कि वो कभी थी ही नहीं. वीडियो देखकर आपकी भी नींद हराम हो जाएगी.

ट्रेन से टकराई ट्रेन और हो गया मौत का खेल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गाय अलसुबह रेलवे ट्रैक पर घांस चरती दिखाई दे रही है. लोग अपने कामों में मशगूल हैं और सबकुछ सही चल रहा होता है. लेकिन अचानक घांस वाली उस ट्रैक पर एक ट्रेन आ जाती है जिससे गाय बिल्कुल अंजान है. घांस चरती गाय को मालूम ही नहीं है कि सामने से उसकी मौत का सामना रफ्तार भरते हुए आ रहा है. दिखने में लग रहा है कि ट्रेन की रफ्तार कम है लेकिन जैसे ही हादसा होता है वैसे ही रफ्तार के साथ साथ मौत का खेल भी दिखाई देने लगता है.


ट्रेन से टकराते ही उड़े गाय के परखच्चे

अचानक ट्रेन गाय के नजदिक आती है और ट्रेन का कोना गाय के शरीर को छूते हुए निकल जाता है. जैसे ही ट्रेन का कोना गाय को छूता है वैसे ही गाय के छितड़े उड़ जाते हैं और उसका पूरा शरीर खून के लोथड़े में तब्दिल हो जाता है. ऐसा लगता है जैसे गाय इस दुनिया में कभी थी ही नहीं. वीडियो देखकर यूजर्स की नींद हराम हो चुकी है और हर कोई काफी परेशान दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स की उड़ी नींद

वीडियो को locopilotrajdhani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कैमरा मैन चाहता तो गाय की जान बच सकती थी. एक और यूजर ने लिखा…ट्रेन की रफ्तार का अंदाजा लगाइए, गाय एक सेकंड में शरीर के साथ खत्म हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बेहद दर्दनाक मौत, मेरी तो नींद उड़ गई.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप