क्या है असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का पूरा क्राइटेरिया? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

[ad_1]


असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए ये जानना जरूरी है कि इसके लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए और क्या प्रक्रिया है. यह नौकरी हायर एजुकेशन के फील्ड में स्थायी और शानदार करियर का रास्ता खोलती है. आइए एक नजर डालते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का पूरा क्राइटेरिया क्या है.

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपने विषय में मास्टर डिग्री होना जरूरी है. मास्टर में न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं. अनुसूचित जाति/जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग (PwD) उम्मीदवारों को इसमें 5% की छूट दी जाती है. यानी इनके लिए न्यूनतम अंक 50% पर्याप्त हैं.

NET या SET परीक्षा

मास्टर डिग्री के बाद अगला कदम है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या राज्य पात्रता परीक्षा (SET) पास करना. NET परीक्षा UGC द्वारा आयोजित की जाती है और पास होने के बाद आप देश के किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं. SET परीक्षा कुछ राज्यों में आयोजित होती है, जिसमें सफल उम्मीदवार अपने राज्य के कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं. NET/SET पास करना असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी योग्यता है यदि आपके पास पीएचडी नहीं है.

यह भी पढ़ें –  इन कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती; बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन

पीएचडी से क्या?

यदि आपके पास प्रासंगिक विषय में पीएचडी की डिग्री है, तो आपको NET या SET देने की आवश्यकता नहीं होती. UGC के नियमों के अनुसार, पीएचडी धारक सीधे असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र होते हैं.

कितनी होती है सैलरी?

असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी बात की जाए तो सरकारी संस्थानों में इन्हें शुरुआत से ही बेहद शानदार वेतन मिलता है. सरकारी विश्वविद्यालयों में बेसिक वेतन 56,100 रुपये प्रति माह है. इसके अलावा उन्हें कुछ अन्य फैसिलिटी भी प्रदान की जाती हैं. अनुभव के आधार पर इनकी सैलरी बढ़ती है साथ ही साथ पोजीशन में भी समय के बदलाव होते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर पहले एसोसिएट प्रोफेसर बनते हैं फिर वह प्रोफेसर भी बनते हैं.

यह भी पढ़ें – कौन हैं सीएम मोहन यादव की होने वाली बहू, जानिए वो कितनी पढ़ी-लिखी?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

पहले वनडे में बने 681 रन, विराट के शतक के बाद कुलदीप का चला जादू; भारत 17 रनों से जीता

[ad_1]


भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया है. रांची में खेले गए इस मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 681 रन बने, वहीं विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 83वां और ODI करियर का 52वां शतक लगाया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए, जिन्होंने चार विकेट झटके.

मैच में 681 रन बने, भारत जीता

जब दक्षिण अफ्रीकी टीम 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई, तो हर्षित राणा ने अपने पहले स्पेल में रयान रिकल्टन और क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले आउट कर दिया. अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान एडन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने 7 के स्कोर पर आउट कर दिया. अफ्रीका 11 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. टोनी डी जोरजी और डेवाल्ड ब्रेविस को शुरुआत जरूर मिली, लेकिन वो क्रमशः 39 रन और 37 रन बनाकर आउट हो गए.

मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी मार्को यान्सेन और मैथ्यू ब्रीट्जके ने करवाई, जिन्होंने छठे विकेट के लिए 97 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. यान्सेन 39 गेंद में 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. कुलदीप यादव ने यान्सेन और मैथ्यू ब्रीट्जको को एक ही ओवर में आउट करके मैच का पासा भारत की ओर पलट दिया था. ब्रीट्जके ने 72 रन बनाए.

कॉर्बिन बॉश ने अंतिम ओवरों में मुकाबले को रोमांचक बना दिया था. 48वें और 49वें ओवर में मिलाकर दक्षिण अफ्रीका ने 20 रन बनाए. स्थिति ऐसी थी कि प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ओवर में 17 रन बचाने थे. सामने सेट बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश थे, लेकिन वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. बॉश ने 67 रन बनाए.

कोहली-रोहित-राहुल का चला बल्ला

भारतीय टीम जब पहले बैटिंग करने आई, तो यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. मगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए 136 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. इस बीच रोहित ने अपने वनडे करियर की 60वीं हाफ-सेंचुरी लगाई. रोहित 57 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरी ओर विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी को शतक में तब्दील किया. उन्होंने 102 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. मुकाबले में उन्होंने 120 गेंद खेलकर 135 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान कोहली के बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले. यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक रहा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी 60 रनों का योगदान देकर टीम का स्कोर 349 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

[ad_2]

Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी पर सुबह से शाम तक भद्रा और पंचक का साया, कब करें पूजा

[ad_1]


Mokshada Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को मोक्षदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस पावन तिथि पर गीता जयंती भी पड़ती है. मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से सुख-शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन गीता का पाठ भी अवश्य करना चाहिए. बता दें कि, इस साल मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती सोमवार 1 दिसंबर 2025 को है.

मोक्षदा एकादशी पर भद्रा का साया

मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती को भगवान विष्णु के आशीर्वाद के साथ जीवन में पवित्रता, शांति और सद्गुण बढ़ाने का श्रेष्ठ अवसर माना जाता है. इसलिए इस दिन लोग व्रत रखते हैं और पूजा पाठ करते हैं. लेकिन इन पावन दिन पर भद्रा का साया रहेगा. ज्योतिष की माने तो 1 दिसंबर को सुबह से लेकर शाम तक भद्रा का साया रहेगा. साथ ही पंचक भी रहेगा. ऐसे में भक्त असमंजस में हैं कि पूजा-पाठ कैसे और कब करें, क्योंकि भद्रा के समय पूजा-पाठ करना वर्जित होता है.

मोक्षदा एकादशी पर भद्रा और पंचक का समय

मोक्षदा एकादशी के दिन 1 दिसंबर 2025 को सुबह 08 बजकर 21 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी. इस बार भद्रा का वास धरती पर होगा, इसलिए पूजा-पाठ जैसे धार्मिक आयोजन वर्जित रहेंगे. वहीं पंचक भी रात 11 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

मोक्षदा एकादशी की पूजा कब करें

यदि आप मोक्षदा एकादशी या फिर गीता जयंती की पूजा कर रहे हैं तो भद्रा शुरू होने से पहले ही कर लें. कोशिश करें कि सोमवार को सुबह 08 बजकर 20 मिनट तक आप पूजा संपन्न कर लें. ऐसे में पूजा पर भद्रा का प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मोक्षदा एकादशी पारण टाइम

पंचांग के मुताबिक 1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा और 2 दिसंबर को पारण किया जाएगा. पारण के लिए 2 दिसंबर को सुबह 06 बजकर 52 मिनट से सुबह 09 बजकर 03 मिनट तक का समय रहेगा. इस समय के भीतर एकादशी व्रत का पारण कर लें.

 ये भी पढ़ें: December 2025: धनु राशि में कई ग्रहों का जमावड़ा, दिसंबर में बनेगा साल का सबसे खास ज्योतिषीय योग

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

क्या फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा सोना? एक्सपर्ट्स ने बताया सच

[ad_1]


Gold Price Prediction: सोने की कीमतों में इस बीच कुछ कमी आई, तो लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन इसके एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले समय में निवेशक अमेरिका में ब्याज दर को लेकर फेड रिजर्व के फैसले और रिजर्व बैंक की MPC बैठक को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे. इसके अलावा, अमेरिका में जॉब व महंगाई के आंकड़े, रूस-यूक्रेन के बीच पीस डील जैसे घटनाक्रम भी फोकस में रहेंगे. 

कई बड़े घटनाक्रमों पर फोकस

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, JM फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के EBG – कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा, “सोना कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकल रहा है क्योंकि इन्वेस्टर्स अलग-अलग इलाकों के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा, US जॉब्स डेटा और कंज्यूमर सेंटिमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “इसके अलावा सोमवार को फेड चेयर जेरोम पॉवेल का भाषण, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के डेवलपमेंट और शुक्रवार को RBI की पॉलिसी मीटिंग होगी, इन सभी पर ट्रेडर्स की नजर रहेगी.”

इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट के लिए गोल्ड फ्यूचर्स पिछले हफ्ते 3,654 रुपये या 2.9 परसेंट बढ़कर शुक्रवार को 1,29,504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स में 138.8 अमेरिकी डॉलर या 3.4 परसेंट का इजाफा हुआ और शुक्रवार को यह 4,218.3 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

इसी तरह से भारतीय बाजारों में डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और घरेलू डिमांड ने सोने की कीमतों पर असर डाला है. एंजेल वन के प्रथमेश माल्या के अनुसार, त्योहारों का मौसम, शादियों का जश्न और ज्वेलरी की लगातार खरीदारी से कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के सेंट्रल बैंक आने आने वाले समय में भी सोने की खरीद जारी रखेंगे इस बात की उम्मीद जताई जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हो सकता है सोना आने वाले समय में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे क्योंकि लगातार रेट-कट की उम्मीदें, US डॉलर की कमजोरी और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच सेफ-हेवन की डिमांड बरकरार रहेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

डालमिया सीमेंट को मिला 266.3 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

[ad_2]

मोबाइल नंबर वैलिडेशन नहीं करवाया तो फंस जाओगे! बैंक में अचानक रुक सकती है आपकी सर्विस, जानें क्या है नया नियम

[ad_1]

मोबाइल नंबर वैलिडेशन नहीं करवाया तो फंस जाओगे! बैंक में अचानक रुक सकती है आपकी सर्विस, जानें क्या है नया नियम

[ad_2]

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने 62 की उम्र में की शादी, यूजर्स ने मिर्जापुर वाले बाऊजी से जोड़ दिया नाम

[ad_1]


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार (29 नवंबर, 2025) को अपनी लंबे समय से पार्टनर रहीं जोडी हेडन से शादी कर ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को उनकी शादी के बधाई दी है. पीएम मोदी ने शनिवार (29 नवंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अल्बनीज के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, “मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जोडी हेडन को शादी की बहुत-बहुत बधाई. मैं उनके सुखी वैवाहकि जीवन की कामना करता हूं.” लेकिन सोशल मीडिया ने अल्बनीज की इस शादी को अलग ही अंदाज में लिया और जोड़ दिया उनका नाम मिर्जापुर वाले बाउजी से.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने 62 की उम्र में रचाई दूसरी शादी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (62) ने अपनी साथी जोडी हेडन (46) से शादी कर ली है. यह शादी कैनबरा में प्रधानमंत्री के सरकारी घर, ‘द लॉज’ के बगीचे में एक छोटे और निजी समारोह में हुई. जोडी हेडन फाइनेंस सेक्टर में काम करती हैं और इस शादी के साथ ही पीएम एंथनी अल्बनीज ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में पद पर रहते हुए शादी करने वाले पिछले 124 साल के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

पांच दिन की हनीमून यात्रा पर निकलने वाला है कपल

समारोह के बाद, अतिथियों ने सिडनी की एक स्थानीय शराब की भट्टी की बीयर का आनंद लिया, और नवविवाहित दम्पति स्टीवी वंडर के मशहूर गीत “साईन्ड, सील्ड, डिलीवर्ड (आई एम योर्स)” पर गलियारे से नीचे उतरे. शादी के तुरंत बाद, यह जोड़ा सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के भीतर ही पांच दिवसीय हनीमून पर भी जाएगा. प्रधानमंत्री अल्बनीज, जिन्होंने 2019 में अपनी पिछली पत्नी को तलाक दिया था और उनका एक बालिग बेटा, नाथन है, उनकी मुलाकात जोडी हेडन से पांच साल पहले मेलबर्न में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के मजे ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स को याद आए मिर्जापुर वाले बाउजी

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Video: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने 62 की उम्र में की शादी, यूजर्स ने मिर्जापुर वाले बाऊजी से जोड़ दिया नाम

एक यूजर ने लिखा…इन्हें देखकर मिर्जापुर वाले बाउजी याद आ गए. एक और यूजर ने लिखा…शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हमसे एक नहीं संभल रही, भाई ने दो दो कर ली.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


मुनीर के पास PM-राष्ट्रपति से भी ज्यादा पॉवर, UN ने दिखाया आईना तो तिलमिला उठा PAK

[ad_1]


पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही में 27वें संशोधन के तहत आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ताकत को बढ़ाया, जिस पर संयुक्त राष्ट्र हाई कमिश्नर (मानवाधिकार) वोल्कर टर्क ने सवाल उठाए. वोल्कर टर्क ने कहा कि पाकिस्तान का ये संविधान संशोधन न्यायपालिका की आजादी को गंभीर रूप से कमजोर करता है, जिसके बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा. PAK विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनकी संसद ने बहस के बाद ये बदलाव किए हैं, इस पर सवाल उठाना समझ से परे है.

बौखलाए पाकिस्तान ने सफाई पेश की

यूनाइटेड नेशन के ह्यूमन राइट्स चीफ वोल्कर ने जेनेवा में जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान का संवैधानिक संशोधन पिछले साल के 26वें संशोधन की तरह, कानूनविदों और बड़े सिविल सोसाइटी के साथ बिना किसी सलाह और बहस के अपनाया गया. उन्होंने आगे कहा कि जल्दबाजी में अपनाए गए संशोधन ने न्यायपालिका को कमजोर किया है और सेना की जवाबदेही को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. उनके इसी बयान पर बौखलाए पाकिस्तान ने सफाई पेश की. उसके विदेश मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान, यूएन हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स की तरफ से पाकिस्तान की संसद के दो-तिहाई बहुमत से पास हुए 27वें संशोधन के बारे में जताई गई आशंकाओं पर ऐतराज जताता है.”

वोल्कर के बयान में जमीनी हकीकत नहीं: पाकिस्तान

PAK विदेश मंत्रालय ने कहा, “दुनिया के दूसरे संसदीय लोकतंत्रों की तरह कानून बनाना और संविधान में बदलाव पाकिस्तान के लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों का खास अधिकार क्षेत्र है. पाकिस्तान मानवाधिकार उच्चायुक्त के काम को पूरी अहमियत देता है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि जारी किए गए बयान में जमीनी हकीकत नहीं दिखाई गई है. पाकिस्तान की संसद में अपनाए गए संवैधानिक बदलावों में संविधान में बताए गए सही तरीकों का पालन किया गया है.

पाकिस्तान ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक तरीके नागरिक और राजनीतिक अधिकारों की नींव हैं और इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए.” शहबाज सरकार ने दावा किया कि वो पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक मानवाधिकार, मानव सम्मान, आजादी और कानून राज की रक्षा करने वाले सिद्धांतों के प्रति समर्पित है. विदेश मंत्री इशाक डार के कार्यालय ने अपील की है कि उनके फैसले का सम्मान किया जाए.

पाकिस्तान में विरोध के बीच हुआ 27वां संविधान संशोधन

पाकिस्तान ने हाल ही में 27वें अमेंडमेंट को बड़े विरोध के बीच संसद ने जल्दबाजी में पारित कराया. सबसे बड़ी चिंताओं में संघीय कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट बनाकर न्यायपालिका तंत्र में बड़ा बदलाव करना और आर्टिकल 243 में बदलाव करना शामिल रहा, जिसमें आर्मी की अहमियत बढ़ी है और आर्मी चीफ को पाकिस्तान की आर्म्ड सर्विसेज में सबसे ऊपर नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के तौर पर जगह मिली है.

[ad_2]

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर लाल बाती का दीपक जलाने से क्या होता है ? फायदा जानकर चौंक जाएंगे

[ad_1]

जिहाद, घर वापसी, बाबरी मस्जिद और सुप्रीम कोर्ट... कौन हैं मौलाना महमूद मदनी, जिनके बयान पर मचा बवाल

जिहाद, घर वापसी, बाबरी मस्जिद और सुप्रीम कोर्ट… कौन हैं मौलाना महमूद मदनी, जिनके बयान पर मचा बवाल

[ad_2]

आसमान से हो रही थी दूल्हा दुल्हन की एंट्री तभी अचानक टूट गया झूला- डरा देगा वायरल वीडियो

[ad_1]


शादियों में ‘ग्रैंड एंट्री’ का ट्रेंड अब एक खतरनाक जुनून बन चुका है. एक हालिया शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो राजस्थान का बताया जा रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अपनी यादगार एंट्री को दुर्घटना में बदलते देख रहे हैं. झूले पर हवा में लटककर स्टेज पर पहुंचने का उनका सपना उस वक्त टूट गया, जब झूले का एक सिरा अचानक टूट गया और दोनों धड़ाम से स्टेज पर जा गिरे.

एंट्री के वक्त झूले से गिरे दूल्हा दुल्हन

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन एक बड़े और सजे हुए झूले पर सवार होकर स्टेज की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में तेज म्यूजिक बज रहा है और स्टेज के पास ‘पायरो’ (आतिशबाजी) का धुआं उठ रहा है. जैसे ही झूला स्टेज के ठीक ऊपर पहुंचता है, झूले को पकड़ने वाली रस्सी या चेन का एक किनारा टूट जाता है. चंद सेकंड में, झूला एक तरफ झुककर अनियंत्रित हो जाता है और दूल्हा-दुल्हन को लेकर जमीन पर गिर जाता है.


बचाने के लिए दौड़ पड़े रिश्तेदार

वीडियो में साफ़ दिखता है कि इस अप्रत्याशित घटना के बाद मेहमान और परिवारजन तुरंत स्टेज की ओर दौड़ पड़ते हैं. गनीमत यह रही कि ऊंचाई बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को चोटें आने की खबरें हैं. यह घटना बताती है कि शादियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने के दबाव में लोग अब इतने बड़े खतरे उठाने को तैयार हैं. इवेंट प्लानर्स को भी ‘वाहवाही’ बटोरने के बजाय अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स बोले, ये ट्रेंड जान ले लेंगे

वीडियो को  a_one_rajasthan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये नए नए ट्रेंड अब दूल्हा दुल्हन की जान के लिए खतरा बन गए हैं. एक और यूजर ने लिखा…इतना पैसा लगाकर अपनी जान कौन मुसीबत में डालता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन खतरों से बचें, ऐसे इवेंट वालों को शादी में न घुसने दें.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


252 करोड़ ड्रग्स केस: पूछताछ के दौरान पहनावे को लेकर चर्चा में ओरी, जानें क्या बोले

[ad_1]


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड सोशलाइट ओरी, जिनका असली नाम ओरहान अवत्रामणि है, इन दिनों सुर्खियों में हैं. 252 करोड़ ड्रग्स केस में एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनएसी) ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, इस मौके पर उनका पहनावा चर्चा का विषय बना.

अब इस पर ओरी ने बताया कि उनके कपड़े फैशन या ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं थे, बल्कि यह उनकी ईमानदारी और स्पष्टता को दिखाने का एक तरीका था.

अपने पहनावे पर क्या बोले ओरी?

आईएएनएस संग बातचीत में ओरी ने कहा, ”मैंने अपने कपड़े का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया था. मैंने मेरे गुरु द्वारा भेजा गया काला धागा भी पहन रखा था. पूछताछ के दौरान मेरा पहनावा मेरी ईमानदारी और सच्चाई को दर्शाता है.”

उन्होंने आईएएनएस के साथ यादें भी साझा कीं. ओरी ने कहा, “जब मैं ‘बिग बॉस’ में था, तब सलमान खान ने मुझे सलाह दी थी कि इतना फेम शायद दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए जब फेम कम हो जाए तो कभी भी अटेंशन पाने के लिए पागलपन मत करना. हमेशा गरिमापूर्ण बने रहो. मैंने इस बात की गांठ बांध ली और अब जब यह ड्रग्स से जुड़ी खबरें सामने आईं, तो फिर से थोड़ी प्रसिद्धि का अहसास हुआ. हालांकि, यह प्रसिद्धि गलत कारणों से आई थी, लेकिन मैंने इसका भी अनुभव लिया.”

26 नवंबर को ओरी ने एंटी-नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर कार्यालय में अपना बयान दर्ज करवाया था.


क्या है 252 करोड़ ड्रग्स केस

252 करोड़ रुपए की ड्रग्स का मामला पिछले साल मार्च से शुरू हुआ. महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत विदेशी बाजार में करीब 252 करोड़ रुपए थी.

जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक मुख्य आरोपी सुहैल शेख और ताहिर डोला हैं. दोनों भारत और विदेशों में रेव पार्टियां आयोजित करते थे. इन पार्टियों में यही मेफेड्रोन और दूसरे नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को ढूंढने में जुटी है.



[ad_2]