चीन युद्ध से लेकर कारगिल वॉर तक… कितने गहरे हैं भारत-इजरायल रिलेशन, 2014 के बाद कितने बदले?

[ad_1]


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दिसंबर में भारत का दौरा करने वाले थे. हालांकि, किसी कारण से इस यात्रा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. इजरायली पीएम ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई कि नेतन्याहू के भारत दौरे के लिए नई तारीखों पर बातचीत चल रही है.

इस साल तीसरी बार पीएम नेतन्याहू का दौरा टाला गया है. इस बीच इजरायली मीडिया समेत अन्य ने दावा किया कि यह फैसला सुरक्षा की वजह से लिया गया. हालांकि, इजरायली अधिकारियों ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर इजरायली प्रधानमंत्री को पूरा भरोसा है. उनकी टीम भारत दौरे को लेकर नई तारीख पर पहले से ही बातचीत कर रही है.

नेतन्याहू ने 2018 में किया था भारत का दौरा

बता दें कि इससे पहले इजरायली पीएम ने 2018 में भारत का दौरा किया था. हालांकि, भारत और इजरायल के बीच के रिश्ते हमेशा से इतने करीब नहीं रहे हैं, जितना मोदी सरकार के नेतृत्व में हुए. ऐसा नहीं है कि दोनों देशों के बीच कोई साझेदारी नहीं थी. दोनों देशों के बीच डिफेंस क्षेत्र में लंबे समय से पार्टनरशिप जारी है.

कितने पुराने हैं दोनों देशों के संबंध?

संयुक्त राष्ट्र संघ में 14 मई 1948 को इजरायल को स्वतंत्र देश बनाने का प्रस्ताव आया था. शुरुआत में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इसके पक्ष में नहीं थे, लेकिन दो साल में ही 1950 में इजरायल को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी. फिर भी दोनों देशों के बीच 1992 में कूटनीतिक संबंध स्थापित हुए.

भारत फिलिस्तीन का समर्थन करता था. यही कारण है कि उसे इजरायल को मान्यता देने में इतना वक्त लगा. हालांकि, रक्षा के क्षेत्र में भारत और इजरायल के बीच की दोस्ती काफी पुरानी है. इजरायल ने ना केवल 1962 के भारत-चीन युद्ध में मोर्टार और मोर्टार रोधी डिवाइस दिए, बल्कि कारगिल युद्ध में भी इजरायल ने भारत को सैन्य मदद पहुंचाई.

मोरारजी देसाई सरकार ने निभाया था अहम रोल

फिर भी दोनों देशों के बीच काफी गहरी खाई थी, जिसे भरने के लिए 1977 में मोरारजी देसाई की सरकार ने कदम उठाए. नतीजा यह निकला कि इजरायल के तत्कालीन रक्षामंत्री गोपनीय तरीके से भारत दौरे पर पहुंचे. इसके बाद 1985 में तत्कालीन पीएम राजीव गांधी और सिमोन पेरेस की यूएनजीए में मुलाकात हुई.

1992 में फिर तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध स्थापित हुए. 2000 में तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने भारत की तरफ से पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक इजरायल यात्रा की. इसके बाद 2003 में पहली बार भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह इजरायल पहुंचे थे. 2003 में ही इजरायल के तत्कालीन पीएम एरियल शेरोन ने भारत का दौरा किया था.

बतौर PM नरेंद्र मोदी पहली बार इजरायल गए, संबंध मजबूत हुए

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2015 में इजरायल गए. इस समय तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने इजरायल का दौरा नहीं किया था. पहली बार भारत के पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने इजरायल का दौरा किया. 1950 में इसे स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने के बाद पहली बार 2017 में भारत के प्रधानमंत्री ने इजरायल का दौरा किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच संबंध में काफी मजबूती आई है.

भारत का इन क्षेत्रों में इजरायल अहम साझेदार

भारत और इजरायल रक्षा, कृषि, तकनीक और ऊर्जा के क्षेत्र में अहम साझेदार हैं. 2020 से लेकर 2024 तक दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में कई बड़ी साझेदारियां हुई हैं. दोनों देश सांस्कृतिक तरीके से भी आपस में जुड़े हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में यहूदियों का आगमन लगभग दो हजार साल पहले हुआ था. भारत और इजरायल के बीच वर्तमान समय में विश्वास और गहरा हुआ है. भारत आज भी फिलिस्तीन का समर्थन करता है, लेकिन दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की लड़ाई में डटकर खड़ा है. इजरायल भी आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन करता रहा है.

[ad_2]

सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालोगे तो बचना मुश्किल! सरकार करने वाली है बड़ा एक्शन, जानिए पूरी जानकारी

[ad_1]

सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट डालोगे तो बचना मुश्किल! सरकार करने वाली है बड़ा एक्शन, जानिए पूरी जानकारी

[ad_2]

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, कुलदीप और विराट ने दिग्गजों को पछाड़ा

[ad_1]


भारत ने पहला वनडे मैच 17 रनों से जीत लिया है. इस मुकाबले में 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका 332 रन बनाकर सिमट गई. विराट कोहली की 135 रनों की पारी, वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट लेकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया. उनके अलावा मैच में रोहित शर्मा और कॉर्बिन बॉश समेत अन्य कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया. रांची में खेले गए इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. यहां देखिए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले ODI मैच में कौन से 10 बड़े रिकॉर्ड बने?

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में बने 10 रिकॉर्ड:

विराट कोहली का 52वां ODI शतक- विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया. विराट पहले ही ODI में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. विराट ने इस मैच में 120 गेंद में 135 रन बनाए.

विराट-रोहित की जोड़ी ने खेले सबसे ज्यादा मैच- विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए एकसाथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली जोड़ी बन गए हैं. ये उनका एकसाथ 392वां इंटरनेशनल मैच रहा. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के 391 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा.

भारत-दक्षिण अफ्रीका ODI मैच में सबसे ज्यादा रन: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच में कुल 681 रन बने. ये किसी भारत-दक्षिण अफ्रीका ODI मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं. भारत ने पहले खेलते हुए 349 रन बनाए, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने 332 रन बनाए.

ODI में सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में 3 छक्के लगाए, जिससे उन्होंने अब अपने ODI करियर में 352 छक्के लगा दिए हैं. उन्होंने शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा.

7000वीं इंटरनेशनल सेंचुरी: पहले वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का 7000वां शतक लगा. 7000वीं सेंचुरी विराट कोहली ने लगाई है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक: विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 6 ODI सेंचुरी लगा दी हैं.

भारत के लिए घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा ODI शतक: विराट कोहली ने भारत के लिए भारतीय सरजमीं पर 25वां ODI शतक लगाया. वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

बिना शतक लगाए दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर: भारत के खिलाफ पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 332 रन बनाए. यह वनडे क्रिकेट इतिहास में चेज करते हुए दक्षिण अफ्रीका का ऐसा सबसे बड़ा स्कोर है, जब टीम के किसी भी बल्लेबाज ने शतक ना लगाया हो.

एक टीम के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा 4-विकेट हॉल: वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 4-विकेट हॉल लेने के मामले में कुलदीप यादव ने जहीर खान और मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली है. कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका, जहीर खान ने जिम्बाब्वे और मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार बार ऐसा किया.

भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर: यह भारतीय टीम का ODI मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. टीम इंडिया का अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा ODI टोटल 401 रनों का है.

[ad_2]

शुक्र-सूर्य की युति से बनेगा शुक्रादित्य राजयोग, मकर संक्रांति तक इन राशियों की रहेगी चांदी

[ad_1]

ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है और उस राशि में पहले से ही कोई ग्रह होता है तब उस ग्रह के साथ विशेष युति का निर्माण होता है. ऐसा ही संयोग दिसंबर महीने में भी बनने जा रहा है.

ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है और उस राशि में पहले से ही कोई ग्रह होता है तब उस ग्रह के साथ विशेष युति का निर्माण होता है. ऐसा ही संयोग दिसंबर महीने में भी बनने जा रहा है.

16 दिसंबर को सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा. इसके बाद 20 दिसंबर को शुक्र भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में धनु राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी, जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होगा

16 दिसंबर को सूर्य का गोचर धनु राशि में होगा. इसके बाद 20 दिसंबर को शुक्र भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में धनु राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी, जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होगा

सूर्य 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के दिन धनु राशि से निकलकर मकर राशि में चले जाएंगे, तब यह योग समाप्त हो जाएगा. ऐसे में मकर संक्रांति तक कई राशियों को शुक्रादित्य राजयोग का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

सूर्य 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के दिन धनु राशि से निकलकर मकर राशि में चले जाएंगे, तब यह योग समाप्त हो जाएगा. ऐसे में मकर संक्रांति तक कई राशियों को शुक्रादित्य राजयोग का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

सिंह राशि- सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं. शुक्र और सूर्य की युति आपकी राशि से पांचवे भाव में होगी, जिससे कि जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. कार्यक्षेत्र में सभी के सहयोग से आप आगे बढ़ेंगे. परिवार में भी सभी का साथ मिलेगा.

सिंह राशि- सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं. शुक्र और सूर्य की युति आपकी राशि से पांचवे भाव में होगी, जिससे कि जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. कार्यक्षेत्र में सभी के सहयोग से आप आगे बढ़ेंगे. परिवार में भी सभी का साथ मिलेगा.

मिथुन राशि-  आपकी कुंडली के सातवें भाव में शुक्रादित्य योग बन रहा है, जोकि बेहद शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे. करियर को भी नई दिशा मिलेगी.

मिथुन राशि- आपकी कुंडली के सातवें भाव में शुक्रादित्य योग बन रहा है, जोकि बेहद शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे. करियर को भी नई दिशा मिलेगी.

तुला राशि- सूर्य-शुक्र की युति से बनने वाले शुक्रादित्य राजयोग का लाभ तुला राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और कार्य-व्यापार में लाभ होगा.

तुला राशि- सूर्य-शुक्र की युति से बनने वाले शुक्रादित्य राजयोग का लाभ तुला राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और कार्य-व्यापार में लाभ होगा.

Published at : 30 Nov 2025 11:05 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

[ad_2]

डालमिया सीमेंट को मिला 266.3 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

[ad_1]


Dalmia Cement: डालमिया भारत की सब्सिडियरी डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (DCBL) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी को सेल्स टैक्स ऑफिस से टोटल 266.3 करोड़ रुपये के दो कारण बताओ नोटिस मिले हैं.

क्यों कंपनी को भेजा गया नोटिस? 

डालमिया भारत की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ये नोटिस ‘सेंट्रल GST/तमिलनाडु GST एक्ट 2017 के सेक्शन 74 के तहत AY 2019-20 और AY 2022-23 के लिए संबंधित सेल्स टैक्स ऑफिसर लालगुडी, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु द्वारा जारी किए गए हैं. असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए अधिकारियों ने 128.39 करोड़ रुपये का टैक्स और 19.25 करोड़ रुपये की पेनल्टी मांगी है. 2022-23 के लिए शो-कॉज नोटिस में 59.32 करोड़ रुपये का टैक्स और इतनी ही पेनल्टी मांगी गई है.

फाइनेंशियली नहीं पड़ेगा कोई असर

इसमें कहा गया है कि यह असेसमेंट ईयर 2019-20 और 2022-23 के लिए टैक्सेबल टर्नओवर और ITC की रकम में देखे गए कुछ अंतरों से जुड़ा है. कंपनी ने कहा, उसे ये आदेश 28 नवंबर, 2025 को मिले थे और कहा कि इसका DCBL पर कोई फाइनेंशियल असर नहीं पड़ेगा. 1939 में शुरू हुई डालमिया भारत भारत की चौथी सबसे बड़ी सीमेंट बनाने वाली कंपनी है, जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी हर साल 49.5 मिलियन टन है. 

फोकस में रहेगा शेयर 

सोमवार को डालमिया सीमेंट के शेयर फोकस में रह सकते हैं. हो सकता है कि इस खबर का असर शेयर पर पड़े. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को डालमिया सीमेंट के शेयर 0.44 परसेंट फिसलकर 2009.25 रुपये पर बंद हुए थे. बीते 3 महीने में इस सीमेंट स्टॉक में 14.57 परसेंट की गिरावट आई है. हालांकि, इस साल शेयर ने अब तक 13.38 परसेंट तक की बढ़त हासिल की है. वहीं, पिछले एक साल में यह 10 परसेंट से अधिक चढ़ चुका है.डालमिया सीमेंट के 52-हफ्ते का हाई लेवल2,495.95 रुपये और लो लेवल 1,602 रुपये है.

 

ये भी पढ़ें:

किराए पर रहने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं होगी मकान मालिक से किच-किच 

[ad_2]

स्मार्टफोन दिनभर गरम रहता है? Vapour Chamber Cooling का असली मतलब जानकर दंग रह जाएंगे

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Vapour Chamber Cooling: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या चैटिंग तक सीमित नहीं रहे. अब फोन में घंटों गेमिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग जैसी कई भारी गतिविधियां होती हैं. ऐसे में फोन का गरम होना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई आधुनिक स्मार्टफोन में एक ऐसी तकनीक लगाई जाती है जो इस गर्मी को तुरंत कंट्रोल कर देती है? इसे कहते हैं Vapour Chamber Cooling System. आइए समझते हैं कि आखिर ये तकनीक क्या है और क्यों आपके फोन के लिए जरूरी है.

Vapour Chamber Cooling क्या होता है?

Vapour Chamber Cooling एक खास तरह का हीट डिसिपेशन सिस्टम होता है जिसमें एक पतली सी धातु की चैंबर लगी होती है. इस चैंबर के अंदर बहुत कम मात्रा में द्रव (लिक्विड) भरा होता है. जैसे ही फोन के अंदर का तापमान बढ़ता है, यह द्रव भाप (वapor) में बदलकर गर्मी को फैलाता है और फिर दोबारा लिक्विड बन जाता है. यही साइकल दोहराते हुए मोबाइल को ठंडा रखता है.

कैसे करता है आपका फोन ठंडा?

जब हम गेम खेलते हैं या भारी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तब प्रोसेसर और GPU पर अधिक लोड पड़ता है. इससे फोन के अंदर हीट तेजी से बढ़ती है. Vapour Chamber इस गर्मी को फोन के एक छोटे हिस्से में रुकने नहीं देती. यह गर्मी को बड़े एरिया में फैला देती है जिससे डिवाइस जल्दी ठंडा हो जाता है और ओवरहीटिंग नहीं होती.

Vapour Chamber के फायदे

  • फोन गर्म न होने से गेमिंग स्मूद रहती है और प्रोसेसर थ्रॉटल नहीं करता.
  • ज्यादा तापमान बैटरी को नुकसान पहुंचाता है. यह सिस्टम बैटरी को सुरक्षित रखता है.
  • कम गर्मी मतलब कम हार्डवेयर स्ट्रेस.
  • डे-लॉन्ग स्क्रॉलिंग या वीडियो कॉलिंग में भी फोन सहज चलता है.

कौन-कौन से फोन में मिलता है Vapour Chamber Cooling?

आजकल ज्यादातर गेमिंग फोन, प्रीमियम स्मार्टफोन और कई मिड-रेंज डिवाइस में भी Vapour Chamber Cooling दिया जा रहा है. खासतौर पर हाई-पर्फॉर्मेंस चिपसेट वाले फोन्स जैसे Snapdragon 7, 8 सीरीज या Dimensity 8000, 9000 सीरीज वाले फोन में यह तकनीक आम हो गई है.

यह भी पढ़ें:

9 साल बाद Google का बड़ा धमाका! करोड़ों Android फोन से गायब हो जाएगा ये खास ऐप, यूजर्स में मच गया हड़कंप

[ad_2]

स्टेडियम में हसीना ने की भोजपुरी गाने की डिमांड और डीजे ने बजा दिया लॉलीपॉप- फिर लगे झन्नाटेदार

[ad_1]


आजकल क्रिकेट सिर्फ बैट और बॉल तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि स्टेडियम में होने वाली अनोखी घटनाएं भी अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय आग की तरह फैल रहा है जिसमें एक हसीना यानी एक खूबसूरत लड़की पूरे क्रिकेट स्टेडियम के बीचोंबीच बैठकर अचानक जोर से चिल्लाने लगती है. उसकी आवाज दूर तक जाती है और वह लगातार कहती है “We Want Bhojpuri… We Want Bhojpuri…” उसके चेहरे के एक्सप्रेशन, उसकी ऊर्जा और उसकी आवाज का जो उतार चढ़ाव है उसने बाकी दर्शकों को भी पलभर में अपनी ओर खींच लिया है.

स्टेडियम में बजा लॉलीपॉप लागेलू गाना

वीडियो के अगले ही हिस्से में कुछ ऐसा होता है जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी. जैसे ही लड़की आखिरी बार जोर से चिल्लाती है “We Want Bhojpuri…” वैसे ही स्टेडियम का डीजे अचानक लड़की की मांग सुन लेता है और कुछ ही सेकंड में तेज आवाज के साथ भोजपुरी का सुपरहिट गाना “लॉलीपॉप लागेलू” बजा देता है. जैसे मानो उसके पास कोई गुप्त बटन हो और वह बस इसी क्षण का इंतजार कर रहा हो. गाना बजते ही स्टेडियम की हवा बदल जाती है. दर्शकों की सीटें थिरक उठती हैं. चेहरे खिल जाते हैं. और वह हसीना उत्साह से खड़े होकर ठुमके लगाने लगती है. उसके साथ ही आसपास बैठे युवक, लड़कियां और बुज़ुर्ग भी अचानक डांस मोड में चले जाते हैं.


यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को Sujata Dahal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस गाने को अगर अंतरिक्ष में भी बजा दिया तो एलियन भी झूम उठेंगे. एक और यूजर ने लिखा…स्टेडियम की हवा बदल गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मजा आ गया.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


नेतन्याहू ने इजरायली राष्ट्रपति से मांगी माफी, भ्रष्टाचार समेत इन सीरियस केस में चल रह ट्रायल

[ad_1]


बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली राष्ट्रपति से अपने खिलाफ चल रहे मामले को खत्म कराने और बेगुनाह करार दिए जाने को लेकर क्षमादान अपील की है. उन्होंने पांच साल से चल रहे भ्रष्टाचार मामले को खत्म करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह माफी लोक हित में होगी.

नेतन्याहू के वकील ने 111 पन्नों का आवेदन जमा कराया

द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार आइजैक हर्जोग के कार्यालय ने प्रधानमंत्री के वकील से 111 पन्नों के विस्तृत दस्तावेज मिलने की बात मानी और कहा कि इसे न्याय मंत्रालय के माफी विभाग को भेज दिया गया है. इसमें आगे कहा गया कि हर्जोग के फैसला लेने से पहले राष्ट्रपति के कानूनी सलाहकार भी एक राय बनाएंगे.

उनके कार्यालय के एक बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति के दफ्तर को पता है कि यह एक बहुत बड़ा अनुरोध है जिसके बड़े मतलब हैं. सभी जरूरी राय मिलने के बाद, राष्ट्रपति जिम्मेदारी से और ईमानदारी से इस अनुरोध पर विचार करेंगे.”

ट्रंप भी कर चुके हैं नेतन्याहू का बचाव

इजरायल में सजा से पहले राष्ट्रपति की ओर से क्षमादान दिए जाने का मामला न के बराबर है. एक उदाहरण 1986 का मिलता है, जब शिन बेट सिक्योरिटी सर्विस से जुड़े एक खास मामले के भ्रष्टाचार मामले में बिना गुनाह कबूल किए ही आरोपी को माफी दे दी गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के हर्जोग को लिखी चिट्ठी के कुछ हफ्ते बाद ये निवेदन किया गया है. ट्रंप ने भी राष्ट्रपति से नेतन्याहू को माफ करने के लिए कहा था.

 भ्रष्टाचार समेत इन सीरियस केस में चल रह ट्रायल

नेतन्याहू पर पिछले पांच साल यानी 2020 से रिश्वत, धोखाधड़ी और देश का भरोसा तोड़ने के आरोप में ट्रायल चल रहा है. इन आरोपों में अमीर समर्थकों को तोहफे या पॉजिटिव मीडिया कवरेज के बदले में कथित तौर पर राजनीतिक फायदे का दावा किया जाता रहा है.

नेतन्याहू इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. वो इसे मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका की ओर से किया गया विच-हंट बताते रहे हैं. दूसरी ओर इस माफीनामे की खबर का पता चलते ही विपक्ष मुखर हो गया है. आलोचकों ने उन पर आरोप लगाया है कि वह अपने गठबंधन को एक साथ रखने के लिए गाजा में युद्ध को लंबा खींच रहे हैं ताकि वह पद पर बने रह सकें और अपने कानूनी खतरे से बच सकें.

इस सबके बीच अपनी कानूनी फाइलिंग में शामिल एक छोटे से पत्र और रविवार को जारी एक टेलीविजन बयान में, नेतन्याहू ने तर्क दिया कि नेतन्याहू ने कहा, हालांकि उन्हें अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करने में व्यक्तिगत रुचि है, लेकिन ‘देश हित’ में मुकदमे को तुरंत समाप्त करना जरूरी है.”

[ad_2]

अनन्या पांडे का सिजलिंग अवतार चर्चा में, डीपनेक टाइट फिटेड आउटफिट में लगीं बला की हसीन

[ad_1]

अनन्या पांडे का सिजलिंग अवतार चर्चा में, डीपनेक टाइट फिटेड आउटफिट में लगीं बला की हसीन

[ad_2]

बेटे ने लाचार मां को गोद में उठाया फिर कटवाया नई दुकान का फीता- भावुक हुआ पूरा इंटरनेट

[ad_1]


सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो दिल को छू जाती हैं और इंसानियत में विश्वास बढ़ा देती हैं. ताजा वायरल वीडियो भी ऐसा ही है, जिसमें एक बेटा अपनी बेहद बुज़ुर्ग और शारीरिक रूप से लाचार मां को गोद में उठाकर नई दुकान का फीता कटवाता हुआ दिखाई देता है. वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन इसमें जितनी भावनाएं भरी हैं, उसे देखकर हर कोई अपनी मां को याद करने लगता है. वीडियो देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे जिस तरह से पूरा इंटरनेट हो गया है.

लाचार मां को गोद में लेकर करवाया नई दुकान का उद्घाटन

वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला पारंपरिक साड़ी में नजर आती हैं. बेटा उन्हें सावधानी से अपनी गोद में उठाए हुए है. वह एक हाथ में फीता थामे और दूसरे हाथ में कैंची पकड़ने में उनकी मदद करता है. पूरी कोशिश के बावजूद महिला के हाथ हल्के-हल्के कांपते हैं, लेकिन बेटा बिल्कुल भी उन्हें जल्दबाजी नहीं कराता. कुछ सेकंड बाद जब बुज़ुर्ग मां फीता काटने में सफल होती हैं, तो उनके चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान दिखाई देती है. यह मुस्कान ही वीडियो का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. पास में खड़े लोग ताली बजाते हैं और बेटे के इस सम्मानजनक कदम की सराहना करते हैं.


यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स ने भी जमकर की तारीफ

वीडियो को informedofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…दिल से सलाम है भाई को. अगर ये सम्मान केवल रील के लिए नहीं है तो देखना एक दिन कई सारी दुकानें खुलेंगी. एक और यूजर ने लिखा…भाई पर हमें गर्व है, सभी को इसी तरह का बेटा मिले. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इंसानियत और ममता का प्रभाव अब भी जिंदा है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल