अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन, जो बाइडेन के ‘ऑटोपेन’ से साइन सभी ऑर्डर रद्द

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (28 नवंबर) को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ऑटोपेन स्टैंड का इस्तेमाल कर साइन किए गए दस्तावेज रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि बाइडेन के ज़्यादातर ऑर्डर ऑटोपेन से साइन होते थे. ये एक ऐसी मशीन है जो दिए गए हस्ताक्षर की एक प्रति तैयार करती है.

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, “स्लीपी जो बाइडेन द्वारा ऑटोपेन से साइन कोई भी दस्तावेज़ जो उनमें से लगभग 92 फीसदी था, को समाप्त कर दिया गया है और अब इसका कोई प्रभाव नहीं है. अगर अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से अनुमोदन नहीं दिया जाता है तो ऑटोपेन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है.” इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर बाइडेन यह दावा करते हैं कि कर्मचारी उनके निर्देश पर काम कर रहे थे, तो उन पर झूठी गवाही के आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा. 

‘जो बाइडेन ऑटो पेन प्रक्रिया में शामिल नहीं थे’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ओवल ऑफिस में रेज़ोल्यूट डेस्क के इर्द-गिर्द बाइडेन को घेरे रहने वाले कट्टरपंथी वामपंथी पागलों ने उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया. मैं सभी कार्यकारी आदेशों और उन सभी चीज़ों को रद्द कर रहा हूं जिन पर सीधे तौर पर जो बाडेन के हस्ताक्षर नहीं थे, क्योंकि ऑटोपेन का संचालन करने वाले लोगों ने ऐसा अवैध रूप से किया था. जो बाइडेन ऑटोपेन प्रक्रिया में शामिल नहीं थे और अगर वह कहते हैं कि वह शामिल थे, तो उन पर झूठी गवाही देने का आरोप लगाया जाएगा.”

ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि बाइडेन अपनी उम्र और मानसिक स्थिति के कारण कार्यकारी कार्यालय को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे. उन्होंने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ऑटोपेन का इस्तेमाल करने के लिए बाइडेन की बार-बार आलोचना की. 

बाइडेन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा
हालांकि व्हाइट हाउस में यह प्रथा आम बात रही है, लेकिन ट्रंप ने दावा किया है कि बाइडेन का इस डिवाइस पर भरोसा दर्शाता है कि वह अपने राष्ट्रपति पद पर  कंट्रोल नहीं रख पा रहे थे. उन्होंने पहले दावा किया था कि बाइडेन के सहयोगियों ने उनकी जानकारी के बिना कई फैसले लिए. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह सभी तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले प्रवासियों पर स्थायी रूप से रोक लगा देंगे ताकि अमेरिकी सिस्टम अमेरिका में अवैध प्रवेश को रोक सके.

ये भी पढ़ें

सोलर रेडिएशन की वजह से गड़बड़ हुआ फ्लाइट कंट्रोल! दुनिया भर में सैकड़ों उड़ानें प्रभावित, क्या है पूरा मामला?

[ad_2]

आज होगा एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला, जानिए इस 140 साल की राइवलरी में कौन है नंबर 1?

[ad_1]


The Ashes: एशेज 2025 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंदाज में की है. 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हुई इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कंगारुओं ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमों की नजर दूसरे टेस्ट पर है, जो आज 29 नवंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया बढ़त को मजबूती देने के मूड में नजर आएगी. आइए इससे पहले नजर डालते है दोनों टीमों की 140 पुरानी राइवलरी पर 

एशेज का इतिहास

एशेज सीरीज दुनिया की सबसे पुरानी और रोमांचक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है. 1882 में शुरू हुई इस ऐतिहासिक सीरीज में करीब 143 साल का सफर पूरा हो चुका है. इस दौरान दोनों टीमों, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 346-346 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. अब तक आए कुल परिणामों का बड़ा सार यह बताता है कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के मैदान पर स्पष्ट तौर पर दबदबा बनाए रखा है.

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम

आंकड़ों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के 346 मैचों में से 143 टेस्ट जीते हैं. इतनी लंबी अवधि में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम का जीत-हार अनुपात 1.300 रहा है. यह दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में भी संतुलित और मजबूत खेल दिखाती रही है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 41.32% है, जो इंग्लैंड की तुलना में काफी बेहतर है. खास बात यह है कि इतने लंबे काल में एक भी मैच टाई नहीं हुआ और न ही कोई मुकाबला बिना परिणाम (NR) के समाप्त हुआ.

इंग्लैंड का हाल

दूसरी ओर, इंग्लैंड ने भी इतने ही मुकाबले (346) खेले, लेकिन टीम सिर्फ 110 मैच ही जीत सकी. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 31.79% रहा है, जबकि हार का प्रतिशत 41.32% रहा, जो ऑस्ट्रेलिया के ठीक उलट है.

इंग्लैंड का जीत-हार अनुपात (W/L) 0.769 रहा है, जो दिखाता है कि 140 साल की इस लंबी लड़ाई में इंग्लिश टीम कहीं न कहीं लगातार संघर्ष करती हुई दिखाई देती है. 

[ad_2]

मोबाइल हैक होते ही क्या हैकर LIVE स्क्रीन देख लेता है? सच जानकर दंग रह जाएंगे

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Smartphone Tips: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे बैंक, सोशल मीडिया, फोटो, चैट और पूरी डिजिटल लाइफ का दरवाजा बन चुका है. ऐसे में जब हैकिंग का ज़िक्र आता है सबसे बड़ा डर यही होता है क्या हैकर हमारी फोन स्क्रीन LIVE देख सकता है? आइए सच जानते हैं ताकि आप समय रहते सतर्क हो सकें.

क्या सच में हैकर लाइव स्क्रीन देख सकता है?

सीधा जवाब है हां, अगर आपका फोन किसी प्रोफेशनल मैलवेयर या स्पाईवेयर से संक्रमित हो जाए तो हैकर आपकी स्क्रीन रीयल-टाइम में देख सकतां है. ऐसे हैकिंग टूल्स आपकी हर गतिविधि पर नज़र रख सकते हैं चाहे आप बैंक ऐप खोलें, पासवर्ड टाइप करें या किसी से चैट करें. कुछ एडवांस स्पाईवेयर स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं ताकि बाद में डेटा चोरी किया जा सके.

कैसे हैकर देखते हैं आपकी स्क्रीन?

हैकर आमतौर पर तीन तरीकों से आपकी लाइव स्क्रीन एक्सेस करते हैं

Remote Access Trojan (RAT)

यह खतरनाक मैलवेयर है जो आपके फोन पर पूरा कंट्रोल दे देता है. इंस्टॉल होते ही हैकर आपके फोन को ऐसे चला सकता है जैसे वो उसके हाथ में हो यहां तक कि स्क्रीन लाइव देखना भी आसान हो जाता है.

स्क्रीन मिररिंग मैलवेयर

कुछ स्पाईवेयर खास तौर पर स्क्रीन डुप्लीकेट कर सकते हैं. आपकी स्क्रीन पर जो भी चल रहा है वह सीधे हैकर के डिवाइस पर दिखने लगता है.

फर्जी Apps और Permissions

कई बार यूजर अनजाने में किसी ऐप को screen recording या accessibility permissions दे देता है. यही अनुमति हैकर्स के लिए बैकडोर बन जाती है.

ऐसे संकेत बताएंगे कि आपका फोन हैक हो रहा है

  • फोन अचानक गर्म होना
  • बैटरी जल्दी खत्म होना
  • अपने-आप ऐप्स खुलना
  • डेटा अचानक ज्यादा खर्च होना
  • स्क्रीन पर अजीब पॉप-अप्स आना

ये संकेत बताते हैं कि बैकग्राउंड में कोई संदिग्ध ऐप आपकी गतिविधियां मॉनिटर कर रहा हो सकता है.

कैसे बचाएं खुद को हैकर की नज़र से?

  • अनजान लिंक या APK फाइल कभी डाउनलोड न करें
  • फोन में एंटी-मैलवेयर ऐप रखें
  • हर ऐप को अनुमति देने से पहले सोचें
  • सिस्टम अपडेट समय पर करें
  • पासवर्ड और 2FA हमेशा ON रखें

यह भी पढ़ें:

WhatsApp से पैसा भी कमा सकते हैं? 99% लोगों को नहीं पता ये तरीका

[ad_2]

ताइक्वांडो करने वाला कुत्ता देखा क्या? एक किक में तोड़ डाली टाइल, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी

[ad_1]



पहले ही दिन पिटी विजय वर्मा-फातिमा की ‘गुस्ताख इश्क’, शॉकिंग है ओपनिंग डे कलेक्शन

[ad_1]


विजय वर्मा और फ़ातिमा सना शेख़ की रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख़ इश्क़’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, विभु पुरी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1990 के दशक में सेट की गई है, जिसमें कविता, पुरानी यादें और पुराने ज़माने का रोमांस दिखाया गया है, हालांकि, इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क़ में’ से क्लैश करना पड़ा है.ऐसे में जानते हैं ‘गुस्ताख़ इश्क़’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?

‘गुस्ताख़ इश्क़’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
‘गुस्ताख़ इश्क़’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. वैसे फिल्म का रिलीज से पहले दी कोई खास बज नहीं था. इसके अलावा इसे कृति सेनन और धनुष की इंटेंस रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क़ में’ पहले ही दिन कड़ा मुकाबला करना पड़ा जिसके चलते विजय वर्मा और फातिमा की ये फिल्म ओपनिंग डे पर फीकी साबित हुई है. शॉकिंग बात ये है कि ये पहले दिन ही लाखों में सिमट गई.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुस्ताख़ इश्क़’ ने अपने पहले दिन सिर्फ़ 50 लाख रुपये कमाए हैं.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

गुस्ताख़ इश्क़’ को ‘तेरे इश्क़ में’ से क्लैश पड़ा भारी
‘गुस्ताख़ इश्क़’ की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.61% रही. फिल्म के कम नंबर्स की वजह इसके आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क़ में’ के साथ क्लैस के कारण है, जिसने उसी दिन 16.50 करोड़ रुपये कमा. धीमी शुरुआत के बावजूद, वीकेंड पर सारी निगाहें टिकी हैं. अगर ‘गुस्ताख़ इश्क़’ को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.

गुस्ताख इश्क’ स्टार कास्ट
‘गुस्ताख़ इश्क़’ में विजय वर्मा नवाबुद्दीन, फातिमा सना शेख मिन्नी, नसीरुद्दीन शाह अजीज/बब्बा और शारिब हाशमी अटैची की भूमिका में हैं.

गुस्ताख इश्क’ की कहानी
‘गुस्ताख इश्क’ नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान (विजय वर्मा द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो पुरानी दिल्ली के बीचों-बीच स्थित अपने पिता के प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश कर रहा है. इस प्रोसेस में, वह नसीरुद्दीन शाह द्वारा स्टारर एक रिटायर्ड कवि अजीज का शिष्य बन जाता है और अजीज की बेटी मिन्नी (फातिमा सना शेख द्वारा अभिनीत एक शिक्षिका) से प्यार करने लगता है.

 

[ad_2]

सावधान! क्या जूते का फीता बांधते वक्त फूलने लगती है आपकी सांस, हो सकती है यह गंभीर बीमारी

[ad_1]

सावधान! क्या जूते का फीता बांधते वक्त फूलने लगती है आपकी सांस, हो सकती है यह गंभीर बीमारी

[ad_2]

Aaj Ka Rashifal: धनु, मकर, कुंभ और मीन का Mood Swings, खर्च, रिश्तों और सेहत पर असर…

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Rashifal: धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए आज यानी 29 नवंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा? क्या धन और सेहत के मामले में हानि होगी या जीवन में कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जानते हैं इन चार राशियों का विशेष राशिफल (Horoscope Today).

धनु (Sagittarius) राशिफल, 29 नवंबर 2025

कुंभ चंद्रमा आज आपकी आर्थिक सोच और आत्मविश्वास में हलचल ला सकता है. आप Practical रहना चाहेंगे, लेकिन मन बार-बार भावनाओं के प्रभाव में आएगा. काम में Calm रहना आपको गलतफहमी से बचाएगा. रिश्तों में आपकी संवेदनशीलता Partner को आपसे और करीब ला सकती है. छात्रों के लिए Logical Clarity बढ़ेगी. सेहत में सिर भारी, थकान और पानी की कमी का असर.

Career: शांत निर्णय फायदेमंद.
Love: भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा.
Education: Logical Strength बढ़ेगी.
Health: सिर भारी, dehydration.
Finance: खर्च अनियोजित.
उपाय: किसी गरीब को फल दान करें.
Lucky Color: Cream । Lucky Number: 4

मकर (Capricorn) राशिफल, 29 नवंबर 2025

कुंभ चंद्रमा आपकी Personality, व्यवहार और दिनभर के Mood को प्रभावित करेगा. आज लोग आपसे जल्दी प्रतिक्रिया की उम्मीद करेंगे, लेकिन आप Steady pace बनाए रखना चाहेंगे. ऑफिस में किसी बातचीत या मीटिंग से हल निकल सकता है. रिश्तों में आपकी भावनात्मक दूरी Partner को सोचने पर मजबूर कर सकती है. छात्रों के लिए Writing, Memory और Conceptual Clarity strong रहेगी.

Career: बातचीत से समाधान.
Love: भावनात्मक दूरी असर डालेगी.
Education: clarity और writing strong.
Health: Eyestrain, tension, गला संवेदनशील.
Finance: छोटे gains.
उपाय: गाय को हरा चारा दें.
Lucky Color: Cyan । Lucky Number: 8

कुंभ (Aquarius) राशिफल, 29 नवंबर 2025

आज चंद्रमा आपकी ही राशि में, यानी Mood swings, तेज़ विचार और अचानक फैसले. आपकी सोच तेजी से बदलेगी और व्यवहार में भी उतार–चढ़ाव रहेगा. ऑफिस में आपकी राय मायने रखेगी, लेकिन लोग आपकी depth को तुरंत नहीं समझेंगे. रिश्तों में आपकी स्वतंत्रता की चाह Partner को Confused कर सकती है. छात्रों के लिए imagination और creative thinking top पर.

Career: आपकी राय महत्वपूर्ण.
Love: mood रिश्ते पर असर डालेगा.
Education: imagination peak पर.
Health: stress + dehydration.
Finance: लाभ–हानि दोनों संभव.
उपाय: अनाथ बच्चों को फल दें.
Lucky Color: Blue । Lucky Number: 2

मीन (Pisces) राशिफल, 29 नवंबर 2025

कुंभ चंद्रमा आज आपके Subconscious mind को Activate करेगा. आप कम बोलेंगे, ज्यादा सोचेंगे. काम में आप शांत रहकर गलतियों से बचेंगे. रिश्तों में आप सुनने वाले मोड में रहेंगे, इससे अनावश्यक विवाद टलेगा. छात्रों के लिए Deep Study, Meditation और Revision बहुत अच्छा रहेगा. सेहत में Emotional Fatigue और हल्की थकान.

Career: शांत निर्णय लाभ देंगे.
Love: सुनना ज्यादा, बोलना कम बेहतर.
Education: गहरी पढ़ाई लाभकारी.
Health: Emotional fatigue.
Finance: खर्च नियंत्रित रखें.
उपाय: विष्णु जी को पीला पुष्प चढ़ाएं.
Lucky Color: Sea Green । Lucky Number: 7

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

इमरान थे PM और मुनीर के हाथ में थी ISI की कमान… ऐसा क्या हुआ कि दुश्मनी तक पहुंच गई बात?

[ad_1]


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफवाहों और पार्टी समर्थकों और परिवार वालों से मिलने ना देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कभी पूरे पाकिस्तान के चहेते पूर्व क्रिकेट स्टार के साथ ऐसा क्यूं हो रहा है. दरअसल, इसके पीछे है पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की अदावत. वही मुनीर, जो फील्ड मार्शल के तमगे के साथ पाकिस्तान की सबसे ताकतवर शख्सियत बन गया है.

मुनीर और इमरान खान की दुश्मनी की शुरुआत वर्ष 2019 से शुरू होती है. उस वक्त, पाकिस्तान की कमान इमरान खान के हाथों में थी और मुनीर, पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई का चीफ था. पाकिस्तानी सेना की तरह, आईएसआई भी पाकिस्तान को अपने उंगलियों पर नचाती थी. इसी दौरान, इमरान खान ने असीम मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटा दिया था. आईएसआई के इतिहास में ये पहला मौका था कि किसी प्रमुख को कार्यकाल खत्म करने से पहले हटा दिया गया हो.

इमरान और मुनीर की अदावत के पीछे बुशरा बीबी?

ये आज तक एक बड़ा राज़ है कि इमरान ने मुनीर को आईएसआई के पद से हटाकर गुजरांवाला कोर का कमांडर बना दिया. बताया जाता है कि इमरान की पत्नी बुशरा खान का इसमें बड़ा हाथ था. दरअसल, आईएसआई, बुशरा को गुपचुप तरीके से कुछ ऐसे राज साझा करती थी, जिसे पाकिस्तान के सत्ताधारियों तक को जानकारी नहीं थी. बुशरा को पाकिस्तान में एक महिला सूफी संत के तौर पर जाना जाता था. ऐसे में बुशरा, जो जानकारियां साझा करती थी, इमरान उसे अपनी पत्नी की अलौकिक (गुप्त) शक्तियां का कमाल समझता था. लेकिन भांडा फूटने पर इमरान खान भन्ना गया और आनन-फानन में अपना गुस्सा मुनीर पर निकाल दिया.

शहबाज ने मुनीर को बना दिया आर्मी चीफ

कहते हैं कि मुनीर ने उस वक्त कड़वाहट का घूंट पी लिया, लेकिन सेना प्रमुख बनने के बाद इमरान खान से ऐसा बदला लिया कि पाकिस्तान की जनता सड़कों पर आ गई है. वर्ष 2022 में शहबाज शरीफ ने चुनाव जीतने के बाद असीम मुनीर को रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले सेना प्रमुख बना दिया. फिर क्या था, मुनीर ने इमरान खान से बदला लेना शुरू कर दिया.

आसिम मुनीर ने 2023 में करवा दिया इमरान को गिरफ्तार 

मुनीर ने सबसे पहले इमरान खान की पत्नी बुशरा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया. इसके बाद 2023 में इमरान खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी से इमरान खान के समर्थक भड़क गए और पूरे पाकिस्तान में हिंसा फैल गई. इमरान के समर्थकों ने पाकिस्तानी सेना की छावनियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया.

जेल में बैठकर इमरान ने मुनीर के खिलाफ लिखे आर्टिकल 

इमरान ने सलाखों के पीछे से भी मुनीर पर निशाना बनाना नहीं छोड़ा. इमरान ने जेल में बैठकर अखबारों में मुनीर के खिलाफ लेख लिखे और गुलामी की बजाए मौत को चुनना बेहतर समझा. ऐसे में मुनीर ने इमरान को नजरबंद कर दिया और किसी से भी मिलना-जुलना बंद करा दिया. ऐसे में कई महीनों से इमरान खान से उसके परिवारवालें और समर्थक नहीं मिल पाएं हैं. इन सबके बीच, अफगानिस्तान की मीडिया ने पहले जेल में इमरान पर हमले की खबर छापी और फिर मौत की खबर छाप दी.

जेल प्रशासन ने जारी कर दिया बयान

जेल प्रशासन ने इमरान के स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि इमरान खान की सेहत एकदम दुरुस्त हैं, लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में मुनीर और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ इमरान की बहन और दूसरे परिवार वालों ने मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पाकिस्तान में एक बार फिर अस्थिरता का माहौल छा सकता है.

[ad_2]

क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी ज्यादा रीच, इंस्टाग्राम ले आई यह धाकड़ फीचर

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अगर आप क्रिएटर हैं तो अब पहले से ज्यादा लोगों तक अपना कंटेट पहुंचा पाएंगे. दरअसल, इंस्टाग्राम में पांच भारतीय भाषाओं के लिए एआई ट्रांसलेशन का फीचर आ गया है. साथ ही क्रिएटर को भारतीय भाषाओं के नए फॉन्ट भी मिलेंगे. इससे इंस्टाग्राम की एक्सेसबिलिटी तो बेहतर होगी ही, साथ ही ऐप ज्यादा लोकल नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारत इंस्टाग्राम की सबसे बड़ी और सबसे एक्टिव मार्केट्स में से एक है. 

अब इन भाषाओं में एआई से ट्रांसलेट हो जाएगा कंटेट

इंस्टाग्राम की पहली अपडेट ट्रांसलेशन से जुड़ी हुई है.अभी तक ऐप में सिर्फ इंग्लिश, स्पैनिश, पुर्तगाली और हिंदी भाषा में मेटा एआई ट्रांसलेशन का फीचर था. अब इसे एक्सपैंड करते हुए मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के लिए ट्रांसलेशन फीचर को रोल आउट कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अगर कोई क्रिएटर हिंदी में रील रिकॉर्ड करता है तो वो मेटा एआई की मदद से इसे तुरंत बंगाली, मराठी, कन्नड़ या तमिल आदि भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेगा, जिससे उसे नए व्यूअर्स के पास पहुंचने का भी मौका मिलेगा. इंस्टाग्राम का कहना है कि ट्रांसलेशन के बाद भी आपकी वॉइस क्वालिटी ऑरिजनल रहेगी इसमें लिप-सिंक करने का भी फीचर मिलेगा.

एडिटिंग टूल में आए नए फॉन्ट्स

एआई ट्रांसलेशन के अलावा इंस्टाग्राम के एडिटिंग टूल्स में नए इंंडियन फॉन्ट्स भी आए हैं और यूजर को देवनागरी के अलावा बंगाली और असमी स्क्रिप्ट्स में नए फॉन्ट्स मिलेंगे. इसका मतलब है कि इंग्लिश की तरह अब भारतीय भाषाओं के क्रिएटर भी कैप्शन और टेक्स्ट को नए स्टाइल में लिख सकेंगे. अगर आपके फोन में इंडियन लैंग्वेज सेट है तो इंस्टाग्राम सबसे पहले इन्हीं फॉन्ट्स को दिखाएगी. अगले कुछ दिनों में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. वहीं आईफोन यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें-

इन कारणों से स्मार्टफोन में हो सकता है ब्लास्ट, भूलकर भी न करें ये गलतियां

[ad_2]

खाते में पैसे जीरो फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपए! जानें कैसे मिलती है यह सुविधा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Zero Balance Account Withdrawal: जीरो बैंक बैलेंस होने पर भी पैसे निकालने की सुविधा के बारे में क्या आपने कभी सुना हैं? अगर, आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो, यह खबर आपके काम आ सकती हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए खातों में इसकी सुविधा मिलती है.

जनधन खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होती है. आप अपने जनधन खाता से जीरो बैलेंस होने पर भी 10 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यानी कि, खाते में पैसे नहीं होने पर भी आप 10,000 रुपए की निकासी कर सकते हैं.

कैसे मिलती है यह सुविधा ?

जनधन योजना के तहत खोले गए सभी बैंक खाते बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट होते हैं. ओवरड्राफ्त की सुविधा लेने के लिए आप बैंक जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादातर बैंक इस आवेदन को मंजूर कर देते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका बैंक से व्यवहार अच्छा होना चाहिए. 

क्या होता है ओवरड्राफ्ट ?

जब आपके खाते में पैसे न होने पर भी बैंक आपको थोड़ी रकम निकालने की अनुमति देता है, तो इसे ही ओवरड्राफ्ट कहा जाता है.  इसे एक तरह का छोटा और तुरंत मिलने वाला लोन समझा जा सकता है, जिसे खाते में पैसा आते ही वापस चुकाना होता है.

हालांकि, इस सुविधा के लिए आपको थोड़ा ब्याज भी चुकाना होता हैं. लेकिन इमरजेंसी के वक्त ओवरड्राफ्ट का विकल्प खर्च को संभालने में काफी उपयोगी साबित हो सकता है. 

कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान 

इमरजेंसी में तुरंत पैसों के लिए लोग ओवरड्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, बार-बार ऐसा करने से आपका अकाउंट निगेटिव हो सकता हैं. साथ ही समय पर भुगतान ना करने से आपका क्रेडिट स्कोर पर भी इसका नकारात्मक असर होता है. साथ ही अलग-अलग बैंकों का ओवरड्राफ्ट नियम भी भिन्न हो सकते हैं.   

यह भी पढ़ें: अमेरिकी भी नहीं रोक पाया भारत की रफ्तार! दूसरी तिमाही में GDP के शानदार नतीजे, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

 

[ad_2]