Jio या Airtel! दिल्ली में किसका चलता है राज? स्पीड टेस्ट के नतीजे देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

[ad_1]

रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड में इस बार Reliance Jio ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 249 Mbps के करीब पहुंच गई जो राजधानी में सबसे तेज मानी गई. एयरटेल भी ज्यादा पीछे नहीं रहा और 234 Mbps की मजबूत डाउनलोड स्पीड दिखाकर दूसरा स्थान हासिल किया.

रिपोर्ट के अनुसार डाउनलोड स्पीड में इस बार Reliance Jio ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 249 Mbps के करीब पहुंच गई जो राजधानी में सबसे तेज मानी गई. एयरटेल भी ज्यादा पीछे नहीं रहा और 234 Mbps की मजबूत डाउनलोड स्पीड दिखाकर दूसरा स्थान हासिल किया.

वहीं, Vi और MTNL की स्पीड काफी कम रही जिनकी औसत डाउनलोड स्पीड क्रमशः लगभग 24 Mbps और 5 Mbps दर्ज की गई. साफ है कि डाउनलोडिंग के मामले में दिल्ली में जियो का दबदबा कायम है.

वहीं, Vi और MTNL की स्पीड काफी कम रही जिनकी औसत डाउनलोड स्पीड क्रमशः लगभग 24 Mbps और 5 Mbps दर्ज की गई. साफ है कि डाउनलोडिंग के मामले में दिल्ली में जियो का दबदबा कायम है.

जब बात अपलोड स्पीड की आई तो तस्वीर बदल गई. एयरटेल इस श्रेणी में सबसे आगे निकला और 31.83 Mbps की औसत अपलोड स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जियो यहां थोड़ा पीछे रह गया जहां उसकी अपलोड स्पीड करीब 26 Mbps रही. MTNL और Vi की अपलोड स्पीड काफी कमजोर रही जिससे पता चलता है कि अपलोडिंग के समय यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

जब बात अपलोड स्पीड की आई तो तस्वीर बदल गई. एयरटेल इस श्रेणी में सबसे आगे निकला और 31.83 Mbps की औसत अपलोड स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया. जियो यहां थोड़ा पीछे रह गया जहां उसकी अपलोड स्पीड करीब 26 Mbps रही. MTNL और Vi की अपलोड स्पीड काफी कमजोर रही जिससे पता चलता है कि अपलोडिंग के समय यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

वॉयस कॉलिंग परफॉर्मेंस में Airtel और Jio लगभग कंधे-से-कंधा मिलाते दिखाई दिए. एयरटेल का कॉल सेटअप सक्सेस रेट 99.50% रहा जबकि जियो का 99.30%. वहीं Vi और MTNL इस मामले में काफी पीछे रह गए. इसका मतलब है कि कॉल कनेक्ट होने की विश्वसनीयता में जियो और एयरटेल अब भी सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं.

वॉयस कॉलिंग परफॉर्मेंस में Airtel और Jio लगभग कंधे-से-कंधा मिलाते दिखाई दिए. एयरटेल का कॉल सेटअप सक्सेस रेट 99.50% रहा जबकि जियो का 99.30%. वहीं Vi और MTNL इस मामले में काफी पीछे रह गए. इसका मतलब है कि कॉल कनेक्ट होने की विश्वसनीयता में जियो और एयरटेल अब भी सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं.

TRAI समय-समय पर ऐसे आंकड़े जारी करता रहता है और अक्सर ट्रेंड यही बताता है कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ज्यादातर मापदंडों पर जियो और एयरटेल ही शीर्ष पर रहते हैं. खास बात यह भी है कि भले ही दिल्ली में MTNL का संचालन बैकएंड में BSNL करता है फिर भी इन रिपोर्टों में इसे MTNL के नाम से ही शामिल किया जाता है.

TRAI समय-समय पर ऐसे आंकड़े जारी करता रहता है और अक्सर ट्रेंड यही बताता है कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ज्यादातर मापदंडों पर जियो और एयरटेल ही शीर्ष पर रहते हैं. खास बात यह भी है कि भले ही दिल्ली में MTNL का संचालन बैकएंड में BSNL करता है फिर भी इन रिपोर्टों में इसे MTNL के नाम से ही शामिल किया जाता है.

BSNL ने हाल ही में दिल्ली में अपना 4G शुरू किया है और जल्द ही 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस हिसाब से दिल्ली में डाउनलोड स्पीड की बात हो तो जियो का सिक्का चलता है जबकि अपलोड स्पीड और कॉलिंग स्थिरता में एयरटेल आगे दिखता है.

BSNL ने हाल ही में दिल्ली में अपना 4G शुरू किया है और जल्द ही 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस हिसाब से दिल्ली में डाउनलोड स्पीड की बात हो तो जियो का सिक्का चलता है जबकि अपलोड स्पीड और कॉलिंग स्थिरता में एयरटेल आगे दिखता है.

Published at : 29 Nov 2025 11:33 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

[ad_2]

बैंक अकाउंट बंद करने की सोच रहे हैं? इन 3 गलतियों से बचें, वरना लेने के पड़ जाएंगे देने

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Bank Account Closing Tips: डिजिटल दुनिया में लोग अपना ज्यादातर वित्तीय काम बैंकों के माध्यम से ही करते हैं. कैश में लेनदेन करने लोगों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. भारत में छोटे-छोटे दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक सभी जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हैं. इस बदलाव के साथ बहुत से लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने लगे हैं.

विभिन्न कामों के लिए अक्सर लोगों के पास 2,3 बैंक अकाउंट होते हैं. अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट हैं और आप जल्दबाजी में किसी बैंक खाते को बंद कर देते हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि, बैंक अकाउंट बंद करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए….

1.ऑटो पेमेंट की जानकारी अपडेट करें

अगर आपके EMI, SIP, बीमा प्रीमियम या बिजली–पानी जैसे बिल उसी खाते से ऑटो डेबिट होते हैं, तो खाते के बंद होते ही ये सभी पेमेंट रुक जाएंगे. जिससे कारण आपको जुर्माना लग सकता हैं या पॉलिसी तक बंद हो सकती है. इसलिए बेहतर है कि नया बैंक अकाउंट पहले से ही अपडेट कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

2. अकाउंट में कोई बकाया राशि तो नहीं?

पुराने बैंक अकाउंट्स में कई बार बिना ध्यान दिए अलग-अलग चार्ज जुड़ते रहते हैं और बैलेंस निगेटिव हो जाता है. ऐसे में अकाउंट बंद करने से पहले बैंक आपसे बकाया राशि चुकाने की बात कह सकता है. इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले अकाउंट का बैलेंस स्टेटस एक बार जरूर चेक करना चाहिए. 

3. बकाया शुल्क और कार्ड फीस का करें भुगतान

कई बैंक अकाउंट होने की वजह से आपने भले ही बंद करने वाले अकाउंट का डेबिट कार्ड या चेकबुक लंबे समय से इस्तेमाल न किया हो. हालांकि, बैंक उसपर अपना सालाना चार्ज लगाती रहती है. इसके साथ ही SMS अलर्ट या अन्य बैंकिंग सेवाओं के चार्ज भी पेंडिंग हो सकते हैं.

अकाउंट बंद करने से पहले इन सभी बकाया फीस का भुगतान करना जरूरी होता है. ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में हलचल! अगले सप्ताह इन दो कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट तय, जानें रिकॉर्ड डेट

 

[ad_2]

कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे? जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

[ad_1]


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. 30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाना है. केएल राहुल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं टेंबा बावुमा के हाथों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान है. 

कितने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे? (IND vs SA 1st ODI Match Timing)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं दिखेंगे. दोनों को रेस्ट दिया गया है. वहीं चोटिल होने की वजह से नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज में नहीं हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. 

लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स (IND vs SA 1st ODI Live Streaming)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर एक बजे होगा. फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. 

मौसम को लेकर भी आया अपडेट (IND vs SA 1st ODI Weather Updates)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे में बारिश खलल नहीं डालेगी. मैच के दौरान रांची का मौसम खुशनुमा रह सकता है. रविवार को को रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मैच के दौरान बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. 

पिच रिपोर्ट (IND vs SA 1st ODI Pitch Report)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों की भी मदद मिलते देखा गया है. यहां हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद बेहद कम है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 मैचों में जीत मिली है, वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन (South Africa Likely Playing XI)- टोनी डी जोर्जी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, लंबी नगिदी और नांद्रे बर्गर. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Likely Playing XI)- रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़/यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

[ad_2]

ब्लैक सी में रूस के शैडो फ्लीट टैंकर पर हुआ ड्रोन अटैक, धू-धू कर जल गया जहाज; Video

[ad_1]


तुर्किए के बोस्फोरस स्ट्रेट (Bosphorus strait) के पास रूस के शैडो फ्लीट के दो टैंकरों में शुक्रवार (28 नवंबर 2025) देर रात धमाके हुए, जिसके बाद जहाज धू-धू कर जल गए. ब्लैक सी में हुए इस धमाके को लेकर तुर्किए ने मिसाइल, ड्रोन या किसी समुद्री वाहन से बाहरी हमला होने की आशंका जताई है. रूस के इन दोनों शैडो फ्लीट टैंकर का नाम Kairos और Virat है. 

मेडे-मेडे चिल्लाकर क्रू ने मांगी मदद

टैंकर के क्रू मेंबर ने एक इंटरसेप्टेड ओपन-फ्रीक्वेंसी रेडियो डिस्ट्रेस कॉल में ड्रोन हमले की सूचना दी. वे मानवरहित समुद्री ड्रोन की बात कर रहे थे. एक वीडियो में क्रू मेंबर को यह यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यह विराट है. मदद चाहिए. ड्रोन हमला. मेडे.’

तुर्किए परिवहन मंत्रालय ने एक्स पर कहा, ‘विराट, जिसके बारे में पहले कहा गया था कि उस पर ब्लैक सी तट से लगभग 35 समुद्री मील दूर मानवरहित समुद्री जहाज से हमला किया गया था, उस पर 29 नवंबर की सुबह फिर से हमला किया गया.’

यूक्रेन ने ली हमले की जिम्मेदारी

तुर्किए की ओर से कहा गया, ‘रूसी जहाज पर किसी रॉकेट, माइन, मिसाइल, ड्रोन या किसी समुद्री जहाज से हमला हुआ है.’ हालांकि विराट को मामूली क्षति पहुंची है और चालक दल भी स्वस्थ हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन पर शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका का भारी दबाव है.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि रूसी शैडो फ्लीट के जहाजों पर हमला करने का संयुक्त अभियान एसबीयू और यूक्रेन की नौसेना ने चलाया गया था. उन्होंने कहा, ‘हमले का वीडियो देखकर पता चलता है कि दोनों टैंकरों का गंभीर नुकसान हुआ है. इससे रूसी तेल परिवहन को गहरा झटका लगेगा.’

यूक्रेन की एसबीयू सुरक्षा सेवा के एक सूत्र ने एएफपी को बताया, ‘मॉडर्न सी बेबी नेवल ड्रोन ने रूसी जहाजों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.’ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कथित तौर पर समुद्री ड्रोनों को दोनों जहाजों की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद विस्फोट हुए.

क्या होती है शैडो फ्लीट?

वेसलफाइंडर वेबसाइट के अनुसार, रूस पर यह आरोप लगाया गया है कि वह पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने और अपने तेल निर्यात को जारी रखने के लिए शैडो फ्लीट का इस्तेमाल कर रहा है. रूस के तेल और गैस निर्यात पर पश्चिमी देशों की सख्त पाबंदियों के बाद यह बेड़ा रूस की अर्थव्यवस्था का संजीवनी बना हुआ है. इन जहाजों पर मौजूद AIS (Automatic Identification System) ट्रांसपोंडर को बंद कर दिया जाता है, जिससे इनका ट्रैकिंग सिस्टम निष्क्रिय हो जाता है और ये रडार से गायब हो जाते हैं.



[ad_2]

रेलवे का स्वच्छ भारत अभियान… चलती ट्रेन से कचरा फेंकते हुए वीडियो वायरल, भड़के यूजर्स

[ad_1]


भारतीय रेलवे, जिसे देश की जीवन रेखा कहा जाता है, आजकल केवल यात्रियों को ही नहीं, बल्कि अजीबोगरीब हरकतों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जा रही है. एक ओर जहां सरकारें और रेलवे प्रशासन देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी लापरवाही से इस पूरे अभियान को पटरी से उतारने पर तुले हैं. ताजा वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का खून खौल गया है.

चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकता दिखाई दिया स्वीपर

एक शर्मनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर सफाई-पसंद नागरिकों को भड़का दिया है. वीडियो में एक शख्स, जिसे शायद सफाईकर्मी या पेंट्री स्टाफ का सदस्य माना जा रहा है, एक चलती ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर वाइपर (Wiper) की मदद से डिब्बे का सारा कचरा और गंदगी बाहर फेंक रहा है. उसे जरा भी परवाह नहीं है कि वह कूड़ा कहां जा रहा है.

शायद खेतों में, नदियों में, या फिर किसी और ट्रैक पर. यह हरकत न केवल अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह स्वच्छ भारत अभियान का मजाक भी उड़ाती है. इस हरकत को देखकर यूजर्स ने तुरंत इंटरनेट की अदालत लगा दी है और हर तरफ से उस शख्स पर कड़े सवाल दागे जा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अगर डिब्बे को साफ करना है तो कूड़ादान का इस्तेमाल करो, न कि चलती ट्रेन को कचरा फेंकने की मशीन बना दो! इससे पहले भी एक सफाई कर्मचारी इसी तरह की हरकत करते हुए दिखा था जहां उसने पूरा डस्टबीन ट्रेन के बाहर खाली कर दिया था.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

यूजर्स का खौल उठा खून

वीडियो को @ashokshera94 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इसे गाड़ी साफ करना नहीं बल्कि कचरे से अपनी जान छुड़ाना कहते हैं. एक और यूजर ने लिखा…ये किस तरह का सफाई अभियान है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसे पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल


बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं क्लास की डेटशीट, फरवरी में शुरू होंगी परीक्षा

[ad_1]


बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है. जिसे स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक आयोजित होगी. वहीं, 10वीं क्लास की परीक्षा 17 से लेकर 25 फरवरी के बीच कराई जाएगी.

बिहार विद्यालय पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी उसके लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूलों में वितरण किया जाएगा तथा वेबसाइट पर भी परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा 8 दिनों तक चलेगी बीच में 22 फरवरी रविवार है. यह परीक्षा भी दोनों पालियां में  9:30 बजे से और दूसरी पाली दो बजे से  होगी.

मैट्रिक परीक्षा के लिए 8 जनवरी से 15 जनवरी तक एडमिट कार्ड का वितरण होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कैलेंडर में दावा किया है कि मार्च से लेकर अप्रैल के बीच मैट्रिक परीक्षा का भी रिजल्ट जारी हो जाएगा. पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट होगा और उसके तुंरत बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

बिहार इंटर परीक्षा 2026 का टाइमटेबल
 
2 फरवरी को पहली पाली में बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स और म्यूजिक, जबकि दूसरी पाली में फिज़िक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी. 5 फरवरी को पहली पाली में फिज़िक्स और दूसरी में जियोग्राफी, बिजनेस स्टडीज व म्यूजिक की परीक्षा होगी. 6 फरवरी की पहली पाली अंग्रेजी के लिए जबकि दूसरी पाली IA हिंदी और वोकेशनल अरबी के लिए निर्धारित है. 7 फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री और दूसरी में इंग्लिश व एग्रीकल्चर की परीक्षा होगी. 9 फरवरी को पहली पाली हिंदी और दूसरी में वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1 होगा. 

10 फरवरी को पहली पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली और बांग्ला सहित भाषाओं की परीक्षा, जबकि दूसरी पाली में साइकोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी. 11 फरवरी को पहली पाली में म्यूजिक व वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2 और दूसरी पाली में सुरक्षा शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस (ISC), तथा IA के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. 12 फरवरी को पहली पाली में समाजशास्त्र और दूसरी पाली में अकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT की परीक्षाएं होंगी. 13 फरवरी को पहली पाली में तीनों संकायों की भाषाएं और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एवं वेब टेक, योगा और अन्य वोकेशनल ट्रेड्स की परीक्षा होगी.

बिहार 10वीं परीक्षा 2026 का टाइमटेबल

पहले ही दिन 17 फरवरी मंगलवार को पहली और दूसरी दोनों पालियों में मातृभाषा की परीक्षा आयोजित होगी. इसके अगले दिन 18 फरवरी बुधवार को छात्रों की गणित की परीक्षा दोनों पालियों में होगी. 19 फरवरी गुरुवार को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 फरवरी शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान और 21 फरवरी शनिवार को विज्ञान की परीक्षा दोनों पालियों में होगी. इसके बाद 23 फरवरी सोमवार को अंग्रेजी की परीक्षा निर्धारित है.

24 फरवरी मंगलवार को वैकल्पिक विषय जैसे अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कार्यक्रम का अंतिम दिन 25 फरवरी बुधवार होगा, जिसमें पहली पाली में व्यावसायिक विषय की परीक्षा ली जाएगी, जबकि दूसरी पाली में कोई परीक्षा नहीं रखी गई है.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

कोई बेचता दूध, तो कोई करता पहलवानी, एक्टर ना होते तो ये काम करते इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स

[ad_1]


फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां करियर बेहद अनिश्चित है. कामयाबी के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं. बेशक मेहनत जरूरी है लेकिन मौका और किस्मत भी एक जरूरी चीज मानी जाती है. हाल ही में 90 के दशक के सुपरस्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का था. जिसमें उस दौर के सुपरस्टार्स ने बताया था कि अगर वो एक्टर ना बनते तो करियर के तौर पर क्या कर रहे होते.

1. अमिताभ बच्चन –  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जब सालों पहले ये सवाल पूछा गया कि वो एक्टर ना होते तो क्या करते, उन्होंने कहा कि अगर वो एक्टर ना होते तो इलाहाबाद में दूध बेचने का काम कर रहे होते. दरअसल बिग बी अमिताभ बच्चन इलाहाबाद के रहने वाले हैं और पढ़ाई के बाद कोलकाता में नौकरी करने गए थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और सदी के महानायक बनकर उभरे.


2. आमिर खान – वहीं जब ये सवाल आमिर खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो टीचर बनकर बच्चों को पढ़ा रहे होते. बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ में एक्टर टीचर का रोल निभाते हुए नजर आए थे.


3. सनी देओल – बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वो पहलवान यानि स्पोर्ट्स पर्सन होते. बता दें कि सनी देओल अपनी एक्टिंग के अलावा गुस्सैल स्वभाव के लिए इंडस्ट्री में हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. 


4. अमरीश पुरी – बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी ने कहा था कि वो एक्टिंग से पहले सरकारी नौकरी में थे और एक्टर ना बनते तो अभी वहीं नौकरी कर रहे होते.


5. अनुपम खेर – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कहा था कि मैं एक्टर ना बनता तो कोई और भी काम नहीं कर पाता. उनके अलावा गुलशन ग्रोवर ने भी कहा कि उन्हें तो सिर्फ एक्टर ही बनना था.


ये भी पढ़ें – 

ट्रांसपेरेंट शर्ट पहन पति संग कोजी हुईं अंकिता लोखंडे, कपल की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस, बोले – ‘स्टनिंग कपल’

 

 



[ad_2]

‘सफेद दूध में इलायची जैसी’ भाभी ने डीजे पर ठुमकों से उड़ाया गर्दा, एक साथ झूमा पूरा इंटरनेट

[ad_1]


भारतीय शादियां सिर्फ रीति-रिवाज या पकवानों तक सीमित नहीं होतीं. ये एक ऐसा मंच होती हैं जहां डांस के दीवाने और हुनरमंद भाभीयां अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाती हैं. डीजे की धुन बजते ही, कई लोग अपने अंदर के छिपे हुए डांसर को बाहर निकालते हैं, लेकिन जब कोई स्टाइलिश भाभी स्टेज या डांस फ्लोर संभालती है, तो महफिल का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जहां भाभी ने जैसे ही अपनी कमर मटकाई पूरा इंटरनेट झूम उठा.

भाभी ने डीजे पर जमकर लगाए ठुमके

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी ने अपने डांस और लुभावने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है. उन्हें देखकर ऐसा लगा, मानो वह किसी अचानक आई हुई बिजली की तरह हैं, जिसने पूरे समारोह को जगमग कर दिया हो. उन्होंने जो हरी साड़ी पहनी थी, वह उनके इस एक्ट में चार चांद लगा रही थी. दर्शकों ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी दूध सी गोरी कमर पर जब यह इलायची के रंग की साड़ी लहराई, तो हर नजर वहीं ठहर गई. यह सिर्फ डांस नहीं, बल्कि ग्रेस, कॉन्फिडेंस और देसी स्टाइल का एक परफेक्ट मिश्रण था. उनके हर ठुमके, हर अदा और हर मुस्कान ने डीजे के फ्लोर पर आग लगा दी. अब यह वीडियो लाखों लोगों के फोन तक पहुंच चुका है और भाभी रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.


हर किसी को भा गया भाभी का देसी अंदाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक महिला गहरे हरे (इलायची रंग) की साड़ी पहने हुए दिख रही हैं. उनका यह ट्रेडिशनल लुक बेहद आकर्षक है और उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा है. डीजे फ्लोर पर उन्होंने जैसे ही डांस शुरू किया, उन्हें देखने वाले सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए. उनके डांस मूव्स तेज, सधे हुए और मस्ती से भरे थे. डांस के दौरान भाभी ने अपने भावों और मुस्कान का ऐसा इस्तेमाल किया कि वीडियो देखने वाले भी उनके साथ झूम उठे. वह पूरी एनर्जी के साथ हाथ उठाकर थिरक रही हैं, और उनके चेहरे की खुशी यह बताती है कि वह इस पल को कितना एन्जॉय कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार… नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

झूम उठा पूरा इंटरनेट

वीडियो को  sona11187 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाभी का जवाब नहीं, क्या डांस किया है. सफेद दूध सी कमर और इलायची सी साड़ी. एक और यूजर ने लिखा…भाभी 10 बॉलीवुड हसीनाओं का हुस्न नाश्ते में खा सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाभी के आगे दुनिया की हसीनाएं पानी भरती होंगी.

यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप


इन 5 मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत! जानें सूर्य साल में कैसे बदलेंगे आपके सितारे?

[ad_1]


2026 Lucky Moolank: अंक ज्योतिष के अनुसार नया साल 2026 कई लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव, नए मौके और प्रगति लेकर आने वाला है. हर साल की ऊर्जा उसके कुल योग पर निर्भर करती है. अगर 2026 को जोड़ें तो- 2 + 0 + 2 + 6 = 10 → 1, तो इसका कुल अंक 1 बनता है. अंक 1 का संबंध सूर्य से माना जाता है. सूर्य शक्ति, नेतृत्व, आत्मविश्वास, सफलता और सम्मान का प्रतीक है.

इसलिए 2026 को सूर्य का साल माना जा रहा है, यानी वो लोग जिनकी ऊर्जा सूर्य से मेल खाती है, उन्हें पूरे साल खूब अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. अंक ज्योतिष के मुताबिक ये साल खासतौर पर मूलांक 1, 3, 5, 6 और 9 वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं 2026 में किस मूलांक की किस्मत सबसे ज्यादा चमकने वाली है.

मूलांक 1: करियर ग्रोथ और नई शुरुआत का साल

मूलांक 1 वालों के लिए 2026 काफी शानदार साबित हो सकता है. इस साल आपको काम में तरक्की, नए मौके और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आपके नेतृत्व गुण और मजबूत होंगे, जिसकी वजह से ऑफिस हो या बिजनेस, लोग आपकी बात सुनेंगे और आप पर भरोसा बढ़ेगा.

किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए भी यह साल बेहद शुभ माना जा रहा है. कुल मिलाकर 2026 आपको पहचान, सम्मान और आगे बढ़ने का मौका देता दिखाई देता है.

मूलांक 3: पढ़ाई, सरकारी काम और मैनेजमेंट में सफलता

अगर आपका मूलांक 3 है, तो 2026 पढ़ाई और करियर, दोनों के लिए अच्छा समय साबित होगा. ग्रहों की अनुकूलता आपको शिक्षा, सरकारी कामों, लेखन, अध्यापन और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ा सकती है. पिछले कुछ समय से अटके हुए कार्य भी इस साल आसानी से पूरे होते नजर आएंगे. घर-परिवार में सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होगी. यह साल आपको स्थिरता और प्रगति दोनों देने के संकेत देता है.

मूलांक 5: बदलाव, यात्रा और नए अवसरों से भरा साल

2026 मूलांक 5 वालों की जिंदगी में तेज बदलाव लेकर आ सकता है. नौकरी बदलने का मौका, विदेश यात्रा, नए प्रोजेक्ट और अचानक मिलने वाले आर्थिक लाभ जैसी स्थितियां आपका साल रोचक बना सकती हैं. बिज़नेस करने वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा और अप्रत्याशित फायदे मिलने की संभावना है. आपकी किस्मत इस साल कई नए रास्ते खोल सकती है और जीवन में एक नई गति महसूस होगी.

मूलांक 6: रिश्तों में खुशियां और जीवन में आराम बढ़ेगा

मूलांक 6 वालों के लिए नया साल रिश्तों और निजी जीवन में खुशियां लेकर आएगा. परिवार में सौहार्द बढ़ेगा, प्रेम संबंध मजबूत होंगे और शादी या सगाई जैसी अच्छी खबरें भी मिल सकती हैं. नए घर, वाहन या किसी बड़े निवेश के लिए भी 2026 बेहद अनुकूल माना जा रहा है.

कला, मीडिया या फैशन से जुड़े लोगों को भी इस साल बड़े मौके मिल सकते हैं और उनका काम ज्यादा लोगों तक पहुंचने के संकेत हैं. कुल मिलाकर यह साल आपकी लाइफ में आराम और स्थिरता जोड़ सकता है.

मूलांक 9: ऊर्जा, साहस और बड़े लक्ष्य पूरे होंगे

मूलांक 9 वालों के लिए 2026 उत्साह और सफलता से भरा हुआ साल रहेगा. इस साल आपकी मेहनत का असर साफ दिखेगा और आप कई बड़े लक्ष्य हासिल कर पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी यह समय बेहद लाभदायक साबित हो सकता है.

फिटनेस, खेल और करियर से जुड़ी योजनाओं में तेजी आएगी और आप खुद को पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. यह साल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत देता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

सरकार की सख्त चेतावनी! WhatsApp पर ये गलती की तो सीधा जेल, एक मेसेज आपकी ज़िंदगी बदल सकता है

[ad_1]

इस ठगी की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैले ऐसे विज्ञापनों से होती है जो ऑनलाइन कमाई का झांसा देते हैं. स्कैमर्स आपसे संपर्क करते हैं और बताते हैं कि आपको सिर्फ एक छोटा-सा डिजिटल टास्क करना है. इसके बाद वे आपको एक ऐसी वेबसाइट या ऐप पर ले जाते हैं जहां एक WhatsApp Web का QR कोड दिखाया जाता है.

इस ठगी की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैले ऐसे विज्ञापनों से होती है जो ऑनलाइन कमाई का झांसा देते हैं. स्कैमर्स आपसे संपर्क करते हैं और बताते हैं कि आपको सिर्फ एक छोटा-सा डिजिटल टास्क करना है. इसके बाद वे आपको एक ऐसी वेबसाइट या ऐप पर ले जाते हैं जहां एक WhatsApp Web का QR कोड दिखाया जाता है.

वे इसे स्कैन करने को कहते हैं मानो यह किसी रजिस्ट्रेशन की पुष्टि हो. लेकिन जैसे ही आप इसे स्कैन करते हैं आपका WhatsApp किसी अनजान डिवाइस से लिंक हो जाता है ठीक उसी तरह जैसे आप खुद लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाते हैं.

वे इसे स्कैन करने को कहते हैं मानो यह किसी रजिस्ट्रेशन की पुष्टि हो. लेकिन जैसे ही आप इसे स्कैन करते हैं आपका WhatsApp किसी अनजान डिवाइस से लिंक हो जाता है ठीक उसी तरह जैसे आप खुद लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाते हैं.

बात यहीं खत्म नहीं होती. एक बार जब स्कैमर का डिवाइस आपके WhatsApp से जुड़ जाता है तो उसे आपकी चैट, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज भेजने और अकाउंट के दुरुपयोग की पूरी आजादी मिल जाती है. यह सब चुपचाप होता है, बिना किसी अलर्ट के और आपको पता भी नहीं चलता कि आपका अकाउंट किसी और के नियंत्रण में जा चुका है. यही कारण है कि इस स्कैम को 'WhatsApp Mule Scam' कहा जा रहा है क्योंकि स्कैमर्स आपके नंबर का इस्तेमाल करके दुनिया भर में फ्रॉड करते हैं, जबकि फंसने वाला असली व्यक्ति आप बनते हैं.

बात यहीं खत्म नहीं होती. एक बार जब स्कैमर का डिवाइस आपके WhatsApp से जुड़ जाता है तो उसे आपकी चैट, कॉन्टैक्ट्स, मैसेज भेजने और अकाउंट के दुरुपयोग की पूरी आजादी मिल जाती है. यह सब चुपचाप होता है, बिना किसी अलर्ट के और आपको पता भी नहीं चलता कि आपका अकाउंट किसी और के नियंत्रण में जा चुका है. यही कारण है कि इस स्कैम को ‘WhatsApp Mule Scam’ कहा जा रहा है क्योंकि स्कैमर्स आपके नंबर का इस्तेमाल करके दुनिया भर में फ्रॉड करते हैं, जबकि फंसने वाला असली व्यक्ति आप बनते हैं.

I4C के मुताबिक, इन म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल इंटरनेशनल ठगी के लिए किया जाता है. स्कैमर्स आपके नाम से लोगों को फिशिंग लिंक्स भेजते हैं, पैसों की डिमांड करते हैं या कोई निवेश धोखा रचते हैं. चूंकि मैसेज आपके नंबर से जाते हैं, पीड़ित लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं. और जब पुलिस जांच करती है तो निशाना आपका नंबर बनता है जिससे कानूनी मुसीबत सीधे आपके सिर आ सकती है.

I4C के मुताबिक, इन म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल इंटरनेशनल ठगी के लिए किया जाता है. स्कैमर्स आपके नाम से लोगों को फिशिंग लिंक्स भेजते हैं, पैसों की डिमांड करते हैं या कोई निवेश धोखा रचते हैं. चूंकि मैसेज आपके नंबर से जाते हैं, पीड़ित लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं. और जब पुलिस जांच करती है तो निशाना आपका नंबर बनता है जिससे कानूनी मुसीबत सीधे आपके सिर आ सकती है.

ऐसे मामलों से बचने के लिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें, चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न लगे. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर ‘Linked Devices’ जरूर चेक करते रहें और अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत लॉग आउट कर दें.

ऐसे मामलों से बचने के लिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें, चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न लगे. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर ‘Linked Devices’ जरूर चेक करते रहें और अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे तो तुरंत लॉग आउट कर दें.

साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखना बेहद जरूरी है ताकि आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहे. याद रखें असली कंपनियां कभी भी आपसे WhatsApp अकाउंट लिंक करने या किराए पर देने की मांग नहीं करतीं. कुछ पैसों के लालच में अपनी डिजिटल पहचान को जोखिम में डालना बेहद खतरनाक हो सकता है.

साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखना बेहद जरूरी है ताकि आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहे. याद रखें असली कंपनियां कभी भी आपसे WhatsApp अकाउंट लिंक करने या किराए पर देने की मांग नहीं करतीं. कुछ पैसों के लालच में अपनी डिजिटल पहचान को जोखिम में डालना बेहद खतरनाक हो सकता है.

Published at : 29 Nov 2025 01:57 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

[ad_2]