Tim Cook अगले साल छोड़ सकते हैं Apple का CEO पद, कौन लेगा उनकी जगह? यह नाम सबसे आगे

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

एक दशक से अधिक समय से ऐप्पल की कमान संभाल रहे टिम कुक अगले साल CEO पद छोड़ सकते हैं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर ली है. इसी महीने 65 वर्ष के हुए कुक ने 2011 में स्टीव जॉब्स की जगह कंपनी का पदभार संभाला था. उनके नेतृत्व में कंपनी ने न सिर्फ नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे है बल्कि वैल्यूएशन के मामले में 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 

जनवरी में नए नाम का ऐलान कर सकती है ऐप्पल

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल ने कुक के उत्तराधिकारी को कमान सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी का बोर्ड चाहता है कि यह ट्रांजिशन बिना किसी विवाद के पूरा हो जाए और इसके लिए अंदरूनी बैठकें भी होने लगी हैं ताकि कंपनी के स्टॉक और संचालन पर कोई नकारात्मक असर न पड़े. ऐप्पल जनवरी में अपने नए सीईओ के नाम का ऐलान कर सकती है.

कौन ले सकता है कुक की जगह?

हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस को कंपनी का अगला सीईओ बनाया जा सकता है. टर्नस पिछले 24 सालों से ऐप्पल में काम कर रहे हैं और वो कंपनी के कई अहम फैसलों में शामिल रहे हैं. आईफोन से लेकर आईपैड और मैकबुक से लेकर ऐप्पल सिलिकॉन तक, ऐप्पल की हर चीज टर्नस या उनकी टीम की नजरों से होकर गुजरती है. टर्नस की उम्र भी उनका साथ दे रही है. वो अभी 50 साल के हैं और ऐप्पल के बाकी सीनियर अधिकारी या तो उम्र में काफी छोटे हैं या कुछ की उम्र रिटायरमेंट के पास पहुंच गई है. ऐसे में टर्नस करीब एक दशक तक ऐप्पल की कमान संभाल सकते हैं

टर्नस ने ही पेश किया था आईफोन एयर

ऐप्पल ने 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज पेश की थी. इसमें टर्नस ने ही आईफोन एयर को पेश किया था. इतना ही नहीं, आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग के समय वो लंदन के रिजेंट स्ट्रीट स्टोर में मौजूद थे और आईफोन खरीदने आए ग्राहकों से मिले भी थे. कंपनी में उनकी छवि अच्छी मानी जाती है और टिम कुक को भी उन पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ें-

सैमसंग को सता रहा iPhone 17 का डर, कीमत कम करने के लिए Galaxy S26 में कर सकती है ये बदलाव

[ad_2]

आसिम मुनीर की जिद ने लगाई PAK में आग! SC के बाद अब HC के जज भी विरोध में उतरे; जानें वजह

[ad_1]


पाकिस्तान में संविधान संशोधन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संविधान के 27वें संशोधन के खिलाफ देश की न्यायपालिका खुलकर विरोध कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार (15 नवंबर, 2025) को लाहौर हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने अपना इस्तीफा दे दिया. जस्टिस मिर्जा का लाहौर हाई कोर्ट में कार्यकाल साल 2028 तक था, लेकिन उन्होंने 27वें संशोधन को संविधान और न्यायपालिका पर हमला और देश की न्याय व्यवस्था के लिए खतरनाक बताते हुए अपने पद का त्याग कर दिया.

लाहौर हाई कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा के इस कदम को पाकिस्तान के न्याय प्रणाली में एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह देश के इतिहास पर पहली बार हुआ जब देश के संविधान में एक संशोधन के विरोध में हाई कोर्ट के एक जज ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों ने भी दिया इस्तीफा

वहीं, जस्टिस शम्स के इस्तीफे से पहले सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जज जस्टिस सैयद मनसूर अली शाह और जस्टिस अथर मीनल्लाह ने भी इस संशोधन के विरोध करते हुए इसे संविधान और न्यायपालिका पर हमला करार देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया.

इस पूरे विवाद को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मुनीर पर संवैधानिक बदलाव कर पाकिस्तान की संविधान पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है.

किस बात को लेकर हो रहा विवाद?

पाकिस्तान में इतने बड़े विवाद के पीछे 27वें संवैधानिक संशोधन है, जिसके तहत देश में एक नई फेडरल कॉन्स्टियूशनल कोर्ट (FCC) को स्थापित किया गया है. संशोधन के मुताबिक, अब एफसीसी देश में संविधान से जुड़े सभी बड़े मामलों को सुनेगी और मौजूदा सुप्रीम कोर्ट को सिर्फ सिविल और आपराधिक मामलों तक सीमित कर दिया गया है. ऐसे में पाकिस्तान के न्यायाधीशों का कहना है कि इस संशोधन के कारण सुप्रीम कोर्ट के पहले स्थान का दर्जा छीनकर दूसरी लाइन में खड़ा कर देगा.

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, 33 साल बाद की परमाणु बम गिराने की टेस्टिंग; पुतिन-जिनपिंग की बढ़ी टेंशन!

[ad_2]

अमाल के लिए अरमान ने की फैंस से विनती, वर्किंग शिफ्ट को लेकर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी

[ad_1]


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े अपडेट्स सामने आ चुके हैं. जहां एक तरफ अरमान मलिक अपने भाई अमाल को जिताने के लिए मैदान में उतर चुके हैं तो वहीं दूसरी दीपिका पादुकोण 8 घंटे से ज्यादा काम करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं आज एक बार फिर बॉलीवुड के किंग खान और साउथ के महेश बाबू के स्टारडम का उदाहरण देखने को मिला है. यहां जानें शोबिज इंडस्ट्री की तमाम बड़ी खबरें. 

अमाल मलिक को सपोर्ट करने के लिए की अपील
बिग बॉस 19 का फाइनल फेज शुरू हो गया है. ऐसे में सभी पार्टिसिपेंट्स खुद को विनर साबित करने की जद्दोजहद में लग चुके हैं. इसी बीच अरमान मलिक ने भी अपने भाई अमाल के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की. अपने भाई के साथ उन्होंने एक पिक्चर शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को अमाल के लिए एक बार से ज्यादा वोट करने की विनती की है.
Entertainment Highlights: भाई को जिताने के लिए अरमान मलिक ने की फैंस से विनती, 8 घंटे से ज्यादा वर्किंग शिफ्ट पर बोलीं दीपिका

‘हमने ओवरवर्क को नॉर्मलाइज कर दिया है…’
दीपिका पादुकोण बीते कुछ महीनों से अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने 8 घंटे से ज्यादा वर्किंग शिफ्ट को लेकर अपनी आवाज उठाई जिस वजह से उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स से भी हाथ धोना पड़ गया . लेकिन अब उन्होंने फाइनली इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हाल ही में एक इंटरव्यू ने कहा कि, ‘हमने ओवरवर्क को नॉर्मलाइज कर दिया है.’ इसके साथ ही उन्होंने न्यू मॉम्स के लिए वर्कप्लेस पर एक्स्ट्रा सपोर्ट को लेकर भी अपनी बात रखी. उनका मानना है 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट एक हेल्थी ह्यूमन बॉडी और माइंड के लिए काफी होता है. साथ ही उन्होंने न्यू मॉम्स को अपने बच्चों को वर्किंग प्लेस पर लाने की बात को भी नॉर्मलाइज करने की अपील की.
Entertainment Highlights: भाई को जिताने के लिए अरमान मलिक ने की फैंस से विनती, 8 घंटे से ज्यादा वर्किंग शिफ्ट पर बोलीं दीपिका

महेश बाबू की एक झलक पाने के लिए 12 घंटे की फ्लाइट लेकर पहुंचा एक फैन
एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB 29 का आज हैदराबाद में ग्लोब टार्टर इवेंट ऑर्गनाइज किया गया. इस ग्रैंड इवेंट में मेकर्स ने फिल्म का नाम भी रिवील किया और साथ ही इसके स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक भी देखने को मिला.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जहां एक महेश बाबू के फैन ने ये बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 12 घंटे की फ्लाइट जर्नी तय कर हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी पहुंचे हैं. वो भी सिर्फ महेश बाबू की एक झलक पाने के लिए. अब एक्स (पहले ट्विटर) पर महेश बाबू के इस डाई हार्ट फैन का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी दीवानगी देख चौंक गए हैं. 

किंग खान के नाम से दुबई में बनेगा 4000 करोड़ का टावर
शाहरुख खान ने बिना किसी गॉडफादर के अपने मेहनत और टैलेंट से पूरी दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. आज बॉलीवुड के बादशाह को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है उनकी लीगेसी और स्टारडम किस तरह का ये तो सभी जानते हैं. लेकिन अब उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

शाहरुख के नाम पर दुबई में शाहरुखज बाय डेन्यूब का टावर बन रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत कुल 4000 करोड़ रुपए बताई गई है. अब किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये बड़ा गुड न्यूज दिया है. डेन्यूब प्रॉपर्टीज का हिस्सा बन शाहरुख खान भी काफी इमोशनल नजर आए. 


सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी गुजराती फिल्म बनी ‘लालो कृष्णा सदा सहायते’
10 अक्टूबर को थिएटर्स में  ‘लालो कृष्णा सदा सहायते’ रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी और किरदारों ने इस कदर दर्शकों के मन में अपनी जगह बनाई कि ये गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लालो कृष्णा सदा सहायते’ ने अपने खाते में 52 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है . अब मेकर्स ये उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म इस वीकेंड 60 करोड़ की कमाई कर ही लेगी.



[ad_2]

NIT में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, इस उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई

[ad_1]

भर्ती में इस बार ग्रुप-A के कई महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीनियर SAS ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर जैसे पद हैं. यह सभी पद संस्थान की प्रशासनिक और तकनीकी जरूरतों से जुड़े हुए हैं और इनके लिए उच्च योग्यता के साथ अनुभव की भी आवश्यकता होगी. वहीं ग्रुप-B में टेक्निकल असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट के पद निकले हैं.

भर्ती में इस बार ग्रुप-A के कई महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीनियर SAS ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर जैसे पद हैं. यह सभी पद संस्थान की प्रशासनिक और तकनीकी जरूरतों से जुड़े हुए हैं और इनके लिए उच्च योग्यता के साथ अनुभव की भी आवश्यकता होगी. वहीं ग्रुप-B में टेक्निकल असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट के पद निकले हैं.

इन भूमिकाओं में तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों को संभालने का मौका मिलेगा. ग्रुप-C में सबसे अधिक वैकेंसी निकली है, जिनमें सीनियर टेक्नीशियन, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और लैब/ऑफिस अटेंडेंट जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत नहीं है, इसलिए यह नए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है.

इन भूमिकाओं में तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों को संभालने का मौका मिलेगा. ग्रुप-C में सबसे अधिक वैकेंसी निकली है, जिनमें सीनियर टेक्नीशियन, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और लैब/ऑफिस अटेंडेंट जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत नहीं है, इसलिए यह नए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है.

जहां तक आवेदन शुल्क की बात है, ग्रुप-A के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ग्रुप-B और ग्रुप-C के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए नियमों के अनुसार छूट लागू होगी. भर्ती में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा. प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-14, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को पे लेवल-13, जबकि डिप्टी लाइब्रेरियन और सीनियर SAS ऑफिसर को पे लेवल-12 के अनुसार सैलरी मिलेगी.

जहां तक आवेदन शुल्क की बात है, ग्रुप-A के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ग्रुप-B और ग्रुप-C के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए नियमों के अनुसार छूट लागू होगी. भर्ती में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा. प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-14, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को पे लेवल-13, जबकि डिप्टी लाइब्रेरियन और सीनियर SAS ऑफिसर को पे लेवल-12 के अनुसार सैलरी मिलेगी.

मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-10 दिया जाएगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट को पे लेवल-6, सीनियर टेक्नीशियन और सीनियर असिस्टेंट को पे लेवल-4, टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट को पे लेवल-3, जबकि लैब और ऑफिस अटेंडेंट को पे लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा.

मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-10 दिया जाएगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट को पे लेवल-6, सीनियर टेक्नीशियन और सीनियर असिस्टेंट को पे लेवल-4, टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट को पे लेवल-3, जबकि लैब और ऑफिस अटेंडेंट को पे लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा.

मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-10 दिया जाएगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट को पे लेवल-6, सीनियर टेक्नीशियन और सीनियर असिस्टेंट को पे लेवल-4, टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट को पे लेवल-3, जबकि लैब और ऑफिस अटेंडेंट को पे लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा.

मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर को पे लेवल-10 दिया जाएगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट को पे लेवल-6, सीनियर टेक्नीशियन और सीनियर असिस्टेंट को पे लेवल-4, टेक्नीशियन और जूनियर असिस्टेंट को पे लेवल-3, जबकि लैब और ऑफिस अटेंडेंट को पे लेवल-1 के तहत वेतन मिलेगा.

योग्यता की बात करें तो ग्रुप-A के पदों के लिए संबंधित विषय में BE/B.Tech, M.Sc, MCA, MD या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री होना जरूरी है. ग्रुप-B के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा अनिवार्य है. वहीं ग्रुप-C के लिए संबंधित ट्रेड में 12वीं के साथ ITI या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी.

योग्यता की बात करें तो ग्रुप-A के पदों के लिए संबंधित विषय में BE/B.Tech, M.Sc, MCA, MD या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री होना जरूरी है. ग्रुप-B के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा अनिवार्य है. वहीं ग्रुप-C के लिए संबंधित ट्रेड में 12वीं के साथ ITI या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी.

Published at : 15 Nov 2025 02:24 PM (IST)

नौकरी फोटो गैलरी

[ad_2]

कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर शुरू हो सकती है बातचीत, जानें क्या बोले वाणिज्य मंत्री

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

India Canada FTA Talks: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर से शुरू करने के संबंध में सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. वाणिज्य मंत्री ने बताया कि, उन्होंने कनाडा के निर्यात संवर्धन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ दो दौर की चर्चा की है और दोनों ही द्विपक्षीय सहयोग तथा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

सभी संभावनाएं खुली हैं: पीयूष गोयल

गोयल ने कहा कि, ”सभी संभावनाएं खुली हैं. हमने अब तक दो दौर की चर्चा की है. हम दिल्ली में एक उच्च मंत्री स्तरीय बैठक के लिए मिले थे. हमने द्विपक्षीय सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की.” कनाडा के मंत्री सिद्धू विशाखापत्तनम में आयोजित 30वें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) साझेदारी शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए थे.

गोयल ने इस शिखर सम्मेलन में कहा कि, भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) सुधारों को आगे बढ़ाने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने को तैयार है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सुधारों का स्वरूप विकासशील और अल्पविकसित देशों के परामर्श से तैयार किया जाना चाहिए.

गोयल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, यह सुनिश्चित होना चाहिए कि पूरी कवायद कुछ उन्नत देशों के एजेंडे के बजाय वैश्विक कल्याण के लिए हों. गोयल ने कहा कि दुनिया भारत की ताकत और नेतृत्व को पहचानती है और देश एक जिम्मेदार वैश्विक राष्ट्र है तथा यह ग्लोबल साउथ की आवाज बना रहेगा. उन्होंने कहा, ”हम (विश्व व्यापार संगठन में) सुधारों का नेतृत्व करना चाहेंगे. लेकिन ये सुधार अन्य विकासशील और कम विकसित देशों के परामर्श से किए जाएंगे, ताकि हम वास्तव केवल कुछ विकसित देशों के एजेंडे के लिए काम ना करके विश्व के कल्याण के लिए काम कर सकें.” 

यह भी पढ़ें: विदेश में रहते हैं तो ऐसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, वरना रुक सकती है आपकी पेंशन

[ad_2]

एमएस धोनी ने जडेजा को RR में भेजा! चौंकाने वाली वजह आई सामने; नए खुलासे से सब हैरान

[ad_1]


रवींद्र जडेजा के राजस्थान रॉयल्स में जाने से ज्यादा चर्चा उनके CSK छोड़ने पर हुई है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को CSK के साथ ट्रेड करने के बदले रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर 12 साल बाद जडेजा, सीएसके छोड़ने को राजी कैसे हुए. क्या जडेजा को टीम छोड़ने के लिए किसी ने मजबूर किया था या फिर राजस्थान उन्हें कोई बहुत बड़ा ऑफर दे रही थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ट्रेड डील होने से पहले एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने एक-दूसरे से खुलकर बात की थी.

क्रिकबज के मुताबिक जब ट्रेड डील की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई थी, तब जडेजा और धोनी ने एक-दूसरे से खुलकर बात की थी. दोनों में सहमति बनी कि जडेजा का CSK से दूर जाना ही सबके हित में होगा.

इसी रिपोर्ट अनुसार नूर अहमद के चेन्नई सुपर किंग्स में आने से सीएसके मैनेजमेंट टीम में जडेजा के किरदार को लेकर अलग-अलग विकल्प तलाश सकता था. इससे उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी खतरा मंडराने लगा था. इस संबंध में धोनी ने जडेजा से खुलकर बात की थी, जिसके बाद जडेजा ने भी माना कि उनका चेन्नई टीम छोड़ना ही सही रहेगा.

यह भी चौंकाने वाला तथ्य है कि रवींद्र जडेजा को पिछले साल CSK ने 18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि जडेजा का 14 करोड़ लेकर CSK जैसी टीम छोड़कर राजस्थान रॉयल्स चले जाना उन्हें रास नहीं आया. चोपड़ा ने कहा कि जडेजा ने तनख्वाह में कटौती तभी स्वीकार की होगी, जब उन्हें राजस्थान टीम ने कुछ और रोल भी ऑफर किया हो.

यह भी पढ़ें:

कब होगी IPL 2026 की नीलामी? 77 खिलाड़ियों पर बरसेंगे 237 करोड़, ऑक्शन के बारे में A टू Z डिटेल

[ad_2]

पेट्रोल भराने आई पापा की परियों ने पंप पर मचाया कोहराम! जो सामने आया रौंदती गईं- वीडियो वायरल

[ad_1]


दुनिया में दुर्घटना के लिहाज से अगर सबसे ज्यादा डरावना वाहन अगर कोई है तो वो या तो ट्रेन है या फिर ट्रक. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि हर वो वाहन डरावना है जिस पर पापा की परी सवार हो. जी हां, ऐसा क्यों कहा जा रहा है, वीडियो देख आपको समझ आ जाएगा. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पेट्रोल भराने आई पापा की परियों ने जो कारमाना किया है उसे देख आप भी अभी से पापा की परियों से 100 कोस दूर ही खड़े होंगे.

पेट्रोल पंप पर पापा की परियों ने मचाया कोहराम!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें एक पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी और कुछ लोग खड़े हैं जो गाड़ियों में रिफ्यूलिंग करा रहे हैं. सब कुछ शांत और अच्छा चल रहा होता है. तभी सड़क से एंट्री लेती हैं स्कूटी पर बैठीं तीन पापा की परियां जिन्होंने स्कूल ड्रेस पहनी है और एक ही स्कूटी पर सवार हैं. ये लड़कियां पंप पर आकर स्कूटी को सीधे मशीन में घुसा देती हैं जिसके बाद मशीन पर खड़ी महिला कर्मचारी भी चीखते हुए वहां से जान बचाकर भागती दिखाई देती है. जैसे तैसे पापा की परियां स्कूटर संभालते हुए मशीन को स्किप करती हैं लेकिन अगले ही कदम पर कांड हो जाता है.

गाड़ी लेकर मशीन में घुसी लड़कियां

दरअसल, मशीन से टकराने के बाद ये लड़कियां आगे जाकर स्कूटी समेत गिर पड़ती हैं जिसके बाद वहां खड़े लोग भी हैरान परेशान हो जाते हैं. लड़कियां उठने की कोशिश जरूर करती हैं लेकिन स्कूटी के तिरछे हो जाने की वजह से उसका एक्सीलेटर वायर खींच जाता है और स्कूटी काबू में नहीं आती. जैसे तैसे बड़ी मुश्किल से सभी लड़कियां उठती हैं और वीडियो वहीं थम जाता है. ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के सामने फोटो खिंचवा रहा था ब्वायफ्रेंड, फिर झाड़ियों से आदमखोर ने मारा झपट्टा और निकल गई चीख; देखें वीडियो

यूजर्स ने लिए मजे तो कई लोगों ने जताई नाराजगी

वीडियो को @NammaCoimbatore नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पापा की परियों से दूर रहें. एक और यूजर ने लिखा…इन लड़कियों के मां बाप पर केस होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इतनी छोटी बच्चियों को स्कूटी देने वालों पर चालान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: हार के बाद नरेश मीणा ने हाथ में बंधे धागे खोले! यूजर्स बोले भगवान से भरोसा उठ गया? वीडियो वायरल


ट्रंप के ऐलान के बाद US ने गिराया परमाणु बम, पुतिन-जिनपिंग की बढ़ी टेंशन!

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अमेरिका ने 33 सालों के बाद परमाणु बम गिराने के परीक्षण को अंजाम दिया है. अमेरिका की ओर से यह परीक्षण नेवादा के टोनोपाह टेस्ट रेंज में किया गया. हालांकि, यह भी दावा किया गया है कि न्यूक्लियर ग्रेवेटी बम को बिना न्यूक्लियर वॉरहेड के परीक्षण में इस्तेमाल किया गया. इस टेस्ट में अमेरिकी वायुसेना के न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम एफ-35 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं, इस न्यूक्लियर बम ब्लास्ट के टेस्ट में अमेरिका के यूटाह के हिल एयर फोर्स बेस के कर्मचारियों और विमानों की भी सहायता ली गई थी. बताया गया कि यह परीक्षण इसी साल 2025 के अगस्त महीने में किया गया था.

रूस-चीन से तनाव के बीच अमेरिका ने किया परीक्षण

अमेरिका की ओर से यह न्यूक्लियर बम गिराने का परीक्षण ऐसे समय पर किया गया जब वॉशिंगटन का मॉस्को और बीजिंग के साथ तनाव जारी है. वहीं, हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा भी की थी चीन और रूस जैसे देशों के तर्ज पर अमेरिका भी परमाणु बम परीक्षण को फिर से शुरू करेगा.

परमाणु बम परीक्षण को लेकर एक वीडियो भी आया सामने

अमेरिका के परमाणु बम परीक्षण को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में अमेरिका के यूटाह के हिल एयर फोर्स बेस पर परमाणु बम को एफ-35 लड़ाकू विमान में इंस्टॉल करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परमाणु बम को एक कंटेनर में लाया गया है.

इसके अलावा, यूटाह के हिल एयर बेस पर कर्मी पूरी एहतियात बरतते हुए उसकी जांच करते हैं. उसके बाद पूरी सावधानी से उसे अमेरिकी वायुसेना के एफ-35 लड़ाकू विमान में परीक्षण के लिए इंस्टॉल किया जाता है. वीडियो में दिखाया गया कि एफ-35 लड़ाकू विमान में दो परमाणु बमों को इंस्टॉल किया जाता है और सभी तकनीकी जांच के बाद लड़ाकू विमान हवा में उड़ान भरता है और परमाणु बम को टोनोपाह टेस्ट रेंज में गिराया जाता है.

यह भी पढ़ेंः ‘मैं अपने वतन लौटना चाहती हूं, लेकिन…’, शेख हसीना ने बता दिया वापस कब जाएंगी बांग्लादेश; यूनुस को लेकर कही ये बात



[ad_2]

क्या आपको भी गैस की वजह से होता है सीने में दर्द? एक्सपर्ट्स से जानिए इसके कारण और 5 आसान घरेलू उपाय

[ad_1]

गैस से होने वाला दर्द, तेज चुभन, भारीपन बीच सीने में दबाव जैसा महसूस होता है. कई लोगों को ऊपरी पेट में दर्द होता है जो ऊपर की ओर जाकर छाती में दर्द जैसा लगता है. यह ज्यादातर ज्यादा खाने, मसालेदार खोन एयर स्वॉलो करने या एसिडिटी में GERD की वजह से होता है.

गैस से होने वाला दर्द, तेज चुभन, भारीपन बीच सीने में दबाव जैसा महसूस होता है. कई लोगों को ऊपरी पेट में दर्द होता है जो ऊपर की ओर जाकर छाती में दर्द जैसा लगता है. यह ज्यादातर ज्यादा खाने, मसालेदार खोन एयर स्वॉलो करने या एसिडिटी में GERD की वजह से होता है.

अजवाइन में मौजूद थायमॉल पाचन एंजाइम को एक्टिव करता है और गैस को आसानी से बाहर निकलता है. ऐसे में आप गैस बनने पर गर्म अजवाइन पानी पी सकते हैं. इससे आंतों को राहत मिलती है और छाती का दबाव जल्दी कम होता है.

अजवाइन में मौजूद थायमॉल पाचन एंजाइम को एक्टिव करता है और गैस को आसानी से बाहर निकलता है. ऐसे में आप गैस बनने पर गर्म अजवाइन पानी पी सकते हैं. इससे आंतों को राहत मिलती है और छाती का दबाव जल्दी कम होता है.

वहीं नींबू पानी एसिड को न्यूट्रल करता है और पाचन को आसान बनाता है. यह बाइल प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और गैस, भारीपन कम होता है.

वहीं नींबू पानी एसिड को न्यूट्रल करता है और पाचन को आसान बनाता है. यह बाइल प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और गैस, भारीपन कम होता है.

पुदीना टी आंतों की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और फंसी गैस को निकालने में मदद करती है. कैमोमाइल टी सूजन को कम करती है. वहीं सिर्फ गर्म पानी भी पाचन को स्टिम्युलेट करके छाती का तनाव घटता है.

पुदीना टी आंतों की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है और फंसी गैस को निकालने में मदद करती है. कैमोमाइल टी सूजन को कम करती है. वहीं सिर्फ गर्म पानी भी पाचन को स्टिम्युलेट करके छाती का तनाव घटता है.

इसके अलावा अदरक गैस्ट्रिक एम्पिटाइंग को बेहतर बनाता है और अपच से जुड़ी गैस को कम करता है. ऐसे में आप अदरक चाय, कच्चा अदरक या खाने में अदरक डाल कर भी खा सकते हैं. इससे आपको गैस से राहत मिलती है.

इसके अलावा अदरक गैस्ट्रिक एम्पिटाइंग को बेहतर बनाता है और अपच से जुड़ी गैस को कम करता है. ऐसे में आप अदरक चाय, कच्चा अदरक या खाने में अदरक डाल कर भी खा सकते हैं. इससे आपको गैस से राहत मिलती है.

सौंफ में मौजूद एथिनॉल आंतो की मांसपेशियों को ढीला कर गैस बनने से रोकता है. खाने के बाद सौंफ चबाने से या साैंफ की चाय पीने से छाती का भारीपन और गैस जल्दी कम होती है.

सौंफ में मौजूद एथिनॉल आंतो की मांसपेशियों को ढीला कर गैस बनने से रोकता है. खाने के बाद सौंफ चबाने से या साैंफ की चाय पीने से छाती का भारीपन और गैस जल्दी कम होती है.

Published at : 15 Nov 2025 09:35 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

[ad_2]