कैसा रहेगा भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में नवी मुंबई का मौसम, बारिश होगी या नहीं?

[ad_1]


कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. जब दोनों की लीग स्टेज में भिड़ंत हुई, उनकी टक्कर रोमांचक रही थी लेकिन अंत में दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट से विजयी रहा था. भारतीय टीम फाइनल में उस हार का बदला लेते हुए पहली बार विश्व कप जीतना चाहेगी. इससे पहले मैच शुरू हो, यहां जान लीजिए फाइनल मैच के दौरान नवी मुंबई का मौसम कैसा रहेगा?

कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम?

2 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच बारिश से प्रभावित रह सकता है. मैच में बारिश कई बार दखल दे सकती है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय बारिश आने की संभावना है. एक्यूवेदर अनुसार शाम 4-7 बजे के बीच 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश का अनुमान है. शाम के समय तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

दिन के समय उमस का स्तर काफी अधिक हो सकता है. दूसरी पारी में ड्यू बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होगा, जिसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकती है.

फाइनल में कितने रन बनेंगे?

फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा वर्ल्ड कप में इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले गए हैं. पहले श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां 203 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर लिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया था. भारत और बांग्लादेश का मैच भी इसी मैदान में खेला गया, जिसका बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकल सका.

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 339 रनों का लक्ष्य चेज करके इतिहास रच डाला था. यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में हासिल किया गया सबसे सफल रन चेज रहा. सेमीफाइनल का उदाहरण लिया जाए, तो फाइनल में भी हाई-स्कोरिंग मैच देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

IND W vs SA W Final: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत, टीम को दिया सफलता का मंत्र; जानें क्या कहा

[ad_2]

उत्तर प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को मिला बड़ा बूस्ट, बढ़ीं 950 MBBS और 271 PG  की सीटें

[ad_1]


Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

‘भारत चाहता है कि पाकिस्तान…’, PAK के रक्षा मंत्री का अफगानिस्तान को लेकर बड़ा दावा

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार (1 नवंबर, 2025) को एक बार फिर से दो मोर्चों पर युद्ध करने का दावा किया है. ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान ने पिछले महीने ही अफगानिस्तान के साथ हुए संघर्ष के बाद हाल ही में युद्धविराम पर सहमति जताई है.

पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर व्यस्त और उलझा रहे. उन्होंने देश की पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान के साथ हालिया झड़पों और पूर्वी सीमा पर मई में भारत के साथ हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान के संघर्ष का जिक्र किया.

अफगानिस्तान भारत के प्रॉक्सी के रूप में करता है काम- आसिफ

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले भी अफगानिस्तान पर भारत के प्रॉक्सी के रूप में काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. यहां तक कि चेतावनी भी दे चुके हैं कि पाकिस्तान दो मोर्चों पर युद्ध की स्थिति में फंस सकता है.

वहीं, भारत के बारे में बोलते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दिल्ली अशरफ गनी के शासनकाल से ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध छेड़े हुए है और अब इसके सबूत व्यापक रूप से स्वीकार किए जा रहे हैं. उन्होंने जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सबूत पेश करेंगे. भारत चाहता है कि पाकिस्तान पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर उलझा रहे.

इस्तांबुल में अफगान-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्धविराम समझौता

हाल ही में अफगानिस्तान के साथ हुए युद्धविराम को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई कि कतर और तुर्किए की मध्यस्थता से सकारात्मक नतीजे मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अफगान-पाकिस्तान सीमा पर हुई हिंसक झड़पों के बाद गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को इस्तांबुल में कतर और तुर्किए की मध्यस्थता में दोनों देशों ने शांति वार्ता की और युद्धविराम बनाए रखने पर सहमति जताई. इन दोनों देशों के बीच संघर्ष उस समय शुरू हुआ था जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अपनी भारत यात्रा पर थे.

यह भी पढ़ेंः पेरिस के लूव्र म्यूजियम में डकैती मामले में 38 वर्षीय महिला पर आरोप, चोरी के लिए डिस्क कटर का किया था इस्तेमाल

[ad_2]

आज का लव राशिफल: 2 नवंबर 2025, इन राशियों के लिए प्यार में छिपे हैं सरप्राइज! जानें अपनी किस्मत

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Today Love Horoscope for November 2, 2025: हिंदू पंचांग के मुताबिक, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है.कार्तिक माह के शुक्ल की एकादशी और त्रयोदशी तिथि है. इसके अलावा पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र, उत्तर भाद्रपदा नक्षत्र, व्याघात योग, हर्षण योग, विष्टि और बव करण बन रहा है.

पढ़िए रविवार का लव राशिफल क्या कहता है?

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए प्यार के लिहाज से आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है. पार्टनर के साथ मन की बात कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ चल रहे छोटे मोटे झगड़े खत्म होंगे. रिश्ते में नई ऊर्जा महसूस कर सकते हैं. 

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मनमुटाव से भरा रह सकता है. पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ पार्टनर के साथ सामंजस्य भी बढ़ेगा. 

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

मिथुन राशि के सिंगल जातक आज किसी को प्रपोज करने से बचें. ग्रह आज आपके पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं. रिश्तों में गलतफहमियों को पैदा न होने दें. 

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

आज का दिन रिश्तें में चुनौतिपूर्ण समस्या का सामना करना पड़ सकता है. भावनाओं के आवेग में आकर पार्टनर को किसी भी तरह की ऐसी बात बोलने से बचें, जो आपके रिश्ते में दरार लाने का काम करें. 

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि के जातकों को आज पार्टनर की ओर से प्रपोजल मिल सकता है. रिश्ते में जल्दबाजी मचाने से बचें. अपने डर और संकोच से बचें. पार्टनर के साथ पिकनिक का प्लान बना रहे हैं तो कार्यक्रम को रद्द न करें. 

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलनसार रह सकता है. लव मैरिज करने वाले जातकों को आज परिवार की ओर से स्वीकृति मिल सकती है. रिलेशनशिप में जल्दबाजी मचाने से बचें. 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

आज के दिन किसी भी मित्र से बेवजह लड़ाई या झगड़ा करने से बचें. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर असहमति है तो नराजगी जाहिर करने की जगह उनके साथ बातचीत करके समस्या को हल करें. 

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Rashifal)

वृश्चिक राशि के जातकों को आज परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. सम्मानपूर्वक अपने प्यार के बारे में घरवालों को बताएं. किसी भी ऐसे झूठ का सहारा लेने से बचें, जिसके कारण आपके घरवालों का ट्रस्ट टूट जाए. 

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

आज के दिन चीजें अलग रह सकती है. छोटी सी चिंगरी आग लगाने का काम कर सकती है. इसलिए किसी के कहने पर पार्टनर पर सवाल या शक न करें. रिश्ते में बढ़ती अस्थिरता को कम करने के लिए रोमांटिक डेट पर जाएं. 

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

आज लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए. बेवजह का गुस्सा आपके जीवन में शांति भंग कर सकता है. वैवाहिक जीवन में संयम बनाए रखें. 

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

वैवाहिक जीवन में घर का वातावरण रिश्ते पर असर डाल सकता है. कोशिश करें घर में ऐसी कोई भी बात नहीं करें जो आपके पार्टनर को हर्ट करें. सिंगल लोगों की आज प्यार की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. 

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि के जातकों को आज के दिन प्यार में सावधानी बरतनें की जरूरत है. नए रिश्ते में प्यार को मजबूत करने के लिए पार्टनर का सम्मान करें. अपनी मीठी आवाज में पार्टनर को संगीत सुनाएं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Grokipedia Vs Wikipedia: एलन मस्क की नई एनसाइक्लोपीडिया के 5 बड़े फर्क जानकर रह जाएंगे हैरान

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Grokipedia Vs Wikipedia: टेक दिग्गज एलन मस्क ने अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया Grokipedia लॉन्च की है. इसे सीधे तौर पर Wikipedia का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है लेकिन दोनों में कई अहम अंतर हैं जो Grokipedia को एक अलग पहचान देते हैं. मस्क लंबे समय से विकिपीडिया की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने इसे लेफ्ट-विंग बायस्ड प्लेटफॉर्म बताया है.

वर्तमान में Grokipedia v0.1 वर्ज़न ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध है, हालांकि इसमें विकिपीडिया की तुलना में कम लेख मौजूद हैं. अगर आप भी Grokipedia का इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि यह किन तरीकों से Wikipedia से बिल्कुल अलग है.

इंसान बनाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Wikipedia को आज दुनिया के लाखों ह्यूमन वॉलंटियर्स चलाते हैं जो लेख लिखते, एडिट करते और उनकी सटीकता की जांच करते हैं. इसी वजह से यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन नॉलेज प्लेटफॉर्म बन गया है जिसके 12.3 करोड़ से अधिक सक्रिय यूज़र्स हैं.

वहीं, Grokipedia पूरी तरह AI पर आधारित है. इसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने बनाया है और इसमें वही AI चैटबॉट Grok काम करता है जो जानकारी तैयार करने और फैक्ट चेक करने का काम करता है. हालांकि वेबसाइट के अनुसार, Grokipedia कुछ जानकारी Wikipedia से Creative Commons License के तहत लेती है.

एडिटिंग सिस्टम में बड़ा फर्क

Wikipedia में कोई भी यूज़र किसी भी पेज को एडिट कर सकता है. हां, कुछ खास पेज नए यूज़र्स के लिए लॉक रहते हैं ताकि गलत जानकारी या स्पैम रोका जा सके. एडिट किए गए कंटेंट को बाद में एडिटर्स और ऑटोमेटेड सिस्टम्स द्वारा वेरिफाई किया जाता है.

लेकिन Grokipedia में सीधा एडिट करना संभव नहीं है. यूज़र्स केवल फीडबैक फॉर्म के ज़रिए एडिट का रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. अगर यह रिक्वेस्ट मंजूर होती है तो बदलाव वेबसाइट के See Edits टैब में दिखाया जाता है.

आर्टिकल्स की संख्या में भारी अंतर

Wikipedia पर इस समय 209 मिलियन से ज्यादा पेज मौजूद हैं जबकि Grokipedia अभी अपने शुरुआती चरण में है और इसके पास फिलहाल लगभग 8.8 लाख पेज ही हैं. एलन मस्क का कहना है कि आने वाले v1 वर्ज़न में प्लेटफॉर्म की क्षमता और कंटेंट में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा.

भाषाओं की उपलब्धता

भाषाओं के मामले में भी Wikipedia बहुत आगे है. यह 343 भाषाओं में उपलब्ध है जबकि Grokipedia अभी केवल 47 भाषाओं को सपोर्ट करती है. हालांकि कंपनी भविष्य में इसे और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है.

बिजनेस मॉडल

Wikipedia को Wikimedia Foundation नाम की एक गैर-लाभकारी संस्था संचालित करती है. यह अपने संचालन के लिए पूरी तरह डोनेशन और ग्रांट्स पर निर्भर रहती है.

वहीं, Grokipedia एलन मस्क की कंपनी xAI का हिस्सा है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. यह एक फॉर-प्रॉफिट यानी लाभ कमाने वाली कंपनी है जो अपने AI उत्पादों से राजस्व अर्जित करती है.

भविष्य की दिशा

Grokipedia अभी शुरुआती दौर में है लेकिन एलन मस्क के विज़न के मुताबिक यह एक AI-संचालित ज्ञान का भविष्य बन सकती है. अगर यह Wikipedia जैसी विश्वसनीयता और विस्तार हासिल कर पाती है तो आने वाले वर्षों में इंटरनेट की जानकारी का स्वरूप पूरी तरह बदल सकता है.

यह भी पढ़ें:

अब रील देखने में चलेगी आपकी मर्जी, इंस्टाग्राम की मनमानी होगी खत्म, आ रहा है नया फीचर

[ad_2]

डिफेंस कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से मिला 285 करोड़ का ऑर्डर, 11 महीनों में पूरा करना होगा काम

[ad_1]


 Astra Microwave Products Ltd: डिफेंस और टेलीकॉम इक्विपमेंट प्रोवाइडर  एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Astra Microwave Products Ltd) ने शुक्रवार को बताया कि उसकी ज्वॉइंट वेंचर कंपनी एस्ट्रा राफेल कॉमसिस प्राइवेट लिमिटेड (Astra Rafael Comsys Private Ltd) को रक्षा मंत्रालय से 285.56 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम सहित और भी कई सहायक एक्सेसरीज खरीदी जाएगी. कंपनी को यह ऑर्डर 11 महीनों के भीतर पूरा करना है. कंपनी के पास मौजूदा समय में 2,303 करोड़ रुपये का ऑर्डर है और स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक 1,951 करोड़ रुपये का है. 

रडार सिस्टम से आता है 45 परसेंट रेवेन्यू

Astra Microwave डिफेंस रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है. इसका लगभग 45 परसेंट रेवेन्यू रडार सिस्टम से जेनरेट होता है. एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड कारोबारी साल 2025-26 (FY26) के लिए 1,200-1,300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट लेकर चल रही है. दुनियाभर में डिफेंस पर बढ़ते खर्च का फायदा भारत की डिफेंस कंपनियों को भी मिल रहा है. सरकारी के साथ-साथ कई प्राइवेट डिफेंस कंपनियां भी मुनाफा कमा रही हैं.  Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत भी डिफेंस पर खर्च बढ़ा रहा है. भले ही इंवेस्टर्स सरकारी डिफेंस कंपनियों में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. 

कंपनी के शेयर्स का हाल 

बीते छह महीनों में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों ने 32 परसेंट से अधिक की बढ़त हासिल की है. वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक 124 परसेंट से अधिक चढ़ चुका है. पिछले 8 सालों में स्टॉक ने 872 परसेंट तक का रिटर्न दे चुकी है. 9901.81 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का 52-वीक का हाई लेवल 1105.65 रुपये और 52-वीक का लो लेवल 584.20 रुपये है. 

इसी क्रम में एक और डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Ltd) को भी रक्षा मंत्रालय से एंटी-ड्रोन सिस्टम अपग्रेड के दो ऑर्डर मिले हैं. ऑर्डर वैल्यू 289 करोड़ रुपये का है. ये ऑर्डर एक साल के भीतर पूरे किए जाने हैं. 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

Apple ने कर दिखाया कमाल, सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 102 अरब डॉलर के पार; 86 परसेंट बढ़ा मुनाफा

[ad_2]

बेहद खूबसूरत टिस्का चोपड़ा की ग्लैमरस तस्वीरें देखें, साथ में नोट कर लें उनकी मस्ट वॉच फिल्में

[ad_1]

अभिनेत्री और निर्देशक टिस्का चोपड़ा खूबसूरती के साथ-साथ मजबूत किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं एक्ट्रेस ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.

अभिनेत्री और निर्देशक टिस्का चोपड़ा खूबसूरती के साथ-साथ मजबूत किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं एक्ट्रेस ने बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.

टिस्का चोपड़ा का जन्म 1 नवंबर 1973  कसौली, हिमाचल प्रदेश मे हुई थी .

टिस्का चोपड़ा का जन्म 1 नवंबर 1973 कसौली, हिमाचल प्रदेश मे हुई थी .

टिस्का चोपड़ा ने की पहली फिल्म प्लेटफॉर्म थी. इस फिल्म से वो दर्शकों के बीच पहली बार आई थीं.

टिस्का चोपड़ा ने की पहली फिल्म प्लेटफॉर्म थी. इस फिल्म से वो दर्शकों के बीच पहली बार आई थीं.

उन्होंने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने तमिल और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.

उन्होंने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने तमिल और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.

2023 में आई 'हिट: द थर्ड केस' एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का रोल  निभाया है, और इसका डायरेक्शन शैलेश कोलानु ने किया था.

2023 में आई ‘हिट: द थर्ड केस’ एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है, और इसका डायरेक्शन शैलेश कोलानु ने किया था.

2022 में आई टीवी सीरीज 'दहन: रकन का रहस्य', इसका डायरेक्शन विक्रांत पवार ने किया था, और इसके मुख्य स्टार्स  में टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, रोहन जोशी, राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, और लहर खान शामिल हैं.

2022 में आई टीवी सीरीज ‘दहन: रकन का रहस्य’, इसका डायरेक्शन विक्रांत पवार ने किया था, और इसके मुख्य स्टार्स में टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, रोहन जोशी, राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, और लहर खान शामिल हैं.

करीना कपूर, टिस्का चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज' (2019) फिल्म में उनकी कॉमेडी टाइमिंग और ह्यूमर को काफी पसंद किया गया था

करीना कपूर, टिस्का चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ (2019) फिल्म में उनकी कॉमेडी टाइमिंग और ह्यूमर को काफी पसंद किया गया था

2015 में आई फिल्म 'रहस्य' में टिस्का चोपड़ा ने आरती महाजन नाम की महिला का रोल प्ले किया है.फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया.  इसका डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया था, और मुख्य स्टार्स में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर शामिल हैं.

2015 में आई फिल्म ‘रहस्य’ में टिस्का चोपड़ा ने आरती महाजन नाम की महिला का रोल प्ले किया है.फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. इसका डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया था, और मुख्य स्टार्स में के के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी, मीता वशिष्ठ और अश्विनी कालसेकर शामिल हैं.

2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. इसका डायरेक्शन आमिर खान ने किया था और मुख्य स्टार्स में दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा शामिल हैं.

2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और फैंस ने भी इसे खूब पसंद किया. इसका डायरेक्शन आमिर खान ने किया था और मुख्य स्टार्स में दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा शामिल हैं.

Published at : 01 Nov 2025 09:22 PM (IST)

[ad_2]

स्कूल न जाने की जिद में चारपाई से चिपका बच्चा, घर वाले पूरी खाट लेकर ही पहुंच गए विद्यालय

[ad_1]


सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार और भावनात्मक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे बच्चे की स्कूल जाने से बचने की जिद लोगों को खूब हंसा रही है. वीडियो में एक बच्चा घर में खाट (चारपाई) से इस कदर चिपक जाता है कि घरवालों को आखिरकार उसे खाट समेत ही स्कूल ले जाना पड़ता है. रास्ते में बच्चा रोता-बिलखता दिखता है लेकिन घरवालों को उसकी जिद के आगे झुकना नहीं पड़ा.

स्कूल न जाने की जिद में खाट से चिपका बच्चा

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि बच्चा चारपाई पर उल्टा पड़ा है और उसके दोनों हाथ-पैर खाट में फंसे हुए हैं. घर के दो लोग मिलकर पूरी खाट उठाते हैं और स्कूल की ओर निकल पड़ते हैं. बच्चा बीच-बीच में रोता है और घर वाले उसे छुड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं होता. यह नजारा देखकर गांव के लोग भी मुस्कुरा देते हैं.

घर वाले खाट समेत बच्चे को लेकर पहुंचे स्कूल

जैसे ही घरवाले बच्चे को स्कूल पहुंचाते हैं, वहां मौजूद शिक्षक और अन्य बच्चे हैरान रह जाते हैं. स्कूल के स्टाफ बच्चे को खाट से अलग करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बार-बार “मुझे नहीं जाना” कहकर रोने लगता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगों का हंसते हंसते बुरा हाल हो गया है. इसके बाद स्कूल के शिक्षक आकर बच्चे को जबरन खाट से छुड़वाते हैं लेकिन बच्चा तस से मस नहीं होता. उसका बस एक ही प्रयास है, किसी भी हाल में स्कूल में खुद को दाखिल न होने देना.

यह भी पढ़ें: 15 लाख की EV कार का ये हाल… बीच सड़क हुई बंद तो ई-रिक्शा से खिंचवाया; वीडियो वायरल

यूजर्स लेने लगे मजे

यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी हंसी नहीं रोक पाई. एक यूज़र ने लिखा  “यह है देसी पेरेंटिंग का लेवल.” वहीं दूसरे ने कहा “आज के बच्चे स्कूल से ऐसे डरते हैं जैसे जेल जा रहे हों.” वीडियो को @ashokshera94 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: ऐसे ही खींच ले जाती है मौत! एक सेंकड के अंतर से बची शख्स की जान, वीडियो देख दातों तले दबा लेंगे उंगली


पेरिस के लूव्र म्यूजियम में डकैती मामले में 38 वर्षीय महिला पर आरोप, चोरी के लिए डिस्क कटर का क

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित लूव्र म्यूजियम में कीमती गहनों की चोरी के मामले में एक 38 वर्षीय महिला पर चोरी का आरोप लगा है. म्यूजियम में 19 अक्टूबर, 2025 को 88 मिलियन यूरो (102 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कीमत के कीमती गहनों की चोरी हुई थी. फ्रांस की राजधानी में हुई इस डकैती ने सभी को हैरान कर दिया था.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित लूव्र म्यूजियम में चोरों ने मात्र सात मिनट में इस डकैती को अंजाम दिया था. इसके लिए चोरों ने कीमती गहनों की चोरी के लिए डिस्क कटर का इस्तेमाल किया था. इतने कम समय में गहनों की चोरी ने सभी लोगों को पूरी तरह से हैरान कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, चोर म्यूजियम की एक खिड़की को जबरन खोलकर अंदर दाखिल हुए, डिस्क कटर के इस्तेमाल से बक्सों को काटा और फ्रांसीसी राजमुकुट के आठ रत्न लेकर भाग गए. चोरी हुए गहनों में महारानी मैरी-लुईस और यूजनी की संपत्तियां भी शामिल है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी चोरों की गतिविधियां

म्यूजियम में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार लोगों को देखा गया, जो एक लिफ्ट लगे ट्रक में आए थे. उस लिफ्ट की मदद से सभी चोर म्यूजियम की पहली मंजिल की खिड़की तक पहुंचे और फिर मोटर स्कूटर से सीन नदी के किनारे भाग निकले. शुरुआती जांच में पता चला कि म्यूजियम के जिस हिस्से से चोर भागे, उस हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था.

फ्रांसीसी गृह मंत्री ने चोरी के बाद दिया था बयान

फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट न्यून्येज ने इस डकैती के बाद बयान दिया था कि इस वारदात को तीन से चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया और उन्होंने अपना निशाना अपोलो की गैलेरी की दो डिस्प्ले को बनाया. स्पष्ट है कि इस घटना के पहले म्यूजियम की रेकी की गई, जो एक प्रोफेशनल टीम का काम है और उन्होंने शीशे को काटने के लिए डिस्क कटर का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढे़ंः लादेन के अल-कायदा का इस देश पर हो सकता है शासन, बदल जाएगा 40 साल का इतिहास

[ad_2]

वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा बॉलीवुड का रंग, फाइनल में कौन-कौन करेगा परफॉर्म?

[ad_1]


कल महिला वर्ल्ड कप 2025 का समापन हो रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में वर्ल्ड कप फाइनल (IND W vs SA W Final) खेला जाएगा. इसी बीच वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी (Women’s World Cup Closing Ceremony) में बॉलीवुड के सितारे चार चांद लगाने वाले हैं. इनमें एक बड़ा नाम सुनिधि चौहान का होगा, जो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पारी के ब्रेक में अपनी गायिकी से समा बांधेंगी.

क्लोजिंग सेरेमनी में आएंगे बड़े सितारे

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में पारी ब्रेक के दौरान सुनिधि चौहान अपनी गायिकी से फैंस का दिल जीतेंगी. उनके साथ 60 डांसर लाइव परफॉर्म करेंगे, साथ ही आसमान में फायरवर्क्स यानी पटाखे माहौल को दर्शकों के लिए आनंदमयी बना रहे होंगे. कोरियोग्राफर संजय शेट्टी भी यहां मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में लेजर शो करवाया जाएगा, 350 कलाकार परफॉर्म करेंगे और एक ड्रोन शो भी होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच शुरू होने से पहले सुनिधि चौहान भारत का राष्ट्रगान भी गाने वाली हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रगान टेरिन बैंक गाएंगी.

सुनिधि चौहान ने क्या कहा

क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने से पहले सुनिधि चौहान ने कहा, “महिला वर्ल्ड कप में परफॉर्म करना एक सम्मान का विषय है और इस खास दिन के लिए बहुत उत्साहित हूं. भारतीय टीम फाइनल में है, मैदान भरा होगा, मुझे उम्मीद है कि माहौल बहुत जबरदस्त रहने वाला है. ये दिन हम सबके लिए यादगार रहने वाला है.”

भारत और दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कभी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए इस बार वनडे फॉर्मेट को एक नया चैंपियन मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 3rd T20: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

[ad_2]