
50 साल की अमीषा पटेल अब भी पहले की तरह बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं. इतनी उम्र में भी खूबसूरत दिखने के पीछे एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत है जो वो जिम में करती हैं.

अमीषा फिट रहने के लिए कभी अपना खाना-पीना नहीं छोड़तीं, वो बस एक काम करती है, जिम में पसीना बहाना.

एक्ट्रेस कभी भी जिम जाना मिस नहीं करतीं. शूट के कारण जिम जाने का उनका टाइम बदलता रहता है.

वो कहती हैं कि जब शेड्यूल काफी बिजी रहता है तब वो शूट के पहले जिम के लिए वक्त निकाल लेती हैं या शूट के बाद जिम चली जाती हैं.

एक्ट्रेस कम से कम हफ्ते में चार दिन जिम जाती हैं. वो हफ्ते में दो दिन अपने लोअर और अपर बॉडी के लिए इंटेंस वर्क आउट करती हैं.

बता दें, एक्ट्रेस अपने खाने पर किसी तरह की पाबंदी पसंद नहीं करतीं और हर चीज खाती हैं. वो अपने खाने में प्रोटीन, मल्टीविटामिन शामिल करती हैं.

अमीषा खाने में फिश, चिकन, अंडे, दाल, साबूत अनाज और हरी सब्जियां लेती हैं. और बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं.
Published at : 01 Nov 2025 04:14 PM (IST)




.jpg)
