अब भूल जाइए पासवर्ड टाइप करना! जानिए क्या है पासकी फीचर जिससे बस एक क्लिक में होगा लॉगिन आसान

अब भूल जाइए पासवर्ड टाइप करना! जानिए क्या है पासकी फीचर जिससे बस एक क्लिक में होगा लॉगिन आसान


व्हाट्सऐप ने धीरे-धीरे यह पासकी बेस्ड एन्क्रिप्शन फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. पहले चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए यूजर्स को 64 अंकों के लंबे पासवर्ड की जरूरत पड़ती थी जिसे याद रखना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन अब पासकी सिस्टम इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाला है.

व्हाट्सऐप ने धीरे-धीरे यह पासकी बेस्ड एन्क्रिप्शन फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. पहले चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए यूजर्स को 64 अंकों के लंबे पासवर्ड की जरूरत पड़ती थी जिसे याद रखना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन अब पासकी सिस्टम इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाला है.

अब जब भी आप अपने चैट बैकअप को Google Drive या iCloud में सेव करेंगे तो अलग से पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी. पासकी फीचर सीधे आपके डिवाइस से जुड़ा होगा और यह आपकी पहचान को फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या स्क्रीन लॉक के ज़रिए वेरिफाई करेगा. इस तरह न तो आपको पासवर्ड याद रखना होगा और न ही भूलने पर बैकअप खोने का डर रहेगा.

अब जब भी आप अपने चैट बैकअप को Google Drive या iCloud में सेव करेंगे तो अलग से पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी. पासकी फीचर सीधे आपके डिवाइस से जुड़ा होगा और यह आपकी पहचान को फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या स्क्रीन लॉक के ज़रिए वेरिफाई करेगा. इस तरह न तो आपको पासवर्ड याद रखना होगा और न ही भूलने पर बैकअप खोने का डर रहेगा.

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर उसके मौजूदा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम को और भी मजबूत बना रहा है. इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके मैसेज और कॉल को सिर्फ आप और सामने वाला व्यक्ति ही पढ़ या सुन सकता है व्हाट्सऐप खुद भी नहीं. अब पासकी फीचर इसी सुरक्षा को बैकअप तक बढ़ा देता है ताकि अगर फोन खो भी जाए या नया डिवाइस ले लें तो भी आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित रहे.

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर उसके मौजूदा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम को और भी मजबूत बना रहा है. इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके मैसेज और कॉल को सिर्फ आप और सामने वाला व्यक्ति ही पढ़ या सुन सकता है व्हाट्सऐप खुद भी नहीं. अब पासकी फीचर इसी सुरक्षा को बैकअप तक बढ़ा देता है ताकि अगर फोन खो भी जाए या नया डिवाइस ले लें तो भी आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित रहे.

इस फीचर को एक्टिव करने का तरीका भी बेहद आसान है. आपको बस व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर Chats → Chat Backup → End-to-End Encrypted Backup ऑप्शन को ऑन करना होगा. इसके बाद यह सिस्टम अपने आप सक्रिय हो जाएगा.

इस फीचर को एक्टिव करने का तरीका भी बेहद आसान है. आपको बस व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर Chats → Chat Backup → End-to-End Encrypted Backup ऑप्शन को ऑन करना होगा. इसके बाद यह सिस्टम अपने आप सक्रिय हो जाएगा.

व्हाट्सऐप ने कहा है कि यह नया फीचर यूजर्स को एक ऐसा अनुभव देगा, जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों एक साथ मिलेंगी. अब न तो पासवर्ड याद रखने की टेंशन और न ही डेटा चोरी होने का डर सिर्फ एक टैप में मिलेगा बैकअप और पूरी सुरक्षा की गारंटी.

व्हाट्सऐप ने कहा है कि यह नया फीचर यूजर्स को एक ऐसा अनुभव देगा, जिसमें सुरक्षा और सुविधा दोनों एक साथ मिलेंगी. अब न तो पासवर्ड याद रखने की टेंशन और न ही डेटा चोरी होने का डर सिर्फ एक टैप में मिलेगा बैकअप और पूरी सुरक्षा की गारंटी.

पासकी फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. यह न सिर्फ उनकी चैट्स को सुरक्षित रखेगा बल्कि उन्हें डिजिटल सुरक्षा के नए युग में और भी आत्मविश्वास देगा.

पासकी फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. यह न सिर्फ उनकी चैट्स को सुरक्षित रखेगा बल्कि उन्हें डिजिटल सुरक्षा के नए युग में और भी आत्मविश्वास देगा.

Published at : 01 Nov 2025 02:39 PM (IST)