तंजानिया में चुनाव के बाद हिंसक प्रदर्शन, 700 लोगों की मौत, सरकार ने लगाया कर्फ्यू, इंटरनेट भी

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अफ्रीकी देश तंजानिया में हुए आम चुनाव के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिस वजह से पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया है. इस बीच तंजानिया की मुख्य विपक्षी पार्टी चाडेमा ने दावा किया है कि देश भर में तीन दिनों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों में करीब 700 लोग मारे गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चाडेमा के प्रवक्ता जॉन किटोका ने शुक्रवार (31 अक्तूबर 2025) को कहा, ‘इस समय देश के दार-ए-सलाम में मरने वालों की संख्या लगभग 350 और म्वांजा ​​में यह 200 से ज्यादा है. देश भर के अन्य स्थानों के आंकड़ों को मिलाकर कुल 700 लोगों की मौत हुई है.’ एएफपी ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से दावा किया कि उन्होंने भी इतने ही लोगों के मरने की संख्या सुनी है.

तंजानिया में कैसे शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

तंजानिया में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को विवादित आम चुनाव के बाद शुरू हुई थी. दरअसल, तंजानिया में हुए आम चुनाव को राष्ट्रपति सुलूहू हसन और उनकी सत्तारूढ़ पार्टी चामा चा मापिंदुजी (CCM) के पक्ष में झुका हुआ माना जा रहा है. आम चुनाव के बाद तंजानिया में प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर फाड़ दिए, पुलिस थानों पर हमले किए और यहां तक कि सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी की. प्रदर्शनकारियों ने दार-ए-सलाम, म्वांजा, डोडोमा और कई अन्य इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन किया और पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प को अंजाम दिया.

देश में फैली अशांति के बीच तीसरे दिन भी इंटरनेट पर प्रतिबंध

प्रदर्शनकारियों के पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ हुए झड़प के बाद तंजानिया के कई हिस्सों में अशांति फैल गई. जिसके नियंत्रित करने के लिए तंजानिया सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया और यहां तक कि इंटरनेट पर भी रोक लगा दी.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सरकार ने लगातार तीसरे दिन भी तंजानिया में इंटरनेट पर रोक लगाकर रखा. इसके अलावा, देश में फैली अशांति की घटनाओं को बड़े पैमाने पर कवर करने से विदेशी पत्रकारों को भी रोक दिया गया.

यह भी पढ़ेंः मोकामा हत्याकांड: केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से मांगी रिपोर्ट, SP बोले- ‘पहले FIR में अनंत सिंह अभियुक्त’

[ad_2]

Video: कूड़ा फेंकने वाले सावधान! इधर-उधर फेंका तो आपके गेट पर लगेगा ढेर, वीडियो देख समझ जाओगे

[ad_1]


Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगातार बढ़ रही कचरा फैलाने की समस्या को रोकने के लिए अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी और BSWML ने मिलकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर या सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कचरा फैलाने वाले लोगों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

सबसे खास बात यह है कि ऐसे लोगों को सिर्फ जुर्माना ही नहीं भरना पड़ेगा, बल्कि उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अगर जनता खुद जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तो शहर को साफ रखना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अब जो भी कचरा फेंकेगा, उसकी पहचान सामने लाई जाएगी.


इस नियम के अनुसार, कचरा फैलाने वाले लोगों पर 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही एक और अनोखी कार्रवाई की जाएगी, जिस व्यक्ति ने कचरा फैलाया होगा, उसके घर के बाहर ही कचरे का ढेर लगा दिया जाएगा ताकि उसे अपनी गलती का अहसास हो सके. प्रशासन का मानना है कि इससे लोग सफाई को लेकर ज्यादा जिम्मेदार बनेंगे और सोच-समझकर काम करेंगे.

सड़कों पर कचरा डालने से बीमारियों का खतरा बढ़ा

शहर के कई इलाकों में कचरा खुले में फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. लोग घरों से निकलकर या गाड़ियों से गुजरते हुए बिना सोचे-समझे कचरा सड़कों पर डाल देते थे. इससे बदबू, गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नगर निगम ने तय किया कि अब इस व्यवहार पर सख्त रोक लगानी ही पड़ेगी.

सोशल मीडिया पर इस कदम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे शहर में सफाई अभियान को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि लोग खुद जिम्मेदारी महसूस करें.


दबंग दिल्ली बनी PKL 12 की चैंपियन, पूर्व भारतीय कप्तान की टीम को हराकर रचा इतिहास

[ad_1]


दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 31-28 से हराकर PKL 12 का खिताब जीत लिया है. यह प्रो कबड्डी लीग इतिहास में दूसरी बार है जब दिल्ली चैंपियन बनी है. आखिरी डेढ़ मिनट में पुणे के पास मैच पलटने का मौका था, लेकिन दिल्ली के डिफेंडरों ने आदित्य शिंदे को टैकल करके ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की. इससे पहले दिल्ली ने सीजन 8 का खिताब जीता था.

PKL 12 की चैंपियन दबंग दिल्ली

फाइनल मैच में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर की टीम को हार मिली. अजय ठाकुर PKL 12 में पुनेरी पलटन के कोच रहे. पहले हाफ में दिल्ली ने पुणे पर 20-14 की बड़ी बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में दिल्ली ने मैच स्लो कर दिया. दूसरे छोर पर पुणे भी डू-ऑर-डाई रेड पर खेलती दिखी.

पुनेरी पलटन के लिए आदित्य शिंदे ने सुपर-10 लगाया, लेकिन ये काम नहीं आया. दूसरे छोर पर दिल्ली के कप्तान आशु मलिक इस मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन अजिंक्य पवार और नीरज नरवाल ने बेहतरीन रेडिंग करते हुए आशु के खराब प्रदर्शन की भरपाई की.

इस खिलाड़ी ने 12 सीजन में जीता पहला खिताब

डिफेंडर सुरजीत सिंह के लिए यह बहुत यादगार पल रहा. वो पहले सीजन से प्रो कबड्डी लीग में खेल रहे हैं, लेकिन 12 सीजन के बाद उन्हें पहली ट्रॉफी नसीब हुई है. इस लंबे सफर में सुरजीत ने दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगू टाइटंस, तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन, बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा के लिए भी खेले, लेकिन उन्हें ट्रॉफी दबंग दिल्ली के साथ आकर नसीब हुई.

अब दबंग दिल्ली ने उन टीमों में जगह बना ली है, जिसने एक से ज्यादा बार PKL ट्रॉफी जीती है. अब तक सिर्फ दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स ही ऐसा कर पाई हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: हेजलवुड OUT, तीसरे टी20 के लिए बदली ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें किसे मिली एंट्री और कौन बाहर?

[ad_2]

Video: गाड़ी पर खड़े होकर कर रहे थे डांस, धड़ाम से नीचे गिरे दो लोग, उठ भी नहीं पाए

[ad_1]


Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक खतरनाक हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग चलती गाड़ी में डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अचानक हुए हादसे ने उसकी जान को खतरे में डाल दिया. वीडियो में दिखाया गया कि डांस करते समय दो लोग बहुत बुरी तरह सड़क पर गिर गए, जिसके कारण उसको गंभीर चोटें भी आई है.

चलती गाड़ी से गिरे दो लोग

वीडियो में देखा गया कि एक सफेद गाड़ी में कई लोग डांस कर रहे होते हैं. गाड़ी की स्पीड ज्यादा तेज नजर नहीं आ रही है. कुछ लोग खिड़की पर लटककर डांस कर रहे हैं तो वहीं कुछ गाड़ी पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं, तभी अचानक अगले ही पल डांस कर रहे लोगों का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सड़क पर बुरी तरह गिर जाते हैं.

वीडियो में साफ देखा गया है कि उनके सिर पर गंभीर चोटें भी लगती है. हादसे को देखकर सड़क पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ते हैं. वीडियो में देखा गया है कि गाड़ी से दो लोग गिरते हैं, लेकिन उनमें से एक को गंभीर चोट लगती है, बल्कि दूसरा उसे उठाने की कोशिश करता है.

लोगों ने कार्रवाई की मांग की

हादसे बेहद ही खतरनाक था और इस हादसे में चलती गाड़ी में डांस कर रहे लोगों की गलती साफ नजर आ रही है. इस तरह की हरकत करके लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.  


Samsung Galaxy S25 Ultra Vs iPhone 17 Pro Max: कैमरा, स्पीड और डिस्प्ले की जंग में कौन निकला असली बादशाह?

[ad_1]

दोनों फोनों में लगभग 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है लेकिन उनकी टेक्नोलॉजी और विजुअल एक्सपीरियंस अलग हैं. iPhone 17 Pro Max में Super Retina XDR डिस्प्ले है जो HDR10 और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra में Dynamic AMOLED पैनल दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी गहरे रंग और ब्राइटनेस प्रदान करता है. कई टेक रिव्यूज़ के मुताबिक, सैमसंग की डिस्प्ले कलर एक्युरेसी और विजिबिलिटी में थोड़ी आगे निकलती है खासकर आउटडोर लाइटिंग में.

दोनों फोनों में लगभग 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है लेकिन उनकी टेक्नोलॉजी और विजुअल एक्सपीरियंस अलग हैं. iPhone 17 Pro Max में Super Retina XDR डिस्प्ले है जो HDR10 और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra में Dynamic AMOLED पैनल दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी गहरे रंग और ब्राइटनेस प्रदान करता है. कई टेक रिव्यूज़ के मुताबिक, सैमसंग की डिस्प्ले कलर एक्युरेसी और विजिबिलिटी में थोड़ी आगे निकलती है खासकर आउटडोर लाइटिंग में.

अगर बात आती है रॉ परफॉर्मेंस की तो दोनों फोनों में इंडस्ट्री के सबसे एडवांस्ड चिपसेट मौजूद हैं. Samsung Galaxy S25 Ultra को शक्ति देता है Snapdragon 8 Elite चिप जबकि iPhone 17 Pro Max में मौजूद है Apple का नवीनतम A19 Bionic प्रोसेसर. बेंचमार्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, A19 चिप सीपीयू और एआई परफॉर्मेंस में सैमसंग से थोड़ा आगे है. यानी मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स में आईफोन की पकड़ ज्यादा मजबूत है.

अगर बात आती है रॉ परफॉर्मेंस की तो दोनों फोनों में इंडस्ट्री के सबसे एडवांस्ड चिपसेट मौजूद हैं. Samsung Galaxy S25 Ultra को शक्ति देता है Snapdragon 8 Elite चिप जबकि iPhone 17 Pro Max में मौजूद है Apple का नवीनतम A19 Bionic प्रोसेसर. बेंचमार्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, A19 चिप सीपीयू और एआई परफॉर्मेंस में सैमसंग से थोड़ा आगे है. यानी मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स में आईफोन की पकड़ ज्यादा मजबूत है.

अगर आप मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं तो दोनों ही फोन आपको निराश नहीं करेंगे. चाहे BGMI खेलना हो या Call of Duty Mobile, दोनों स्मार्टफोन स्मूथ फ्रेमरेट्स और कूलिंग के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. रिव्यूज़ बताते हैं कि गेमिंग अनुभव में दोनों डिवाइसेज़ लगभग बराबर हैं कोई खास फर्क महसूस नहीं होता.

अगर आप मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं तो दोनों ही फोन आपको निराश नहीं करेंगे. चाहे BGMI खेलना हो या Call of Duty Mobile, दोनों स्मार्टफोन स्मूथ फ्रेमरेट्स और कूलिंग के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. रिव्यूज़ बताते हैं कि गेमिंग अनुभव में दोनों डिवाइसेज़ लगभग बराबर हैं कोई खास फर्क महसूस नहीं होता.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो यही वह हिस्सा है जहां iPhone 17 Pro Max थोड़ी बढ़त ले जाता है. फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी में आईफोन ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. नैनो रिव्यू नेट के मुताबिक, कैमरा स्कोर में सैमसंग को 93 और आईफोन को 97 अंक मिले हैं. यानी आईफोन की फोटो प्रोसेसिंग, कलर टोन और वीडियो स्टेबलाइजेशन थोड़ा बेहतर है हालांकि अंतर बहुत बड़ा नहीं है.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो यही वह हिस्सा है जहां iPhone 17 Pro Max थोड़ी बढ़त ले जाता है. फोटो और वीडियो दोनों की क्वालिटी में आईफोन ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. नैनो रिव्यू नेट के मुताबिक, कैमरा स्कोर में सैमसंग को 93 और आईफोन को 97 अंक मिले हैं. यानी आईफोन की फोटो प्रोसेसिंग, कलर टोन और वीडियो स्टेबलाइजेशन थोड़ा बेहतर है हालांकि अंतर बहुत बड़ा नहीं है.

अब आती है सबसे अहम बात कीमत. Samsung Galaxy S25 Ultra का 256GB वेरिएंट लगभग 1,07,800 रुपये में उपलब्ध है, जबकि iPhone 17 Pro Max का 256GB मॉडल करीब 1,49,900 रुपये तक जाता है. यानी फीचर्स के मामले में दोनों करीब हैं लेकिन कीमत में सैमसंग काफी किफायती साबित होता है. अगर आप एक दमदार ऑलराउंडर फोन चाहते हैं जिसमें शानदार डिस्प्ले, जबरदस्त गेमिंग और अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस मिले तो Samsung Galaxy S25 Ultra एक स्मार्ट चॉइस होगी. वहीं, अगर आप कैमरा और परफॉर्मेंस के शौकीन हैं और कीमत कोई मुद्दा नहीं है तो iPhone 17 Pro Max आपके लिए परफेक्ट प्रीमियम ऑप्शन है.

अब आती है सबसे अहम बात कीमत. Samsung Galaxy S25 Ultra का 256GB वेरिएंट लगभग 1,07,800 रुपये में उपलब्ध है, जबकि iPhone 17 Pro Max का 256GB मॉडल करीब 1,49,900 रुपये तक जाता है. यानी फीचर्स के मामले में दोनों करीब हैं लेकिन कीमत में सैमसंग काफी किफायती साबित होता है. अगर आप एक दमदार ऑलराउंडर फोन चाहते हैं जिसमें शानदार डिस्प्ले, जबरदस्त गेमिंग और अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस मिले तो Samsung Galaxy S25 Ultra एक स्मार्ट चॉइस होगी. वहीं, अगर आप कैमरा और परफॉर्मेंस के शौकीन हैं और कीमत कोई मुद्दा नहीं है तो iPhone 17 Pro Max आपके लिए परफेक्ट प्रीमियम ऑप्शन है.

Published at : 31 Oct 2025 12:49 PM (IST)

[ad_2]

ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा पर बनाया वीडियो, भारत के आंकड़े दिखाकर कही ये बात

[ad_1]


संयुक्त राज्य अमेरिका के श्रम विभाग ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एच-1बी वीजा के दुरुपयोग का दुरुपयोग का जिक्र किया गया है. ट्रंप प्रशासन ने इस विज्ञापन के जरिए दावा कर रही है कि विदेशी कर्मचारी अमरिका के लागों का सपना चुरा रहे हैं.

इस वीडियो में पाई-चार्ट ग्राफिक के जरिए एच-1बी वीजा धारकों की सबसे अधिक संख्या वाले देशों की हिस्सेदारी को दर्शाया गया है, जिसमें भारत सबसे अधिक 72 फीसदी दिखाया गया है. इसमें एक ऑडियो के लरिए कहा जा रहा है कि अमेरिकी लोगों से उनके सपने चुरे लिए गए.

अमेरिकी लागों के सपने छीन लिए गए: ट्रंप प्रशासन

अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से गुरुवार (30 अक्तूबर 2025) को जारी किए गए वीडियो में कहा गया, “विदेशी कर्मचारियों ने अमेरिका के कई युवाओं के सपने छीन लिए क्योंकि राजनेताओं और नौकरशाहों ने कंपनियों को एच-1बी वीजा का दुरुपयोग करने की अनुमति दी है.”

इसमें आगे कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट फायरवॉल के जरिए कंपनियों को एच-1बी वीजा के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराया जा रहा है और भर्ती प्रक्रिया में अमेरिकियों को प्राथमिकता दी जा रही है. 52 सेकंड का यह वीडियो ‘अमेरिकी लोगों के लिए अमेरिकी सपने को फिर से साकार करना’ के साथ समाप्त हुआ.

 भारत के आंकड़े दिखाकर ट्रंप प्रशासन ने कही ये बात

होमलैंड सिक्योरिटी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में अमेरिका में सबसे ज्यादा इमिग्रेंट भारत से आए थे, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल गैर-आप्रवासी आबादी का 33 फीसदी था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 19 सितंबर को एच-1बी वीजा पर 100,000 डॉलर के भारी शुल्क लगाने की घोषणा की, जो 21 सितंबर से प्रभावी हो गया है.

ट्रंप के इस एक्शन से अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच खलबली मच गई. व्हाइट हाउस ने बाद में स्पष्ट किया कि यह शुल्क हर साल नहीं, बल्कि एक बार लगेगा. यह भी कहा गया कि शुल्क में बढ़ोतरी का मौजूदा वीजा धारकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : उधर ट्रंप ने दिया परमाणु हथियारों की टेस्टिंग का आदेश, इधर रूस का बढ़ा पारा, दे डाला अल्टीमेटम!



[ad_2]

रुपये में आई गिरावट के बीच बड़ा झटका! घट गया विदेशी मुद्रा भंडार, जानें क्या है वजह

[ad_1]


Forex Reserves in India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 24 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 6.92 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ घटकर 695.35 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसके पहले वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.49 अरब डॉलर बढ़कर 702.28 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

कहां से आई गिरावट?

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) 3.86 अरब डॉलर घटकर 566.54 अरब डॉलर रह गईं. इन आस्तियों में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के मूल्य परिवर्तन का असर भी शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 3.01 अरब डॉलर घटकर 105.536 अरब डॉलर रह गया. इसके अलावा, विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.66 अरब डॉलर रह गए.

हालांकि, इसी अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का आरक्षित भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.608 अरब डॉलर हो गया. विशेषज्ञों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से डॉलर के मुकाबले अन्य प्रमुख मुद्राओं में उतार-चढ़ाव और आरबीआई के हस्तक्षेप के कारण आई है. 

रुपया, डॉलर के मुकाबले 88.69 पर स्थिर

शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पूरे दिन मामूली उतार-चढ़ाव के बाद 88.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती इसकी प्रमुख वजह रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.60 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 88.59 के उच्च तथा 88.78 के निम्न स्तर को छुआ. अंत में यह अपने पिछले बंद स्तर 88.69 प्रति डॉलर पर ही स्थिर रहा. गुरुवार को रुपया 47 पैसे टूटकर इसी स्तर पर बंद हुआ था.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 99.39 पर पहुंच गया. घरेलू शेयर बाजारों में भी कमजोरी रही — सेंसेक्स 465.75 अंक गिरकर 83,938.71 अंक पर निफ्टी 155.75 अंक टूटकर 25,722.10 अंक पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत घटकर 64.56 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. वहीं, शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 3,077.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की.

ये भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 466 अंक लुढ़ककर बंद सेंसेक्स, लेकिन इस शेयरों में उछाल

[ad_2]

अमेरिका में वर्क परमिट वीजा पर नहीं मिलेगा ऑटो एक्सटेंशन, जानें कितने भारतीयों की नौकरी पर पड़ेगा असर

[ad_1]

अमेरिका में वर्क परमिट वीजा पर नहीं मिलेगा ऑटो एक्सटेंशन, जानें कितने भारतीयों की नौकरी पर पड़ेगा असर

[ad_2]

Video: मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर लड़ाई, ट्रेक पर जा गिरा शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, वीडियो वायरल

[ad_1]


Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो वायरल हुआ है, जहां मेट्रो स्टेशन पर दो लोगों के बीच भीषण लड़ाई हो गई और देखते ही देखते इस लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया. वीडियो में देखा गया है कि झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ट्रैक पर गिर जाता है और सामने से मेट्रो आती नजर आ रही है.

शख्स लड़खड़ा कर ट्रैक पर गिरा 

हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा गया है कि सबवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति दूसरे पर लगातार हमला करता है.

हमले के दौरान वो दूसरे व्यक्ति को धक्का देता है, जिसके कारण दूसरे व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो लड़खड़ा कर प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिर जाता है. वीडियो में आगे देखा गया कि जैसे ही व्यक्ति ट्रैक पर गिरता है सामने से मेट्रो आती नजर आती है और व्यक्ति मेट्रो की चपेट में आ जाता है.

हादसे में व्यक्ति की जान बची या नहीं?

मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग हादसे को देखकर डर जाते हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हादसे में व्यक्ति की जान बची या नहीं. सोशल मडिया पर वीडियो को देखकर लोग दहशत में आ गए. लोगों ने कहा कि हादसा बेहद ही खतरनाक और  चौंकाने वाला था.

लोगों के हैरान करने वाले रिएक्शन वीडियो पर सामने आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोगों ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को ओर मजबूत करना चाहिए.

यह भी पढ़ें –

Video: कार बैक करते वक्त महिला को कुचला, दोनों पैर टूटे, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी का वीडियो वायरल