Video: मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी! न बोलने पर यूट्यूबर से फ्लाइट में भिड़ गई महिला, दे

Video: मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी! न बोलने पर यूट्यूबर से फ्लाइट में भिड़ गई महिला, दे



Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI676 में यूट्यूबर और एक महिला यात्री के बीच भाषा को लेकर विवाद हो गया, इसका वीडियो खूद यूट्यूबर ने शेयर किया, जिसने अब पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बहस में महिला यात्री यूट्यूबर को धमकी देती भी नजर आ रही हैं.

मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी

बता दें कि ये घटना कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में हुई. यूट्यूबर की पहचान माही खान के रूप में हुई है. फ्लाइट में मौजूद एक महिला यात्री यूट्यूबर माही को मराठी बोलने के लिए कहती हैं. वीडियो में महिला कहती है,” मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी.” मराठी नहीं बोलना है तो मुंबई छोड़ दो.


इस पर जब शख्स मराठी बोलने को मना कर देता है और महिला को कहता है कि ये क्या बदतमीजी है? तो महिला माही को धमकी देती हैं कि मुंबई उतर तब बताती हूं बदतमीजी क्या होती है.

एयर इंडिया से सख्त कार्रवाई की मांग की 

वीडियो में ये भी देखा गया है कि जब माही महिला से उनका नाम पूछता है कि आपका नाम क्या है तो महिला कहती है कि मेरा नाम जो भी हो. आपको मराठी बोलनी पड़ेगी और देखते ही देखते ये बहस बढ़ती चली जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो यूट्यूबर माही ने खुद फ्लाइट में रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि 16 A की सीट पर बैठी महिला शख्स से बहस कर रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई है. शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए एयर इंडिया से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.