Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर के अंदर दो खतरनाक सांप आपस में लिपटे हुए दिखाई दिए हैं. इन दोनों को रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बिना किसी डर के पकड़ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में व्यक्ति दोनों सांप को पकड़ता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दोनों सांपों को खुली जगह में छोड़ दिया
हालांकि ये घटना कहा कि है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में साफ देखा गया है कि दो लंबे और जहरीले सांप आपस में बुरी तरह लिपटे हुए हैं. दोनों ही बड़े खतरनाक नजर आ रहे हैं, तभी रेस्क्यू टीम का एक सदस्य आता है और पहले तो वो काफी देर सांपों की हरकतों को देखता है और फिर अचानक से दोनों सांपों को पकड़ लेता है.
यहाँ पर आप देख रहे हो दो सांप एक साथ लिपटे हुए है घर के अंदर.
लेकिन ये बंदा आता है कुछ देर देखता है बेढ़कर और दोनों साँपो को पकड़ लेता है.
ये बंदा रेस्क्यू टीम का सदस्य है इनके पास इस चीज की प्रैक्टिस होती है हर कोई ये काम नहीं कर सकता. pic.twitter.com/glVoUE7apH
— NISHAR BHAI ♥️ (@BhaiWriter3750) October 24, 2025
दोनों ही सांप व्यक्ति पर हमला करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन व्यक्ति बड़ी ही सावधानी से दोनों को पकड़ता है. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति दोनों सांप को पकड़कर घर के बाहर ले आता है और दोनों को खुली जगह में छोड़ देता है.
सांपों से भी ज्यादा खतरनाक है व्यक्ति
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने व्यक्ति की साहस और बहादुरी की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि ये तो सांपों से भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है तो वहीं दूसरे ने कहा कि चाहे सांप को पकड़ने वाली रेस्क्यू टीम का सदस्य ही क्यों न हो, लेकिन ऐसे खतरनाक सांपों को बड़ी ही सावधानी से पकड़ना चाहिए. काफी लोगों ने कहा कि व्यक्ति का टैलेंट कमाल का है इनकी हिम्मत और स्किल को सलाम. साथ ही लोगों के हैरान करने वाले रिएक्शन सामने आ रहे हैं.





