दिवाली के समय ऑफिस से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कुछ वीडियो दिवाली गिफ्ट को लेकर वायरल हुए तो कई दिवाली पार्टी के वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया अभी भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ऑफिस पार्टी में ब्लू कलर की साड़ी पहने पूरे कॉन्फिडेंस से डांस करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद महिला लोगों की खूब तारीफें भी बटोर रही है.
क्या खास है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने अपने ऑफिस की दिवाली पार्टी में पूरे कॉन्फिडेंस से ऐसा डांस किया की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @sharma__ji_ki_beti नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला बिना किसी झिझक के पूरी एनर्जी के साथ बन ठन चली में गाने पर डांस कर रही है. वहीं इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस डांस में महिला ने न केवल अपनी मस्ती और एनर्जी दिखाई बल्कि अपने कॉन्फिडेंस का भी भरपूर इस्तेमाल किया. वहीं वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में महिला ने यह भी लिखा कि ऑफिस डांस फ्लोर बन गया और मैं भी पीछे नहीं हटी और बेहिचक डांस किया. इंस्टाग्राम वायरल हुए इस वीडियों को अब तक लाखों लोग देख चुके है, वहीं इस वीडियो को 51 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर बटोरी खूब तारीफें
वीडियो वायरल होते ही महिला के कमेंट सेक्शन में भी आग लग गयी. इस वीडियो को देखकर लोग मजाक और तारीफों के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि सोहन पापड़ी के लिए इतना डांस कौन करता है, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि शर्मा जी की बेटी ने यह साबित कर दिया है कि संस्कार में रहकर भी डांस कर किया जा सकता है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि एक इंसान और इतने सारे टैलेंट. एक और यूजर ने मजाक के अंदाज में लिखा कि मैं होता तो सच में कंपनी के सारे गिफ्ट आपको दे देता, मैडम बहुत अच्छा डांस किया.
ये भी पढ़ें-सबसे महंगी दिवाली…थार में झालर लगाकर फूंक दी पूरी गाड़ी, वीडियो देख सहम जाएंगे आप





