iPhone 18 Pro में मिलेगी सैटेलाइट 5G सर्विस, रिमोट इलाकों में भी स्पीड से चलेगा इंटरनेट

iPhone 18 Pro में मिलेगी सैटेलाइट 5G सर्विस, रिमोट इलाकों में भी स्पीड से चलेगा इंटरनेट



आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग के तुरंत बाद से ही अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 18 सीरीज से जुड़ी लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अब एक ताजा लीक में पता चला है कि ऐप्पल आईफोन 18 प्रो मॉडल्स में सैटेलाइट 5G सर्विस दे सकती है. पिछले कुछ समय से ऐप्पल अपने आईफोन में सैटेलाइट मैसेजिंग का ऑप्शन दे रही है और अब इसमें सैटेलाइट 5G को भी जोड़ा जा सकता है. इसके लिए कंपनी एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ भी हाथ मिला सकती है. 

अभी Globalstar के साथ है ऐप्पल की पार्टनरशिप

आईफोन 14 के बाद के मॉडल्स में सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी मैसेज के लिए ऐप्पल और ग्लोबलस्टार सैटेलाइट के बीच पार्टनरशिप है. इसी पार्टनरशिप के चलते लोग मोबाइल नेटवर्क के दायरे से बाहर होने पर भी इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स को मैसेज भेज पाते हैं. अब इन दोनों कंपनियों की राहें अलग हो सकती हैं और ऐप्पल स्टारलिंक के साथ मिलकर सैटेलाइट 5G सर्विस इंट्रोड्यूस कर सकती है. अभी स्टारलिंक और ऐप्पल के बीच कोई अरैंजमेंट नहीं है, लेकिन दोनों ही कंपनियां सैटेलाइट फीचर के लिए एक ही रेडियो स्पैक्ट्रम यूज कर रही है. ऐसे में दोनों कंपनियों के लिए साथ आना आसान भी होगा.

कैसे काम करेगी सैटेलाइट 5G?

जैसा नाम से ही जाहिर है कि इस फीचर में डिवाइस सैटेलाइट से 5G कनेक्टिविटी हासिल करेगा. इसके लिए उसे जमीन पर मौजूदा मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इसका फायदा यह होगा कि रिमोट इलाकों में भी यूजर को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

आईफोन 18 सीरीज की कीमत में हो सकती है बढ़ोतरी

एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 18 सीरीज के मॉडल्स के लिए ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसका कारण यह है कि नए मॉडल A20 चिप और कई दूसरे हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लॉन्च होंगे. ऐसा करने में ऐप्पल की लागत बढ़ेगी और इसका भार ग्राहकों पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी ऐप्स के हिडन चार्जेस से हैं परेशान? जानिए कहां और कैसे करें शिकायत