‘पिछली साल 51 की थी..’, मलाइका अरोड़ा ने मनाया 50वां बर्थडे, तो चकराया यूजर्स का दिमाग

‘पिछली साल 51 की थी..’, मलाइका अरोड़ा ने मनाया 50वां बर्थडे, तो चकराया यूजर्स का दिमाग



बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन यानि मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. एक तरफ जहां एक्ट्रेस के फैंस इन्हें पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल पार्टी में एक्ट्रेस ने 50वें बर्थडे का केक कट किया. यही देखकर यूजर्स का दिमाग चकरा गया है.

बर्थडे सेलिब्रेशन पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस और उनकी बहन ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की थी. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक बड़े से केक के सामने खड़ी नजर आई. इस केक पर एक कैंडल लगी थी. जिसपर 50 नंबर लिखा था. वहीं अमृता ने तस्वीरें शेयर करते हुए भी कैप्शन में यही लिखा, “तुम आखिरकार 50 साल की हो गई हो मेरी खूबसूरत बहन.” यही देख अब यूजर्स का दिमाग चकरा गया है और उन्होंने एक्ट्रेस की उम्र को लेकर तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए.

‘पिछली साल 51 की थी..’, मलाइका अरोड़ा ने मनाया 50वां बर्थडे, तो चकराया यूजर्स का दिमाग

एक्ट्रेस की उम्र पर चकराया यूजर्स का दिमाग

मलाइका अरोड़ा की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, ‘साल 2019 में तो 46वां मनाया था, अब 50वां मना रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘पिछली बार 51 की थी, अब 50 की और अगली बार 20 की रह जाएगी.’ एक ने कहा, ‘ये 52 की हुई है..’, एक यूजर ने लिखा, ‘ये हर साल 50 की ही होती है…’  

‘पिछली साल 51 की थी..’, मलाइका अरोड़ा ने मनाया 50वां बर्थडे, तो चकराया यूजर्स का दिमाग

मलाइका अरोड़ा वर्कफ्रंट

बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें काफी लंबे वक्त के बाद वो एक आइटम नंबर करती हुई नजर आई. एक्ट्रेस का ये गाना इस वक्त इंटरनेट पर खूब बवाल काट रहा है. जिसमें एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है.

ये भी पढ़ें – 

अक्षरा सिंह से खेसारी लाल यादव तक, छठ के त्योहार में इन भोजपुरी सितारों ने रिलीज किए नए गानें, खूब मिल रहे व्यूज