टेस्ला क्या है रे… सेल्फ ड्राइविंग मोड में चलता दिखा देसी ट्रैक्टर, हैरान कर देगा वीडियो

टेस्ला क्या है रे… सेल्फ ड्राइविंग मोड में चलता दिखा देसी ट्रैक्टर, हैरान कर देगा वीडियो



Social Media Viral Video: सोशल मीडिया आज सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह आम लोगों के लिए क्रिएटिविटी दिखाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है. चाहे वह गांव का कोई छोटा सा वीडियो हो या शहर का अनोखा नजारा, कुछ ही सेकंड में यह वायरल हो जाता है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है.

ऐसा ही एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपने अमेरिकी कंपनी Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग कारों के बारे में सुना ही होगा, जो बिना ड्राइवर के अपने आप चलती हैं. अब भारत में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, लेकिन यहां कोई कार नहीं, बल्कि एक सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ता दिखाई दिया है. इस वीडियो को एक्स पर @Muzammi1231 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद यह वीडियो लगातार तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.  

क्या है इस वायरल वीडियो में खास?

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के धीरे-धीरे चलता हुआ आ रहा है. उसके स्टेयरिंग पर कोई नहीं बैठा, फिर भी वह सीधा और सलीके से रोड पर चलता जा रहा है. आस-पास मौजूद लोग इस नजारे को देखकर दंग रह गए. कुछ तो तुरंत अपने मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे, तो कुछ हंसते हुए उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगे. लोगों के चेहरे पर हैरानी और मजाक दोनों झलक रहे थे. किसी ने कहा, अरे ये तो देसी टेस्ला निकला. तो किसी ने हंसते हुए लिखा, टेस्ला तो अमेरिका की है, पर हमारा ट्रैक्टर भी कम नहीं है. 

लोगों के मजेदार रिएक्शन और कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लाखों व्यूज और हजारों शेयर के साथ लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स किए. किसी ने लिखा कि देसी इनोवेशन का कोई मुकाबला नहीं, तो दूसरे ने कहा ये है भारत की असली ऑटोनॉमस मशीन. वहीं एक यूजर ने तो मजाक में लिखा टेस्ला वालों को अब गांव आकर सीखना चाहिए कि बिना चिप के भी ट्रैक्टर कैसे अपने आप चलता है. 

यह भी पढ़ें हमला अचानक हुआ था! दोस्तों के साथ डांस कर रही पापा की परी को मम्मी ने सबके सामने कूटा- वीडियो वायरल