
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल के साथ कुछ प्यारे पलों की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की. गुरुवार को सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी अपने पति को गले लगाते हुए नजर आईं. इन तस्वीरों में कपल के बीच प्यार साफ झलक रहा है.

दबंग एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, फील लाइक होम. पहली तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी नजर आ रही हैं. इसके बाद की तस्वीरों में दोनों कैमरे के सामने कैंडिड पोज़ देते दिखाई दिए.

आगे की तस्वीरों में कपल अपने परिवार के साथ घर पर हुई छोटी सी पार्टी में शामिल नजर आ रहा है. एक तस्वीर में सोनाक्षी जाहिर को गले लगाते हुए दिखाई दीं, जो इस खास मौके की वॉर्म्थ को दिखाता है. इन तस्वीरों से फैंस को उनके फैमिली टाइम की झलक भी मिली.

कुछ दिन पहले, दबंग गर्ल ने जाहिर इकबाल के साथ अपने स्टाइलिश पलों की तस्वीरें साझा करते हुए दिवाली की विशेस दी थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “लाइफ में रोशनी लाओ, प्यार मोहब्बत से रहो, दिवाली मनाओ! Happy Diwali.” उनके इस पोस्ट में भी उनके रिश्ते की मिठास साफ झलक रही थी.

इन तस्वीरों में सोनाक्षी अपने ससुरालवालों के साथ बेहद प्यारे अंदाज़ में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में पूरे परिवार के बीच एक साथ समय बिताने की खुशी साफ झलक रही है.

इस तस्वीर में सोनाक्षी अपने ससुर के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. सबके चेहरे पर खुशी और अपनापन दिख रहा है. हर कोई ट्रेडिशनल कपड़ों में सजा हुआ है, जिससे तस्वीरों में त्योहार और फैमिली का खूबसूरत कोऑर्डिनेशन दिख रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी इन दिनों अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म जटाधारा की तैयारियों में बिज़ी हैं. इस फिल्म में वह पहली बार एक सुपरनेचुरल विलेन के रूप में नजर आने वाली हैं, जो उनके करियर के लिए एक नया और अनोखा एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है. वेनकट कल्याण के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुदीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर भी अहम रोल में दिखाई देंगे.

जटाधारा फिल्म के इस डार्क और इमोशनल कॉम्बिनेशन ने फैंस की क्यूरियोसिटी बढ़ा दी है. 7 नवंबर 2025 को तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने वाली जटाधारा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, और सभी सोनाक्षी के इस नए अवतार को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
Published at : 23 Oct 2025 03:36 PM (IST)





