दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी दुआ का चेहरा दुनिया को दिखाया है. कपल ने जैसे ही दुआ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की वो आग की तरह वायरल हो गई. साल 2024 में 8 सितंबर को दुआ का जन्म हुआ था.
दुआ की तस्वीरें देखने के बाद किसी का कहना है कि वो अपने पिता रणवीर सिंह की तरह दिखती हैं तो किसी का कहना है कि वो अपनी मां दीपिका की तरह दिखती हैं. लेकिन, इन सबके बीच दुआ की मौसी अनीशा पादुकोण ने एक मजेदार खुलासा कर दिया है.
दुआ के निकनेम का हुआ खुलासा
अनीशा ने जाने-अनजाने में बता दिया है कि दुआ को घर पर किस नाम से पुकारा जाता है.रणवीर और दीपिका ने दुआ की जो तस्वीरें शेयर कीं उस पर कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने अपना प्यार बरसाया. अब दीपिका की बहन अनीशा ने भी उस पर कॉमेंट किया है, जिसका बाद क्यूट सी परी का निकनेम सभी को पता चल गया है.
कॉमेंट में अनीशा ने लिखा,’मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा, मेरी टिंगू.’ ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दुआ पादुकोण सिंह का निकनेम ‘टिंगू‘ है. मालूम हो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने काफी लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी.
कपल ने इस वजह से रखा दुआ नाम
वहीं, 2024 में ये कपल एक बेटी के माता-पिता बने. शुरुआत में तो कपल ने बेटी को दुनिया छिपाकर रखा. यहां तक कि पिछले साल दिवाली के मौके पर ही दीपिका और रणवीर ने बेटी के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि बेटी का नाम दुआ इसलिए रखा, क्योंकि वो उनकी प्रार्थनाओं का जवाब है.
ये भी पढ़ें:-‘अनुपमा’ ने आगे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने तोड़ा दम, Bigg Boss 19 की बढ़ी रेटिंग, लेकिन टॉप 10 से बाहर





