
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मोना डार्लिंग यानी बिंदू देसाई की. जो पर्दे पर कभी विलेन की गर्लफ्रेंड तो कभी लड़ाकू सास बनकर बहूओं की नाक में दम करती हुई नजर आई.

बिंदू बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थी. फिर जब एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ तो उन्होंने घर का खर्चा चलाने के लिए फिल्मों में कदम रखा.

बिंदू की पहली फिल्म ‘अनपढ़’ थी. फिर वो ‘दो रास्ते’ में नजर आई और यहां से उनकी किस्मत चमक गई. फिल्म में एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल निभाकर भी दर्शकों को दिल जीत लिया था.

इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘इत्तफाक’, ‘आया सावन झूम के’, ‘डोली’, ‘कटी पतंग’, और ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए. इससे उन्हें करियर में तो सफलता मिली. लेकिन उनकी असल जिंदगी में इससे काफी बुरा असर पड़ा.

दरअसल पर्दे पर खलनायिका बनी बिंदु को असल जिंदगी में भी लोग विलेन ही समझने लगे थे. शादीशुदा औरतें तो उनसे खौफ खाने लगी थी. कपिल शर्मा के शो पर एक्ट्रेस ने इसका जिक्र किया था.

बिंदू ने बताया था, ‘मेरे पति के एक करीबी दोस्त थे और कभी-कभी उनसे बातचीत हो जाती थी, लेकिन उनकी पत्नी को ऐसा लगता था कि मैं उनके पति पर डोरे डाल रही हूं, जबकि असल में ऐसा कुछ था ही नहीं.’ औरतों को लगता था कि मैं उनसे उनके पति छीन लूंगी.

बता दें कि बिंदू अब एक्टिंग से दूर हैं. एक्ट्रेस मुंबई में ही अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. आखिरी बार वो साल 2008 में आई फिल्म ‘महबूबा’ में नजर आई थी.

अब बिंदू रिएलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आती हैं. जहां वो अपनी लाइफ के दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Published at : 23 Oct 2025 10:18 PM (IST)
Tags :
Bollywood Bindu Desai




.jpg)
