सोशल मीडिया पर आए दिन कई खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग ट्रेन के दो डिब्बों के बीच वाली जगह पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं, क्योंकि यह वीडियो यात्रियों की जान के लिए खतरनाक होने के साथ रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी को भी उजागर कर रहा है.
वीडियो में क्या दिखा?
ट्रेन के दो डिब्बों के बीच बैठकर यात्रा कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो X पर @SanjayKalyan के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए @SanjayKalya ने लिखा कि क्या आपने कभी बुलेट ट्रेन में सफर किया है, नहीं किया तो आज कर लो. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग ट्रेन के दो डिब्बों के बीच बैठकर सफर कर रहे हैं. ट्रेन अपनी फुल स्पीड में है और इन लोगों को अपनी जान की जरा सी सी भी फिक्र नहीं है. जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे इन यात्रियों का वीडियो सामने आने के बाद लोग नाराजगी जता रहे हैं. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है.
क्या आपने बुलेट ट्रेन् मे सफर किया हैं कभी? 🤐
नही किया तो आज कर लो 🚈 🚈🚈🚈🚈🚈 pic.twitter.com/DkOPn0DeJj
— Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_) October 22, 2025
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे जान से खेलने वाला स्टंट बताया, जबकि कुछ ने लिखा कि ऐसे यात्रियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं एक यूजर कमेंट करता है कि भैया बहुत खतरनाक सफर है, डर है कहीं इन लोगों का ऊपर का टिकट न कट जाए. वहीं एक यूजर ने तो ट्रेन के डिब्बों के बीच बैठे यात्रियों को खतरों का खिलाड़ी तक बता दिया. इसके अलावा एक यूजर कमेंट करता है कि जान जाए तो जाए लेकिन सफर करना जरूरी है. वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि जापान की ट्रेन बुलेट भी इस ट्रेन के आगे फेल है. एक और यूजर लिखता है कि अब इसमें कोई दूसरा क्या कर सकता है जिन्हें खुद ही अपनी जान की परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें-साइकिल पर लगाया स्पीकर और बजाए 90s के गाने, बाबा का टशन देख उड़ जाएंगे होश





