डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके, लेकिन सिर से नहीं सरका पल्लू, संस्कारी बहू को देख यूजर्स हुए हैर

डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके, लेकिन सिर से नहीं सरका पल्लू, संस्कारी बहू को देख यूजर्स हुए हैर



आज के समय में सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. कभी कोई बच्चे का प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत लेता है, तो कभी किसी का डांस या मजेदार रील रातों-रात वायरल हो जाती है. आजकल हर कोई अपने टैलेंट को दिखाने में पीछे नहीं रहता, चाहे इंस्टाग्राम हो, यूट्यूब हो या फिर फेसबुक, हर जगह कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिलता ही रहता है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.

इस वीडियो में एक संस्कारी भाभी जी अपने देवर के साथ डांस करती नजर आती हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि भाभी जी डांस फ्लोर पर जितना जोरदार ठुमका लगाती हैं, उतनी ही सादगी और गरिमा के साथ अपना पल्लू संभाले रहती हैं. सिर से पल्लू जरा भी नहीं सरकता और यही बात लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. 
 
क्या है वायरल वीडियो में खास 

वीडियो की शुरुआत देवर–भाभी के साथ डांस करते हुए होती है. बैकग्राउंड में देवर-भाभी पर फिल्माया गया एक फेमस गाना चल रहा है. भाभी जी साड़ी में सजी-धजी हैं, चेहरे पर हल्की सी मुस्कान और शर्मीला अंदाज, लेकिन डांस करते वक्त उनकी कॉन्फिडेंस भरी अदाएं देखने लायक हैं. जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, भाभी जी फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाती हैं, पर हैरानी की बात ये कि इतने जोश और मूवमेंट के बाद भी सिर से उनका पल्लू जरा भी नहीं सरकता है. यही वजह है कि लोग उन्हें संस्कारी बहू कहकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.  


सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. किसी ने लिखा ऐसी भाभी सबको मिले. तो किसी ने कहा भाभी जी ने ठुमके भी लगाए और संस्कार भी निभाए, सलाम है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा देवर जी तो भाग्यशाली हैं, ऐसी संस्कारी भाभी सबको नहीं मिलती. कई लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये असली इंडियन कल्चर है. इसके अलावा कई लोग कह रहे हैं कि जहां आजकल डांस का मतलब ग्लैमरस कपड़े और स्टाइलिश लुक माना जाता है, वहीं ये भाभी जी अपने पारंपरिक रूप में ही चमक रही हैं, उन्होंने दिखा दिया कि संस्कार और मॉडर्निटी दोनों को साथ लेकर चला जा सकता है. 

यह भी पढ़ें अद्भुत… अलौकिक… आश्चर्य… हिंदू भजन पर लड़की ने किया जोरदार नृत्य, वीडियो देख आप भी करेंगे नमन