गले में गमछा और कमर पर लुंगी, फिर भोजपुरी गाने पर छोरी ने दिखाया टशन- देखें वायरल वीडियो

गले में गमछा और कमर पर लुंगी, फिर भोजपुरी गाने पर छोरी ने दिखाया टशन- देखें वायरल वीडियो



Bhojpuri Girl Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन नए और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें लोग अपनी अलग-अलग स्टाइल और अंदाज दिखाकर सबका ध्यान खींचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है. जिसमें एक लड़की गले में गमछा और कमर पर लुंगी बांधे भोजपुरी गाने पर शानदार टशन दिखा रही है.

उसका डांस और कॉन्फिडेंस देखकर लोग बस देखते ही रह जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा है. यूजर्स इस लड़की के स्टाइल और एनर्जी के दीवाने हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स में तारीफों की भरमार है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

लड़की के भोजपुरी स्टाइल के दीवाने हुए लोग

सोशल मीडिया पर आपको अलग-अलग जगहों और अलग-अलग गेटअप में डांस करने के वीडियो वीडियो नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एक लड़की काली शर्ट पहन कर सिर परर गमछा बांध कर, कमर में लुंगी लटका कर और हाथ में घड़ी पहने हुए भोजपुरी गाने पर शानदार तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: साइकिल पर लगाया स्पीकर और बजाए 90s के गाने, बाबा का टशन देख उड़ जाएंगे होश

लड़की की अदाएं और उसके एक्सप्रेशंस देखकर आप समझ नहीं पाएंगे वह कोई भोजपुरी हीरोइन है या फिर एक आम लड़की. लोग इस लड़की के भोजपुरी स्टाइल में डांस करने के दीवाने हो चुके हैं सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.


 

यह भी पढ़ें: किन्नर ने की बदसलूकी तो शख्स ने सिखा दिया सबक! माफी मांगने लगा पूरा ग्रुप- वीडियो वायरल

लोग कर रहे हैं तारीफ

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tannuyadav914 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. इस बार बहुत से लोगों के कमेंट आ रहे हैं. ज्यादातर लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘जीती रहो अहिरानी बहन.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘जियो तन्नू खूब ट्रेंडिग में हो.’ एक अन्य यूजर में लिखा है ‘अहिरानी जी की जय हो.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘ यादव की पहचान धोती कुर्ता से होता है ना कि लुंगी से.’

यह भी पढ़ें: हावर्ड वैज्ञानिकों की भयावह चेतावनी, नवंबर में एलियन करेंगे पृथ्वी पर हमला! वजह जान सहम गए यूजर्स