ऋषभ टंडन की अचानक मौत पर छलका पत्नी का दर्द, कहा- ‘तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया’

ऋषभ टंडन की अचानक मौत पर छलका पत्नी का दर्द, कहा- ‘तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया’


मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसे में उनके परिवार समेत सभी शुभचिंतकों के बीच शोक का माहौल है.

मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसे में उनके परिवार समेत सभी शुभचिंतकों के बीच शोक का माहौल है.

ऋषभ टंडन के निधन ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर दिवगंत सिंगर के साथ कई तस्वीरे शेयर की. इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे पास शब्द नहीं है, तुमने मुझे छोड़ दिया. मेरे प्यारे पति, दोस्त और साथी. मैं प्रॉमिस करती हूं तुम्हारे सभी सपने पूरे करूंगी.'

ऋषभ टंडन के निधन ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर दिवगंत सिंगर के साथ कई तस्वीरे शेयर की. इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे पास शब्द नहीं है, तुमने मुझे छोड़ दिया. मेरे प्यारे पति, दोस्त और साथी. मैं प्रॉमिस करती हूं तुम्हारे सभी सपने पूरे करूंगी.’

सिंगर की वाइफ ने आगे लिखा- 'तुम्हारा निधन नहीं हुआ है, तुम अभी भी मेरे साथ हो. मेरी आत्मा,मेरा दिल, मेरे किंग.'

सिंगर की वाइफ ने आगे लिखा- ‘तुम्हारा निधन नहीं हुआ है, तुम अभी भी मेरे साथ हो. मेरी आत्मा,मेरा दिल, मेरे किंग.’

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ टंडन दिवाली के मौके पर अपने परिवार से मिलने दिल्ली आ रहे थे. इसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. इसके पहले मशहूर सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे.

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ टंडन दिवाली के मौके पर अपने परिवार से मिलने दिल्ली आ रहे थे. इसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. इसके पहले मशहूर सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे.

ऋषभ टंडन अपने स्टेज नेम 'फकीर' से काफी फेमस थे. वो सिंगर ही नहीं बल्कि एक कंपोजर और मंजे हुए एक्टर भी रह चुके हैं. बीते दिनों उनका नाम एक्ट्रेस सारा खान से जोड़ा गया लेकिन बाद में हसीना ने इस बात का खंडन कर दिया.

ऋषभ टंडन अपने स्टेज नेम ‘फकीर’ से काफी फेमस थे. वो सिंगर ही नहीं बल्कि एक कंपोजर और मंजे हुए एक्टर भी रह चुके हैं. बीते दिनों उनका नाम एक्ट्रेस सारा खान से जोड़ा गया लेकिन बाद में हसीना ने इस बात का खंडन कर दिया.

ऋषभ टंडन ने रशिया की रहने वालीं ओलेस्या संग सात फेरे लिए थे. टाइम्स आफ इंडिया के साथ अपनी खास बातचीत में दिवगंत सिंगर ने पत्नी संग उनके रिश्ते को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद पत्नी संग उनका रिश्ता काफी एक्साइटिंग रहा. भले उनके बीच सांस्कृतिक असमानता और लैंगुएज बैरियर आए लेकिन दोनों ने अपने प्यार से इसका सामना किया.

ऋषभ टंडन ने रशिया की रहने वालीं ओलेस्या संग सात फेरे लिए थे. टाइम्स आफ इंडिया के साथ अपनी खास बातचीत में दिवगंत सिंगर ने पत्नी संग उनके रिश्ते को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद पत्नी संग उनका रिश्ता काफी एक्साइटिंग रहा. भले उनके बीच सांस्कृतिक असमानता और लैंगुएज बैरियर आए लेकिन दोनों ने अपने प्यार से इसका सामना किया.

कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. ऋषभ टंडन ने अपने करियर में सिंगिंग के साथ–साथ एक्टिंग में भी अपना नाम बनाया. उन्होंने 'आशिकी', 'इश्क फकीराना' और 'चांद जैसा तू' गानों में अपनी आवाज दी है.

कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. ऋषभ टंडन ने अपने करियर में सिंगिंग के साथ–साथ एक्टिंग में भी अपना नाम बनाया. उन्होंने ‘आशिकी’, ‘इश्क फकीराना’ और ‘चांद जैसा तू’ गानों में अपनी आवाज दी है.

Published at : 22 Oct 2025 10:10 PM (IST)