
दीपिका पादुकोण ने फाइनली अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील कर दिया. दिवाली के मौके पर हसीना ने अपनी लाडली संग कई तस्वीरे शेयर की. बता दें कि फैंस का मानना है कि दुआ का चेहरा हूबहू उनकी मां से मिलता है. दरअसल दीपिका पादुकोण भी बचपन में ऐसी ही दिखती थीं.

लिस्ट में अगले नंबर पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का नाम शुमार है. आलिया भट्ट की बचपन की तस्वीरें देख आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वो आलिया भट्ट हैं या उनकी बेटी राहा हैं.

सारा अली खान का नाम भी लिस्ट में शामिल है. अक्सर सारा अली खान की तुलना उनकी मां की जवानी के दिनों की तस्वीरों से की जाती है.

शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन में भी उनके पापा की परछाई नजर आती है. आर्यन का स्टाइल और उनकी आवाज किंग खान से काफी हद तक मिलती–जुलती है.

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तो बिल्कुल उनके कार्बन कॉपी हैं. इब्राहिम अली खान के फेशियल फीचर्स और उनका स्टाइल ठीक उसी तरह है जैसे उनके पिता के जवानी के दिनों में हुआ करते थे.

लिस्ट में अगले नंबर पर पटौदी खानदान की लाडली सबा अली खान का नाम शुमार है. एक्ट्रेस भी डिट्टो अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह दिखती हैं. गुजरते वक्त के साथ सोहा के चेहरे की बनावट उनकी मां से मेल खा रही है.

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा में उनके पापा की परछाई नजर आती है. गोविंदा अपने जवानी के दिनों में बिलकुल अपने बेटे जैसे दिखते थे. अब अभिनेता के बेटे भी उनके नक्शेकदम पर चलकर फिल्मों में काम करना चाहते हैं.
Published at : 22 Oct 2025 11:08 PM (IST)





