फर्स्ट रिव्यू: कैसी है ‘थामा’? फिल्म क्रिटिक ने 4 स्टार देते हुए बता दिया परफेक्ट

फर्स्ट रिव्यू: कैसी है ‘थामा’? फिल्म क्रिटिक ने 4 स्टार देते हुए बता दिया परफेक्ट



फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘थामा’ देखने के बाद इसका पहला रिव्यू दे दिया है. उन्होंने फिल्म को फुल एंटरटेनर और कमाल की परफॉर्मेंस वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म बताया है.

21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ‘थामा’ का ये रिव्यू पढ़कर आप भी इसकी टिकट खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

क्या कहा तरण आदर्श ने?

तरुण आदर्श ने फिल्म के रिव्यू की शुरुआत में ही लिखा- टेरिफिक. इसके बाद उन्होंने फिल्म के बारे में कई सारी बातें लिखीं जो बताती हैं कि ये फिल्म इस दिवाली परफेक्ट एंटरटेनर होने वाली है.