अरबाज खान और शूरा खान ने अनाउंस किया बेबी गर्ल का नाम, जानें क्या हा मतलब

[ad_1]


एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान के घर में खुशियों का माहौल है. उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया. शूरा हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गई हैं. घर पहुंचने के बाद अरबाज और शूरा ने बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. साथ ही बेटी का नाम भी अनाउंस किया.

क्या है अरबाज खान की बेटी का नाम?
उन्होंने लिखा- बेबी गर्ल का वेलकम करते हैं. सिपारा खान (Sipaara Khan). साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया. इस नाम का मतलब होता है ‘कुरान’ का एक भाग. इसके अलावा नाम का मतलब सुंदरता और प्रकृति से जुड़ा है.


अरबाज खान बुधवार को बेटी को गोद में लिए हॉस्पिटल में दिखे थे. अरबाज के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिली थी. वो अपनी बेटी को लेकर कार में अंदर बैठे और निकल गए थे. उन्होंने पैपराजी को पोज नहीं दिया था. बता दें कि शूरा को 4 अक्टूबर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. इससे कुछ दिन पहले ही फैमिली ने बेबी शावर होस्ट किया था. इस बेबी शावर में फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे.

अरबाज की शूरा के साथ ये दूसरी शादी है. उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था. निकाह प्राइवेट सेरेमनी में हुआ था. उन्हें ये निकाह अपनी बहन अर्पिता खान के घर में किया था. दोनों के निकाह की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस निकाह का हिस्सा बनी थीं.

गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा अरहान भी है. उनकी शादी 1998 में हुई थी और 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया था. दोनों का तलाक काफी खबरों में रहा था. तलाक के बाद उन्होंने कई बार बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

 



[ad_2]

‘ग्लोबल इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन है भारत’, IMF चीफ बोलीं- चीन के विकास की रफ्तार धीमी

[ad_1]


Indian Economy Growth: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर  क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने भारत को ग्लोबल इकोनॉमी का प्रमुख ग्रोथ इंजन बताया. उनका यह बयान एक ऐसे समय पर आया है जब दुनिया के तमाम देश 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ का सामना कर रहे हैं. वॉशिंगटन में अगले हफ्ते होने वाली IMF और वर्ल्ड बैंक की एनुअल मीटिंग से पहले जॉर्जीवा ने कहा, ग्लोबल ग्रोथ के पैटर्न पिछले कुछ सालों से बदल रहे हैं. इस दौरान चीन के विकास दर में गिरावट आई है, जबकि भारत एक प्रमुख विकास इंजन के रूप में उभर रहा है.

ग्लोबल इकोनॉमी का बेहतर प्रदर्शन 

मिल्केन इंस्टीट्यूट में बोलते हुए जॉर्जीवा ने कहा कि जितना डर था उसके मुकाँबले ग्लोबल इकोनॉमी अच्छा परफॉर्म कर रही है, लेकिन जितनी हमें जरूरत है उसके मुकाबले यह खराब है. अमेरिका और भारत जैसी उभरती दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन के चलते इस साल और अगले साल ग्रोट रेट बहुत ज्यादा सुस्त नहीं होगा. जॉर्जीवा ने कई देशों की बनाई गई बेहतर मौद्रिक नीति, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की फ्लेक्सिबिलिटी और टैरिफ के सीमित असर का हवाला देते हुए कहा, ये सारी चीजें एक ऐसी ग्लोबल इकोनॉमी की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसने आम तौर पर कई झटकों के गंभीर दबावों को झेल रखा है. 

टैरिफ के दबाव के बीच संभली इकोनॉमी

सारी चीजें एक ऐसी ग्लोबल इकोनॉमी की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसने आम तौर पर कई झटकों के गंभीर दबावों को झेल रखा है. अब तक दुनिया के तमाम देश ट्रेड वॉर में जैसे के साथ तैसा करने से बचे हुए हैं. IMF चीफ का बयान एक ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका ने भारतीय सामानों के आयात पर 50 परसेंट टैरिफ लगाने का फैसला लिया है. इससे वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.

50 परसेंट टैरिफ में से 25 परसेंट रूस से तेल की खरीद को लेकर लगाई गई पेनाल्टी है. जॉर्जीवा का कहना है कि भले ही जितना सोचा गया था, टैरिफ के उतने गंभीर परिणाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसका पूरा असर अभी सामने आना बाकी है. इस साल ग्लोबल इकोनॉमी ग्रोथ रेट 3 परसेंट तक रहने का अनुमान है.

 

ये भी पढ़ें:

अकाउंट में बढ़कर आएंगे पैसे, जबरदस्त हाइक देने की है तैयारी; इस सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ेगी सैलरी



[ad_2]

अरे बाप रे! बाघ के साथ लिप लॉक करता दिखा शख्स- पंजे खोल युवक से जा लिपटा दरिंदा- वीडियो वायरल

[ad_1]


सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है जो लोगों को हैरान भी करता है और सोचने पर भी मजबूर कर देता है. कभी जानवरों की मासूम हरकतें दिल छू लेती हैं तो कभी इंसानों की हिम्मत लोगों को दंग कर देती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाघ के साथ लिपलॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा जितना अजीब है उतना ही चौंकाने वाला भी है क्योंकि जंगल का राजा समझे जाने वाले टाइगर को इतने करीब से देखना ही जोखिम भरा होता है और यहां इंसान ने उसके साथ बेतहाशा प्यार जताया है. इस अनोखी बॉन्डिंग ने इंटरनेट पर हर किसी को हैरान कर दिया है.

टाइगर से लिपलॉक करते दिखा शख्स

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स बाघ के बेहद करीब बैठा हुआ है. न केवल वह बाघ के पास है बल्कि उसके मुंह से अपने होंठ सटाकर लिपलॉक करता नजर आ रहा है. बाघ भी पूरी शांति से इस पल को महसूस करता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर बाघ का नाम सुनते ही लोग दूर भागते हैं लेकिन इस शख्स ने जिस तरह से उसे गले लगाया और होंठों से चुंबन दिया, उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. बाघ भी अपने पंजे फैलाकर शख्स से ऐसे लिपटा जैसे कोई महबूबा अपने महबूब से लिपटती है.

बेहद खतरनाक साबित हो सकती है इस तरह की हरकत

यह वीडियो भले ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है लेकिन यह भी सच है कि जंगली जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार कभी भी अप्रत्याशित मोड़ ले सकता है. हालांकि, यह इंसान और बाघ के बीच के प्यार और भरोसे की एक अनोखी मिसाल है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को कितना मिलेगा पैसा? इस बार हो जाएगी बल्ले-बल्ले?

यूजर्स ने खूब लिए मजे

वीडियो को Mihal Tiger नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई वो लड़की नहीं है, बाघ है. एक पंजा और खेल खत्म. एक और यूजर ने लिखा…गर्लफ्रेंड रखने से तो अच्छा ही है कि बाघ से प्यार कर लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लड़की को किस करना बाघ को किस करने के बराबर ही है वैसे भी.

यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: बिहार में जूनियर इंजीनियर पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन

ऐप्पल 17 प्रो मॉडल की नकल! इन फीचर्स के साथ ऑरेंज कलर में आएगा गैलेक्सी S26 अल्ट्रा

[ad_1]


Samsung Galaxy S26 Ultra: Apple ने पिछले महीने iPhone 17 Pro को कॉस्मिक ऑरेंज कलर में लॉन्च किया था. अब दूसरी कंपनियां भी इसकी नकल करने लगी हैं. ताजा लीक्स के मुताबिक, सैमसंग अपने गैलेक्सी S26 अल्ट्रा को भी ऑरेंज कलर में लॉन्च करने जा रही है. पिछले कुछ हफ्तों से इस फोन से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और अब इसके संभावित फीचर्स, कलर ऑप्शन और लॉन्च टाइमलाइन से भी पर्दा उठ गया है. आइए जानते हैं कि यह प्रीमियम फोन किन फीचर्स के साथ और कब लॉन्च होगा.

कई अपग्रेड के साथ आएगा नया फोन

गैलेक्सी S26 अल्ट्रा कई बड़ी अपग्रेड के साथ इसी साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की जगह लेगा. इसमें बेहतर डेटा ट्रांसफर स्पीड और बड़ा वैपर चैंबर मिलने की उम्मीद है. साथ ही इसे प्राइवेट डिस्प्ले या प्राइवेसी डिस्प्ले फीचर से भी लैस किया जाएगा. इसमें केवल यूजर को ही फोन की स्क्रीन पर चल रहा कंटेट नजर आएगा. उसके आसपास के लोगों को यह नहीं दिखेगा कि स्क्रीन पर क्या चल रहा है. कंपनी इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दे सकती है.

कैसे होंगे कैमरा और बाकी फीचर्स?

यह फोन 6.9 इंच के M14 QHD+ CoE Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. इसे 16GB तक रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 200MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में आ सकता है. ताजा लीक्स के अनुसार, इस फोन को आईफोन 17 प्रो की तरह ऑरेंज कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

कब होगा लॉन्च और किससे मुकाबला?

सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लॉन्च होने के बाद इस फोन का सीधा मुकाबला पिछले महीने लॉन्च हुए आईफोन 17 प्रो मैक्स से होगा.

ये भी पढ़ें-

जल्दी डिस्चार्ज हो रही है आईफोन की बैटरी? इन सेटिंग्स को कर लें इनेबल, नहीं करना पड़ेगा बार-बार चार्ज

[ad_2]

Shukra Gochar 2025: कन्या राशि में शुक्र और सूर्य की युति से बनेगा शुक्रादित्य योग, इन राशियों

[ad_1]


Shukra Gochar 2025: दैत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, धन, वैभव, सुख, विलासिता, संपन्नता और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. इसलिए जब शुक्र की स्थिति में बदलाव होता है तब सभी 12 राशियों के जीवन पर इसका असर पड़ता है.

कन्या राशि में शुक्र-सूर्य की युति (Venus Sun Conjunction Make Shukraditya Rajyog)

बात करें अक्टूबर महीने की तो, इस महीने शुक्र बुध की राशि कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. करवा चौथ से एक दिन पहले यानी गुरुवार, 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे. कन्या राशि में पहले से ही सूर्य देव मौजूद है और 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे. ऐसे में कन्या राशि में शुक्र और सूर्य के एक साथ आने से शुक्रादित्य योग का निर्माण होगा और यह योग 17 अक्टूबर तक बना रहेगा.

शुक्रादित्य राजयोग को ज्योतिष में बहुत ही शुभ माना जाता है. शुक्रादित्य योग कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होता है. इस दौरान कई राशियों को नौकरी, बिजनेस, करियर आदि क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.

शुक्रादित्य राजयोग से इन राशियों का लगेगा जैकपॉट

वृषभ राशि- आपकी राशि से पंचम भाव में शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जिससे कि आपकी बाहरी छवि बेहतर बनेगी. मान सम्मान बढ़ेगा और दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं भी खत्म होगी.

सिंह राशि– आपकी राशि से दूसरे भाव में शुक्रादित्य योग बनने से कला, रुचि, संगीत की ओर आपका रूझान बढ़ेगा. पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी. आर्थिक स्थिति में भी इस समय सुधार होगा. जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए थे, वे इस दौरान पूरे हो सकते हैं. 

मकर राशि- शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होना मकर राशि वाले जातकों को भी शुभ फल देगा. शुक्र और सूर्य के युति के संयोग से आपके घर-परिवार में खुशहाली का आगमन हो सकता है. संभव है कि इस समय परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिले. मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता है. भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

ISI-PAK आर्मी के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा! खैबर पख्तूनख्वा के CM की छिनी कुर्सी; इमरान ने सोहेल क

[ad_1]


पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI की आतंकियों के साथ गठजोड़ की सार्वजनिक रुप से पोल खुलने के 2 महीने बाद बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) को खैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को जेल में बंद इमरान खान ने पद से हटा दिया. अब अली अमीन गंडापुर की जगह इमरान खान ने सोहेल अफरीदी को खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है, जो पहली बार 2024 में विधायक बन कर खैबर पख्तूनख्वाह की विधानसभा में पहुंचे हैं.

खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में चल रही आतंकी गतिविधियों पर जुलाई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खैबर पख्तूनख्वाह के तत्कालीन मुख्यमंत्री अली अमीन ने बताया था कि जब उनकी पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में तहरीक ए तालिबान के आतंकियो को पकड़ कर इलाके को आतंक से मुक्त करने का अभियान चलाया था तो पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी ISI और सेना की खुफिया एजेंसी मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इन आतंकियों को छुड़वाकर जानकारी दी थी.

अली अमीन के बयान से संस्थाएं नाराज

अली अमीन ने बताया, उन्होंने कहा था कि जिन आतंकियों को पुलिस ने पकड़ा है, वो असल में ISI और मिलिट्री इंटेलिजेंस के पोषित आतंकी थे और ISI और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने जानकारी दी थी कि वो इन आतंकियों का इस्तेमाल करती है.

अली अमीन गंडापुर के इस बयान के बाद पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की हर तरफ आतंकियों को पोषित करने के मामले पर आलोचना भी हुई थी और पाकिस्तान को चलाने वाली ये दोनों संस्थाएं अली अमीन गंडापुर से नाराज भी हुई थी.

अली अमीन पर ISI से मिलने का लगा आरोप

उसके बाद जानकरी आई थी कि अली अमीन गंडापुर के सेना और ISI के साथ संबंध ठीक हुए हैं, जिसकी वजह से खैबर पख्तूनख़्वाह की तिराह घाटी में जब पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी तो गंडापुर ने सेना और ISI के खिलाफ कुछ नहीं बोला था. साथ ही PTI के कई निर्वासित नेताओं ने अली अमीन गंडापुर पर इमरान खान को छोड़कर सेना और ISI के मिल जाने के भी आरोप लगाए थे.

अली अमीन गंडापुर को हटाने और सोहेल अफरीदी को मुख्यमंत्री बनाने के इमरान ख़ान के फैसले की जानकारी इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर भी साझा की है, जिसके बाद अली अमीन गंडापुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इमरान खान के फ़ैसले को स्वीकार करने की पोस्ट भी की थी, जिसे फिलहाल अली अमीन गंडापुर ने डिलीट कर दिया है. इसके बाद फिर से चर्चा का बाजार पाकिस्तान की सियासत में गर्म हो गया है.

आतंक के ऑपरेशनल बेस से कम नहीं खैबर पख्तूनख़्वाह 

पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI के लिए खैबर पख्तूनख़्वाह प्रांत इस वक्त भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए किसी ऑपरेशनल बेस से कम नहीं है. पिछले महीने ही इस बात के पुख्ता सबूत भी मिले हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के कैम्प ध्वस्त होने के बाद लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन अपने ट्रेनिंग कैम्प पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की मदद से खैबर पख्तूनख़्वाह में शिफ्ट कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि खैबर पख्तूनख़्वाह में सियासत किस ओर जाती है.

ये भी पढ़ें:- ‘गंभीर मुद्दा, लेकिन फैसला संसद को करना होगा’, ट्रांसजेंडर अधिकारों को लेकर दिल्ली HC ने केंद्र को भेजा नोटिस

[ad_2]

छात्रों को पढ़ाई में मिलेगी सफलता, कार्यक्षेत्र पर बनेंगे सभी बिगड़ें काम! पढ़ें मीन राशिफल

[ad_1]


Aaj Ka Meen Rashifal 9 October 2025 in Hindi: चंद्रमा के दूसरे भाव में गोचर से आज पुण्य और सत्कर्म की ओर ध्यान देना लाभकारी रहेगा. फेस्टिव सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेस में कार्यभार बढ़ सकता है, विशेषकर अधीनस्थों की कमी के कारण.

साझेदारी में किए गए कार्य लाभकारी रहेंगे और बिजनेस में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत के साथ-साथ गुणवत्ता पर ध्यान देना जरूरी है.

परिवार राशिफल
घर में शुभ समाचार मिलने की संभावना है. अपनों से बधाई मिलने या किसी फंक्शन में शामिल होने का अवसर आएगा. छोटा भाई आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए संयम बनाए रखें. पारिवारिक सहयोग से दिन सामान्य और संतुलित रहेगा.

लव राशिफल
प्रेम और वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा. साथी के साथ संवाद और सामंजस्य से रिश्ते मजबूत होंगे. पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रिश्तों में सकारात्मकता बढ़ेगी.

व्यापार राशिफल
साझेदारी और व्यवसाय में सुधार की स्थिति बनेगी. पुराने प्रोजेक्ट्स या रुकावटें अब धीरे-धीरे सुलझेंगी. नए अवसर और लाभ के संकेत मिल रहे हैं, इसलिए योजना और सतर्कता से काम करें.

नौकरी राशिफल
वर्किंग वुमन को कार्यस्थल पर मेहनत और सतर्कता के साथ काम करना होगा. शुभ ग्रहों के प्रभाव से मनोदशा सकारात्मक बनी रहेगी और लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी.

युवा और करियर राशिफल
कॉम्पिटिटिव और जनरल स्टूडेंट्स को आलस्य छोड़कर पूरी मेहनत करनी चाहिए. युवा वर्ग के परिश्रम से दैनिक कार्य समय पर पूरे होंगे और सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे.

हेल्थ राशिफल
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक और शारीरिक थकान से बचने के लिए संतुलित भोजन और पर्याप्त नींद लें.

शुभ अंक 8
शुभ रंग पिंक
उपाय सोमवार के दिन हनुमानजी को फूल अर्पित करें और “ॐ हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें.

FAQs
Q1. क्या साझेदारी व्यवसाय में आज लाभ होगा?
हाँ, पुराने प्रोजेक्ट्स और साझेदारी के कार्य लाभकारी रहेंगे.

Q2. क्या स्टूडेंट्स को मेहनत करनी चाहिए?
हाँ, आलस्य त्यागकर मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति संभव है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

दिन-ब-दिन जवान हो रहे हैं रोहित शर्मा, ये गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान, न्यू लुक का फोटो वायरल

[ad_1]

दिन-ब-दिन जवान हो रहे हैं रोहित शर्मा, ये गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान, न्यू लुक का फोटो वायरल

[ad_2]

Instagram का नया धमाका! आ गया नया मैप फीचर, जानिए कैसे करेगा काम और क्या है इसमें खास

[ad_1]


Instagram Map Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने भारत में अपना नया इंटरएक्टिव मैप फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अब ऐप के अंदर ही लोकेशन आधारित पोस्ट, रील्स, स्टोरीज़ और नोट्स देख व शेयर कर सकेंगे. यानी अब आप किसी जगह से जुड़ी एक्टिविटी, ट्रेंड या इवेंट्स को सीधे मैप पर एक्सप्लोर कर पाएंगे, वो भी अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हुए.

क्या है नया इंटरएक्टिव मैप फीचर?

इस फीचर को पहले कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है. इसमें यूज़र्स को अपनी लोकेशन शेयरिंग पर पूरा नियंत्रण मिलता है. आप तय कर सकते हैं कि अपनी एक्टिव लोकेशन सिर्फ कुछ खास दोस्तों या ग्रुप्स के साथ शेयर करें या इसे पूरी तरह बंद रखें. इसका उद्देश्य है लोकेशन शेयरिंग को पहले से ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाना.

ऐसे करता है काम यह फीचर

यह फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है लेकिन इसका अपडेट धीरे-धीरे सभी तक पहुंचेगा. अगर कोई यूज़र अपनी लोकेशन शेयर नहीं करना चाहता तो वह अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर लोकेशन परमिशन को पूरी तरह डिसेबल कर सकता है.

इंस्टाग्राम का यह मैप यूज़र्स को यह तय करने देता है कि उनकी लोकेशन कब और किसे दिखे. साथ ही, वे चाहें तो किसी खास जगह की विजिबिलिटी सीमित कर सकते हैं या पूरी तरह हटा सकते हैं. खास बात यह है कि टीनेज यूज़र्स के लिए पैरेंटल कंट्रोल भी जोड़ा गया है. यानी अगर किसी किशोर का अकाउंट सुपरवाइज़्ड है तो उसके पैरेंट्स को लोकेशन फीचर एक्टिव होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा और वे इसे मैनेज भी कर सकेंगे.

आसपास की जगहों की पोस्ट करें एक्सप्लोर

लोकेशन शेयरिंग के साथ ही, यह फीचर आसपास की जगहों से जुड़ी पोस्ट्स और रील्स एक्सप्लोर करने का भी मौका देता है. किसी लोकेशन से जुड़ी साझा की गई सामग्री 24 घंटे तक मैप पर दिखाई देती है और इसे यूज़र्स DM इनबॉक्स के आइकन के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इससे यूज़र्स अपने आसपास हो रही एक्टिविटी को रियल टाइम में देख पाएंगे.

बेहतर प्राइवेसी और इंटरफेस अपडेट

इंस्टाग्राम ने इंटरफेस में भी कई छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए हैं. अब मैप के ऊपरी हिस्से में एक विज़ुअल इंडिकेटर दिखेगा जिससे पता चलेगा कि लोकेशन शेयरिंग ऑन है या ऑफ. वहीं, यूज़र की प्रोफाइल फोटो के नीचे नोट्स ट्रे में एक छोटा इंडिकेटर यह दर्शाएगा कि लोकेशन शेयरिंग बंद है. इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने मैप पर टैग की गई पोस्ट्स से प्रोफाइल फोटो हटाने का फैसला लिया है ताकि यूज़र्स को शेयर की गई कंटेंट और लाइव लोकेशन में भ्रम न हो.

पब्लिश करने से पहले दिखेगा प्रीव्यू

अब जब कोई यूज़र स्टोरी, पोस्ट या रील में लोकेशन टैग करेगा तो उसे पहले यह रिमाइंडर दिखेगा कि उसका कंटेंट मैप पर भी दिखाई देगा. इसके साथ, वह पब्लिश करने से पहले यह देख सकेगा कि उसका पोस्ट मैप पर कैसा दिखेगा. इससे यूज़र्स को अपने कंटेंट और प्राइवेसी पर पहले से अधिक नियंत्रण मिलेगा.

भारत में नई कनेक्टिविटी का अनुभव

इंस्टाग्राम का यह इंटरएक्टिव मैप फीचर भारत में यूज़र्स के लिए नई तरह का डिस्कवरी और प्राइवेसी अनुभव लेकर आया है. अब लोग न सिर्फ आसपास की जगहों के ट्रेंडिंग पोस्ट देख सकेंगे, बल्कि अपनी मौजूदगी को भी पूरी तरह कंट्रोल कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Google का तगड़ा ऑफर! अगर आपने कर दिया ये काम तो मिलेंगे 26 लाख रुपये, जानिए पूरी जानकारी

[ad_2]