जवानी में बेहद खूबसूरत दिखती थीं सैफ की मम्मी शर्मिला टैगोर, देखें उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें
[ad_1]
जवानी में बेहद खूबसूरत दिखती थीं सैफ की मम्मी शर्मिला टैगोर, देखें उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें
[ad_2]
[ad_1]
जवानी में बेहद खूबसूरत दिखती थीं सैफ की मम्मी शर्मिला टैगोर, देखें उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें
[ad_2]
[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर, 2025) को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा शांति योजना पर प्रगति के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी और नेतन्याहू की यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बात की थी और उन्हें गाजा युद्ध को रोकने के लिए उनकी प्रस्तावित गाजा शांति योजना के लिए बधाई दी थी. हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि पीएम नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना पर पीएम मोदी से बात करने के लिए अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को थोड़ी देर के लिए टाल दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई दी. हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने के समझौते का स्वागत करते हैं. हमने यह भी दोहराया कि आतंकवाद किसी भी रूप या किसी भी जगह स्वीकार्य नहीं है.’
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया. इजरायली PMO ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात करने के लिए गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई समझौते पर चल रही सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को कुछ देर के लिए रोक दिया था.
बयान में कहा गया, ‘पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सभी बंधकों की रिहाई को लेकर हुए समझौते पर बधाई दी. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि नेतन्याहू हमेशा से भारत के करीबी दोस्त रहे हैं और यह दोस्ती आगे भी मजबूत बनी रहेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजरायल के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और गहरा करने पर भी सहमति जताई.’
[ad_2]
[ad_1]
दिवाली के त्योहार पर आपको शानदार लुक वाला महंगा फोन सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. जी हां, आप सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S25 को लगभग 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. परफॉर्मेंस, लुक, कैमरा और बैटरी के मामले में यह फोन अव्वल दर्जे का है और अब इस भारी छूट मिल रही है. बता दें कि यह फोन 80,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसे सिर्फ 61,895 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए इस फोन के फीचर्स और डील के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Samsung Galaxy S25 के फीचर्स
सैमसंग ने इस डिवाइस को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. इसमें 6.2 इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है, जो एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीन के लिए इस फोन के रियर में 50MP +12MP + 10MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी है, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
अमेजन पर मिल रही शानदार डील
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली स्पेशल सेल में इस फोन पर शानदार डील मिल रही है. सेल में इस फोन को 18 हजार रुपये से अधिक डिस्काउंट के साथ 62,895 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक 1,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. इस तरह आप यह फोन 61,895 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है.
इन कंपनियों के फोन पर भी मिल रहा डिस्काउंट
अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल में सैमसंग के अलावा ऐप्पल और वनप्लस समेत कई कंपनियों के फोन अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध हैं. फोन के साथ-साथ सेल में स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और कई प्रीमियम गैजेट्स पर स्पेशल ऑफर्स मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ऐप्पल 17 प्रो मॉडल की नकल! इन फीचर्स के साथ ऑरेंज कलर में आएगा गैलेक्सी S26 अल्ट्रा, जानें कब होगा लॉन्च
[ad_2]
[ad_1]
इस साल करवा चौथ के दिन सिद्धि योग और शिवावास योग बन रहे हैं. इसके अलावा बुधादित्य, शुक्रादित्य, कुलदीपक और नवपंचम जैसे शुभ राजयोग भी इस दिन बनेंगे, जिससे यह तिथि और भी मंगलमय मानी जा रही है.
[ad_2]
[ad_1]

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप-5 भारतीय कप्तानों की लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले नंबर पर हैं. अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 174 मैचों में कप्तानी की, जिनमें उन्हें 76 मैचों में हार मिली और 90 मैचों में जीत मिली.

महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें उन्हें 74 मैचों में हार मिली और 110 मैचों में जीत मिली.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं. गांगुली ने भारत के लिए 146 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 65 मैचों में हार मिली और 76 मैचों में जीत मिली.

सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सचिन ने 73 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिनमें उन्हें 43 मैचों में हार मिली और 23 मैचों में जीत मिली.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में कपिल देव पांचवें नंबर पर हैं. कपिल देव ने भारत के लिए 74 मैचों में कप्तानी की, जिनमें उन्हें 33 मैचों में हार मिली और 39 मैचों में जीत.

राहुल द्रविड़ भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 79 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें भी 33 मैचों में हार मिली और 42 मैचों में जीत.
Published at : 09 Oct 2025 10:32 PM (IST)
[ad_2]
[ad_1]
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हाई-टेंशन तार पर लटका हुआ नजर आ रहा है. काफी सारे लोग नीचे खड़े होकर इस खतरनाक दृश्य को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. व्यक्ति काफी देर तक तार को पकड़कर लटका हुआ दिखाई दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसका हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया. यह हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
व्यक्ति कितनी ऊंचाई पर लटका हुआ नजर आया
हालांकि, ये घटना कहां कि है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो लाल रंग के कपड़ों में हाई -टेंशन तार पर लटका हुआ नजर आ रहा है. वो तार के बीचों-बीच लटका हुआ है और किसी भी समय उसका हाथ छूट सकता है और वह नीचे गिर सकता है.
इस वीडियो में एक आदमी हाइ टेंशन तार पकड़ के लटका हुआ है,
और कुछ देर बाद वह नीचे गिर जाता है,
सोचने वाली बात ये है,
कि ये आदमी इतनी ऊंचाई पर पहुंच कैसे गया। pic.twitter.com/EWzazAw26E
— Pramod Yadav (@PRAMODRAO278121) October 9, 2025
वीडियो को देखकर साफ हो रहा है कि व्यक्ति कितनी ऊंचाई पर लटका हुआ है और वहां से गिरने के बाद उसका गंभीर चोटें भी आ सकती है और यहां तक की उसकी जान भी जा सकती है. वीडियो में देख सकते हैं कि नीचे खड़े काफी सारे लोग इस भयावह दृश्य को देख रहे होते हैं और वहीं कुछ इसे मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं.
लोगों ने कहा व्यक्ति हाई-टेंशन तार तक पहुंचा कैसे?
आगे वीडियो में देखा गया कि काफी देर तक तार पर लटकने के बाद व्यक्ति का हाथ अचानक छूट जाता है और वह नीचे गिर जाता है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हादसे में व्यक्ति की जान बची या नहीं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि आखिरकार व्यक्ति हाई-टेंशन तार तक पहुंचा कैसे? क्योंकि उसकी ऊंचाई कितनी ज्यादा नजर आ रही है और इसपर चढ़ना काफी ज्यादा खतरनाक भी था. लोग वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और साथ ही साथ भर-भरकर कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
[ad_1]

स्मिता सभरवाल को 11 नवंबर 2024 को तेलंगाना सरकार ने युवा उन्नति, पर्यटन और संस्कृति विभाग की सचिव नियुक्त किया था.

वह राज्य की उन कुछ महिला अफसरों में से हैं जिन्होंने न सिर्फ नीति-निर्माण में बल्कि जमीनी स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी उन्हें लेवल 15 के तहत सैलरी मिल रही है.

फिलहाल स्मिता सभरवाल का मासिक बेसिक सैलरी 1,82,200 है. इसके अलावा उन्हें कई अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास सुविधा आदि सुविधा भी मिल रही है. IAS अधिकारियों की सैलरी केंद्र सरकार के निर्धारित वेतन आयोग के आधार पर तय की जाती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार स्मिता सभरवाल की मौजूदा सैलरी 1,82,200 है. जबकि 8वें पे कमीशन के लागू हो जाने के बाद ये सैलरी बढ़कर 2 लाख 18 हजार 400 रुपये तक हो सकती है.

स्मिता सभरवाल IAS बैच 2001 की अधिकारी हैं और उन्हें देश की सबसे प्रेरणादायक महिला अफसरों में गिना जाता है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने काम, यात्राओं और नीतिगत विचारों को साझा करती हैं.

उन्होंने तेलंगाना के कई जिलों में कलेक्टर के रूप में काम किया और हर जगह अपनी दक्षता की मिसाल पेश की. “पीपल्स ऑफिसर” के नाम से मशहूर स्मिता सभरवाल आम जनता से सीधे संवाद करने के लिए जानी जाती हैं.
Published at : 09 Oct 2025 07:32 PM (IST)
[ad_2]
[ad_1]
Karwachauth Satire: ‘पत्नी और बॉस’ के बीच तालमेल बिठाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है और जब बात करवाचौथ पर छुट्टी की आए तो वर्ल्ड वॉर तय है. करवाचौथ आते ही पति-पत्नी के बीच एक अघोषित युद्ध शुरू हो जाता है. आईटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इस युद्ध को सीधे बॉस के इनबॉक्स तक पहुंचा दिया है. शख्स की पत्नी ने फैसला सुनाया है कि करवाचौथ पर घर रहना है, वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. पत्नी की इस ‘गब्बर सिंह’ स्टाइल धमकी से डरे पति ने अपनी पूरी रामायण बॉस को लिख भेजी है. मेल में शख्स ने पत्नी को सुपर सीईओ बताते हुए छुट्टी मांगी है. मेल में शख्स ने वैवाहिक संकट की ऐसी मार्मिक कथा लिखी है, जिसको पढ़ हर कोई लोट-पोट हो गया.
विषय: करवाचौथ संकट, जीवन-रक्षा हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना
”आदरणीय बॉस, सादर प्रणाम!
करवाचौथ की डेडलाइन है, पत्नी है मेरी बॉस
छुट्टी ना मिली तो तय है भारी लॉस
करवाचौथ है, या है कयामत की रात
बस एक दिन की दया करें, आप मेरे साथ
मैं आपको यह मेल भारी मन और थरथराते हाथों से लिख रहा हूं. मेरा आज का आवेदन केवल छुट्टी का आवेदन नहीं है, बल्कि मेरे वैवाहिक जीवन के अस्तित्व को बचाने की एक अंतिम अपील है. आपको ज्ञात होगा कि आगामी 10 अक्टूबर को करवाचौथ है. यह वह दिन है जब मेरी पत्नी ‘परम-शक्तिशाली सीईओ’ की भूमिका में होती हैं और मुझे ‘अंडरपरफॉर्मिंग इंटर्न’ का दर्जा मिलता है. वह सुपर-एडमिन होती है और मैं एक ‘रीड-ओनली’ यूज़र.
मेरी धर्मपत्नी ने स्पष्ट और निस्संदेह शब्दों में फरमान जारी किया है, “करवाचौथ पर घर रहना है. अगर ऑफिस का काम किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.”
यह धमकी नहीं, ब्रह्मास्त्र है! यह सीधे-सीधे मेरे लंच बॉक्स, रिमोट कंट्रोल और मेरे घर की शांति पर हमला है. मुझे पूरा विश्वास है “मुझसे बुरा कोई नहीं होगा” का तात्पर्य सिर्फ़ नाराज़गी नहीं, बल्कि एक सप्ताह तक फ्रिज में रखे बासी खाने, बेडरूम पर ताला और ‘मौन-व्रत’ जैसे भयावह परिणामों से है.
पिछली बार भी मैं ऑफिस से थका-हारा लेट घर पहुंचा था. जैसे ही मैंने दरवाज़ा खोला, मुझे एहसास हुआ कि मैंने किसी बिजली के ट्रांसफ़ॉर्मर को छेड़ दिया है. मेरी धर्मपत्नी, जो व्रत के कारण पहले से ही ‘भूखी शेरनी’ बनी हुई थीं, मुझे देखते ही टमाटर सी लाल हो गई. चमकीले चांद की उस रात उसने मेरे ‘परफॉर्मेंस अप्रेजल’ का परिणाम घोषित कर मुझे ‘ले-ऑफ’ कर दिया.
ऐसे में मेरी स्थिति अब ‘नॉन-नेगोशिएबल’ हो चुकी है. अगर मैंने फोन भी छुआ तो वह ‘सत्यवान-सावित्री’ की कहानी को उलट देंगी! अगर मुझे छुट्टी नहीं मिली तो करवाचौथ के अगले दिन मेरी ‘पत्नी-जनित’ चोटों को देखकर एचआर को हस्तक्षेप करना पड़ेगा. मैं ‘करवाचौथ सर्वाइवर’ नहीं बनना चाहता.
मैं वादा करता हूं कि ‘करवाचौथ अपडेट 2025’ सफलतापूर्वक इंस्टॉल होने के बाद मैं ‘फुल स्पीड’ से काम पर लौटूंगा.
आपका ‘पत्नी-पीड़ित’ कर्मचारी
शेर खान
[ad_1]
कठिन कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार एक परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से इंसाफ मिला. कोर्ट ने पिता की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहे बेटे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को उसे नौकरी देने से इनकार कर दिया, लेकिन परिवार को हुई अनावश्यक परेशानियों के लिए एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया.
इस मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब 10 मई 2016 को पिता को नौकरी से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने केन्द्रीय लेबर कोर्ट में अपील की. लेबर कोर्ट ने उन्हें बकाया भुगतान के साथ ही बैंक में बहाली का आदेश दिया.
लंबी चली कानूनी लड़ाई
हालांकि, बैंक ने लेबर कोर्ट के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की (केस नंबर: C-53989/2016). इस बीच, पिता 8 दिसंबर 2019 को निधन हो गए. इसके बाद उनकी मां ने 24 जनवरी 2020 को बेटे के लिए अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की. इसके बाद 4 अप्रैल 2025 को एक और आवेदन दाखिल किया गया.
बेटा ने कोर्ट में कहा कि उसने कई वर्षों तक अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए अपील की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला:
25 सितंबर 2025 को हाईकोर्ट ने बेटे के लिए अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग तो खारिज कर दी, लेकिन परिवार को हुई परेशानियों के लिए SBI को एक लाख रुपये देने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने यह भी साफ किया कि लंबी अवधि के अंतराल के बाद केवल प्रतिनिधित्व (रिप्रेजेंटेशन) दाखिल करने से समय-सीमा से बाहर हुए दावे को फिर से जीवित या वैध नहीं किया जा सकता. महत्वपूर्ण बात यह है कि न्यायाधीश ने यह जोर देकर कहा कि अनुकंपा नियुक्ति किसी व्यक्ति का जन्मसिद्ध या वंशानुगत अधिकार नहीं है, और लंबी अवधि तक निष्क्रिय रहना अनुकंपा नियुक्ति के मूल उद्देश्य और भावना के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें: इस बैंक पर लगी RBI की पाबंदी, 10000 रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक, कहीं आपका तो नहीं खाता?
[ad_2]
[ad_1]
2026 हॉलीवुड लवर्स के लिए खुशियां लेकर आएगा. अगले साल हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देंगी. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों के नाम शामिल हैं जिनके बारे में जानकर आपका एक्साइटमेंट लेवल दुगना हो जाएगा. यहां जानिए 2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम.
2026 में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेंगी हॉलीवुड की ये फिल्में
1. द ब्राइड
क्रिश्चियन बाले और जैसी बकली की ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मैरी शैली की नोवेल फ्रैंकनस्टाइन पर आधारित है. इस हॉरर फिल्म की कहानी फ्रैंकनस्टाइन और उसकी दुल्हन के डार्क रोमांस को दर्शाएगी.
वहीं इस मॉन्स्टर ड्रामा के स्टारकास्ट पर गौर करें तो इसमें जेक जिलएनहॉल, पीटर सरसगार्ड और एनेट बिनिंग समेत कई कलाकार नजर आएंगे. अगले साल ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.
2. द डेविल वियर्स प्राडा 2
अगले साल इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड के सबसे लवेबल ट्रायो मेरिल स्ट्रीप, ऐनी हैथवे और एमिली ब्लंट का रियूनियन होने वाला है. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई सबसे हिट मूवी का सिक्वल है जिसका इंतजार फैंस ने लंबे समय से किया है.
इस बार इस फिल्म में आपको मीरांडा का डाउनफॉल और उसके करियर में कई परेशानियां देखने को मिलेगी. बता दें, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीज की जाएगी. 
3. मोर्टल कॉम्बैट II
ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई मोर्टल कॉम्बैट फिल्म का सिक्वल है. इस फैंटेसी ड्रामा में आपको इस बार जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है. जेसिका मैकेनमी, जोश लॉसन, लुडी लिन, जो तस्लीम समेत कई किरदार इस फिल्म में नजर आएंगे. अगले साल हॉलीवुड किए फिल्म 15 मई को रिलीज होगी. 
4. द ओडिसी
इस एक्शन ड्रामा के जरिए क्रिस्टोफर नोलन की बतौर डायरेक्टर वापसी होने वाली है. इस फिल्म की कहानी को पौराणिक ग्रीक पोएट होमर की मास्टरपीस पोएम ‘द ओडिसी’ से ही एडाप्ट किया गया है. इसमें टॉम हॉलैंड, जेनडया, अन्ना हैथवे, रॉबर्ट पैटिंसन समेत हॉलीवुड के कई नामी स्टार्स नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 16 जुलाई को रिलीज होगी.
5. एवेंजर्स: डूम्सडे
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म भी अगले साल दस्तक देगी. मार्वल फैंस लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं. इस बार रॉबर्ट डोनी जूनियर को फिल्म के मेन खलनायक के रूप में देखा जाएगा. क्रिस हेम्सवर्थ, पॉल रुड, टॉम हॉलैंड, पेड्रो पास्कल समेत कई सेलेब्स की वापसी होगी. रिलीज डेट पर गौर करें तो ये मच अवेटेड फिल्म अगले साल के अंत यानी 18 दिसंबर को रिलीज होगी. 
6. स्क्रीम 7
1996 में रिलीज हुई स्क्रीम मूवी की ये फ्रेंचाइजी अब काफी आगे बढ़ चुकी है. इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों के समान प्यार दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म की कहानी आपको और भी ज्यादा डराएगी. इस बार इसकी कहानी सिडनी प्रस्कॉट के इर्द–गिर्द घूमेगी जो शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. 7 फरवरी को ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी.
[ad_2]