करवा चौथ पर करवा कितनी बार फेरा जाता है?
[ad_1]

PM मोदी ने मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन का किया उद्घाटन, जानें स्टेशन, रूट और किराए के बारे में सबकुछ
[ad_2]
[ad_1]

PM मोदी ने मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन का किया उद्घाटन, जानें स्टेशन, रूट और किराए के बारे में सबकुछ
[ad_2]
[ad_1]
ऐप्पल के एक फीचर की वजह से यूनाइटेड किंगडम में पुलिस एक बड़े तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाब रही है. यहां पर पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पता लगाया है, जो आईफोन चुराकर उन्हें चीन भेज रही थी. पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और चोरी के 2,000 आईफोन जब्त कर लिए हैं. मजेदार बात यह है कि इस भंडाफोड़ की शुरुआत पुलिस की किसी सर्विलांस से नहीं बल्कि एक आईफोन यूजर की कोशिश से हुई थी. आइए पूरा मामला जानते हैं.
ऐप्पल के फीचर से चोरी हुए आईफोन तक पहुंची पुलिस
पिछले साल क्रिसमस के मौके पर एक व्यक्ति का आईफोन चोरी हो गया था. उसने ऐप्पल के ट्रैकिंग सिस्टम से आईफोन का पता लगा लिया. उसे पता चला है कि उसके आईफोन की लोकेशन लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के पास स्थित एक वेयरहाउस में दिखाई जा रही है. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शिपमेंट बॉक्स खुलवाया. इसे खुलते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसमें 900 आईफोन थे और जांच में पता चला कि इनमें से अधिकतर चोरी के थे. इसके बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़नी शुरू की और वह आईफोन तस्करी करने वाली गैंग तक पहुंचने में सफल रही.
सस्ती कीमत पर बेचे जा रहे थे चोरी के आईफोन
पुलिस ने इस मामले में अफगानी मूल के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें इस गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि यूके से चोरी हुए आईफोन को हांगकांग के रास्ते चीन भेजकर इन्हें बेहद कम कीमत पर बेचा जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूके में यह इस तरह का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन में पुलिस अब तक चोरी हुई 2000 आईफोन को रिकवर कर चुकी है. पिछले हफ्ते ही पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-
कितनी स्पीड से घूमता है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और क्या धरती से आता है नजर? जानिए कई रोचक सवालों के जवाब
[ad_2]
[ad_1]
भारत पर टैरिफ लगाने के बाद से अपने ही देश में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई है. अमेरिका के पूर्व एनएसए सहित कई ब्यूरोक्रेट्स भारत के साथ रिश्ते खराब करने को लेकर ट्रंप को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका के सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना की अगुआई में 19 सांसदों ने ट्रंप को पत्र लिखकर भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों को तुरंत सुधारने की अपील की है. इन सांसदों ने ट्र्ंप प्रशासन से भारत पर बढ़ाए गए टैरिफ को वापस लेने की भी मांग की है.
‘भारत के साथ संबंध सुधारे अमेरिका’
अमेरिका के इन सांसदों ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को डोनाल्ड ट्रंप को लिखे पत्र में कहा, “हाल ही में टैरिफ में बढोतरी के कारण भारतीय सामानों पर शुल्क 50 फसदी हो गया. इससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गया है. ऐसा होने के बाद दोनों देशों के लिए नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.” सभी 19 सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप से इस महत्वपूर्ण साझेदारी को फिर से स्थापित करने और सुधारने का आह्वान किया.
‘टैरिफ के कारण सप्लाई चेन को नुकसान पहुंच रहा’
सांसदों ने लिखा, “अगस्त 2025 के अंत में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था, जिसमें 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ रूस से तेल खरीद के जवाब में 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था. ये दंडात्मक शुल्क भारतीय भारतीय निर्माताओं और अमेरिकी उपभोक्ताओं, दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे उन सप्लाई चेन को नुकसान पहुंच रहा है, जिस पर अमेरिकी कंपनियां उत्पादों को बाजार में लाने के लिए निर्भर हैं.”
‘भारत पर निर्भर हैं अमेरिकी निर्माता’
अमेरिकी सांसदों ने व्यापारिक साझेदार के रूप में भारत के महत्व पर जोर डालते हुए कहा, “अमेरिकी निर्माता सेमीकंडक्टर से लेकर स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा तक मुख्य चीजों के लिए भारत पर निर्भर हैं. भारत में निवेश करने वाली अमेरिकी कंपनियों को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में से एक तक पहुंच मिलती है. अमेरिका में भारतीय निवेश ने स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और आर्थिक अवसर पैदा किए हैं.”
ट्रंप के कारण चीन-रूस के करीब जाएगा भारत
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “टैरिफ में बढ़ोतरी से भारत के साथ संबंध खतरे में पड़ सकते हैं. अमेरिकी परिवारों के लिए लागत बढ़ सकती है और अमेरिकी कंपनियों की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता कम हो सकती है.” पत्र में आगे चेतावनी दी गई है कि ट्रंप प्रशासन के इन कदमों से भारत के चीन और रूस के करीब आने का खतरा है.
सांसदों ने कहा, “क्वाड में अपनी भागीदारी के जरिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक स्थिर शक्ति के रूप में भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए यह घटनाक्रम विशेष रूप से चिंताजनक है.”
[ad_2]
[ad_1]
Navi Mumbai International Airport: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी ने बुधवार को कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIAL) न केवल एक बुनियादी ढांचा परियोजना है, बल्कि यह भारत के आर्थिक भविष्य का “प्रवेश द्वार” भी बनेगा. उन्होंने इस हवाई अड्डे की तुलना “कमल” (Lotus) से करते हुए कहा कि यह देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और आधुनिकता का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद गौतम अडानी ने LinkedIn पर एक विस्तृत लेख साझा किया. उन्होंने इसे भारत की बुनियादी ढांचा निर्माण यात्रा का ऐतिहासिक क्षण बताया और लिखा- “यह हवाई अड्डा भारत के दूरदर्शी नेतृत्व और सार्वजनिक-निजी भागीदारी की ताकत का प्रमाण है.”
20,000 करोड़ रुपये में 50 महीनों से कम में पूरा हुआ प्रोजेक्ट
अडानी ने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से यह परियोजना 50 महीनों से भी कम समय में पूरी की गई है. यह हवाई अड्डा मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है, जिससे मुंबई के हवाई ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और क्षेत्र में नई आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.
इस परियोजना से 2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है. साथ ही, यह हवाई अड्डा पर्यटन, व्यापार और नए व्यावसायिक गलियारों को भी बढ़ावा देगा. अडानी ने कहा कि यह परियोजना भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर (10,000 अरब डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगी.
‘आत्मनिर्भरता और हरित विकास’ का प्रतीक
अडानी ने अपने लेख में हवाई अड्डे पर अपनाए गए पर्यावरण अनुकूल उपायों का विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने कहा — “नया हवाई अड्डा आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जो भारत की विरासत और भविष्य की आकांक्षाओं को दर्शाता है.” उन्होंने इसे “आधुनिक भारत का सार” बताते हुए कहा कि यह “ज्ञान में प्राचीन, पर महत्वाकांक्षा में आधुनिक और असीम” है.
अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रतिबद्धता राष्ट्र निर्माण, विमानन, लॉजिस्टिक्स, हरित ऊर्जा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की है. “भारत की सेवा करना हमेशा हमारा सबसे बड़ा सम्मान होगा. नया हवाई अड्डा केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि एक ‘पवित्र जिम्मेदारी’ है जिसे हमने श्रद्धा, विनम्रता और मूल्यों के साथ निभाया है.”
“हर उड़ान 1.4 अरब भारतीयों का आशीर्वाद लेकर जाएगी”
अडानी ने भावनात्मक अंदाज़ में कहा — “इन रनवे से रवाना होने वाली हर उड़ान 1.4 अरब भारतीयों का आशीर्वाद लेकर जाएगी, और हर आगमन दुनिया को याद दिलाएगा कि — यह समय भारत का है.” अडानी ने कहा कि सितंबर 2021 में इस परियोजना की नींव रखते समय उनका सपना था- “भारत की महत्वाकांक्षा और मुंबई की ऊर्जा को प्रतिबिंबित करने वाला एक विश्व स्तरीय प्रवेश द्वार बनाना.” उन्होंने कहा कि आज, वह सपना साकार हो गया है. यह हवाई अड्डा न केवल मुंबई की भीड़ को कम करेगा, बल्कि पूरे पश्चिम भारत के लिए समृद्धि और सशक्तिकरण का नया द्वार खोलेगा.
ये भी पढ़ें: गूगल का भारत में 88,730 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश, हर साल पैदा होंगे 188220 नए जॉब्स
[ad_2]
[ad_1]
छत्तीसगढ़ का कांकेर शहर इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक और युवती खुलेआम सड़कों पर स्कूटी पर बैठकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरते वक्त जिस तरह युवक युवती बिना किसी हिचकिचाहट के एक-दूसरे के करीब नजर आए, उसने लोगों को हैरान कर दिया है. यही वजह है कि अब यह वीडियो पूरे इलाके में गर्म चर्चा का विषय बन चुका है. लोग इसे देखकर गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर इस हरकत का विरोध कर रहे हैं.
चलती स्कूटी पर रोमांस करते दिखे लड़का लड़की
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कांकेर शहर के गोविंदपुर से घड़ी चौक के बीच का है. इसमें एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी चला रहा है और उसके साथ बैठी युवती उसकी गोद में बैठकर रोमांस कर रही है. कार सवार एक शख्स ने इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद शहर के लोग भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ अशोभनीय हैं बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा करती हैं. कई लोगों ने इसे सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि युवा पीढ़ी खुलेआम इस तरह का प्रदर्शन कर समाज में गलत संदेश दे रही है. लोग इस मामले में संबंधित युवक युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को कितना मिलेगा पैसा? इस बार हो जाएगी बल्ले-बल्ले?
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इन लोगों की परवरिश ठीक से नहीं हुई, इनके मां बाप ने इन्हें यही सिखाया है. एक और यूजर ने लिखा…देखकर लग रहा है कि इन लोगों के घर का माहौल कैसा होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….इन लोगों को पकड़कर इतना मोटा चालान काटा जाए कि दोबारा इस तरह की हरकत की हिम्मत भी ना हो.
यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: बिहार में जूनियर इंजीनियर पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन
[ad_1]

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अपने कर्मचारियों को आकर्षक वेतन संरचना और कई लाभ प्रदान करती है. इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 24,500 रुपये से 90,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा.

वहीं, टेक्नीशियन-सी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,500 रुपये से 82,000 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, मेडिकल सुविधाएं, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन जाती है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक योग्यताएं पूरी करनी होंगी. इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन-सी पद के लिए उम्मीदवार ने एसएसएलसी (10वीं), आईटीआई या एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप पूरी की होनी चाहिए. आवेदन के समय उम्मीदवारों को सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी-एसटी वर्ग को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की छूट का लाभ मिलेगा.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से.

आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है. सबसे पहले उम्मीदवारों को BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा. वहां होमपेज पर उपलब्ध “Online Apply” लिंक पर क्लिक करें. अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और नया रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. सभी चरण पूरे करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
Published at : 08 Oct 2025 06:13 PM (IST)
[ad_2]
[ad_1]
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है. खासकर सड़क पर स्टंट करने वाले युवाओं के वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें तीन लड़के अपनी जान को दांव पर लगाकर एक्टिवा को ट्रेन के साथ रेस कराते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर कोई भी यही कहेगा कि यह न सिर्फ लापरवाही है बल्कि खतरनाक खेल भी है.
वीडियो में दिखता है कि एक्टिवा की हालत खराब हो चुकी है. उसकी बेल्ट बुरी तरह से आवाज कर रही है. लेकिन तीनों लड़के मानो किसी मिशन पर हों. वे हार मानने को तैयार ही नहीं और स्कूटी को पूरी रफ्तार से दौड़ाए जा रहे हैं. इस खतरनाक हरकत ने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक के पास से एक ट्रेन गुजर रही है.
ट्रेन के पैरेलल रोड पर तीन लड़के एक एक्टिवा पर सवार हैं. वे न सिर्फ खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं बल्कि दूसरों के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं. स्कूटी की हालत देखते ही बन रही है. बेल्ट चिल्ला रही है और इंजन पूरी तरह से चीख रहा है. इसके बावजूद लड़के उसे और तेज दौड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें अटक जाएं.
यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: बिहार में जूनियर इंजीनियर पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे आवेदन
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने कहा कि यह युवाओं की बेवकूफी है तो किसी ने इसे “स्टंट का बेतुका शौक” बताया. कई लोगों ने रेलवे और ट्रैफिक पुलिस को टैग कर इन लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब हजारों बार शेयर हो चुका है और लगातार चर्चा में बना हुआ है. वीडियो को Avneet Khurana नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को कितना मिलेगा पैसा? इस बार हो जाएगी बल्ले-बल्ले?
[ad_1]

WhatsApp की सेटिंग में जाकर Linked Devices या “लिंक्ड डिवाइस” चेक करें बहुत बार हैकर किसी अन्य डिवाइस से आपके अकाउंट को लॉग-इन कर देता है खासकर WhatsApp Web के जरिए. अगर कोई अंजान डिवाइस दिखे तो उसे तुरंत लॉग आउट कर दें.

इसके बाद अपने फोन से भी WhatsApp लॉग-आउट करके दोबारा लॉग-इन करने का प्रयास करें; जब आप री-लॉगिन करेंगे तो आपके नंबर पर SMS के जरिए वेरिफिकेशन कोड आएगा और अक्सर पुराने सत्र अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाते हैं. अगर हैकर वापस लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो उसे वही वेरिफिकेशन कोड चाहिए होगा इसलिए ये कदम बेहद जरूरी है.

इसके बाद WhatsApp के सपोर्ट (support@whatsapp.com) को रिपोर्ट भेजें और अपनी स्थिति बताकर मदद मांगे. साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराना भी बेहद उपयोगी है, भारत में आप 1930 नंबर या आधिकारिक साइबर क्राइम वेबसाइट के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं.

यदि आपको शक है कि आपकी SIM स्वैप हुई है या मोबाइल नंबर किसी अन्य के पास चला गया है तो तुरंत अपने नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क कर SIM ब्लॉक/रिकवरी करवा लें कई बार हैकर SIM से ही कंट्रोल ले लेते हैं.

जब आप अकाउंट वापस ले लेते हैं तो तुरन्त टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन कर दें और मजबूत पिन सेट करें. न सिर्फ WhatsApp बल्कि उन किसी भी सर्विस के पासवर्ड बदल दें जिनसे आपका WhatsApp लिंक्ड है जैसे Gmail या किसी भी सोशल अकाउंट.

साथ ही बैंक और UPI ऐप्स पर अलर्ट और अनऑथराइज्ड ट्रांज़ैक्शन की निगरानी तेज करें. घबराने से बेहतर है कि आप अपने करीबी लोगों को अलर्ट कर दें और किसी भी फर्जी पैसे की रिक्वेस्ट पर ध्यान न दें.

आखिर में समझ लें कि सतर्कता सबसे बड़ी सुरक्षा है अनजान लिंक पर क्लिक न करें ओटीपी कभी किसी को न दें और नियमित रूप से WhatsApp के लिंक्ड डिवाइसेस की जांच करते रहें. अगर आप तुरंत और ठंडे दिमाग से कदम उठाएंगे तो ज्यादातर नुकसान रोका जा सकता है.
Published at : 08 Oct 2025 03:34 PM (IST)
[ad_2]
[ad_1]
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को एक बार फिर भारत के साथ युद्ध का डर सताने लगा है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के साथ एक और युद्ध की संभावना बहुत ज्यादा है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस दौरान औरंगजेब का भी जिक्र किया. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चेतावनी दिया कि इस बार हम कुछ ऐसा करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि क्या वह नक्शे में बने रहना चाहता है या नहीं.
‘भारत तभी एकजुट था, जब उस पर औरंगजेब का शासन था’
भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन के अलावा भारत कभी भी एकजुट राष्ट्र नहीं रहा है. पाकिस्तान का निर्माण अल्लाह के नाम पर हुआ था. घर में हम बहस करते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं. भारत के साथ लड़ाई में हम एकजुट हो जाते हैं.” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दावा किया कि भारत के साथ युद्ध की संभावनाएं वास्तविक हैं.
अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद सात दशकों से अधिक समय तक भारत एक स्थिर और एकीकृत लोकतंत्र बना रहा है, जबकि पाकिस्तान में कई सैन्य तख्तापलट और आंतरिक विभाजन हुए हैं.
भारत से डरे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “इस्लामाबाद भारत के साथ किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहता है. इस बार जोखिम असली है जिससे मैं इनकार नहीं कर रहा हूं. अगर युद्ध की नौबत आई तो अल्लाह की मर्जी से हम पहले से बेहतर नतीजे हासिल करेंगे.”
भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वह आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है तो इस्लामाबाद का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा. अगर वह दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो उसे अपने देश से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा.”
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, हेलमेट से लेकर हाई बीम लाइट तक कई मुद्दों पर सख्ती का दिया निर्देश
[ad_2]
[ad_1]
Gautam Gambhir House Dinner Party: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली आए हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का घर दिल्ली में हैं, इसलिए गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अपने घर डिनर पर बुलाया है. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह समेत पूरी टीम गंभीर के घर दावत पर पहुंची है. भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही सभी स्टाफ मेंबर्स भी हेच कोच के घर खाने पर आए हैं.
#WATCH | Indian Men’s Cricket team and support staff arrive at the residence of team India head coach Gautam Gambhir, in Delhi
He has hosted a special dinner for them ahead of the second and final Test against the West Indies, which begins on October 10 at the Arun Jaitley… pic.twitter.com/QFhSGRoQDo
— ANI (@ANI) October 8, 2025
यह खबर अपडेट हो रही है..
[ad_2]