चीन के गांसू प्रांत के डुनहुआंग नाइट मार्केट में नया पब्लिक टॉयलेट इन दिनों सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गया है. आमतौर पर लोग टॉयलेट को सिर्फ जरूरत की चीज मानते हैं लेकिन इस जगह के डिजाइन और सुविधाओं ने इसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट बना दिया है. इसे अब डुनहुआंग पब्लिक प्योर कल्चरल स्पेस के नाम से जाना जाता है. वहीं सोशल मीडिया पर इस पब्लिक टॉयलेट के वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कला और संस्कृति से भरा यह टॉयलेट
दो मंजिलों में फैले इस पब्लिक टॉयलेट में डुनहुआंग संस्कृति से प्रेरित चित्र और ऊपरी फ्लोर पर काल्पनिक क्षेत्र और बाहरी हिस्से पर अल्ट्रा क्लीयर कांच की दीवारें बनी हुई है. इस पब्लिक टॉयलेट के हर कोने में आपको कला और विरासत का स्पर्श महसूस होता है. यही वजह है कि पर्यटक इसे केवल टॉयलेट नहीं बल्कि कल्चरल स्पेस मान रहे हैं.
सुविधाओं का पूरा ख्याल
इस टॉयलेट में मदर-बेबी रूम, एंटीबैक्टीरियल नर्सिंग टेबल, चाइल्ड सेफ्टी सीट्स, ऑटो क्लीनिंग सिस्टम और बुजुर्गों व विकलांगों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध है. बैठने की जगह और पेय डिस्पेंसर इसे और भी आरामदायक बनाते हैं. वहीं पर्यटक इस पब्लिक टॉयलेट को इतना पसंद कर रहे हैं कि कई लोग यहां पारंपरिक हानफू पहनकर फोटो शूट करवाने पहुंच रहे हैं.
स्मार्ट स्क्रीन देती है अलर्ट
टॉयलेट में लगी स्मार्ट स्क्रीन यह भी दिखाती है कि कोई कितने मिनट से अंदर है. अगर कोई 5 मिनट से ज्यादा रहता है तो स्क्रीन रंग बदलकर अलर्ट दे देती हैं. कुछ समय पहले खुले इस टॉयलेट की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पर्यटक इसे सिर्फ जरूरत की जगह नहीं बल्कि ट्रेडिंग हॉटस्पॉट मान रहे हैं. लोग इसे देखने के लिए पारंपरिक कपड़े पहन कर भी आते हैं. वहीं इस टॉयलेट की वीडियो और फोटो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं.
इसे लेकर एक यूजर ने लिखा कभी सोचा नहीं था कि टॉयलेट इतना कूल दिख सकता है. वहीं एक और यूजर लिखता है कि वीडियो देखकर मुझे भी टॉयलेट को देखने का मन कर रहा है ट्रिप प्लान कर लूं क्या. इसके अलावा एक और यूजर कमेंट में लिखता है कि ये टॉयलेट अब सोशल मीडिया का नया हाटस्पॉट बन गया है इसे सबको देखना चाहिए. वहीं एक यूजर ने इस पब्लिक टॉयलेट की तारीफ करते हूए लिखा कि मदर बेबी रूम और विकलांगों के लिए सुविधा अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: पहले चले जूते-चप्पल, फिर खींचे एक-दूसरे के बाल, छात्राओं का मल्लयुद्ध देखकर उड़ जाएंगे होश