अगले हफ्ते कमाई का मौका! खुलेंगे कई कंपनियों के आईपीओ, फटाफट चेक करें डिटेल

अगले हफ्ते कमाई का मौका! खुलेंगे कई कंपनियों के आईपीओ, फटाफट चेक करें डिटेल


Upcoming IPOs 2025: अगर आप शेयर बाजार या आईपीओ के जरिए कमाई करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में कई कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं:-

Euro Pratik Sales IPO

यूरो प्रतीक सेल्स का आईपीओ मंगलवार, 16 सितंबर को लॉन्च हो रहा है और इसके लिए निवेशक गुरुवार, 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ में एंकर निवेशकों को लिए शेयरों का आवंटन सोमवार, 15 सितंबर को होना है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 235 रुपये-247 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है, जिसका फेस वैल्यू 1 रुपये है.

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. नतीजतन, इससे हुई कमाई इसके शेयरधारकों को दी जाएगी जो अपने शेयर बेच रहे हैं. यानी कि कंपनी को इससे कोई मुनाफा नहीं होगा. एक्सिस कैपिटल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं. Investorgain.com के मुताबिक, यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ का आज का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 रुपये पर था. इसका मतलब यह है कि शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 247 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

Airfloa Rail Technology IPO 

एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी का आईपीओ 11  सितंबर, 2025 को लॉन्च हुआ. 91 करोड़ रुपये के SME आईपीओ के लिए दूसरे दिन 30 गुना से ज्यादा बोली लगाई जा चुकी है.इसे रिटेल निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है. इस ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 140 रुपये के इसके इश्यू प्राइस से लगभग 118 परसेंट ज्यादा रहा. आज सुबह 10:50 बजे तक, एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के आईपीओ को कुल मिलाकर 30.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) की तरफ से इसकी जबरदस्त डिमांड रही. इन्होंने अलॉट किए गए 21.64 लाख शेयरों के मुकाबले 50 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया. 

उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स सहित गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने अपने 12.56 लाख शेयरों के कोटे से 27.77 गुना ज्यादा बोली लगाई. इसके शेयरों की लिस्टिंग 18 सितंबर को हो सकती है. एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी के आईपीओ की कीमत 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर के बीच है. निवेशक एक लॉट न्यूनतम 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

VMS TMT IPO

वीएमएस टीएमटी ने अपने अगले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. अहमदाबाद स्थित टीएमटी बार बनाने वाली यह कंपनी 1.5 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 148 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. यह इश्यू 17 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा और अलॉटमेंट 22 सितंबर को होने की उम्मीद है. शेयर 24 सितंबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. 

TechD Cybersecurity Ltd IPO

TechD Cybersecurity Ltd का आईपीओ 15, 2025 को लॉन्च हो रहा है और 17, 2025 को इश्यू क्लोज होगा. आईपीओ के लिए 183-193 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य  लगभग 39 करोड़ रुपये जुटाना है. इस कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने निवेश कर रखा है.  कंपनी में विजय की 7.20 परसेंट हिस्सेदारी है. यह 20.20 लाख से कुछ अधिक इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसकी कुल कीमत 38.99 करोड़ रुपये है. निवेशकों को एक लॉट में न्यूनतम 600 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जबकि एंकर निवेशक इसके लिए 12 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

Defence Stocks: गजब! डिफेंस शेयरों में आई ताबड़तोड़ तेजी, 9 परसेंट तक उछल गए शेयरों के दाम