भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, टी20 एशिया कप में विकेटों की 10 सबसे बड़ी जीत

[ad_1]

10 Biggest Wins By Wickets In T20 Asia Cup: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच केवल 106 गेंदों में समाप्त हो गया है. दोनों टीमों के बीच पूरे 20 ओवर भी नहीं डाले गए. यूएई की टीम 13.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और भारत के सामने केवल 58 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 27 गेंदों (4.3 ओवर) में ही हासिल कर लिया. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया और एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. वहीं पहली सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम दर्ज है.

एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप टी20 में भारत के नाम ही तीन सबसे बड़ी जीत दर्ज हैं, जिनमें से दो यूएई और एक बांग्लादेश के खिलाफ आई हैं. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में विकेटों से हासिल करने वाली जीत में टॉप 10 लिस्ट में टीम इंडिया के नाम चार बड़ी जीत हैं.

  1. भारत ने 2016 एशिया कप में यूएई को 9 विकेट से हराया था. उस समय यूएई ने भारत के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था.
  2. एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत भारत ने आज हासिल की है. भारत ने 58 रनों के लक्ष्य को 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर यूएई को उसके घर में ही मात दी.
  3. एशिया कप टी20 इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी भारत के ही नाम है. एशिया कप 2016 में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 121 रनों के लक्ष्य को 13.5 ओवर में हासिल कर लिया था.
  4. अफगानिस्तान के नाम एशिया कप टी20 इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है. 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
  5. पाकिस्तान ने एशिया कप 2016 में यूएई को 7 विकेट से मात दी थी. ये एशिया कप टी20 इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है.
  6. अफगानिस्तान का नाम टॉप 10 लिस्ट में दो बार शामिल है. अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप टी20 में बड़ी जीत हासिल की थी और 7 विकेट से मैच जीता था. बांग्लादेश ने 128 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था.
  7. एशिया कप टी20 में यूएई के नाम सातवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज है. एशिया कप 2016 में यूएई ने हांगकांग चीन को 6 विकेट से हराया था. यूएई ने 18.3 ओवर में ही 147 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
  8. पाकिस्तान ने एशिया कप 2016 में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 151 रनों से जीत दर्ज की थी.
  9. श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में भारत को 6 विकेट से हराया था. भारत ने श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया.
  10. भारत के नाम अब तक एशिया कप टी20 इतिहास की चार सबसे बड़ी जीत है. 10वें नंबर पर भी टीम इंडिया का नाम है. भारत ने 2016 एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: भारत बनाम UAE नहीं, ‘इंडिया vs मिनी इंडिया’ मैच कहिए; आज एशिया कप मैच में खेलेंगे 17 भारतीय!

[ad_2]

HDFC Bank ने घटाया MCLR: अब Loan पर EMI होगी सस्ती, जानिए आपको कितना फायदा होगा| Paisa Live

[ad_1]

अगर आपने Loan ले रखा है या Loan लेने का Plan बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद फायदेमंद है। HDFC Bank ने अपने MCLR (Marginal Cost of Funds-based Lending Rate) में बदलाव किया है, जिससे लाखों Loan धारकों की जेब पर पड़ने वाला EMI का बोझ थोड़ा हल्का हो जाएगा।HDFC Bank ने 6 महीने और 1 साल के MCLR को 5 Basis points घटा दिया है।6 महीने और 1 साल की MCLR दर अब 8.65% हो गई है, जो पहले 8.70% थी।2 साल की MCLR भी 8.75% से घटकर 8.70% हो गई है।अन्य Tenure जैसे Overnight,1-महीना, 3-महीना और 3-वर्ष की दरें स्थिर बनी हुई हैं।ध्यान दें, 1 bps = 0.01% होता है। ये बदलाव उन ग्राहकों को सीधे फायदा देगा जिनके Loan MCLR से Link हैं।MCLR को RBI ने 2016 में शुरू किया था ताकि Loan दरों में पारदर्शिता लाई जा सके। फिलहाल, Bank का Base Rate 9.35% और Benchmark PLR 17.85% है (25 जून 2025 से प्रभावी)।अगर आप Home loan, Personal loan या Auto loan लेने की सोच रहे हैं, तो ये सही मौका हो सकता है।

[ad_2]

क्या आपके घर में भी Wifi के पास हैं ये चीजें तो तुरंत हटा लीजिए, 99 % लोगों को नहीं मालूम वरना क्या होगा, जानिए

[ad_1]

क्या आपके घर में भी Wifi के पास हैं ये चीजें तो तुरंत हटा लीजिए, 99 % लोगों को नहीं मालूम वरना क्या होगा, जानिए

[ad_2]

नेपाल के नेताओं और अधिकारियों की कितनी होती है कमाई, मंत्री से सांसद तक कितनी मिलती है सैलरी?

[ad_1]

नेपाल इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश की संसद और सड़कों पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी काठमांडू में हाल ही में संसद भवन में आगजनी और प्रदर्शन की घटनाओं ने सबका ध्यान खींचा. इस अशांति के बीच एक बड़ा सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर नेपाल में मंत्री, सांसद और बड़े अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं…

नेपाल के एक न्यूज पोर्टल की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के उप-प्रधानमंत्री को हर महीने 77,640 नेपाली रुपये मिलते हैं. यह पद प्रधानमंत्री के बाद सरकार में दूसरा सबसे अहम माना जाता है. जबकि एक मंत्री की मासिक सैलरी 72,730 रुपये है, जबकि राज्य मंत्री को इससे थोड़ा कम यानी 69,030 रुपये मिलते हैं. सरकार में सहायक मंत्री का पद भी महत्वपूर्ण माना जाता है. उन्हें हर महीने 67,530 रुपये मिलते हैं.

संसद और विपक्ष

संसद के उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष को भी मंत्री के बराबर यानी 72,730 रुपये मिलते हैं. मुख्य विपक्षी दल के नेता की तनख्वाह भी ठीक इतनी ही है. वहीं, सांसदों की सैलरी हर महीने 66,240 रुपये है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर शेयर किया SSC का क्वेश्चन पेपर तो खैर नहीं, लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

मुख्य न्यायाधीश की सैलरी कितनी?

किसी राज्य का प्रांतीय प्रमुख (गवर्नर) हर महीने 76,240 रुपये कमाता है. राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष की तनख्वाह 69,030 रुपये है और योजना आयोग के सदस्य को 67,530 रुपये मिलते हैं. नेपाल में सबसे ज्यादा वेतन पाने वालों में मुख्य न्यायाधीश आते हैं. उनकी मासिक सैलरी 88,950 रुपये है. वहीं, जस्टिस (न्यायाधीश) को 73,950 रुपये मिलते हैं.

अटॉर्नी जनरल (महाधिवक्ता) की सैलरी भी उतनी ही है यानी 73,950 रुपये. जबकि किसी भी संवैधानिक निकाय के प्रमुख की तनख्वाह 70,180 रुपये तय की गई है. यहां बताए गए सभी अमाउंट नेपाली रुपये में है.

यह भी पढ़ें – Rabi Lamichhane Education: नेपाल PM की रेस में सबसे आगे रबी लामिछाने, जानें कितने पढ़े-लिखे?

अब क्या है हाल?

नेपाल के काठमांडू शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू किया गया है. बताते चलें कि कल कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस्तीफा दे दिया था. जबकि उनसे पहले होम मिनिस्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आंदोलनकारियों से सेना शांति बनाने की अपील कर रही है. भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें – संजय दत्त या सुनील शेट्टी किसने कहां से की है पढ़ाई? यहां देखें कौन है पढ़ाई में बेस्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]