पीछे धूं-धूं कर जल रही संसद, सामने खड़ा हो रील बनाता दिखा प्रदर्शनकारी- देखें नेपाल का वीडियो

[ad_1]


भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच की अभी तक नही बिकी टिकट? जानिए सबसे सस्ते और महंगे टिकट की पूरी ड

[ad_1]

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा खास होता है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण यह मुकाबला केवल बड़े टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलता है. ऐसे में जब भी दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के टिकट अब तक पूरी तरह से नहीं बिक पाए हैं. यह बात सभी के लिए हैरानी की वजह बन गई है.

क्यों नही बिकी टिकट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटे अभी तक पूरी तरह से नही बिकी हैं. इसका कारण है की टिकट की कीमतें इतनी ज्यादा रखी गई हैं कि आम दर्शक इन्हें खरीदने से पीछे हट रहे हैं. कई टिकटिंग पोर्टल्स पर देखा गया कि VIP Suites East की कीमत दो सीटों के लिए करीब 2.5 लाख रुपये तक है. इसमें अनलिमिटेड खाना-पीना, VIP क्लब और लाउंज की एंट्री, प्राइवेट एंट्रेंस और पार्किंग पास जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

इसी तरह रॉयल बॉक्स की कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये, स्काई बॉक्स की कीमत 1.6 लाख रुपये और प्लेटिनम टिकट की कीमत करीब 75,000 रुपये बताई जा रही है. वहीं, सबसे सस्ते टिकट दो लोगों के लिए करीब 10,000 रुपये में उपलब्ध हैं.

फैंस की नाराजगी

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट आमतौर पर कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है. टिकट बिक्री धीमी पड़ने की बड़ी वजह कीमतें मानी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि आयोजकों ने टिकट दरें इतनी ज्यादा कर दी हैं कि आम क्रिकेट फैंस स्टेडियम जाकर मैच का मजा नहीं ले पा रहे.

ऐतिहासिक महत्व का मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले कई सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं. ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट ही मौका होता है जब वे अपनी टीम को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देख सकते हैं. यही वजह है कि इस मैच को लेकर हमेशा भारी उत्साह रहता है.

[ad_2]

लैरी एरिसन दुनिया के अमीरों की सूची में अब बने नंबर-1, एलन मस्क को दूसरे पायदान पर धकेला

[ad_1]

Larry Ellison Networth: ओरैकल कॉर्प के तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी ने सह-संस्थापक लैरी एलिसन को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पहले स्थान पर पहुँचा दिया है. पहली बार उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार बुधवार सुबह लैरी एलिसन की संपत्ति बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई, जबकि एलन मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर रही.

एक दिन में 101 अरब डॉलर का इजाफा

ओरैकल के शेयरों में रिकॉर्ड उछाल के चलते लैरी एलिसन की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में करीब 101 अरब डॉलर की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. 81 वर्षीय लैरी एलिसन अभी भी ओरैकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. उनकी अधिकांश संपत्ति सॉफ्टवेयर उद्योग में निवेशित है.

इस साल ओरैकल के शेयरों में अब तक 45% की वृद्धि दर्ज हुई है. केवल बुधवार को ही कंपनी के शेयरों में 41% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली, जो 1992 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है. इसके बाद ओरैकल का मार्केट वैल्यूएशन बढ़कर 947 अरब डॉलर तक पहुँच गया.

क्लाउड बिजनेस पर फोकस

विशेषज्ञों के अनुसार, ओरैकल के शेयरों में यह तेजी कंपनी के क्लाउड बिजनेस पर पूर्ण फोकस का नतीजा है, जिसने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. गौरतलब है कि एलन मस्क पहली बार साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में नंबर 1 बने थे और लंबे समय तक उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा.

कई बार ऐसा हुआ जब अमेज़न के जेफ बेजोस और एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उन्हें पीछे धकेला, लेकिन उतार-चढ़ाव के बावजूद मस्क फिर से शीर्ष स्थान पर लौटते रहे. पिछले एक साल से वह लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे, लेकिन अब लैरी एलिसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

कौन हैं लैरी एलिसन?

अमेरिकी उद्यमी लैरी एलिसन का पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है. उन्होंने ओरेकल कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी. शिकागो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले एलिसन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. साल 1977 में उन्होंने बॉब माइनर और एड ओट्स के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेट्रीज (Software Development Laboratories) की स्थापना की, जो बाद में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन बन गई.

ये भी पढ़ें: और बढ़ीं अनिल अंबानी की मुश्किलें, बैंक फ्रॉड केस में ईडी ने दर्ज किया नया केस

[ad_2]

डायबिटीज में आलू खाना सही या गलत? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

[ad_1]

Potato for Diabetics Patient: आलू हमारे रोज़मर्रा के खाने का एक अहम हिस्सा है. समोसे, पराठे, फ्राई या सब्जियों में आलू हर जगह हमारी प्लेट का हिस्सा बन जाता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या diabetes patients के लिए आलू खाना सुरक्षित है या नहीं? आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर्स का क्या कहना है.

डॉ. आशीष सहगल के अनुसार, diabetic patients को आलू से बचना चाहिए और इसकी जगह हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए. यानी डॉक्टर के हिसाब से तो ऐसे मरीजों को आलू से दूरी बना लेनी चाहिए. हालांकि कभी-कभी खाया जा सकता है. लेकिन इसे रोज खाने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मोटापे पर WHO का बड़ा कदम, दवाइयों की लिस्ट की जारी…क्या भारत में घटेगी कीमत

आलू और डायबिटीज का संबंध

  • आलू में carbohydrate होता है. जब यह शरीर में जाता है, तो ब्लड शुगर तेजी से बढ़ा देता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
  • आलू में glycemic index ज्यादा होता है, इसका मतलब यह है कि शरीर में जाकर glucose में बदल जाता है.
  • लगातार आलू खाने से insulin resistance बढ़ सकता है.

आलू की जगह क्या खाएं?

  • डायबिटीज में healthy diet बहुत जरूरी है. डॉ. आशीष सहगल सुझाव देते हैं कि मरीज निम्नलिखित विकल्प चुनें.
  • Leafy green vegetables पालक, मेथी, सरसों के पत्ते
  • Broccoli और cauliflower – low-carb और fiber-rich
  • Tomatoes और cucumber – fresh salads के रूप में
  • Whole grains ब्राउन राइस

डायबिटीज में आलू खाने के नुकसान

  • आलू खाने के बाद तुरंत शुगर लेवल बढ़ सकता है.
  • आलू खाने से वजन बढ़ने का खतरा भी बना रहा है.
  • डायबिटीज में heart risk बढ़ा रहता है और आलू का ज्यादा सेवन हार्ट की दिक्कत को बढ़ा सकता है.

डायबिटीज में आलू खाना सुरक्षित नहीं माना जाता है. इसके जगह आपको कुछ बेहतरीन सब्जियां खानी चाहिेए. जैसे पालक, मैथी, पत्ता गोभी, करेला, इस तरह की सब्जियां आप खा सकते हैं. अगर आपको आलू पसंद है, लेकिन आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इससे बचना चाहिए.

इसके अलावा हर रोज एक्सरसाइज करना और अपनी डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है. क्योंकि सिर्फ आलू छोड़ देने से कुछ नहीं होगा, आपको मीठा और बाहर का खाना भीके बरारबर करना होगा.

इसे भी पढ़ें: बिना दवा के बस 14 दिन में कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, ये टिप्स कर लें फॉलो

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

मेरा बाप नहीं मानेगा! मना करती रही लड़की, आशिक ने चलती ट्रेन में भर दी मांग- वीडियो वायरल

[ad_1]

मोहब्बत का कोई तकाजा नहीं होता और कहते हैं कि इश्क और जंग में सब जायज है. इसी का एक जीता जागता उदाहरण इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, जहां एक लड़की मना करती रही कि मेरे पापा नहीं मानेंगे आप उन्हें मना लीजिए, लेकिन आशिक और साथी यात्रियों ने उसकी एक नहीं सुनी और चलती ट्रेन में ही सबके सामने लड़की की मांग में सिंदूर भर डाला. वीडियो देखने के बाद मुमकिन है कि आप अपना सिर दीवार पर दे मारें.

मना करती रही लड़की, आशिक ने जबरन भर दी मांग

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. दरअसल, इस वीडियो में कुछ लोग ट्रेन में सवार हैं और इनमें एक लड़की भी है जो ठीक सामने बैठे लड़की गर्लफ्रेंड है.तभी लोग उससे अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने की जिद करने लगते हैं. इसके बाद लड़की कहती है कि मेरे पिता जी नहीं मानेंगे आप प्लीज उन्हें मना लीजिए.

जिसके बाद पास बैठा एक लड़का कहता है कि तुम खुश हो ना, फिर बॉयफ्रेंड से पूछा जाता है कि तुम भी खुश हो ना? जिसके बाद दोनों लोग हामी भर देते हैं और लड़की उठकर लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है और हो जाता है चलती ट्रेन में विवाह. अब इस शादी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो को asli.shubhh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई इतनी जल्दी तो मैगी नहीं बनती जितना जल्दी तुम लोगों ने शादी कर ली. एक और यूजर ने लिखा…इस भाई को क्या दिक्कत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…राजा लोग ऐसे ही जबरन मांग भरते हैं फिर छोड़कर चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक


iPhone 17 खरीदने में पाकिस्तानियों का छूटेगा पसीना, बुकिंग के समय देनी पड़ेगी इतनी रकम, जानिए

[ad_1]

9 सितंबर को ऐप्पल ने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. दुनियाभर में ऐप्पल के शौकीन यूजर्स ने अपने आईफोन को अपग्रेड करने का मन बना लिया है. हालांकि, पाकिस्तान में यह काम थोड़ा मुश्किल होने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान में लिमिटेड स्टॉक के कारण आईफोन खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा यहां बुकिंग के समय पैसा भी देना पड़ता है और डिलीवरी के लिए भी बाकी देशों की तुलना में लंबा इंतजार करना पड़ता है. आइए इसके पीछे के कारण जानते हैं. 

एडवांस देना होगा आधा पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से पाकिस्तान में नए आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. यहां नई सीरीज के चारों मॉडल के लिए ऑर्डर लिए जा रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में ऐप्पल डायरेक्ट अपने आईफोन की बिक्री नहीं करती बल्कि यह का येलोस्टोन नाम के एक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए किया जाता है. येलोस्टोन पाकिस्तान में अमेरिकी कंपनी का आधिकारिक पार्टनर है. आईफोन 17 सीरीज की बुकिंग के समय येलोस्टोन ने लोगों को कीमत का 50 प्रतिशत एडवांस में जमा कराने को कहा है. इसकी वजह यह है कि यहां स्टॉक लिमिटेड है, लेकिन नए मॉडल की मांग ज्यादा है. 

अगले महीने होगी डिलीवरी

ऐप्पल ने ऐलान किया है कि नए मॉडल्स 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं होने जा रहा. पाकिस्तानी ग्राहकों को नए मॉडल्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान में आईफोन 17 सीरीज के मॉडल्स की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी. 1 अक्टूबर से राजधानी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में डिलीवरी की शुरुआत होगी. इसके बाद छोटे शहरों के ग्राहकों को नए आईफोन डिलीवर किए जाएंगे. आईफोन 16 के समय की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए येलोस्टोन ने भरोसा दिलाया है कि नए आईफोन मॉडल्स पर ऐप्पल की वारंटी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के बाद Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, कह दी ये बड़ी बात

[ad_2]

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग

[ad_1]

Love Rashifal 11 September 2025: गुरुवार, 11 सितंबर 2025 ग्रहों के गोचर पर आधारित है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति हमारे मन, मस्तिष्क और स्वभाव को प्रभावित करता है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों की जानकारी देता है.

यहां पर मौजूद शुभ ग्रहों की दृष्टि प्रेम के मामले में व्यक्ति को सफलता प्रदान करती है. किन राशियों के लिए गुरुवार का दिन लकी और किन लोगों के लिए अनलकी साबित होने जा रहा है, आइए जानते हैं लव राशिफल.

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
आज के दिन पार्टनर का भावनात्मक सपोर्ट हासिल होगा. जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए नया रिश्ता आ सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं. प्रेम जीवन में पुराने झगड़े का समाधान हो सकता है. सिंगल लोगों के लिए आज का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लव लाइफ में नया रोमांच ला सकता है. पार्टनर के साथ मिलकर सरप्राइज प्लान करना पड़ सकता है. पार्टनर को गिफ्ट देना सही रहेगा. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
आज प्रेम जीवन में संतुलन और समझदारी बरतने की जरूरत है. आज के दिन पार्टनर के साथ पुराने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. पार्टनर के साथ समय और भावनात्मक जुड़ाव की कमी महसूस हो सकती है. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
आज प्यार में सतर्कता बरतनें की जरूरत है. पार्टनर के साथ रिश्तों में गलतफहमियां पैदा न होने दें. जीवनसाथी के साथ खुली बातचीत करने से प्रेम में गहराई बढ़ेगी.

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
आज के दिन पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. प्रेम विवाह करने के योग बन रहे हैं. शादीशुदा जीवन में सामंजस्य और साझेदारी स्थापित करेंगे.

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
सेहत और प्यार में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करेंगे. आज के दिन पार्टनर के साथ वाणी और व्यवहार में संयम रखने की जरूरत है. पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Rashifal)
आज के दिन प्रेम जीवन में उत्साह और रोमांच बढ़ेगा. पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जा सकते हैं. पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
आज के दिन प्रेम जीवन में भावनाओं को गहराई से महसूस करेंगे. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. रोमांटिक संबंधों में स्थिरता आएगी. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
आज के दिन प्रेम संबंधों में धैर्य और समझदारी की जरूरत है. पार्टनर के साथ मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
आज के दिन पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. जीवनसाथी के साथ नई योजना के बारे में फैसला ले सकते हैं. 

Love Rashifal 11 September 2025: क्या गुरुवार को इन राशियों को मिलेगा प्यार का तोहफा? जानें भाग्य!

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
आज के दिन प्रेम जीवन में शांति और संयम बरतनें की जरूरत है. पार्टनर के साथ नया अनुभव और आनंद उठाने का मौका मिल सकता है. सिंगल लोगों की नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

ट्रंप के करीबी की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में राष्ट्रीय शोक का ऐलान, आधा झुका रहेगा झंडा

[ad_1]

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे ऊटा वैली यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली किर्क की हत्या पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद इस घटना की जानकारी दी. ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

किर्क ऊटा वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित डिबेट में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान वे एक तंबू के नीचे माइक पकड़कर बोल रहे थे, तभी अचानक एक शख्स ने उन पर गोली चला दी. गोली किर्क की गर्दन पर जा लगी. गोली लगते ही किर्क जमीन पर गिर जाते हैं और खून बहने लगता है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, लेकिन यहां डॉक्टर किर्क को मृत घोषित कर देते हैं.

ट्रंप ने जाहिर किया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किर्क को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ”महान चार्ली किर्क इस दुनिया में नहीं रहे. अमेरिकी युवाओं को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ पाया. सभी लोग उन्हें प्यार करते हैं, सम्मान देते हैं, मेलानिया और मैं उनकी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं.”

चार्ली के सम्मान में झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

ट्रंप ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, ”चार्ली किर्क, एक सच्चे महान अमेरिकी देशभक्त थे. उनके सम्मान में, मैं संयुक्त राज्य में सभी अमेरिकी झंडों को रविवार शाम 6 बजे तक आधा झुकाकर रखने का आदेश देता हूँ.”

 

व्हाइट हाउस ने चार्ली किर्क की हत्या के बाद डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है. ट्रंप ने इसके जरिए कहा, “मैं सभी अमेरिकियों से कहता हूँ कि वे उन अमेरिकी मूल्यों को अपनाएं जिनके लिए चार्ली किर्क ने अपनी जिंदगी दी. ये मूल्य हैं – बोलने की आजादी, नागरिकता, कानून का सम्मान और ईश्वर के प्रति देशभक्ति और प्यार.”



[ad_2]

‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की रिलीज डेट कंफर्म, 25 सितंबर को यहां होगी स्ट्रीम

[ad_1]

प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ रिलीज होने जा रहा है. पहली बार करिश्माई काजोल और बेहद विटी ट्विंकल खन्ना को-होस्ट के रूप में एक साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, शो के पहले सीजन में दर्शकों को बेहद शानदार और ग्लैमरस गेस्ट लिस्ट भी देखने को मिलेगी, जो इसे और भी खास बनाएगी.

प्राइम वीडियो ने अपने सबसे मोस्ट अवेटेड टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. काजोल और ट्विंकल के टॉक शो का नया एपिसोड गर गुरुवार को रिलीज किया जाएगा. काजोल की एनर्जेटिक पर्सनैलिटी और ट्विंकल खन्ना के ट्रेडमार्क सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ इस शो में कई बड़े गेस्ट आएंगे. शो दर्शकों को जाने-माने कुछ सबसे बड़ी और नामी हस्तियों के साथ मनोरंजन का अनलिमिटेड डोज, बिना फिल्टर किए हुए पलों का मजा, ढेर सारी हंसी और सरप्राइज देने वाला है.

ऑडियंस को बांधे रखेगा शो
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने शो को लेकर कहा- ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल सिर्फ एक आम सेलिब्रिटी चैटर नहीं है, बल्कि यह स्टार-स्टडेड गेस्ट लाइनअप के साथ ताजा, सीधी और एंटरटेनिंग बातचीत का मेल होने वाला है. ये ऑडियंस को ढेर सारी हाजिर-जवाबी, दिल से किए गए खुलासे और थोड़ी-सी शरारत से भरे पल भी देगा. ​हमारा शो दो जबरदस्त होस्ट के इर्द-गिर्द है, जिनकी हाजिर-जवाबी और बेबाकी हर बातचीत में झलकती है, जो ऑडियंस को पूरी तरह से अपने साथ बांधे रखने वाली हैं.’



बिना फिल्टर के साथ बातचीत को सेलिब्रेट करता है ये शो
बानीजय एशिया और एंडिमोल शाइन इंडिया की ग्रुप चीफ़ डेवलपमेंट ऑफिसर मृणालिनी जैन ने कहा- ‘टू मच शो में काजोल और ट्विंकल सिर्फ होस्ट के तौर पर नहीं, बल्कि ख़ास आवाजों, क्यूरियस विचारों और मज़बूत इंस्टिंक्ट्स वाली महिलाओं के रूप में दिखाई देंगी. बिना फिल्टर, मजेदार और पूरी तरह से ईमानदार तरीके से यह शो इस बारे में है कि वे क्या पूछना चाहती हैं, उन्हें किस बात की परवाह है, और वो खुद को कैसे पेश करती हैं. कुछ सेलिब्रिटी इस शो में ऐसी बाते बताएंगे जो हमने पहले कभी नहीं सुना होगा. प्राइम वीडियो में हमें एक ऐसा पार्टनर मिला है, जिसने ऐसे शो को सपोर्ट किया जो सिर्फ़ सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि बातचीत को सेलिब्रेट करता है और यही बात इस फॉर्मेट को इतना नया बनाती है.’



[ad_2]