रिटायरमेंट से पहले कितनी थी सुशीला कार्की की सैलरी, नेपाल का एक्टिंग पीएम बनने के बाद कितना…

रिटायरमेंट से पहले कितनी थी सुशीला कार्की की सैलरी, नेपाल का एक्टिंग पीएम बनने के बाद कितना…


नेपाल के न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ा, जब सुशीला कार्की, जो देश की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश रह चुकी हैं, को हाल ही में कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Acting Prime Minister) नियुक्त किया गया. यह पद अब न सिर्फ उनके न्यायिक अनुभव की स्वीकृति है, बल्कि एक महिला के नेतृत्व में राष्ट्र संचालन की दिशा में बढ़ता हुआ कदम भी है. सुशीला कार्की की यात्रा एक न्यायाधीश से प्रधानमंत्री तक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में भी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है. आपको हम बताएंगे कि पहले उनका वेतन कितना था और अब कार्यवाहक पीएम बनने के बाद उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.

रिटायरमेंट से पहले कितनी थी सैलरी?

सुशीला कार्की ने 2016 में नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में कार्यभार संभाला था और न्यायपालिका में ईमानदारी, पारदर्शिता और निर्भीकता का प्रतीक बन गई थीं. 2023 में रिटायरमेंट से ठीक पहले नेपाल सरकार ने जो गजट प्रकाशित किया था उसके अनुसार, मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन 102,293 रुपये तय किया गया था. इसमें मूल वेतन के अलावा कुछ सीमित भत्ते शामिल थे, लेकिन यह सैलरी उस जिम्मेदारी और दबाव के मुकाबले काफी सीमित मानी जाती थी, जो सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख पद से जुड़ी होती है. हालांकि फिलहाल उनको कार्यवाहक पीएम बनाने की बातें की जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें: RVUNL Jobs 2025: राजस्थान बिजली निगम में निकली बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, जानें डिटेल्स

कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कितना होगा वेतन?

नेपाल की मौजूदा वेतन संरचना के अनुसार, प्रधानमंत्री का मासिक वेतन लगभग 94,280 रुपये है. इसमें 77,280 का मूल वेतन, 2,000 का महंगाई भत्ता, 5,000 रुपये का संचार भत्ता और 10,000 रुपये का आतिथ्य भत्ता शामिल होता है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री को कई विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे 306 लीटर मासिक पेट्रोल, यात्रा भत्ता 3,000 प्रतिदिन और 34 स्टाफ सदस्यों की टीम (सलाहकारों, सचिवों व अन्य सहयोगियों सहित).

हालांकि, अगस्त 2025 में पारित एक नए कानून के तहत प्रधानमंत्री और मंत्रियों को अब अपने वेतन व भत्ते स्वयं तय करने का अधिकार प्राप्त हो गया है. यह फैसला नेपाल सरकार की कैबिनेट ने लिया था और इसे आधिकारिक बजट में प्रकाशित किया गया. लेकिन जब तक नई दरें निर्धारित नहीं की जातीं, तब तक पुरानी वेतन संरचना ही लागू रहेगी.

न्यायपालिका से कार्यपालिका तक

सुशीला कार्की की छवि एक कठोर, लेकिन न्यायप्रिय महिला की रही है. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण और राजनीतिक रूप से संवेदनशील फैसले सुनाए. वे भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होने वाली चुनिंदा जजों में से एक थीं, जिनके खिलाफ राजनीतिक ताकतों ने महाभियोग लाने की कोशिश की थी जो असफल रहा था. आपको बता दें कि Gen-Z नेताओं ने करीब 5 घंटे तक सुशीला कार्की के साथ वर्चुअली मीटिंग की. इस दौरान देश के हालात और आने वाली चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई. इस मीटिंग के बाद हुई वोटिंग में सुशीला कार्की को 58 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि बालेन शाह को 32 फीसदी ही वोट मिले हैं. 

यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन के अंडर सेक्रेटरी को कितना मिलेगा वेतन, जान लीजिए

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI