VC मजहर आसिफ के आते ही NIRF यूनिवर्सिटी कैटेगरी रैंकिंग में फिसलन, तीन साल बाद तीसरे के बजा

VC मजहर आसिफ के आते ही NIRF यूनिवर्सिटी कैटेगरी रैंकिंग में फिसलन, तीन साल बाद तीसरे के बजा


देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए बीते गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी की. दिल्ली स्थित देश की तीन बड़ी यूनिवर्सिटी की रैंकिंग यूनिवर्सिटी कैटेगरी में सबकी तवज्जो का केंद्र रही. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. लेकिन बीते साल के मुकाबले जहां जेएनयू ने अपना पुराना स्थान नंबर-2 बरकरार रखा, वहीं डीयू ने एक पायदान की छलांग लगाई और छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई. जामिया एक स्थान खिसककर तीसरे की बजाय चौथे पर आ गई.

गौर करने वाली बात यह है कि जेएनयू बीते 9 साल से लगातार नंबर-2 पर कायम है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीते 10 साल में हर बार अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और इस बार भी एक पायदान ऊपर पहुंच गई. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए यह साल निराशाजनक रहा. जामिया बीते तीन साल से लगातार तीसरे स्थान पर थी, लेकिन इस बार उसकी रैंक एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर पहुंच गई.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंकिंग में की गिरावट

VC मजहर आसिफ के आते ही NIRF यूनिवर्सिटी कैटेगरी की रैंकिंग में फिसलन, तीन साल बाद तीसरे के बजाए चौथे पायदान पर खिसकी

खास बात यह है कि 2020 में जब यूनिवर्सिटी ने सौ साल पूरे किए थे, तब जामिया की रैंकिंग यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 11वीं थी. 2021 में वह 5 पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर आ गई. इसके बाद 2022, 2023 और 2024 में लगातार तीसरे नंबर पर रही. लेकिन नए कुलपति मजहर आसिफ के दौर में जामिया को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. यह भी गौरतलब है कि अपनी स्थापना के दूसरे शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही जामिया को पहली बार रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है.

नए वीसी के आते ही रैंकिंग में फिसलन 


VC मजहर आसिफ के आते ही NIRF यूनिवर्सिटी कैटेगरी की रैंकिंग में फिसलन, तीन साल बाद तीसरे के बजाए चौथे पायदान पर खिसकी

ओवरऑल कैटेगरी में ये स्थान

जामिया के लिए राहत की बात यह है कि भले ही यूनिवर्सिटी कैटेगरी में एक स्थान का नुकसान हुआ है, लेकिन ओवरऑल कैटेगरी में वह पिछले साल की तरह 13वें स्थान पर बनी हुई है. हालांकि, 2023 में जामिया की ओवरऑल रैंक 12वीं थी. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन के आधार पर एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है. इसमें यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सहित कई कैटेगरी शामिल होती हैं.

यह भी पढ़ें- ​इस राज्य में होगी 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन; ऐसे करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI