‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग शुरू, 24 घंटे में बिक गए इतने टिकट, रिलीज से पहले करोड़ों में कमाई

[ad_1]

टाइगर श्रॉफ एक और एक्शन फिल्म के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इस बार वह अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी ‘बागी’ की चौथी इंस्टॉलमेंट के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म से मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं ‘बागी 4’ में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें.

इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग दुनिया भर में इसकी रिलीज़ से तीन दिन पहले यानी 2 सितंबर को शुरू हो गई थी, चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ को प्री टिकट सेल में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही ये भी जानेंगे कि ये कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है?

बागी 4 कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
कन्नड़ फिल्म निर्माता ए. हर्ष द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ इस फ्रैंचाइजी की पहली ऐसी फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड (CBFC) ने अपने ज़बरदस्त एक्शन सीन्स की वजह से “ए” रेटिंग दी है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है.

  • वहीं इसकी प्री-सेल शुरू हो गई है और सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने 3 सितंबर को सुबह 8 बजे तक देश भर में हिंदी 2डी फॉर्मेट में 51 हजार 747 टिकटों की सेल की है.
  •  इसी के साथ ये अब तक एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 1.13 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
  • वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसने प्री टिकट सेल में 2.63 करोड़ की कमाई कर ली है.

एडवांस बुकिंग में तेजी आने की उम्मीद
अब फिल्म को रिलीज होने में दो दिन हैं. उम्मीद है कि ‘बागी 4’ की प्री टिकट सेल में और उछाल आएगा और रिलीज से पहले ही ये अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लेगी. वैसे मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म की टॉप मल्टीप्लेक्स चेन में एडवांस बुकिंग 80,000 से 90,000 के बीच रहने की उम्मीद है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्री-बुकिंग में 1 लाख का आंकड़ा छू पाती है या नहीं. हालांकि बागी 4, टाइगर श्रॉफ की पिछली कुछ रिलीज़ फिल्मों से बेहतर ट्रेंड देख रही है. लेकिन यह बागी फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्मों से काफी पीछे है.

 


कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?
फिल्म भारत में 8.50 करोड़ रुपये से 9.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि रिलीज़ के दिन स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन कैसा परफॉर्म करते हैं. टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के लिए यह एक अच्छी शुरुआत होगी क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं पाई हैं. वैसे बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स के साथ क्लैश होगा.

बागी 4 कब रिलीज़ होगी? 
बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर को  रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एडवांस बुकिंग अभी शुरू हो गई है. आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट से या काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?

 



[ad_2]

दुल्हन को गोद में उठा हीरो बन रहा था दूल्हा! पैर फिसला और भरी महफिल में हो गया पोपट

[ad_1]

शादियों के सीजन में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कोई नाचते-नाचते बेहोश हो जाता है, तो कोई मंडप में ही करतब दिखाने लगता है. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को कार से बाहर आते ही गोद में उठा लेता है और रोमांटिक अंदाज में मैरिज हॉल की ओर बढ़ने लगता है. मन तो यही था कि धांसू एंट्री लेकर मेहमानों के सामने अपनी ‘हीरो’ वाली इमेज बना सके. लेकिन जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ना शुरू करता है, कहानी पलट जाती है और पूरा सीन कॉमेडी शो में बदल जाता है.

मैरिज हॉल में एंट्री बन गई कॉमेडी- दुल्हन को लेकर गिरा दूल्हा

दरअसल, दूल्हे ने तय कर लिया था कि वह दुल्हन को गोद में उठाकर ही मैरिज हॉल में एंट्री करेगा. दुल्हन भी पूरी तरह तैयार थी और अपने लहंगे में सजी-धजी बेहद खूबसूरत लग रही थी. गाड़ियां रुकती हैं, कैमरे ऑन होते हैं और सबकी नजरें इस कपल पर टिक जाती हैं. दूल्हा बड़े कॉन्फिडेंस से दुल्हन को गोद में उठाता है और सीढ़ियों की ओर बढ़ता है. लेकिन भारी लहंगे और अपने ही बोझ का अंदाजा शायद दूल्हे को नहीं था. दो-तीन कदम चढ़ते ही उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं और अगले ही पल दूल्हा-दुल्हन दोनों सीढ़ियों पर धड़ाम से गिर जाते हैं.

जैसे तैसे बचाई इज्जत

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बाद दूल्हा तुरंत दुल्हन को उठाने की कोशिश करता है ताकि कोई गलतफहमी न हो और माहौल खराब न लगे. वहीं, दुल्हन भी हंसते हुए हालात को संभाल लेती है, जो इस वीडियो को और भी मजेदार बना देता है. मेहमानों ने भी कपल का मनोबल बढ़ाने के लिए तालियां बजाईं ताकि उनकी एंट्री असफल होने के बावजूद माहौल हल्का-फुल्का बना रहे.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @SanidhyaShwet नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई घर गृहस्थी का बोझ नहीं उठा पाया. एक और यूजर ने लिखा…वजन उम्मीद से ज्यादा निकल आया दीदी का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हल्के में ले रहा था भाई भाभी को.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना


पेट से तुरंत बाहर हो जाएगी पूरी गैस, बस ये 4 चीज मिलाकर पी लें एक साथ

[ad_1]

काला नमक, हींग, नींबू का रस और गुनगुना पानी  इन चारों को मिलाकर पीने से गैस की समस्या मिनटों में दूर हो सकती है.

काला नमक, हींग, नींबू का रस और गुनगुना पानी इन चारों को मिलाकर पीने से गैस की समस्या मिनटों में दूर हो सकती है.

गुनगुने पानी में एक चुटकी काला नमक, एक चुटकी हींग और आधा नींबू का रस डालें. इसे अच्छे से मिलाकर धीरे-धीरे सिप करें.

गुनगुने पानी में एक चुटकी काला नमक, एक चुटकी हींग और आधा नींबू का रस डालें. इसे अच्छे से मिलाकर धीरे-धीरे सिप करें.

काला नमक पाचन को दुरुस्त करता है और पेट में जमा गैस को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है.

काला नमक पाचन को दुरुस्त करता है और पेट में जमा गैस को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है.

हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह आंतों की सूजन को कम करके गैस और एसिडिटी को कंट्रोल करता है.

हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह आंतों की सूजन को कम करके गैस और एसिडिटी को कंट्रोल करता है.

नींबू का रस शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन को दुरुस्त बनाता है. गैस और कब्ज दोनों में यह असरदार है.

नींबू का रस शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन को दुरुस्त बनाता है. गैस और कब्ज दोनों में यह असरदार है.

गुनगुना पानी पेट को तुरंत आराम पहुंचाता है और पाचन प्रक्रिया को तेज कर देता है. इससे गैस तुरंत निकल जाती है.

गुनगुना पानी पेट को तुरंत आराम पहुंचाता है और पाचन प्रक्रिया को तेज कर देता है. इससे गैस तुरंत निकल जाती है.

खासकर खाना खाने के बाद या जब भी पेट फूलने लगे, यह मिश्रण पीना चाहिए. इससे गैस बाहर निकलकर पेट हल्का हो जाता है.

खासकर खाना खाने के बाद या जब भी पेट फूलने लगे, यह मिश्रण पीना चाहिए. इससे गैस बाहर निकलकर पेट हल्का हो जाता है.

Published at : 03 Sep 2025 07:05 AM (IST)

Preferred Sources

हेल्थ फोटो गैलरी

[ad_2]

‘US बहुत ताकतवर, हमारे बिना कुछ नहीं बचेगा…’, ट्रंप ने PM मोदी के चीन दौरे के बाद दिखाए तेवर

[ad_1]

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर टैरिफ के मामले पर तेवर दिखाते नजर आए. ट्रंप ने मंगलवार (2 सितंबर) को कहा कि अमेरिका बहुत ही ताकतवर है और इसके बिना दुनिया में कुछ भी नहीं बचेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के बाद भारत पर लगाए गए टैरिफ पर भी प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने कहा कि भारत जो कुछ भी सामान बना रहा था, उसे अमेरिका भेज दे रहा था, लेकिन 100 प्रतिशत टैरिफ की वजह से हम भारत कुछ नहीं भेज पा रहे थे.

ओवल ऑफिस से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ ज्यादा ट्रेड नहीं कर रहे थे, लेकिन वे हमारे साथ ट्रेड करते रहे हैं, क्योंकि हम उनसे कोई टैरिफ नहीं ले रहे थे, यह मूर्खता थी. उन्होंने जो भी सामान बनाया, उसे अमेरिकी बाजार में भेज दिया. यह अमेरिका में काफी हावी रहा और हम उन्हें कुछ भी नहीं भेज रहे थे. वे हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहे थे.”

अमेरिका के बिना कुछ नहीं बचेगा – ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”अमेरिका के बिना दुनिया में कुछ भी नहीं बचेगा. अमेरिका बहुत ही बड़ा और ताकतवर है. मैंने शुरुआती कुछ सालों में इसे काफी विशाल बना दिया है. मैंने दुनिया में कई युद्ध रुकवाए हैं और ये युद्ध ट्रेड की दम पर रुके हैं. ट्रेड में टैरिफ की अहम भूमिका रही है.” ट्रंप ने भारत समेत तमाम देशों पर लगाए टैरिफ को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि टैरिफ अमेरिकी नौकरियों को बचाने में मदद करेगा. 

टैरिफ को लेकर क्यों चल रहा बवाल

अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया. इस तरह भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया. ट्रंप ने कहा था कि भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन भारत ने रूस के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. इसी वजह से ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया.

[ad_2]

3 भारतीय खिलाडी कौन जो एशिया कप में साबित हो सकते हैं X-Factor, एक के नाम तो 4 शतक

[ad_1]

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए गुरुवार को दुबई के लिए रवाना हो सकती है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, इसके बाद 14 को पाकिस्तान के साथ बड़ा मुकाबला है. कप्तान के साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भारत के मैच विनर प्लेयर्स साबित हो सकते हैं.

अभिषेक शर्मा पर तेज शुरुआत की जिम्मेदारी

2024 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा अभी टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. ये पारी उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है, जिसमें आईपीएल का प्रदर्शन भी शामिल है. वह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं. एशिया कप 2025 से पहले उन्होंने 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 46 चौके और 41 छक्के लगाए हैं.

तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वह आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. उन्होंने अभी तक 25 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 155.07 की स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 61 चौके और 43 छक्के जड़े हैं. तिलक का टी20 में हाईएस्ट स्कोर 120 रन का है. उनकी अच्छी बात ये हैं कि वह अच्छी गेंदों को सम्मान भी देते हैं. वह एशिया कप में भारत के मैच विनर साबित हो सकते हैं.

कप्तान सूर्यकुमार यादव साबित होंगे X-फैक्टर

कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं, वह मिडिल आर्डर को मजबूत करते हैं. टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्या चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने का दमखम रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2598 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 167.07 का है. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा (5) और ग्लेन मैक्सवेल (5) हैं. 

सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टी20 में 146 छक्के और 237 चौके जड़े हैं.

[ad_2]

Instagram के 10 राज़ जिनके बारे में 99% यूज़र्स को नहीं है पता!

[ad_1]

Instagram Secret Features: Instagram आज दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां लोग फोटो-वीडियो शेयर करने से लेकर रील्स और स्टोरीज़ बनाने तक सब कुछ करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कई ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं? ये ट्रिक्स न सिर्फ आपके अकाउंट को स्मार्ट बनाएंगी बल्कि आपके एक्सपीरियंस को भी बेहतर कर देंगी. आइए जानते हैं इन खास फीचर्स के बारे में.

टैग्स छुपाना या हटाना

अक्सर हमें ऐसी तस्वीरों में टैग कर दिया जाता है जो हमें पसंद नहीं आतीं. Instagram आपको “Remove Me From Post” और “Hide From Profile” का ऑप्शन देता है. पहला विकल्प टैग को पूरी तरह हटा देता है जबकि दूसरा सिर्फ आपके प्रोफाइल से उस टैग को छुपा देता है.

सर्च हिस्ट्री क्लियर करना

अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी Instagram सर्च हिस्ट्री देखे तो इसे आसानी से मिटा सकते हैं. बस सेटिंग्स > सिक्योरिटी > Clear Search History पर जाएं और हिस्ट्री को डिलीट कर दें.

डाटा सेविंग मोड

Instagram अपने आप फोटोज़ और वीडियो लोड कर देता है जिससे डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. इसके लिए “Data Saver” मोड ऑन कर सकते हैं. सेटिंग्स > अकाउंट > Cellular Data Use पर जाएं और Data Saver को टॉगल कर दें.

कोलाज/लेआउट बनाना

Instagram की Layout App की मदद से आप आसानी से कोलाज बना सकते हैं और उन्हें अपने अकाउंट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

कमेंट मैनेज करना

अनचाहे या गंदे कमेंट्स से परेशान हैं? तो Instagram में फिल्टर और ब्लॉकिंग का विकल्प मौजूद है. आप कीवर्ड सेट कर सकते हैं कमेंट डिलीट कर सकते हैं या चाहें तो पोस्ट पर कमेंट पूरी तरह बंद कर सकते हैं.

स्टोरी छुपाना

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी स्टोरी हर कोई देखे तो Privacy > Story सेटिंग में जाकर “Hide Story From” ऑप्शन चुन सकते हैं और उन लोगों को चुन सकते हैं जिनसे आप स्टोरी छुपाना चाहते हैं.

किसी की स्टोरी म्यूट करना

अगर किसी यूज़र की लगातार स्टोरीज़ से आप परेशान हैं तो उन्हें बिना अनफॉलो किए म्यूट कर सकते हैं. बस उनके प्रोफाइल से “Mute Story” पर टैप करें.

पोस्ट आर्काइव करना

पुराने पोस्ट डिलीट करने की ज़रूरत नहीं है. आप चाहें तो उन्हें Archive कर सकते हैं. ये पोस्ट आपके प्रोफाइल से गायब हो जाएंगे लेकिन जब चाहें तब वापस ला सकते हैं.

हाइलाइट्स और रील्स का कवर बदलना

रील्स या हाइलाइट्स को आकर्षक बनाने के लिए उनका कवर फोटो बदल सकते हैं. आप वीडियो के किसी फ्रेम को चुन सकते हैं या गैलरी से नई फोटो अपलोड कर सकते हैं.

हैशटैग और कीवर्ड से प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करना

Instagram प्रोफाइल को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बायो और नेम में सही हैशटैग और कीवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपका प्रोफाइल सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आ सकता है. Instagram सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने तक सीमित नहीं है. इसमें कई ऐसे हिडन फीचर्स हैं जो आपके अनुभव को और मज़ेदार और सुरक्षित बना सकते हैं. अगर आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करेंगे तो न सिर्फ आपका अकाउंट बेहतर दिखेगा बल्कि आपके सोशल मीडिया स्किल्स भी अगले लेवल पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

एयर टैक्सी हवा में कैसे उड़ती है, क्या एरोप्लेन से अलग है कोई तकनीक

[ad_2]

KFC, Macdonald’s के काउंटर पर नहीं लगनी चाहिए भीड़… ट्रंप के टैरिफ से भारत में भड़के लोग

[ad_1]

US Brands Boycott: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगाया है. इनमें से पहले 25 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ लगाया गया था. फिर बाद में रूस से तेल की खरीद को लेकर पेनाल्टी के तौर पर 25 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया. टैरिफ पर ट्रंप के इस आक्रामक रूख की मार कई बड़ी मल्टीनेशनल अमेरिकी कंपनियां झेल रही हैं. भारत में लोग अब इन कंपनियों के बनाए गए प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की राह पर है.

बाबा रामदेव ने की बहिष्कार की मांग 

इसका आह्वान सबसे पहले भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव ने किया. उन्होंने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय उत्पादों पर 50 परसेंट टैरिफ लगाए जाने के अमेरिका के फैसले के बाद अमेरिकी ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर बाबा रामदेव के लगभग 30 लाख फॉलोअर्स हैं. 

स्वेदशी उत्पादों पर दिया जा रहा जोर 

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव ने अपने दिए बयान में कहा है, पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए. इनका बड़े पैमाने पर बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका में हंगामा खड़ा हो जाएगा.” अकेले बाबा रामदेव ही नहीं, बल्कि ट्रंप के इस फैसले को लेकर भारत में नेता-मंत्रियों से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं व कारोबारियों में भी आक्रोश है. इसे देखते हुए देश के नेताओं ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर निर्भरता को खत्म करते हुए आत्मनिर्भर बनने की बात पर जोर दिया है. 

कई और देशों में भी दिख रहा असर 

ट्रंप के टैरिफ की गाज अकेले भारत पर नहीं, बल्कि फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा जैसे कई देशों पर गिरी है. इन देशों में भी अब अमेरिकी उत्पादों को पहले के मुकाबले काफी कम प्राथमिकता दे रहे हैं. इन पर अपनी निर्भरता ज्यादा से ज्यादा कम कर रहे हैं. अमेरिकी कंपनियों की बनाई चीजों को कम खरीद रहे हैं. इससे जाहिर तौर पर अमेरिकी कंपनियों के मुनाफे को नुकसान पहुंच रहा है.

लगभग 1.5 अरब की आबादी वाले देश भारत में अगर लोग अब अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करने लगे, तो भारत में काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौतियाँ पैदा कर सकते हैं. ऊपर से हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीयों से विदेशी उत्पादों से परहेज करने और केवल ‘भारत में निर्मित’ उत्पाद खरीदने का आग्रह कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा था, ”मेरी सरकार छोटे कारोबारियों, किसानों और पशुपालकों को कभी कोई नुकसान नहीं होने देगी. चाहे हम पर कितना भी दबाव क्यों न आए, हम उसका सामना करने की अपनी क्षमता को निरंतर मजबूत करते रहेंगे.”

 

ये भी पढ़ें: 

उधर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, इधर भारत ने की तगड़ी कमाई; महज 3 साल में कर ली 12.6 अरब डॉलर की बचत

[ad_2]

Monthly Love Horoscope: सितम्बर 2025 इस महीने इन राशियों के प्यार में आएंगे बड़े उतार-चढ़ाव! जा

[ad_1]

Monthly Love Horoscope September 2025: इस महीने कौन से राशि को मिलेगा प्यार किसे मिलेगी प्यार में धोखा, किन्हें प्राप्त होगा पुराना खोया हुआ प्यार कौन से राशि को इस माह प्यार की लगेगी बुखार जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा लव मासिक राशिफल सितंबर 2025

मेष राशि 
मेष राशि के लिए सितम्बर का महीने में लव लाइफ में उतार चढ़ाव बनेगा पार्टनर के साथ संवाद करते समय सावधानी बरते उनकी भावना का कद्र करे रिश्ता बच सकता है. सितारे अच्छे स्थति में नहीं है 17 सितम्बर के बाद लव लाइफ में धीरे धीरे उर्जा बनेगा, सकारत्मक सोच में वृद्धि होगी लिविंग रिलेशन में है इस माह रिश्ते में गलतफहमी बनने के कारण दोनों असमंजस स्थति में रहेंगे,सिंगल है इस माह रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे,दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा गृहस्थ जीवन में एक दुसरे को सहयोग करेगे रिश्ता और मजबूत बनेगा.

वृषभ राशि 
वृषभ राशि के लिए सितंबर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल साबित नहीं रहेगा सितारे अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण पार्टनर के साथ वात -विवाद बनेगा. 13 सितम्बर के बाद आपसी समझदारी बनने के कारण प्रेम सम्बन्ध में बदलाव होगा धीरे -धीरे सभी समस्या दूर होगा.लिविंग रिलेशन में है रोमांस में वृद्दि होगा एवं उत्साहित रहेंगे सिंगल है सोसल मिडिया से माध्यम से किसी से रिश्ता जुड़ सकता है.रिश्ते को लेकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे वैवाहिक जीवन में संवेदनशील रहेंगे लेकिन प्रेम सम्बन्ध में कोई बदलाव दिखाई नहीं देगा .

मिथुन राशि 
मिथुन राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे लेकिन बिच -बिच में परिस्थिति के अनुसार बदलाव होगा.पार्टनर के साथ लम्बी दुरी पर जाने का प्रोग्राम बनेगा जिसे लव लाइफ काफी प्रभावित होगा रिश्ते में नजदीकिया बढ़ेगी दोनों प्रसन्न रहेंगे.13 सितम्बर के बाद पार्टनर के साथ विवाद बनेगा लिविंग रिलेशन में है प्रितम से उम्मीद से ज्यादा प्रेम मिलेगा सिंगल है इस माह रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे इंतजार लकी साबित होगा. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा माह के दुसरे सप्ताह से रिश्ते में अचानक से प्रेम में वृद्दि होगी .

कर्क राशि 
कर्क राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल रहेगा.पुरानी विवाद दूर होगा एक दुसरे के प्रति आकर्षित होंगे, प्रेम में वृद्दि होगा,पार्टनर के भावनाओं को ध्यान रखे और  बाते शेयर करे छोटे -छोटे पल के लिए समय निकाले,लव लाइफ में रूमानियत बढेगी लिविंग रिलेशन में है इस माह विवाद से बचने का प्रयास करे.सिंगल है किसी पार्टी या उत्सव में मुलाकात होगी प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेंगे पति -पत्नी बाहर घूमने का प्लान करेगे 13 सितम्बर से थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन नाराज नहीं हो रिश्ता का आनद ले .

सिंह राशि 
सिंह राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ अच्छे स्थति में दिखाई देगा.ग्रहों के अनुकूल स्थति बनने के कारण रिश्ते को लेकर प्रसन्न रहेंगे पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलेगा.रिश्ते में विश्वास बढेगा एक दुसरे को नजदीक रहने का प्रयत्न करेगे छोटी -छोटी बात दोनों के रिश्ते में और गहराई बनाएगी. लिविंग रिलेशन में है लव लाइफ को लेकर 
प्रसन्न रहेंगे ,पार्टनर संगीत तथा कला से जुड़े है उनके जीवन में नया दौर आरम्भ होगा प्रसन्न रहेंगे.वैवाहिक जीवन में 13 सितम्बर के बाद बदलाव दिखाई देगा ससुराल से मान सम्मान मिलेगा.

कन्या राशि 
कन्या राशि वाले के लिए सितम्बर के महिना में लव लाइफ को लेकर रोमांटिक मुड में रहेंगे प्रितम के साथ गहरा सम्बन्ध बनेगा.रिश्ते को लेकर मन में विश्वास में वृद्दि होगी.13 सितम्बर से पार्टनर के स्वास्थ्य में परेशानी आएगी सिंगल है किसी के साथ आकर्षित है अपने प्यार का इजहार करे प्यार में छोटी -छोटी बात पर ध्यान दे रिश्ता मजबूत बनेगा लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर के बर्थडे पर सरप्राईज देने का प्लान करे वैवाहिक जीवन में थोड़ी उतार चढ़ाव बनेगा आपसी विवाद सम्बन्ध को खराब करेगा .15 सितंबर से धीरे -धीरे रिश्ता मजबूत बनेगा और उत्साहित रहेंगे.

तुला राशि 
तुला राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए मिलाजुला रहेगा माह के शुरुआत में परेशानी बनेगी. पुरानी बात को लेकर विवाद बनेगा दोनों के समझदारी से किसी विषय पर चर्चा करेंगे सभी मुद्दा आसानी से हल हो सकता है.एक दुसरे से संवाद करते समय सावधानी से विवाद में कमी आएगी, बेकार के बात में नहीं उलझे ऐसी बात पर निर्णय ले जो दोनों मिलकर उसे निपटारा कर सके.सिंगल है पुराने सहपाठी से मुलाकात होगी साथ ही रिश्ते को लेकर बात -चित आरम्भ होगी, सकारत्मक परिणाम मिलेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचे वैवाहिक जीवन में अपने आप को संतुलन बनाए मंगल अच्छे स्थति में नहीं है बड़े का आशीर्वाद से रिश्ते में नजदीकी बढेगी 17 सितम्बर से पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा .

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन सितारे अनुकूल नहीं होने के कारण परेशान भी रहेंगे आपकी लापरवाही रिश्ते में कई तरह से समस्या दे सकता है.इस माह अपनी विवेक का उपयोग करे  रिश्ता किसी दुसरे को नहीं सौंपे परिस्थिति के अनुसार चले 13 सितंबर से लव लाइफ में सुधार होगा पार्टनर के मुड बदलाव होगा, प्रेम में मधुरता बढ़ जाएगी .वैवाहिक जीवन में एक दुसरे के प्रति चाहत में वृद्धि होगी, लव लाइफ में समय देंगे .13 सितंबर के बाद अचानक से यात्रा बनेगा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

धनु राशि 
धनु राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे अच्छी सोच प्रेम सम्बन्ध को मजबूत बनाने में उर्जा मिलेगा.इस माह में प्रेम सम्बन्ध में रोमांचक भागेदारी बनेगी पार्टनर के साथ किसी समारोह या उत्सव में जाने का मौका मिलेगा परिस्थिति के अनुसार समय का उपयोग करे लव लाइफ में बदलाव दिखाई देगा.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर को गिफ्ट प्रदान करे रिश्ते में रूमानियत आएगी रोमांस में वृद्धि होगा ,सिंगल है इस माह कई रिश्ते बनेंगे कुछ ऐसे मिलेगे जिसे आपमें उर्जा प्रदान करेगे. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा, बर्थडे पर गिफ्ट मिल सकता है 
 
मकर राशि 
मकर राशि वाले को सितम्बर के महीने में लव लाइफ में थोडा नाराजगी बनेगी चाहत तो भरपूर रहेगा, सितारे अनुकूल नहीं होने के कारण पार्टनर से सपोर्ट नहीं मिलेगा.रिश्ते को लेकर चिंतित नहीं रहे. अमर्यादित कार्य नहीं करे , सामाजिक दायरे में रहकर रोमांस करे अपनी बात किसी से शेयर नहीं करे सामाजिक दबाव बनेगा.सिंगल है सोसल मिडिया के माध्यम से पुराने मित्र मिलेगे उनके साथ रिश्ते को लेकर चर्चा चलेगा. वैवाहिक जीवन माह के शुरुआत में एक दुसरे में बहस होगी 13 सितंबर के बाद उत्साहित रहेंगे ,दोनों डिनर पर जायेगे रिश्ता में ताजगी आएगी.

कुम्भ राशि 
कुम्भ राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ में पार्टनर के साथ बहस होगी.पार्टनर के बर्ताव से ऐसा महसूस होगा एक तरफा रिलेशन बना हुआ है .रिश्ता मजबूत करने के लिए एक दुसरे को लव लाइफ में समय दे प्रितम के साथ खुलकर बात करे,एक दुसरे पर विश्वास बढेगा जिसे दोनों की प्यार में वृद्धि होगी साथ में रोमांस भी करेगे.पार्टनर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.सिंगल है इस माह दोस्त बनेंगे उनसे जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा. वैवाहिक जीवन में एक दुसरे को ख्याल रखेगे लेकिन बिच बिच में पत्नी का स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
 
मीन राशि 
मीन राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे सितारे अच्छे सहयोग करेगे पार्टनर के स्वभाव में बदलाव दिखाई देगा इस माह उम्मीद से ज्यादा प्रेम, मान -सम्मान, पद प्रतिष्ठा मिलेगा. प्रेमी के साथ मीठी मीठी रोमांटिक बाते प्यार को परवान चढ़ने में सपोर्ट करेगा प्रेमी को किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहेगा खुलकर सपोर्ट करेगी.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर आपके भावनाओ को अच्छी तरह से समझेंगे अगर किसी तरह का कोई परेशानी है उसको दूर करेगे दोनों का आपसी विचार मिलेगा.वैवाहिक जीवन में रिश्ता गहरा बनेगा एक दुसरे के दिल की बात को समझेंगे . वैवाहिक जीवन में विवाद बना हुआ है कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है इस माह कॉम्प्रोमाइज 
हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

करोड़ों के मालिक हैं ‘बागी 4’ के टाइगर श्रॉफ, नेटवर्थ में बहन कृष्णा से कई गुना आगे

[ad_1]

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ, दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ के बच्चे हैं. हालांकि दोनों अपने पिता की तरह शोहरत नहीं बटोर पाए. लेकिन दौलत के मामले में टाइगर और कृष्णा किसी से कम नहीं हैं. दोनों के पास बेशुमार पैसा है. उनके पास आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार बैंक बैलेंस हैं. अमीरी के मामले में वो अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ से कहीं ज्यादा आगे हैं.

टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर को बागी 4 से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 5 सालों से एक भी हिट नहीं दी है. 2020 में रिलीज हुई ‘बागी 3’ ही उनकी आखिरी सक्सेसफुल फिल्म है. हालांकि लगातार फ्लॉप फिल्में देकर भी टाइगर श्रॉफ की दौलत में कोई कमी नहीं आई है. 

5 साल से फ्लॉप फिल्में देकर भी करोड़ों के मालिक हैं 'बागी 4' के टाइगर श्रॉफ, नेटवर्थ में बहन कृष्णा से कई गुना आगे

  • टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई के खार में 8BHK अपार्टमेंट है. जहां वो अपने पेरेंट्स और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ रहते हैं.
  • इसके अलावा एक्टर का पुणे में एक बंगला है जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपए है. इस घर से उन्हें हर महीने 3.5 लाख रुपए का किराया मिलता है.
  • टाइगर के कार कलेक्शन में BMW M5, BMW5 सीरीज और विंटेज 1939 जगुआर SS100 जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
  • उनके कार कलेक्शन में एक टोयोटा इनोवा, बेंटले और BMW3-सीरीज ग्रैन लिमोजीन जैसी लग्जीरियस गाड़ियां भी शामिल हैं.
  • लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की कुल नेटवर्थ 248 करोड़ रुपए है.

5 साल से फ्लॉप फिल्में देकर भी करोड़ों के मालिक हैं 'बागी 4' के टाइगर श्रॉफ, नेटवर्थ में बहन कृष्णा से कई गुना आगे

कृष्णा श्रॉफ की नेटवर्थ

  • कृष्णा श्रॉफ की बात करें तो वो एक आंत्रप्रेन्योर, फिल्म मेकर, फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
  • कृष्णा इन दिनों रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. एक्टिंग से दूर होकर भी कृष्णा के पास दौलत की कमी नहीं हैं.
  • हालांकि नेटवर्थ के मामले में वो भाई टाइगर श्रॉफ से काफी पीछे हैं. कोइमोई की मानें तो कृष्णा की कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपए है.
  • टाइगर की तरह कृष्णा की कार कलेक्शन में भी कई लग्जीरियस गाड़ियां शामिल हैं.
  • वो हमर एच2 एसयूवी, मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास और BMW5 सीरीज जैसी कारों की मालकिन हैं.

[ad_2]