GST का नया स्लैब: क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, कहां मिलेगी राहत, किधर पड़ सकती है आफत

[ad_1]

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है. यह बैठक तय समय से पहले बुलाई गई है और इसमें जीएसटी रिफॉर्म को लेकर अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. अभी जीएसटी की व्यवस्था में चार स्लैब मौजूद हैं, लेकिन काउंसिल इस ढांचे को सरल बनाने पर विचार कर रही है.

प्रस्ताव है कि करीब 99% वस्तुएं, जो इस समय 12% के स्लैब में आती हैं, उन्हें 5% के स्लैब में शिफ्ट किया जाए. इसके अलावा, लगभग 90% सामान, जो फिलहाल 28% के जीएसटी स्लैब में शामिल हैं, उन्हें 18% स्लैब में लाने पर विचार होगा. माना जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से किए गए ऐलान को ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

क्या-क्या हो जाएगा सस्ता:

अगर जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब हटा देती है और और उन सामानों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब में लाया जाता है तो फिर इन सामानों की कीमतों में कमी आ सकती है:

*12% से 5% स्लैब में आने वाले सामान

प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स (जैसे पैकेज्ड मिठाइयाँ, नमकीन, टोमैटो सॉस, पापड़ आदि)

रेडीमेड गारमेंट्स और फुटवियर

घरेलू उपयोग की वस्तुएँ (जैसे वॉशिंग पाउडर, ब्रश, पंखा आदि)

फर्नीचर, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़

*28% से 18% स्लैब में आने वाले सामान

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन)

टू-व्हीलर और कारें (मिड सेगमेंट)

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और परफ्यूम

पेंट्स, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मटेरियल

जाहिर है इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों के रूप में मिलेगा और उद्योग जगत को भी बिक्री बढ़ाने का अवसर मिलेगा. घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अगर घरेलू स्तर पर उपभोग को बढ़ावा दिया जाएगा तो मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रोजगार तक इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि अमेरिका भी ट्रेड टैरिफ टेंशन के बीच अपने उद्योगों को बचाने के लिए इस तरह के कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़े: मूडीज की बड़ी चेतावनी, दुनिया को ‘दादागिरी’ दिखाने वाले अमेरिका की रसातल में गई इकोनॉमी, मंदी की कगार पर पहुंचा

[ad_2]

60 करोड़ के धोखाधड़ी केस के बाद शिल्पा शेट्टी ने बंद किया अपना रेस्टोरेंट बैस्टियन

[ad_1]

लगता है शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगने के कुछ हफ़्ते बाद, शेट्टी ने अब अनाउंसमेंट की है कि वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आइकॉनिक रेस्टोरेंट, बैस्टियन को बंद कर रही हैं. इस पोस्ट को इंस्टा पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गईं.

रेस्टोरेंट के बंद होने पर शिल्पा शेट्टी हुईं इमोशनल
बता दें कि मंगलवार को, शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैंस और फ़ॉलोअर्स के साथ ये खबर शेयर की,उन्होंने लिखा, “यह गुरुवार एक युग का अंत है क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं. एक ऐसा वेन्यू जिसने हमें अनगिनत यादें, ना भूलने वाली रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ़ को शेप दिया, अब अपना फाइनल प्रणाम कर रहा है.”

शिल्पा ने अपने नोट में आगे लिखा, “इस लीजेंडरी स्पेस का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की प्लानिंग कर रहे हैं. पुरानी यादों, एनर्जी और मैजिक से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन के साथ आखिरी बार जुड़ी हर चीज़ का जश्न मनाया जाएगा. बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए एक्सपीरियंस के साथ एक नए चैप्टर में इस लीगेसी को आगे बढ़ाएगा.”

60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप तो  शिल्पा शेट्टी ने अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन पर लगा दिया ताला, नोट में लिखी ये बात

बता दें कि बैस्टियन बांद्रा, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट मालिक रंजीत बिंद्रा का पार्टनरशिप में प्रोजेक्ट है. 2016 में ये रेस्टोरेंट शुरू किया गया था और ये अपने सी फूड के लिए फेमस है.

 


शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से लोन कम इनवेस्टमेंट डील के बहाने 60.4 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एक और अज्ञात आरोपी है.

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि कपल ने उनसे 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की, जिसमें शेट्टी और कुंद्रा की अब बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड शामिल थी. कोठारी के अनुसार, उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस को एक्सटेंड करने के बहाने ये अमाउंट इनवेस्ट किया लेकिन कथित तौर पर इस राशि का पर्सनल खर्चों के लिए मिसय़ूज किया गया. ईओडब्ल्यू अब मामले की जांच कर रही है. वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने आरोपों को बेसलेस बताया है.
ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 7: ‘वॉर 2’-‘कुली’ पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

 



[ad_2]

जाम है या नेताजी की रैली… गुरुग्राम का ये वीडियो देख कोमा में यूजर्स, मुंह को आ गया कलेजा

[ad_1]

गुरुग्राम का नाम सुनते ही लोग उसे मिलेनियम सिटी कहकर बुलाते हैं. चमचमाती इमारतें, दफ्तरों की कतारें और हाईवे पर रफ्तार से दौड़ती गाड़ियां इस शहर की पहचान हैं. लेकिन कल जो मंजर देखने को मिला, उसने इस पहचान को पूरी तरह उलट कर रख दिया. बस दो घंटे की बारिश और गुरुग्राम की सड़कें तालाब में बदल गईं. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत कई अहम मार्गों पर 20 किमी से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया. लोग घंटों तक गाड़ियों में फंसे रहे और सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्हें देखकर कोई भी कह देगा…ये गुरुग्राम नहीं, किसी फिल्म का सेट है जहां हकीकत से बड़ा ड्रामा चल रहा है.

गाड़ियों की लगी लंबी लंबी कतार

वायरल हो रहे वीडियो में जिख रहा है कि गाड़ियों की कतारें मीलों तक फैली हैं. जिन सड़कों पर लोग आम दिनों में 15-20 मिनट में पहुंच जाते थे, वहां 5-6 घंटे का वक्त लग गया. लोगों की हालत ऐसी थी कि कई ड्राइवर कार से उतरकर पानी में धक्के लगाते नजर आए. बच्चे स्कूल बसों में फंसे रहे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी जाम में परेशान होते रहे और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएं भी लंबे समय तक ट्रैफिक में कैद रहीं. एक वीडियो में तो साफ दिख रहा है कि NH-48 पर गाड़ियां बिल्कुल रुकी हुई हैं और ड्रोन से लिया गया शॉट किसी नदी में तैरती नावों जैसा लग रहा है.

एक बारिश में खुली एनसीआर मैनेजमेंट की पोल

गुरुग्राम का ये जाम सिर्फ ट्रैफिक में फंसे लोगों की परेशानी नहीं दिखाता बल्कि ये बताता है कि देश के बड़े-बड़े शहर भी बुनियादी ढांचे की समस्या से जूझ रहे हैं. दो घंटे की बारिश ने मिलेनियम सिटी की पोल खोल दी है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार कितनी गंभीरता से कदम उठाता है या फिर अगली बारिश में लोग फिर से वही दर्द झेलने को मजबूर होंगे. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स रह गए दंग

वीडियो को @prerna_yadav29 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….क्या बात है, धर्म के नाम पर वोट डालने का ही नतीजा है. एक और यूजर ने लिखा….इस जाम से निकलने में तो सालों लग जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये जाम नहीं कोई रैली लग रही है. किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा है.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द


कार चलाते हुए सो गई 16 साल की लड़की, iPhone के इस फीचर ने बचा दी जान, जानें किन डिवाइस में मिलत

[ad_1]

Apple Crash Detection Feature: एप्पल लगातार अपने iPhone और Apple Watch में ऐसे सुरक्षा फीचर्स जोड़ रहा है जो न केवल तकनीक में आगे बढ़ते हैं बल्कि इंसानों की जान भी बचाते हैं. हाल ही में अमेरिका की 16 वर्षीय लिंडसे लेस्कोवैक का हादसा इसका बड़ा उदाहरण है, जहां iPhone के Crash Detection फीचर ने उनकी जिंदगी बचाई.

थकान के कारण हुआ बड़ा हादसा

लिंडसे देर रात गाड़ी चलाते वक्त नींद की वजह से ट्रक से नियंत्रण खो बैठीं. गाड़ी पोल और पेड़ों से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में ही फंस गईं. उनके पैरों और गर्दन की हड्डियों में कई फ्रैक्चर हो गए और वह बेहोश हो गईं. इस खतरनाक पल में उनका iPhone उनके लिए जीवनरक्षक साबित हुआ.

iPhone ने खुद किया मदद के लिए कॉल

जैसे ही ट्रक टकराया, iPhone का Crash Detection सिस्टम सक्रिय हो गया. इसने न सिर्फ 911 (इमरजेंसी नंबर) पर कॉल किया बल्कि रेस्क्यू टीम को उनकी लोकेशन भी भेज दी. उनकी माँ लॉरा ने बाद में बताया कि उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि iPhone में ऐसा फीचर मौजूद है. जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो उन्होंने पुष्टि की कि कॉल फोन ने ही किया था.

22 मिनट की कॉल बनी जिंदगी का सहारा

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद लिंडसे का फोन 22 मिनट तक डिस्पैचर से जुड़ा रहा. इस दौरान, कॉल पर मिली जानकारी ने रेस्क्यू टीम को सही समय पर सही लोकेशन तक पहुंचाया. शुरुआती कुछ मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और इसी तकनीक ने उन्हें जीवित बचाने में अहम भूमिका निभाई.

किन डिवाइस में मिलता है Crash Detection फीचर

यह फीचर iPhone 14 और उसके बाद के मॉडल्स (iOS 16 या नए वर्जन पर चलने वाले) में मौजूद है. साथ ही, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE (2nd Gen) और Apple Watch Ultra (watchOS 9 या नए वर्जन पर) में भी यह सुविधा मिलती है. अगर आपके पास इनमें से कोई डिवाइस है तो सेटिंग में जाकर इस फीचर को जरूर ऑन रखें.

एक छोटी सी सेटिंग जो बचा सकती है जान

लिंडसे का यह हादसा हमें याद दिलाता है कि तकनीक का सही इस्तेमाल कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच फर्क पैदा कर सकता है. iPhone का क्रैश डिटेक्शन फीचर साबित करता है कि एक छोटी सी सेटिंग आपके और आपके प्रियजनों के लिए जीवनदायिनी बन सकती है.

यह भी पढ़ें:

इससे सस्ता iPhone कहीं नहीं मिलेगा, इतने हजार का डिस्काउंट, ऑफर डिटेल्स जानकर तुरंत खरीदें

[ad_2]

’14 साल का ही है कि नहीं…’, वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर अब इस क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

[ad_1]

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पहले अपनी उम्र को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे, लेकिन अब उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. हालांकि उनकी उम्र को लेकर अब नितीश राणा ने कुछ ऐसा बयान दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वैभव को जब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में ख़रीदा, तब उनकी उम्र 13 वर्ष बताई गई थी. उन्होंने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया और पहले ही सीजन में इतिहास रच दिया. अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं.

वैभव सूर्यवंशी की सही उम्र को लेकर शुरू से ही चर्चा हो रही है. दरअसल उनका भी एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसके बाद उम्र को लेकर सवाल खड़े हो गए थे कि क्या वैभव सच में 14 साल के ही हैं या नहीं. हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले वेस्ट दिल्ली के कप्तान नितीश राणा ने अपने बयान में वैभव की उम्र का जिक्र किया. उन्होंने संजू सैमसन और रियान पराग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर नितीश राणा ने क्या कहा?

दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद नीतीश राणा ने एक इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स के बारे में अपनी राय दी. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वैभव सूर्यवंशी के बारे में कोई ऐसी बात, जो दुनिया नहीं जानती है? इस पर उन्होंने कहा, “वह 14 साल का ही है कि नहीं?’ हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वह तो मजाक कर रहे हैं.

आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले वैभव शुरुआत से उम्र संबंधी सवालों से घिरे हुए हैं. हालांकि उनके परिवार ने उनका डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट भी दिखाया था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चुना गया, वह ऑस्ट्रेलिया-19 टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुने गए हैं.

संजू सैमसन और रियान पराग को लेकर कही ये बात

संजू सैमसन के बारे में पूछा गया तो नितीश राणा ने कहा, “वह अगले साल कहां खेलेंगे.” मजाक में कही ये बात उस अफवाहों की ओर इशारा कर रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू अगले सीजन से पहले टीम को छोड़ सकते हैं.

रियान पराग के बारे में बोलते हुए राणा ने कहा, “जैसा दिखता है वो वैसा नहीं है. रियल लाइफ में वह बहुत नरम स्वाभाव के हैं. अच्छे से बात करते हैं, शायद टीवी पर उनका एटीट्यूड गलत तरह से नजर आता है. लेकिन वो वैसा नहीं है.” 

[ad_2]

बाइक के पीछे बांध ली ट्रॉली और फिर सड़क पर मचाया गदर- वायरल हो रहा वीडियो

[ad_1]

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर बाइक पर स्टंट करते हुए या कार पर खतरनाक करतब दिखाते हुए लोग देखे जाते हैं लेकिन यहां तो मामला ही कुछ और था. कुछ शरारती लड़कों ने गांव की सड़कों पर ऐसा तमाशा खड़ा किया कि जिसने भी देखा दंग रह गया. उन्होंने बाइक के पीछे ट्रॉली को ही बांध दिया. जी हां वही ट्रॉली जो आमतौर पर ट्रैक्टर के पीछे बांधी जाती है. अब सोचिए ट्रैक्टर का काम करने वाली भारी भरकम ट्रॉली अगर बाइक के पीछे जुड़ जाए तो नजारा कैसा होगा. यही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लड़को ने बाइक के पीछे बांध ली ट्रॉली और फिर मचाया गदर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव की गलियों से गुजरते हुए कुछ लड़के बाइक पर बैठे हैं और उसके पीछे ट्रॉली मजबूती से बांध दी गई है. ट्रॉली में भी लोग सवार हैं और मानो मेले का मजा ले रहे हों. बाइक चालक निश्चिंत होकर गाड़ी दौड़ा रहा है और पीछे बैठी ट्रॉली उछलती-कूदती सड़कों पर चल रही है. आसपास खड़े लोग इस नजारे को हैरानी से देख रहे हैं और कुछ तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में भी जुट जाते हैं. गांव की तंग गलियों से होते हुए जब ये काफिला निकलता है तो बच्चे, बूढ़े और औरतें सब इसे देखने के लिए खिंचे चले आते हैं.

किसी को हंसी आ रही है तो कोई चिंता जता रहा है कि ये खतरनाक भी साबित हो सकता है. दरअसल बाइक की ताकत इतनी नहीं होती कि वो ट्रॉली जैसे भारी वजन को खींच सके. ऐसे में अगर बाइक संतुलन खो दे तो बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन वीडियो में दिख रहे लड़के मस्ती में चूर हैं और उन्हें खतरे का एहसास तक नहीं है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स ने लगाई झाड़

वीडियो को @RealTofanOjha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सारे कबाड़ी और जुगाड़ी भारत में ही भरे पड़े हैं. एक और यूजर ने लिखा….इन्हीं बेवकूफों की वजह से हादसे होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाइक से हल जोत लिया तो ट्रैक्टर भी हक्का बक्का रह जाएगा.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द


चंद्र ग्रहण से 1 दिन पहले इन 4 राशियों के जीवन में लगने वाला है ग्रहण, बन रहा है खतरनाक योग

[ad_1]

Watch: अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला से आया ड्रग्स भरा जहाज बीच समुद्र में उड़ाया, 11 की मौत, ट्रंप ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

Watch: अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला से आया ड्रग्स भरा जहाज बीच समुद्र में उड़ाया, 11 की मौत, ट्रंप ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

[ad_2]

चीन ने विक्ट्री परेड में दिखाई मिलिट्री पावर! मिसाइलें, लड़ाकू विमान समेत उतारे विध्वंसक हथियार

[ad_1]

चीन ने बुधवार (3 अगस्त 2025) को अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जेट लड़ाकू विमान, मिसाइल और नए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध हार्डवेयर सहित अपने कुछ आधुनिक हथियारों को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान, मलेशिया, म्यांमा, मंगोलिया, इंडोनेशिया, जिम्बाब्वे और मध्य एशियाई देशों के नेताओं सहित 26 विदेशी नेताओं ने इसमें भाग लिया.

भारत के पड़ोसी देशों से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू परेड में भाग ले रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस परेड में सैकड़ों सैनिकों ने भाग लिया. 

बेटी किम जू ए के साथ चीन पहुंचे किम
किम अपनी बेटी किम जू ए के साथ मंगलवार रात को ट्रेन से बीजिंग पहुंचे. यह 2019 के बाद से उनकी दूसरी चीन यात्रा है और किम के पुतिन से करीबी संबंध स्थापित करने के प्रयासों के बीच उत्तर कोरिया और चीन के बीच दरार की अफवाहों के बाद यह पहली यात्रा है. बीजिंग में शी, पुतिन और किम की एक साथ उपस्थिति, विशेष रूप से एक सैन्य परेड में, चीन की तरफ से अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक कड़ा संदेश भेजने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है. बीजिंग में उनकी मुलाकात तियानजिन में 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन के बाद हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शी और पुतिन के साथ बैठकें चर्चा में रहीं. यह बैठक ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की पृष्ठभूमि में हुई थी.

जापान ने विश्व नेताओं से किया था आग्रह
द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध युद्ध की स्मृति में आयोजित परेड में विदेशी नेताओं की उपस्थिति, जापान और चीन के बीच कूटनीतिक विवाद का विषय बन गई है, क्योंकि जापान ने वैश्विक नेताओं से इसमें भाग न लेने का आग्रह किया था. चीन ने विश्व के दिग्गज नेताओं से इस कार्यक्रम में शामिल न होने के अनुरोध को लेकर जापान के समक्ष कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है. चीन अपने वैश्विक प्रभाव और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसे शी की छवि को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

तियानमेन चौक पर आयोजन 
बीजिंग ऐतिहासिक तियानमेन चौक पर ये आयोजन हुआ. अपने हथियारों को लेकर अक्सर गोपनीयता बरतने वाली चीनी सेना पहली बार अपने अत्याधुनिक हथियारों का भी सार्वजनिक प्रदर्शन किया, जिनके बारे में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का दावा है कि वे अमेरिकी सेना के हथियारों से मेल खाते हैं. चीन और विश्व भर से बड़ी संख्या में पत्रकारों को भारी सुरक्षा के बीच आयोजित होने वाली इस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

आर्मी परेड में हथियारों का जखीरा
चीन ने आर्मी परेड में एक-से-बढ़कर एक हथियारों की प्रदर्शन किया. इस तरह से चीन में पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास दिलाया. Global times की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने निम्नलिखित हथियारों को परेड में शामिल किया था, जो इस प्रकार है:

  1. KJ-500A और KJ-600 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट.
  2. 3- ट्विन-सीट J-20S और J-35 फाइटर जेट.
  3. DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल.
  4. आर्मी और नेवी ड्रोन सिस्टम.
  5. DF-26D और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलें.
  6. GJ-11 ‘लॉयल विंगमैन’ ड्रोन.
  7. CJ-1000 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल.
  8. HQ-20 एयर डिफेंस सिस्टम.
  9. HQ-29 एंटी-बैलिस्टिक इंटरसेप्टर.
  10. HQ-11 शॉर्ट-रेंज डिफेंस.
  11. YJ-15, YJ-19 और YJ-20 मिसाइलें.
  12. PHL-16 चाइनीज HIMARS.
  13. टाइप 99B मेन बैटल टैंक.
  14. H-6J लॉन्ग-रेंज बॉम्बर.

ये भी पढ़ें: ‘तुम लोग अमेरिका के खिलाफ…’, पुतिन-किम जोंग उन को साथ देख भड़के डोनाल्ड ट्रंप, लगाया साजिश का आरोप

[ad_2]

ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड फंड रिटर्न के मामले में क्यों बाकियों से है खास, जानें वज

[ad_1]

ICICI Prudential Active Momentum Fund: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड फंड रिटर्न के मामले में क्यों बाकियों से है खास, जानें वजह

[Disclaimer: यह एक स्पॉनसर्ड आर्टिकल है. ABP नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड या ABP लाइव किसी भी प्रकार से इस लेख/विज्ञापन की सामग्री या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन या अनुमोदन नहीं करता है. पाठकों को अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.]

[ad_2]

AIIMS जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी; जानें पूरी डिटेल्स

[ad_1]

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने युवाओं के लिए एक शानदार मौका निकाला है. संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप A) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का अवसर मिलेगा. अगर आप मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं और अध्यापन या शोध में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल फील्ड में डिग्री रखने वाले युवाओं को इस भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी.

आयु सीमा 

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है.
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी.

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट का लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा.

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रतिमाह 1,01,500 रुपये से 1,23,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.

आवेदन शुल्क 
सामान्य (General), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करने होंगे. एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Recruitment/Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
  • फॉर्म भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.

    आखिरी तारीख 

    इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें.

    यह भी पढ़ें :  इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]