नेस्ले ने लॉरेंट फ्रीक्स को हटाकर फिलिप नवरातिल को बनाया CEO, जानिए उन्हें कितनी मिलेगी सैलरी?

[ad_1]

दुनिया की जानी-मानी कंपनी नेस्ले ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने मौजूदा सीईओ लॉरेंट फ्रीक्स (Laurent Freixe) को हटा दिया है और उनकी जगह फिलिप नवरातिल (Philip Navratil) को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया.

क्यों हटे लॉरेंट फ्रीक्स?

लॉरेंट फ्रीक्स पिछले 40 सालों से नेस्ले के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम करते हुए कंपनी को कई बार नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. लेकिन एक निजी मामले ने उनकी चार दशक की मेहनत पर पानी फेर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रीक्स ने कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप बना ली थी. हालांकि कॉर्पोरेट दुनिया में यह पहली बार नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन ने किस कॉलेज से की पढ़ाई, MP क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनने के लिए कौन-सी डिग्री जरूरी?

कौन हैं फिलिप नवरातिल?

लॉरेंट फ्रीक्स की जगह नेस्ले ने तुरंत फिलिप नवरातिल को नया CEO बना दिया है. नवरातिल कंपनी के साथ 2001 से जुड़े हुए हैं और करीब 24 साल से कंपनी में हैं. कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मार्केटिंग, स्ट्रैटेजी और मैनेजमेंट से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट संभाले हैं. उन्हें कंपनी का एक भरोसेमंद और अनुभवी अधिकारी माना जाता है.

कितनी होगी सैलरी?

नेस्ले ने फिलहाल नए CEO फिलिप नवरातिल या पूर्व CEO लॉरेंट फ्रीक्स की सटीक सैलरी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रीक्स के पूर्ववर्ती CEO की सालाना कमाई 9.6 मिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग 11.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) थी. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉरेंट फ्रीक्स को भी इसी रेंज में सैलरी मिल रही होगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं मनोज जरांगे, जिनकी वजह से घुटनों पर आ गई महाराष्ट्र सरकार? जान लें यह कितने पढ़े-लिखे?

फ्रीक्स के पास थे इतने शेयर

नेस्ले की 2024 की कंपनसेशन रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंट फ्रीक्स के पास कंपनी के 41,000 से ज्यादा शेयर थे, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपये) है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अचानक पद से हटाए जाने के बावजूद उन्हें कोई एग्जिट पैकेज नहीं मिलेगा. यानी कंपनी ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक लाभ भी रोक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में करें ये आसान वास्तु उपाय, हर काम में मिलेगी तरक्की और मानसिक

[ad_1]

Pitra Paksha 2025: पितृ पक्ष हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. यह समय अपने पूर्वजों को याद करने, उनके प्रति सम्मान दिखाने और उनके आशीर्वाद पाने का होता है.

इस दौरान धर्मशास्त्रों के अनुसार कुछ वास्तु उपाय करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, मन की शांति बढ़ती है और जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है. अगर आप भी इस पवित्र समय का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये आसान वास्तु टिप्स अपनाएं.

1. पूर्व या उत्तर दिशा में रखें पूजा का स्थान: घर के पूजा स्थल को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में बनाएं. इन दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस दौरान पितृ पक्ष में दीपक जलाना और अपने पूर्वजों की तस्वीर या स्मृति स्थल पर फूल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है.

2. घर की साफ-सफाई और अव्यवस्था दूर करें: वास्तु के अनुसार घर की अव्यवस्था और गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है. पितृ पक्ष में घर के हर कोने की सफाई करें. खासकर पूजा स्थल, पूर्व और उत्तर दिशा के कमरे और मुख्य दरवाजों को साफ रखें.

3. पानी का सही स्थान और उपयोग: घर में पानी की सकारात्मक दिशा पूर्व या उत्तर में होनी चाहिए. इस दिशा में किसी फव्वारे या वाटरप्लांट का होना शुभ माना जाता है. पितृ पक्ष में पानी में हल्का सा नमक मिलाकर इसे पूर्वजों के नाम से घर के मुख्य दरवाजे पर या पूजा स्थल में छोड़ना भी शुभ है.

4. दान और पुण्य कार्य करें: पितृ पक्ष में किसी गरीब या जरूरतमंद को अनाज, कपड़े या पैसे का दान देना अत्यंत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार इससे घर में सुख-शांति और तरक्की बढ़ती है.

5. अवांछित चीजें घर से बाहर करें: पुराने, टूटी-फूटी और बेकार चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं. इस समय उन्हें दान करें या सही तरीके से निकाल दें. घर को हल्का और व्यवस्थित रखने से मन की शांति और सकारात्मकता बढ़ती है.

पितृ पक्ष सिर्फ पूर्वजों को याद करने का समय नहीं, बल्कि अपने घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने का भी अवसर है. इन सरल वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने घर और परिवार में सुख, शांति और तरक्की ला सकते हैं. याद रखें, छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ा असर डालते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Video: यहां प्रसाद नहीं, हाथों में जहरीले सांप लेकर नाचते हैं लोग, यकीन न आए तो वीडियो देख लो

[ad_1]

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर हर साल आस्था और परंपरा का एक केंद्र बन जाता है, जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोक देवता गोगाजी महाराज की पूजा-अर्जना करने के लिए इकट्ठे होते हैं और हर साल की तरह इस साल भी 3 सितंबर को गगोजी मेली अपनी पूरी शान के साथ मनाया गया, जहां पर विशाल जागरण और जहरीले सांपों के साथ अखाड़े का आयोजन किया गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जनिए मेले के पीछे का कारण क्या है?

बता दें कि मेले के दौरान हजारों महिला और पुरुष श्रद्धालु जागरण अखाडे़ के साक्षी बने. बताया जा रहा है कि मान्यता यह है कि गोगाजी महाराज जहरीले जीव जैसे सांप, बिच्छु और गोह से रक्षा करते हैं और इसलिए ही हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग उनकी पूजा करते हैं. वायरल वीडियो में भी देखा गया कि कैसे सभी श्रद्धालु हाथों में सांप लिए डांस कर रहे है.

किसी को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है, बल्कि सभी बड़े ही धूमधाम से उत्सव मना रहे हैं. गोगाजी मेला, जो हर साल अगस्त या सितंबर में मनाया जाता है, चूरू जिले के गोगामेड़ी गांव में आयोजित होता है. यह मेला लोक देवता गोगाजी महाराज को समर्पित होता है, जिन्हें सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है.

कई श्रद्धालु जहरीले सांपों को लेकर मंदिर में पहुंचे

माना जाता हैं कि गोगाजी महाराज सांपों के काटने से रक्षा करते हैं. इसलिए, कई श्रद्धालु जहरीले सांपों को लेकर मंदिर में पहुंचते हैं, जैसा कि हमने वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा है कि लोगों के हाथों में जहरीले सांप है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मेला हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और हजारों लोग इस मेले में शामिल होते हैं.


एमएस धोनी क्रिकेट छोड़ इस खेल का उठा रहे लुत्फ, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

[ad_1]

एमएस धोनी पिछले दिनों IPL से रिटायरमेंट रूमर्स के कारण चर्चा में बने रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन आने में अभी करीब 7 महीने बाकी हैं, लेकिन उससे पहले धोनी को यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल मैच का लुत्फ उठाते देखा गया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज का क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे.   

वायरल वीडियो में एमएस धोनी को हितेश सांघवी नाम के एक बिजनेसमैन के साथ देखा गया है. हितेश ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी इस समय यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं, इसी बीच उन्होंने यूएस ओपन का क्वार्टरफाइनल मैच देखने का समय निकाला. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोंविच ने फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया. अब सेमीफाइनल में जोकोविच की भिड़ंत कार्लोस अल्काराज से होगी.

टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ इस जीत से नोवाक जोकोविच ऐसे सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक साल के भीतर सभी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे हों. यह जोकोविच का यूएस ओपन में 14वां क्वार्टरफाइनल मैच रहा. इस मामले में उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे सिर्फ जिमी कॉनर्स (17) हैं.


क्या IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी?

एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने ना तो हामी भरी है और ना ही रिटायरमेंट से इनकार किया है. धोनी का कहना था कि फैसला लेने के लिए उनके पास अभी काफी समय बचा हुआ है और अपने करियर पर अगले सीजन से पहले फैसला लेंगे. धोनी को आईपीएल 2025 में घुटने की समस्या से जूझते देखा गया था. फिटनेस संबंधी समस्याएं धोनी को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप से पहले कहर बरपा रहा भारत का ये पड़ोसी देश, वनडे के बाद टी20 में भी मचाया धमाल



[ad_2]

‘भारत हमें टैरिफ से मारता है…’, नरम पड़े ट्रंप के तेवर; ‘जीरो टैरिफ’ वाला ऑफर भी दोहराया

[ad_1]

India-US Tariff Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापार को लेकर निशाना साधा है. स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत ने उनसे सभी टैरिफ खत्म करने की पेशकश की थी, लेकिन यह केवल उनके टैरिफ लगाने के बाद ही संभव हुआ. उन्होंने दावा किया कि अगर उन्होंने यह कदम न उठाया होता भारत कभी भी ऐसा प्रस्ताव नहीं देता.

ट्रंप ने भारत को दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश करार दिया. उन्होंने कहा, ‘चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत हमें टैरिफ से मारता है, ब्राजील हमें टैरिफ से मारता है. मैंने टैरिफ को किसी भी इंसान से बेहतर समझा है.’ ट्रंप का कहना है कि टैरिफ ने अमेरिका को बड़ी नेगोशिएटिंग पावर दी है.

रूस से तेल खरीद पर भी USA ने उठाए थे सवाल

भारत और अमेरिका के बीच तनाव तब और बढ़ा जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25% टैरिफ लगाए और बाद में इसे दोगुना कर 50% कर दिया. इसकी एक बड़ी वजह भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखना था. ट्रंप चाहते थे कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे, लेकिन भारत ने साफ मना कर दिया. भारत ने कहा कि उसके फैसले बाजार की स्थिति और जनता के हितों पर आधारित हैं.

‘किसानों के हित से समझौता नहीं’

भारत ने साफ किया है कि व्यापार पर बातचीत जारी है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ मतभेद सुलझाने की कोशिशें हो रही हैं और नवंबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) संभव है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि भारत घरेलू प्राथमिकताओं से समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों का हित सबसे बड़ी प्राथमिकता है. भारत कभी इनके साथ समझौता नहीं करेगा.”

ट्रंप ने दिया हार्ले-डेविडसन का उदाहरण

ट्रंप ने एक बार फिर हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत ने इस ब्रांड पर 200% ड्यूटी लगाई थी, जिसके कारण कंपनी को स्थानीय स्तर पर प्लांट लगाना पड़ा. ट्रंप का तर्क है कि ऐसे टैरिफ अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश से रोकते हैं.

ट्रंप की अमेरिका में हो रही है आलोचना 

ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना अमेरिका में भी हो रही है. अर्थशास्त्रियों और सांसदों का कहना है कि ऐसे कदम अमेरिकी उपभोक्ताओं और निर्माताओं को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने तो यहां तक कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान को तरजीह देकर भारत के साथ अमेरिका के दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों को कमजोर किया है.

[ad_2]

ससुराल वालों से तंग आकर सेकंड फ्लोर से महिला ने लगाई छलांग- वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

[ad_1]

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला है. वीडियो में एक महिला दो मंजिला घर की छत पर खड़ी दिखाई देती है और अचानक वह नीचे छलांग लगा देती है. महिला सीधे आंगन में मुंह के बल गिरती है. गहरी चोट लगने के बाद भी वहां मौजूद ससुराल वाले महिला की मदद करने के बजाय बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका दिल दहल उठा और लोग ससुराल पक्ष की इस अमानवीय हरकत पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं.

दो मंजिला छत से कूदी महिला, ससुराल वालों ने गिरते ही पीटा

वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का बताया जा रहा है. वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि महिला छत पर खड़ी है और वहां से सीधे नीचे कूद जाती है. नीचे गिरने के बाद महिला कराहती हुई नजर आती है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घायल को अस्पताल ले जाते हैं या मदद के लिए आगे आते हैं लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग है. महिला को बचाने के बजाय उसके ससुराल वाले उस पर टूट पड़ते हैं और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर देते हैं.

गंभीर बताई जा रही हालत

आसपास मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहते हैं. जैसे ही महिला नीचे गिरी उसके बाद उसके कपड़े और हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेहद गंभीर चोटिल हो चुकी है. बावजूद इसके मदद करने की बजाय उसे लात घूंसों से मारा जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी की इंसानियत इतनी कैसे मर सकती है कि घायल को अस्पताल ले जाने की जगह उसकी पिटाई कर दी जाए.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

भावुक हुए यूजर्स, कुछ ने लगाई फटकार

वीडियो को @Zoyakhan7025 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वीडियो देखकर दिल दहल गया. ये लोग इंसान नहीं दरिंदे हैं. एक और यूजर ने लिखा…इतना लालच भी ठीक नहीं. सुख भोगने का शौक है तो कमाओ और ऐश करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…देवी की पूजा कर लो और घर की देवी को मार कूट लो, कितने बुरे लोग हैं इसके ससुराल वाले.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द


खरीदनी है नई टीवी, यहां आधी कीमत पर मिल रही 43-इंच वाली ब्रांडेड Smart TV, खरीदने से पहले फटाफट

[ad_1]

Smart TV Discount Offer: Flipkart अपने Big Billion Days Sale 2025 की तैयारियों में जुट चुका है और आधिकारिक सेल से पहले ही ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स सामने आने लगे हैं. खासतौर पर 43-इंच LED स्मार्ट टीवी कैटेगरी में दिग्गज ब्रांड्स जैसे Philips, TCL, Xiaomi, Thomson और Foxsky पर भारी छूट दी जा रही है. इस समय खरीदारों को 69% तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो घर बैठे एंटरटेनमेंट सिस्टम अपग्रेड करने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

Philips Frameless Smart TV

फिलिप्स का 43-इंच फ्रेमलेस LED स्मार्ट टीवी अब केवल 20,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी असली कीमत 34,999 रुपये थी. यानी 40% की सीधी छूट. 2025 मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है और यह Android TV प्लेटफॉर्म पर चलता है. इसका स्लीक डिजाइन और किफायती दाम इसे भारतीय परिवारों के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं.

TCL iFFALCON Smart TV

अगर आप 4K क्वालिटी चाहते हैं, तो TCL का iFFALCON स्मार्ट टीवी इस समय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी लॉन्च कीमत 50,999 रुपये थी यानी 60% की भारी छूट. यह Google TV प्लेटफॉर्म पर चलता है जिससे आपको स्मूद नेविगेशन और ढेरों स्ट्रीमिंग ऐप्स का मज़ा मिलता है.

Xiaomi F Series Smart TV

Xiaomi के F Series स्मार्ट टीवी की कीमत अब 23,999 रुपये है जो पहले 42,999 रुपये थी. यानी इसमें 44% की छूट मिल रही है. 2025 मॉडल Fire TV प्लेटफॉर्म से लैस है जिसमें Alexa सपोर्ट और विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का फायदा मिलता है.

Thomson Smart TV with Jio TeleOS

थॉमसन का 43-इंच स्मार्ट टीवी 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिस पर 42% डिस्काउंट दिया गया है. इसमें 40W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है जो घर पर ही थिएटर जैसा अनुभव देता है. इसके साथ ही खरीदारों को 5,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.

Foxsky Smart TV

इस सेल का सबसे बड़ा हाइलाइट Foxsky का 43-इंच स्मार्ट टीवी है जिसकी कीमत केवल 12,499 रुपये है. इस पर पूरे 69% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Android TV प्लेटफॉर्म पर चलने वाला यह मॉडल 1 साल की वारंटी के साथ आता है और बजट सेगमेंट में सबसे किफायती स्मार्ट टीवी साबित हो सकता है. Flipkart की सेल से पहले ही 43-इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ये शानदार ऑफर ग्राहकों के लिए किसी बंपर डील से कम नहीं हैं. चाहे प्रीमियम क्वालिटी चाहिए या बजट-फ्रेंडली ऑप्शन, हर यूज़र अपनी पसंद का स्मार्ट टीवी बेहद कम कीमत में खरीद सकता है.

यह भी पढ़ें:

सावधान! AI को ये बातें बताना पड़ सकता है महंगा, हैकर्स बना सकते हैं आपको शिकार

[ad_2]

सिर्फ 2 रुपये की बढ़ोतरी और 15 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा…, Zomato का जानिए पूरा गेम प्लान

[ad_1]

Zomato Hikes Platform Fee: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और क्विक कॉमर्स एप ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी एटरनल ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि अब ग्राहकों से लिए जाने वाले 10 रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज को बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है. यानी करीब 20% की बढ़ोतरी लागू हो गई है. गौरतलब है कि कंपनी ने पहली बार 2 अगस्त 2023 को प्लेटफॉर्म चार्ज की शुरुआत की थी.

क्यों नहीं है ये मामूली बढ़ोतरी?

भले ही यह बढ़ोतरी महज 2 रुपये की लगे, लेकिन जानकारों के मुताबिक इसका असर बड़ा है. अनुमान है कि कंपनी रोजाना करीब 25 लाख ऑर्डर पूरे करती है. ऐसे में सिर्फ प्लेटफॉर्म फीस से ही कंपनी को रोजाना 15 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त कमाई हो सकती है. सालाना आधार पर यह आय 180 से 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

हालांकि, इस फैसले को लेकर यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है. उनका कहना है कि जहां एक तरफ प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स घटाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म फीस लगातार बढ़ाई जा रही है.

कंपनी का बढ़ेगा भारी मुनाफा

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर महज 25 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था. हालांकि, दूसरी तरफ कंपनी का रेवेन्यू 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. यह बढ़ोतरी ब्लिंकिट और अन्य नए कारोबार में आक्रामक निवेश के चलते संभव हुई है.

जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस का सफर

अगस्त 2023: पहली बार 2 रुपये फीस लागू की गई

2023 के अंत तक: इसे 3 रुपये बढ़ा दिया गया

1 जनवरी 2024: फीस बढ़कर 4 रुपये हो गई

31 दिसंबर 2023: अस्थायी तौर पर फीस 9 रुपये कर दी गई

इसके बाद स्थायी तौर पर फीस 10 रुपये की गई

और अब सितंबर 2025 से इसे बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया

ये भी पढ़ें: TCS का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले इंक्रीमेंट लेटर जारी, जानें कितनी बढ़ी एंप्लॉय की सैलरी

[ad_2]

Video: अरे दीदी! स्कूटी बैक करने के लिए लगा दिए सारे जोर, फिर गिर पड़ी, उठी तो… वीडियो वायरल

[ad_1]

Scooty fell Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हंसी में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की स्कूटी बैक करने की कोशिश ने सबका ध्यान खींच लिया.

संतुलन बिगड़ने से गिरी स्कूटी

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर से स्कूटी निकालने के लिए जोर लगाती है. वह स्कूटी को पीछे करने में काफी मशक्कत करती है. कई बार कोशिश करने के बाद जब आखिरकार स्कूटी बाहर निकलती है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और स्कूटी गिर जाती है. यह देखकर कई लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

सबसे मजेदार बात यह रही कि महिला ने स्कूटी गिरने के बाद तुरंत उसे उठाने की बजाय पहले घर का गेट बंद किया. गेट बंद करने के बाद ही वह स्कूटी उठाने के लिए वापस आई. उसकी यह हरकत देखकर लोग हैरान भी हुए और मनोरंजन भी हुआ.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह पूरा दृश्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वह तेजी से वायरल हो गया. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने लिखा – पहले घर की सुरक्षा जरूरी है, तो किसी ने मजाक में कहा – स्कूटी बाद में, गेट पहले.

यूजर्स ने कमेंट करते हुए महिला की समझदारी और अलग अंदाज की खूब चर्चा की. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि स्कूटी गिरने के बाद तुरंत उठानी चाहिए थी, वरना उसमें और नुकसान हो सकता था. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यह घटना भले ही छोटी हो लेकिन इंटरनेट पर बड़ी चर्चा का विषय बन गई है.


‘एटीट्यूड खत्म नहीं हो रहा’, लालबागचा राजा में शिल्पा ने फीमेल कॉप को सेल्फी देने से किया इंकार

[ad_1]

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो की वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. शिल्पा शेट्टी को मंगलवार को लालबागचा राजा में देखा गया. वो गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं थी. इस दौरान एक फीमेल कॉप ने उनसे सेल्फी मांगी तो शिल्पा ने मना कर दिया. शिल्पा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

शिल्पा शेट्टी हुईं ट्रोल

वीडियो में दिखाया गया कि शिल्पा शेट्टी दर्शन के लिए जा रही थीं. तभी एक फीमेल कॉप आती हैं और वो सेल्फी के लिए कहती हैं. लेकिन शिल्पा उंगली दिखाकर सेल्फी लेने से इंकार कर देती हैं. शिल्पा के बॉडीगार्ड भी कहते हैं कि ‘मैडम ये मत करो’. वीडियो में शिल्पा ग्रीन और रेड कलर की साड़ी में देखा गया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, चोकर नेकलेस से लुक कंप्लीट किया.

शिल्पा को इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने लिखा- डांस शो में तो इतना इमोशनल होकर दिखाती हैं और यहां एटीट्यूड देखो. एटीट्यूड खत्म ही नहीं हो रहा है. लोगों को शिल्पा का एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है. 


बता दें कि शिल्पा शेट्टी हर साल अपने घर में भी गणपति बप्पा का वेलकम करती हैं. लेकिन इस बार में घर में डेथ होने की वजह से वो गणपति बप्पा को घर लेकर नहीं आईं. वर्क फ्रंट पर शिल्पा शो सुपर डांसर 5 को जज कर रही हैं. शो में गीता कपूर और मर्जी भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो फिल्म Sukhee में नजर आई थीं. फिल्म में अमित साद, कुशा कपिला, पवलिन गुजराल भी नजर आए थे. 

अब वो फिल्म KD: The Devil में नजर आएंगी. ये उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है.

ये भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan OTT Release: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम



[ad_2]