VIDEO: नीतीश राणा ने जड़ दिए 15 छक्के, सिर्फ इतने गेंदों पर बनाया शतक, मारपीट हो गई


 DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ महज 42 गेंदों में शतक ठोक दिया और अपनी टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 15 छक्कों व 8 चौकों की मदद से नाबाद 134 रन (55 गेंद) बनाए.

राणा की तूफानी पारी के बीच मैदान पर गर्मी का दूसरा नजारा भी देखने को मिला. उनका साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज स्पिनर दिग्वेश राठी से झगड़ा हो गया, जो धीरे-धीरे मारपीट की नौबत तक पहुंच गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पहले बल्लेबाजी में साउथ दिल्ली का दम

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर अंकुर कौशिक (16 रन) और अनमोल शर्मा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ दिए.

अंकुर के आउट होने के बाद कुंवर बिधूड़ी 6 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद अनमोल शर्मा ने 39 गेंदों पर 55 रन (7 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली.

फिर कप्तान तेजस्वी दहिया (60 रन, 33 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के) और सुमित माथुर (नाबाद 48 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इनकी बल्लेबाजी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 201/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

गेंदबाजी में वेस्ट दिल्ली की ओर से ऋतिक शौकिन ने 2 विकेट, जबकि शुभम दुबे, शिवांक वशिष्ठ और अनिरुद्ध चौधरी ने एक-एक विकेट लिया.

राणा ने बनाया मैच एकतरफा

202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस ने शुरुआत से ही आक्रामक बैटिंग की. कप्तान नीतीश राणा का बल्ला जैसे आग उगल रहा था. उन्होंने हर गेंदबाज की जमकर खबर ली और सिर्फ 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

राणा ने पारी के अंत तक नाबाद 134 रन (55 गेंद, 8 चौके, 15 छक्के) ठोक दिए. उनके अलावा विकेटकीपर क्रिस यादव ने 31 रन (22 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और मयंक गोसाईं ने नाबाद 15 रन बनाए.

वेस्ट दिल्ली की टीम ने यह मैच 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.

जब मैदान पर मारपीट पर उतर गए राणा और राठी

मैच का सबसे विवादित पल वेस्ट दिल्ली की पारी के दौरान आया. नीतीश राणा लगातार छक्के बरसा रहे थे और दिग्वेश राठी के एक ओवर में उन्होंने तीन छक्के भी जड़ दिए. इससे राठी बौखला गए.

अगली गेंद डालते वक्त राणा क्रीज से पीछे हटे और दोनों में बहस शुरू हो गई. कुछ देर तक मैदान पर तू-तू, मैं-मैं चलती रही. राणा ने तो गुस्से में बल्ला तक उठा लिया. मामला बिगड़ने ही वाला था कि अंपायर और खिलाड़ियों ने बीचबचाव कर स्थिति को संभाला.

गेंदबाजी में राठी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और बहुत ही मंहगे साबित हुए. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 39 रन लुटा दिए और फिर उन्हें दुबारा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला.